खरगोन धार्मिक संस्थाओं द्वारा दिए गए खाने पर निर्भर है सैकड़ों परिवार,,,,,,,,,,, लोक जाग्रति समाचार

 


*कर्फ्यू के साये में*
 
*मजदूरों के लिये मसीहा बनी खालसा फौज ओर कोरोना फाइटर ।*


*धार्मिक संस्थाओं द्वारा दिए गए खाने पर निर्भर हैं सैकड़ों परिवार*



*कोरोना संक्रमण के चलते जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन से बाजार बंद  के बाद नगर में कर्फ्यू हैं। इस स्थिति में कई बेसहारा और जरूरतमंद लोग भूख से व्याकुल हैं। इन परिस्थितियों में इनकी मदद करना भी हमारी जिम्मेदारी बनती है। कर्फ्यू की बंदिशों के कारण मेहनत मजदूरी और छोटा-मोटा काम धंधा करने वाले लोग अपने घरों में कैद हैं. इनमें से ज्यादातर लोग बस्तियों में रहते हैं. जैसे ही इन बस्तियों के आसपास धार्मिक संस्थाओं के लोग खाना लेकर पहुंचते हैं यह लोग सड़कों पर जमा हो जाते हैं. कर्फ्यू ने काम की तलाश बंद कर दी है लेकिन अब इनको दो जून की रोटी की तलाश है.।*



*खरगोन : ( मनीष मड़ाहर ) कोरोना से बचाव हेतु देश भर में चल रहे लॉक डाउन से गरीब व मज़दूर वर्ग को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में उन्हें रोजाना खाने पीने के सामान की भी काफी किल्लत हो रही है। जिसके चलते मदद के रूप में समाजसेवी संस्थाएं और स्वतंत्र रूप से अनेक लोग ऐसे लोगों को राशन मुहैय्या करवा कर इंसानियत का उत्तम उदाहरण पेश कर रहे हैं। खरगोन के शिवसेना के राजू शर्मा और खालसा फौज के राजू चावला इसकी मिसाल है लोकड़ोउन के शुरुआत से आज तक निरन्तर दोनों ही अपनी टीम के साथ नगर पालिका के वाहन में खाना रखकर गरीब बस्तियों ओर जरूरतमंदों को ढूंढ कर प्रेम से खाना खिलाने के काम कर रहे है । ऐसे में खरगोन की खालसा फौज शिवसेना की कोरोना फाइटर गरीबो के लिये मसीहा बन कर कार्य कर रही है।*


*लाकडाउन से  आज तक खालसा की फौज के राजू चावला ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा आज जन सहयोग से श्री गुरुद्वारा साहेब जी में लंगर बनाकर  नगरपालिका के वाहन के माध्यम से खालसा की फौज के सेवादारों के द्वारा वितरित किया गया आज के लंगर में भट्टे आलू की सब्जी, रोटी, पुलाव  का वितरण किया गया साथ ही आशीष लालवानी के द्वारा बेहद जरूरतमंदों के लिए साबुन उपलब्ध कराया गया जिसे भी साथ में वितरित किया गया ।*


*शिव सेना खरगोन के राजू शर्मा ने बताया कि आज उनकी कोरोना फाइटर ने गरीब जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया। संकट के इस कठिन समय में आज शहर के जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगी के सहयोगियों,स्वास्थ्य कर्मियों को एवं गणेश मंदिर, नवग्रह मंदिर के बाहर बैठने वाले गरीब जरूरतमंदों को भोजन करवाया गया।*


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश