खरगोन में तीन साल की बच्ची को कोरोना पॉजिटिव ,,,,,, लोक जाग्रति समाचार

 


 


*48 घंटे में 19 पोसीटीव ।*


*अब तक 7 मरीज़ ठीक होकर लौटे, 6 की मौत*


*कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है। अब तक यहां 60 पॉजीटिव केस आ गए हैं। क्षेत्र रेडजोन में है। लापरवाही का खामियाजा यहाँ आम जनता को भुगतना पड़ा है इतना सब होने के बाद और सिर पर मंडराता खतरा दिखने के बाद भी जनता अपनी जवाबदारी नहीं समझ रही।*


*खरगोन ( मनीष मड़ाहर )  खरगोन में गुरुवार रात में आई रिपोर्ट में गोगावां के ग्राम बड़गाँव में एक साथ 6 पॉजिटिव केस आने से प्रशासन में हड़कंप मचा है, वही गांव में लोगों में भी दहशत का माहौल है। जहां कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। बड़गांव के 6 और शुक्रवार की सुबह आई रिपोर्ट में 3 नए मरीज मिले। इनमें तीन साल की बच्ची भी शामिल है। इनके साथ ही अब तक 60 लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इनमें से 6 लोगों की मौत हुई। 7 लोग ठीक हुए हैं। 44 रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है।  जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वार्ड में रखा गया है। कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ने पर लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर पुलिस ने सख्ती बड़ा दी है ।*


*24 घंटे में इनकी पॉजिटिव आई रिपोर्ट ।*


*गत गुरूवार रात्रि में करीब 11 बजे रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 6 मरीज पॉजिटिव पाए गए। यह सभी मरीज बड़गांव के निवासी है। सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने बताया कि बड़गांव के सभी मरीज गांव के नाई के संपर्क में आने के कारण कोरोना से संक्रमित हुए है। बताया गया है कि पूर्व में संक्रमित मनोज कुशवाह ने नाई से कटिंग करवाई थी। उससे ही इन 6 लोगों में संक्रमण आया है। 6 संक्रमित मरीजों में 70 वर्ष, 39 वर्ष, 44 वर्ष, 28 वर्ष, 44 वर्ष व 73 वर्ष के सभी पुरूष है। इसके अलावा 3 अन्य कोरोना से संक्रमित मरीजों में जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार की सुबह प्राप्त हुई इनमें खसखसवाड़ी की 22 वर्षीय युवति, मोहम्मदपुरा की 3 वर्षीय बालिका व खरगोन के पत्थर दलाल क्षेत्र की 60 वर्षीय महिला शामिल है। डॉ. सुनिल वर्मा ने बताया कि पत्थर दलाल क्षेत्र की 60 वर्षीय महिला हनीफा बक्तावर की 18 अप्रैल को मृत्यू हो चुकी है।*


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश