16697 मे. टन चावल का आवंटन हुआ प्राप्त


खरगोन 24 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए वर्तमान में लॉकडाउन चल रहा है। इस अवधि में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनांतर्गत जिले के पात्र उपभोक्ताओं एएवाय एवं प्राथमिकता परिवार अन्य 24 श्रेणियों (जिन्हें पूर्व से राशन दुकान से राशन प्राप्त हो रहा था) को माह अप्रैल एवं मई 2020 के लिए 5 किलोग्राम प्रति सदस्य के मान से (अंत्योदय एवं प्राथमिकता परिवार) मात्र चावल का निःशुल्क वितरित किया जाएगा। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई ने बताया कि वितरण के लिए 16697 मे. टन आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसे उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश