मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अस्पतालों का किया निरीक्षण


खरगोन 28 अप्रैल 2020/ कोविड-19 से पीडित मरीजों के उपचार एवं बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा शासकीय अस्पताल खरगोन को चिन्हित किया गया हैं। इसी के अंतर्गत मंगलवार को बोर्ड के जेआरएफ नमन पटेल तथा अक्षय जोशी द्वारा विराज अस्पताल तथा सुभिषि अस्पताल का निरीक्षण किया गया। दल द्वारा निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधकों को नई गाईडलाईन में दिए गए प्रावधानों को जारी करने के निर्देश भी दिए। नई गाईडलाईन में प्रावधान किया गया है कि संक्रमित मरीजों के मल के लिए उपयोग में लाए जाने वाले डायपर, मरीजों तथा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उपयोगी मास्क, हैंड कवर, कैप, शू-कवर, लिनेन गाउन को पीले बैग में संग्रहित कर इंसिनरेटर में भस्मन के लिए भेजा जाए। इसी प्रकार अस्पतालों में एसटीपी संचालित करने वाले कर्मचारी अनिवार्य रूप से पीपीई किट का उपयोग करें। क्षेत्रीय अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 के लिए चिन्हित अस्पतालों, कोरेनटाईन सेंटर्स, घरों से प्राप्त होने वाले अपशिष्ठों की प्रतिदिन जानकारी ली जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम