Posts

Showing posts from January, 2020

जिला स्तरीय भाषण एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का किया आयोजन

Image
खरगोन 31 जनवरी 2020। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को मप्र शासन द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय भाषण एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि शासन द्वारा एक और जहां खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी ओर आम जनता को जागरूक करने के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे है। खाद्य पदार्थों में मिलावट का स्वरूप वर्तमान में बदल चुका है। इस अवसर पर खाद्य निरीक्षक नरसिंह सोलंकी, डॉ. सीएल डूलकर, प्रो. कैलाश चौहान, संजय कोचक सहित सहायक प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। ============ प्रतियोगिता के यह रहे विजेता ============ कार्यक्रम के दौरान भाषण एवं नुक्कड़ नाटक की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय भीकनगांव की छात्रा चांदनी राठौर प्रथम व महाविद्यालय खरगोन के रामबाबु सोलंकी द्वितीय तथा महाविद्यालय बड़वाह की छात्रा विद्या सुकरे तृतीय रहीं। वहीं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में महाविद...

गन्ना उत्पादक किसानों को प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Image
खरगोन 31 जनवरी 2020। महाराष्ट्र के पूणे में बसंत दादा गन्ना संस्थान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय द्वितीय अंतर्राष्ट्रीय कृषक संवाद एवं प्रदर्शनी में जिले के 28 गन्ना उत्पादक किसान भी शामिल होंगे। इन किसानों को शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री श्री अरूण यादव एवं कृषि उप संचालक एमएल चौहान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह किसान गन्ना फसल पर आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेकर गन्ना फसल कि नवीनतम व अधिक उत्पादन प्राप्त करने की तकनीकी के बारे में जानकारी लेंगे। साथ ही वहां लगने वाली प्रदर्शनियों का अवलोकन कर गन्ना फसल की विभिन्न किस्मों तथा अधिक उत्पादन प्राप्त करने कि जानकारी लेंगे। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों के साथ सीईओ ने की समीक्षा बैठक आयोजित

Image
खरगोन 31 जनवरी 2020। शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा ने जिले के समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री रणदा ने कहा कि गत दिनों आयोजित हुई अर्द्ध वार्षिक परीक्षा का परिणाम अच्छा नहीं रहा है। इसलिए कोशिश करें कि वार्षिक परीक्षा में परीक्षा परिणाम बेहतर हो। संभाग में सबसे कम रिजल्ट खरगोन जिले का है। जिले में सबसे ज्यादा बच्चे डी व ई ग्रेड में आए है। जबकि ए व बी ग्रेड में बच्चों की संख्या काफी कम है। स्टूडेंट अटेनडेंस सिस्टम में जिले की प्रदेश में स्थिति काफी अच्छी नहीं है। श्री रणदा ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करवाएं और मोबाईल की कोई समस्या हो या शिक्षक का रजिस्ट्रेशन ना हो, तो पत्र के माध्यम से अवगत कराएं। बैठक में उपस्थित जिला परियोजना समन्वयक ओपी बनडे ने कहा कि इस वर्ष कक्षा 5वीं व 8वीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित होगी। आप सभी शिक्षकों से कहें की पाठ्यक्रम का कोर्स जल्द पूर्ण कराकर रीविजन प्रारंभ कर दें। इस वर्ष कक्षा 5वीं व 8वीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रत...

कलेक्टर ने नपा प्रशासक का किया पद्भार ग्रहण

Image
खरगोन 30 जनवरी 2020। नगरीय निकायों में वर्ष 2019 के उतरार्द्ध में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण नहीं होने पर नगरीय निकायों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है। इन निकायों में आवश्यक एवं नियमित कार्यों के लिए संपादन के लिए मप्र नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 346 सह पठित 328(ख) तथा मप्र नगर निगम अधिनियम 1956 की धारा 426ए सह पठित 423 के अंतर्गत शासन द्वारा नगरीय निकायों में कार्यभार ग्रहण करने के लिए प्रशासक नियुक्त किए गए है। जिले की 5 नगरीय निकायों में से खरगोन नगर पालिका में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने गुरूवार को प्रशासक का पद्भार ग्रहण किया है। वहीं नगर पालिका सनावद व बड़वाह तथा नगर परिषद कसरावद व करही-पाड्ल्या में संबंधित नगरीय निकाय के एसडीएम प्रशासक का पद्भार ग्रहण करेंगे। खरगोन नपा प्रशासक का पद्भार ग्रहण करने के पश्चात मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री डाड ने कहाकि पहली प्राथमिकता खरगोन को एक बार फिर स्वच्छता में पूरे भारत में नंबर-1 बनाने की है। वहीं नगर पालिका का मुख्य काम है वॉटर सप्लाय, पानी व शहर को साफ-स्वच्छ रखना।

कलेक्टर ने लिया 2 दिवसीय नदी महोत्सव की तैयारियों का जायजा

Image
कार्यक्रम में संपूर्ण व्यवस्थाओं का प्लान बनाकर दिखाने के दिए आदेश ============== खरगोन 30 जनवरी 2020। मंडलेश्वर स्थित मां नर्मदा घाट पर 1 फरवरी नर्मदा जयंती पर दो दिवसीय नदी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होना है। इसकी तैयारियों का गत बुधवार को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जायजा लिया। कलेक्टर श्री डाड ने पिछले साल हुए कार्यक्रम में मंच की ऊंचाई कम होने से जनता को हुई परेशानी को ध्यान में रखते हुए इस बार मंच की ऊंचाई बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा की मंच की ऊंचाई ज्यादा रखे, ताकि जनता आसानी से कार्यक्रम देख सके। वहीं मंच के बाई और घाट की ऊंचाई कम होने से यहां कुर्सियां लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही पीडब्ल्यूडी को कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाओं का पूरा प्लान बनाकर दिखाने के आदेश भी दिए। कलेक्टर कलेक्टर श्री डाड ने करीब 100 विशेष अतिथियों के लिए वीआईपी झोन व अतिथियों एंव कलाकारों के आने-जाने के लिए अलग रास्ता एवं उनकी बैठक व्यवस्था, यातायात सहित सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। घाट पर लगने वाले 7 एलईडी स्क्रीन व मंच पर लगने वाली 3 बढ़ी स्क्रीन के बारे में भी चर्चा की। इस दौरान पुलिस अ...

गांधीजी का संपूर्ण जीवन प्रेरणादायी- विधायक श्री जोशी

Image
गांधीजी की पुण्यतिथि पर आयोजित हुए कार्यक्रम ============ खरगोन 30 जनवरी 2020। गांधीजी सिर्फ भारत के लिए ही नही बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए आदर्श हैं। युवाओं और बच्चो को उनसे संबंधित साहित्य का अध्ययन कर प्रेरणा लेनी चाहिए। महात्मा गांधी ने विपरित परिस्थितियों में अहिंसा और सत्य का पालन किया और सभी को इनका पालन करने के लिए वकालत भी की। उन्होंने साबरमती आश्रम में अपना जीवन गुजारा और परंपरागत भारतीय पोशाक धोती व सूत से बनी शाल पहनी, जिसे वे स्वयं चरखे पर सूत कातकर हाथ से बनाते थे। यह बात क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने गुरूवार को जिला प्रशासन और एक्सपोज टूडे मीडिया व मानव सेवा केंद्र द्वारा आयोजित गांधी कल आज और कल कार्यक्रम के समापन अवसर पर कहीं। विधायक श्री जोशी ने विद्यार्थियों से कहा कि अपने जीवन में गांधीजी के साहित्य को अवश्य पढ़ें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, एसडीएम अभिषेक गहलोत एवं नपा सीएमओ निशिकांत शुक्ला, एक्सपोज मीडिया डायरेक्टर डॉ हिमांशु जोशी, झबरसिंह मंडलोई, प्रदीप गुप्ता, सुधीर नाईक, जगदीश कर्मा, सचिन मोरे, शाहिद शेख आदि मौजूद रहे। ============ कलेक्टर ने द...

जिले की नगरीय निकाय और नगर परिषद के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया हुई पूर्ण

Image
खरगोन 29 जनवरी 2020। बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में जिले की नगरीय निकाय और नगर परिषद के वार्डों की आरक्षण की प्रक्रिया कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में पूर्ण हुई। इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिला शहरी परियोजना अधिकारी श्रीमती आशा भंडारी ने बताया कि मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम की धारा 1961 की धारा 29(क) और नियम 1994 के अंतर्गत नगर परिषदों का वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में प्रातः 11 बजे से की गई। इस दौरान नगर पालिका खरगोन के 33 वार्ड, बड़वाह व सनावद नगर परिषद के 18-18 वार्ड, कसरावद और करही-पाड्ल्या नगर परिषद के 15-15 वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही की गई। वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान 50 प्रतिशत महिला, 25-25 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रखा गया है। परियोजना अधिकारी श्रीमती भंडारी ने बताया कि वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया 30 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे, जिसे 29 जनवरी को ही पूर्ण कर ली गई है। वार्ड आरक्षण की अधिसूचना भोपाल से जारी की जाएगी। वहीं बिस्टान नवगठित नगरीय निकाय की प्रक्रिया फि...

गांधीवादी व्यक्तित्व है अद्वितीय-कलेक्टर श्री डाड

Image
गांधी कल आज और कल कार्यक्रम हुआ आयोजित ============= खरगोन 29 जनवरी 2020। वर्तमान युग में भी गांधीजी की विचारधारा सत्य और अहिंसा प्रासंगिक है। सत्य और अहिंसा न केवल किताबी ज्ञान तक सीमित है, बल्कि इससे किसी भी व्यक्ति का व्यक्तित्व निखर जाता है। गांधीजी का व्यक्तित्व अद्वितीय है। यह बात कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने बुधवार को जिला प्रशासन एवं एक्सपोज टूडे मीडिया वेंचर्स व मानव सेवा केंद्र द्वारा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित गांधी कल आज और कल कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कहीं। पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने स्कूली बच्चों को गांधीजी के व्यक्तित्व को निजी जीवन में उतारने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि गांधीवादी विचारधारा न केवल भारत के लिए, बल्कि समुचे विश्व में शांति व सद्भावना के लिए प्रेरित करती है। ============= विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई आयोजित ============= शिक्षा विभाग क्रीड़ा प्रभारी हबीब बेग मिर्जा व झबरसिंह मंडलोई ने बताया कि दो दिवसीय गांधी कल आज और कल कार्यक्रम के पहले दिन पेंटिंग, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक, आदि प्रतियोगिताएं हुई। इसमें 200 से अधिक स्कूली बच्चों ने...

गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित

Image
खरगोन । स्वच्छभारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत प्रकाश चित्ते को खरगोन नंबर 1 बनाने हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सचिन यादव कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं  जिला कलेक्टर गोपाल डाड जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय की मौजूदगी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।(फोटो 01) स्वच्छभारत मिशन स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत अंकित कानूनगो PIU इंदौर संभाग के रूप में धार जिले को नंबर 1 बनाने हेतु किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए आदरणीय श्री उमंग  सिंघार साहेब वन मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं धार जिला कलेक्टर माननीय श्री श्रीकांत बनोठ  सर धार जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह साहेब की मौजूदगी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।(फोटो 02) खरगोन कोतवाली खरगोन के थाना प्रभारी ललित सिंह डागुर को किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए सचिन यादव कृषि मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं  जिला कलेक्टर गोपाल डाड जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय की मौजूदगी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर प्रशस्ति पत्र प्...

कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी की जारी

खरगोन 18 जनवरी 2020। लोक शिक्षण संचालनालय ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 की कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी गत शुक्रवार को जारी कर दी है। जारी समय सारणी अनुसार कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं 2 फरवरी से प्रारंभ होगी। कक्षा 9वीं की परीक्षा 28 फरवरी तक तथा कक्षा 11वीं की परीक्षा 29 फरवरी तक चलेगी। दोनों परीक्षाओं का समय प्रातः 8.30 से 11.30 बजे तक रहेगा। इस आशय के जानकारी लोक शिक्षण की आयुक्त जयश्री कियावत ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र के माध्यम से दी है।

पशु लंगड़ा के या चलने में तकलीफ तो कराएं टीकाकरण

पशुओं की बीमारी से मानव भी हो सकता है संक्रमित =============== खरगोन 18 जनवरी 2020। अगर आपके पालतु पशु लंगड़ा के या चलने में तकलीफ हो रही है, तो वह खुरपका-मुंहपका या ब्रुसेल्ला से ग्रसित हो सकता है। इन रोगों का कोई उपचार नहीं, सिर्फ उन्हें टीकाकरण से बचाया जा सकता है। पशुओं में खुरपका-मुंहपका विषाणु से होने वाले रोग से न सिर्फ उनकी क्षमता कम होती है, बल्कि दुध उत्पादन में कमी और गर्भपात भी हो सकता है। दो खुर वाले पशुओं में मुंह की अंदरूनी त्वचा में सुजन आकर छाले हो जाते है। इन छालों से अत्यधिक मात्रा में लार निकलती है। पशुओं के खुर में छाले व पशु द्वारा लार चाट लेने से घाव में कीड़े भी उत्पन्न हो सकते है। इसका सबसे आसान लक्षण पशुओं को खाने-पीने व चलने में तकलीफ होती है और इसके बाद तेज बुखार भी आता है। ऐसे रोगग्रस्त पशुओं के संपर्क में आने से पानी व चारा खाने के बाद अन्य पशुओं में भी संक्रमित होने से अन्य पशु भी रोग से ग्रसित हो जाते है। खुरपका-मुंहपका रोग पशुओं में आम बीमारी हो गई है। इसके अलावा ब्रुसेल्ला पशुओं से मनुष्य में भी फैलने वाला रोग है। यह रोग दुध या दुध निकालने वाले व्यक्ति य...

पल्स पोलियों अभियान की जनजागरूकता के लिए निकाली रैली

Image
खरगोन 17 जनवरी 2020। रविवार 19 जनवरी से प्रारंभ हो रहे पल्स पोलियो अभियान की जन जागरूकता के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वाहन रैली निकाली। वाहन रैली को पुराना अस्पताल परिसर से सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी एवं डॉ. संजय भट्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला चिकित्सालय पहुंची, जहां समापन हुआ। डॉ. भट्ट ने बताया कि 19 जनवरी को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बुथ पर दो बुंद जिंदगी की पिलाई जाएगी। वहीं 20 व 21 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग का अमला घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को दवाई पिलाएगा।

जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला संपन्न

Image
इस वर्ष स्कूलों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत होना चाहिए-कलेक्टर =============== खरगोन 17 जनवरी 2020। स्थानीय नगर पालिका टाउन हाल में शुक्रवार को जिला स्तरीय संवाद कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने सीधे प्राचार्यों से संवाद करते हुए कहा कि इस बार कोशिश करें कि वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत हो। शत-प्रतिशत परिणाम आएगा, तभी पता चलता है कि शिक्षकों द्वारा वर्ष भर विद्यार्थियों को क्या और कैसे पढ़ाया है। कोशिश करें कि सभी स्कूलों में कोर्स फरवरी माह में पूरा करवा देें। उसके बाद अगर समय रहता है, तो विद्यार्थियों को कोर्स का रिवीजन करवाएं, ताकि परीक्षा में उन्हें आसानी हो सके। किसी भी बैठक या छोटे से कार्य के लिए शिक्षकों को बार-बार जिला मुख्यालय पर न बुलाएं। यदि कोई विशेष कार्य है, तो उनके माह में एक बार बुलवाएं या उनके स्थान पर संबंधित जनशिक्षक को ही बुलवाएं। शिक्षकों को परीक्षा तक किसी भी प्रकार के प्रशिक्षणों से दूर रखा जाएं। कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे, महिला एवं बाल विकास सहायक संचालक टीसी मेहरा सहित स...

रोजगार की जानकारी के लिए “जॉब इन एमपी” पोर्टल

खरगोन 17 जनवरी 2020। प्रदेश के युवाओं को एमएसएमई इकाईयों में रोजगार के अवसरों की जानकारी के लिए तथा रिक्त पदों पर भरे जाने वाले आवेदनों की सुविधा के लिए एमएसएमई jobsinmp.mpmsme.gov.in विभाग द्वारा पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्टल का उद्देश्य रोजगार के इच्छुक युवाओं एवं रोजगार प्रदान करनें वाली औद्योगिक इकाईयों के मध्य संवाद स्थापित करना है, ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सके। पोर्टल पर शिक्षित बेरोजगार युवा निर्धारित प्रपत्र अनुसार स्वयं का विवरण दर्ज करते हुए पंजीकरण कर सकते है, ताकि पोर्टल के माध्यम से उनके विवरण का अवलोकन जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयां कर सके। पोर्टल में एमएसएमई इकाईयां स्वयं को जॉब प्रदाता के रूप में पंजीकृत कर सकती है। जॉब प्रदाता औद्योगिक इकाईयों के लिए यह सुविधा होगी, कि वे अपनी आवश्यकता के अनुरूप रोजगार के इच्छुक युवाओं के बायोडाटा का अवलोकन कर, उन्हें अपनी प्रक्रिया अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान कर सकते है।

विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण कैंप में 14 प्रकरणों का किया निराकरण

Image
खरगोन 16 जनवरी 2020। विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम इंदौर-उज्जैन क्षेत्र का कैंप शुक्रवार को खंडवा रोड़ स्थित विद्युत वितरण कंपनी में आयोजित किया गया। इस दौरान 14 प्रकरणों का निराकरण किया गया। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि यह कैंप दोपहर 1.30 से 2.30 तक संपन्न हुआ। कैंप में 14 कुल प्रकरण आए, जिनका तत्काल मौके पर ही निराकरण किया गया। इन प्रकरणों में 12 प्रकरण बिल ज्यादा संबंधी और 2 प्रकरण अवैध कनेक्शन के शामिल है। कैंप में प्रकरणों का निराकरण फोरम अध्यक्ष व्हीके गोयल एवं सदस्य एनएस मंडलोई व डीके पुरोहित की न्यायिक पीठ द्वारा पक्षों की सुनवाई कर किया गया।

संयुक्त संचालक ने किया कोषालयों का निरीक्षण

Image
खरगोन 17 जनवरी 2020। कोष एवं लेखा इंदौर के संयुक्त संचालक श्री देवधर दरवई ने शुक्रवार को जिला कोषालय सहित मंडलेश्वर स्थित उपकोषालय कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषालय से संबंधित कोष एवं लेखा दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए स्टांग रूम में रखे गए मुद्रांक (स्टांप) और बहुमूल्य पैकेट का भी सत्यापन किया। जिला कोषालय अधिकारी आनंद पटेल ने बताया कि संयुक्त संचालक श्री दरवाई ने वेतन निर्धारण में प्रगति की जानकारी भी प्राप्त करते हुए सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के विभिन्न दावों की समीक्षा भी की। वहीं वेतन निर्धारण, अवकाश नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि/समुह बीमा, भविष्य निधि, पेंशन भुगतान आदेश, ग्रेज्यूटी आदि के लंबित दावों के त्वरित एवं समयसीमा में निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। ऐसे शिविर शिविर 20 से 25 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। संयुक्त संचालक के साथ सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी महेश वर्मा व वरूण रिसोड़कर उपस्थित रहे।

रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को शौकॉज नोटिस

खरगोन 16 जनवरी 2020। गत 8 जनवरी को लोकायुक्त निरीक्षक विशेष पुलिस स्थापना इंदौर द्वारा तीन हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी भगवानपुरा को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने नोटिस जारी किया है। अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाटीदार के इस कृत्य से विभाग व जिले की छवि धुमिल हुई है। कलेक्टर श्री डाड ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए 21 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक समक्ष में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का समय दिया है। पत्र में यह भी कहा है कि अनुपस्थित रहने या उत्तर समाधानकारक नहीं होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अशोक पाटीदार को कलेक्टर श्री डाड ने तत्काल प्रभाव से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग में अटैच करने के आदेश जारी कर दिए है।

अब कोई प्रशिक्षण नहीं होगा, शिक्षक सिर्फ अब पढ़ाएंगे

Image
जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक संपन्न ============= खरगोन 16 जनवरी 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में गुरूवार को जिला परामर्श दात्री समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में शिक्षक संघ, शिक्षा कांग्रेस संघ व अन्य संघों के प्रतिनिधियों के जिला स्तर पर शिक्षकों के चल रहे प्रशिक्षण को लेकर पढ़ाई प्रभावित होने की बात अध्यक्षों ने कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड के समक्ष रखी। कलेक्टर श्री डाड ने परीक्षा नजदीक होने से विभिन्न अध्यक्षों की मांग पर तुरंत डाईट, आदिम जाति कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग व सर्व शिक्षा अभियान को निर्देश दिए कि अब किसी भी तरह का शिक्षकों को प्रशिक्षण न दिया जाए। परीक्षा का समय नजदीक आ रहा है। शिक्षकों को अब केवल पढ़ाई पूरी करवाने में जोर देना चाहिए। संघों के अध्यक्षों ने कहा कि जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशिक्षण में किसी शिक्षक को ही मास्टर ट्रेनर बना दिया जाता है और प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे शिक्षक स्कूलों में समय नहीं दे पा रहे है और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, संयुक्त राजेंद्रसिंह, आदिम ज...

शासकीय महाविद्यालय में आयोजित किया कार्यक्रम

Image
खरगोन 13 जनवरी 2020। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय हरितकोर के अंतर्गत ईको क्लब के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर युवाओं की भूमिका पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. सीएल डूलकर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं द्वारा ही वर्तमान में पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है। युवाओं द्वारा पर्यावरण के प्रति नागरिकों को जागरूक करें और ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पौधे लगाने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर प्रो. अकबर अली, ईको क्लब प्रभारी डॉ. रविंद्र रावल, प्रो. संजय कोचक, प्रो. चंद्रभान त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

निरस्त दावें पुनः परीक्षण के लिए पोर्टल पर हुए दर्ज

Image
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न ============== खरगोन 13 जनवरी 2020। पूर्व में निरस्त वनाधिकार पट्टों के पुनः परीक्षण के लिए शासन द्वारा वन मित्र पोर्टल प्रारंभ किया गया, जिस पर 13 दिसंबर 2005 के पूर्व जिस व्यक्ति का कब्जा या काबिज था, तो उनकी पात्रता है। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार पंचायत सचिवों की प्रोफाईल अपडेट व ग्राम वनाधिकार समितियां पोर्टल पर दर्ज करने के बाद सभी निरस्त दावों को आज दिनांक तक पोर्टल पर दर्ज करा दिया गया है। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड को जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने बताया कि  पूर्व में निरस्त 6620 व्यक्तिगत दावें पोर्टल पर दर्ज करवा दिए गए है। सिर्फ भीकनगांव के 30 दावें पलायन के कारण दर्ज नहीं हो पाए है, उन्हें दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, खरगोन एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे। ============== 31 मार्च तक होगा अंतिम रूप से निराकरण ============== निरस्त दावों में पात्रता रखने वाले नागरिकों को वनाध...

न समर्थन में न विरोध में रैली या सभा की अनुमति, कानून अपना काम करेगा-कलेक्टर

Image
शांति समिति की बैठक संपन्न ============= खरगोन 13 जनवरी 2020। सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित शांति समिति की बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि जिले में धारा 144 प्रभावशील है, जो 23 जनवरी तक लागू रहेगी। इस बीच किसी भी रैली या सभा के लिए किसी को भी सीएए के समर्थन में न विरोध में अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी। भारत सुरक्षा मंच द्वारा सीएए को लेकर प्रस्तावित जन जागरण के आयोजन को लेकर भी किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं दी गई है और नहीं दी जाएगी। कलेक्टर श्री डाड ने पिछले कई दिनों से शहर की शांति, अमन-चैन व सद्भाव को दोहराते हुए कहा कि शांति बनी रहनी चाहिए। किसी भी परिस्थिति में धैर्य की परम आवश्यकता है। खरगोन आपका अपना है। आपस में भाईचारा न टूटने पाएं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, रक्षित निरीक्षण श्रीमती रेखा रावत, एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, एसडीओपी ग्लेडविन ई-कार, *पूर्व* सीसीबी अध्यक्ष श्री रणजीत डंडरी, पूर्व नपा अध्यक्ष विपिन गौर, राजेंद्र राठौर, शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य मनमोहनसिंह चावला, सिराजुद्दीन शेख, मनोज रघुवंशी, नव...

10 लाख के आभूषण जप्त

Image
खरगोन 11 जनवरी 2020। जिले में थाना पर हुई चोरी की वारदातों में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया पुलिस ने अज्ञात आरोपी की खोजबीन के लिए टीम गठित की गई अज्ञात आरोपी की खोजबीन में पूरी टीम ने घटना स्थलों का बारीकी से मुआयना किया भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य का संकलन किया जिसमें आरोपी द्वारा घटनास्थल पर छोड़े गए भौतिक साक्ष्य के आधार पर पूर्व में चोरी की वारदातें गिरफ्तार आरोपी से मिलान करने पर पुलिस को आरोपी मुकेश पिता लक्ष्मण बारेला निवासी सुखपुरी से मिलान होना पाया गया जिसके पश्चात आरोपी को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र भगवानपुरा में गिरफ्तार किया गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरे द्वारा भगवानपुरा ,खरगोन ,मेन गांव आदि थाना क्षेत्रों में 16 चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया आरोपी के द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस को सोने-चांदी के जेवरात नगदी अन्य सामान कुल मिलाकर दस लाख रूपए मूल्य के बरामद किए गए आरोपी  द्वारा पूर्व में खरगोन,भिकनगांव , भगवानपुरा, थाना क्षेत्र में चोरीया की गई थी और इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था आरोपी जेल से बाहर आने पर...

स्टेडियम में होगा सामुहिक सूर्य नमस्कार

Image
खरगोन 11 जनवरी 2020/ आज रविवार को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस “युवा दिवस“ के उपलक्ष्य में स्टेडियम मैदान पर सामुहिक सूर्य नमस्कार होगा। यहां लगभग 1500 से 2 हजार नागरिक एक साथ सामुहिक रूप से सूर्य नमस्कार करेंगे। जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के सूर्य नमस्कार को लेकर स्टेडियम मैदान पर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। यहां शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि सहित स्कूली बच्चें शामिल होंगे और सूर्य नमस्कार करेंगे। इस दौरान प्रार्थना मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पादहस्ताश्न, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन और प्राणायाम की क्रियाएं की जाएगी। स्टेडियम मैदान पर हबीब बेग मिर्जा, अश्विन गुप्ता, योगेश वाघ, उच्छमसिंह रावत, सत्यवीर पुरोहित आदि द्वारा तैयारियां पूर्ण करवाई जा रही है।

सभी वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर नियमों का पालन करें-विधायक

Image
यातायात सप्ताह का हुआ शुभारंभ ============= खरगोन 11 जनवरी 2020। 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शनिवार को स्थानीय यातायात पुलिस थाना परिसर में शुभारंभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कि सभी वाहन चालक बाईक चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते हुए सीट बेल्ट लगाएं और नियमों का पालन करें। यातायात पुलिस द्वारा बार-बार समझाईश दी जाती है कि हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन व सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाएं, तो इसमें हमारी ही भलाई है। अगर हम नियमों का पालन करें, तो सुरक्षित भी रहेंगे। उन्होंने यातायात विभाग से कहा कि पूर्व की तरह ही पुनः श्रीकृष्ण तिराहे पर वन-वे प्रारंभ किया जाए। विधायक श्री जोशी ने कहा कि मैं स्वयं भी अगर शहर से बाहर जाउंगा, तो सीट बेल्ट लगाउंगा और डाईवर को भी सीट बेल्ट लगाने को कहुंगा। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। आज हम देख रहे है कि हमारा शहर भी स्वच्छता में आगे बढ़ रहा है। आपकी सकारात्मक प्रतिक्रिया शहर और जिले को देश में नंबर-1 पर ला सकती है। जहां तक सड़कों की बात है इनका निर्माण का...

नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का कारावास

Image
दो वर्ष पूर्व मामले में द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने सुनाया फैसला =========== खरगोन 11 जनवरी 2020/ दो वर्ष पूर्व नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसलाकर गुजरात ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अमरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि 10 अक्टूबर 2017 को नाबालिग पीड़िता स्कूल के बाहर गई, तो थाना बिस्टान के चापड निवासी मोहन पिता गुलु आया और पीडिता को बहला फुसलाकर बरमोडा गुजरात ले गया। जहां उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। पीड़िता को 18 जनवरी 2018 को आरोपी के कब्जे से दस्तयाब किया गया। पुलिस थाना बिस्टान द्वारा आरोपी मोहन के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। यहां न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती गीता सोलंकी ने आरोपी मोहन को धारा 363 भादवि में 5 वर्ष के सश्रम कारावास व 1 हजार रूपए के अर्थदंड, धारा 366 भादवि में 7 वर्ष के सश्रम कारावास व 2 हजार रूपए के अर्थदंड एवं धारा 376(2)(झ),(ञ),(ढ) भादवि में 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास व 5-5 हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित...

दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को बाधारहित वातावरण उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

खरगोन 10 जनवरी 2020। निर्बाधा अभियान अंतर्गत समस्त दिव्यांगजनों व वरिष्ठ दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को बाधारहित वातावरण उपलब्ध कराने के दिए निर्देश के लिए बाधारहित वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश नगरीय प्रशासन एवं विकास के आयुक्त पी नगहरि ने समस्त नगरीय निकायों के आयुक्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को दिए है। उन्होंने कहा कि इनके लिए नगरीय निकायों के कार्यालय भवन एवं निकायों के अंतर्गत स्कूल, कम्यूनिटी हॉल, वाचनालय, पार्क, मनोरंजन स्थल, सार्वजनिक शौचालय आदि स्थलों पर सुगमता से आवागमन के लिए व्यवस्था की जाए। साथ ही दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अंतर्गत बाधा रहित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए रैंप, रेलिंग, टेक्टाईल टाईल्स, शौचालयों में आवश्यक व्यवस्था, लिफ्ट में आवश्यक व्यवस्था, आवश्यक साईनेजेस, पीने का पानी आदि की व्यवस्था भी करना सुनिश्चित करें।

राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी भोपाल में, चयनित विद्यार्थी लेंगे हिस्सा

खरगोन 10 जनवरी 2020/ इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के प्रथम चरण में योजना की गाईड लाईन के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों की उत्कृष्ट विद्यार्थियों का चयन कर 33 हजार विद्यार्थियों के विचार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग नई दिल्ली को भेजे गए थे। विभाग द्वारा वर्ष 2019-20 के लिए इस योजनांतर्गत प्रदेश के कुल 2310 छात्रों का चयन कर प्रत्येक को अवार्ड राशि रूपए 10 हजार रूपए सीधे छात्रों के बैंक खातों में प्रदाय की गई। जिलेवार चयनित अवार्डी छात्रों की जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन प्रदेश के 12 क्लस्टरों में 2 जनवरी से 10 जनवरी तक किया गया। इस दौरान राज्य स्तर के लिए अवार्डी छात्रों का चयन राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार के सदस्य एवं जिला स्तरीय ज्यूरी सदस्यों द्वारा किया गया है। योजना की राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी 20 से 22 जनवरी तक भोपाल में लगाई जाएगी। इसमें राज्य स्तर के लिए चयनित अवार्डी छात्रों द्वारा सहभागिता की जाएगी। राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट/मॉडल प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन कर प्रोजेक्ट/मॉडल के साथ प्रतिभागी राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी नई दिल...

बॉटनी लेब के लिए 80 लाख रूपए स्वीकृत, जल्द होगा निर्माण-विधायक

Image
खरगोन 10 जनवरी 2020। शासकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को भूतपूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया। छात्रों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कि महाविद्यालय में बॉटनी लेब के लिए 80 लाख रूपए शासन से स्वीकृत हो चुके है। अब जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जरूरत के आधार पर सेगांव, भगवानपुरा और झिरन्या तहसील में महाविद्यालय खोले जाएंगे। विधायक श्री जोशी ने कहा कि आगामी समय में महाविद्यालय में विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए ऐसे रोजगारमूलक संचालित किए जाएंगे, जिससे रोजगार प्राप्त हो सके। इसके लिए वरिष्ठ नागरिक, पूर्व छात्र, प्रोफेसर सभी बैठकर इस पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के लिए जो भी समस्या बताई जाएगी, उसका समाधान करने का भरपूर प्रयास किया जाएगा। सम्मेलन में भूतपूर्व छात्रों ने अपने-अपने विचार रखे। सम्मेलन का आभार प्राचार्य आरएस देवड़ा ने माना।

सोनतलाव में 33/11 केवी ग्रीड़ का हुआ लोकार्पण

Image
खरगोन 10 जनवरी 2020। विद्युत वितरण कंपनी खरगोन प्रथम संभाग अंतर्गत शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी द्वारा 1.80 लाख रूपए की लागत से बनी 33/11केवी सोनतलाव ग्रीड़ का लोकार्पण किया गया। इस दौरान विधायक श्री जोशी ने कहा कि इस ग्रीड के शुभारंभ हो जाने से यहां के नागरिकों को अब बिजली की समस्या नहीं होगी। इस ग्रीड़ से आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली उपलब्ध होगी। मप्र सरकार का एक ही लक्ष्य है कि जनता को सुविधाएं मुहैया करना, जो समय-समय पर करा रही है। मप्र सरकार के घोषणा में शासकीय गौशाला की बात कहीं थी, जिसका गत 26 दिसंबर को प्रभारी मंत्री द्वारा लोकार्पण किया गया है। इसी तरह मप्र सरकार प्रत्येक वह काम करेगी, जो वादा किया है। कार्यक्रम को विशेष अतिथि जिला विद्युत सलाहकार समिति के सदस्य श्री हेमेंद्र सोलंकी ने भी संबोधित किया। ============= 1500 घरेलू व 1 हजार सिंचाई उपभोक्ताओं होगा विद्युत प्रदाय ============= कार्यक्रम के दौरान अपने स्वागत भाषण में विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता डीके गाठे ने कहा कि इस ग्रीड से 3 नए फीडर निकाले जाएंगे, जो आसपास के करीब 1500 घरेलू तथा लगभग...

ऊन पीएससी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा-विधायक

Image
खरगोन 10 जनवरी 2020। क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने शुक्रवार को गोगावां व ऊन के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों के साथ स्वास्थ्य अमले की बैठक ली। बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की कमी को दूर करना तथा निर्माण कार्यों को लेकर आयोजित की गई थी। विधायक श्री जोशी ने कहा कि ऊन बहुत बड़ा क्षेत्र है। यहां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों बरसों से है। इसकों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए विभाग को प्रस्ताव प्रेषित करें। साथ ही प्रस्ताव की कॉपी उनकों भी दी जाए, जिससे कार्य तेज गति से कराने में भी प्रयास कर सकें। ऊन बीएमओ डॉ. पंवार ने कहा कि ऊन पीएससी सेंटर 3 हजार जनसंख्या वाला है। यहां करीब 32 गांव के नागरिक आते है। ऊन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आवश्यकता है। विधायक श्री जोशी को ऊन व गोगावां बीएमओ ने कुछ निर्माण कार्यों के बारे में भी जानकारी दी, जिनकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन निर्माण एजेंसी ने कार्य प्रारंभ नहीं किया। दोनों ही बीएमओ ने अस्पतालों में तृतीय व चतुर्थ कर्मचारियों के रिक्त पदों के ब...

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत जिले में 15 फरवरी तक 30 हजार खुलेंगे खातें

Image
खरगोन 09 जनवरी 2020। सुकन्या समृद्धि योजनांतर्गत जन्म से लेकर 10 वर्ष तक की बालिकाओं के डाकघर में खातें खुलवाएं जाते है। यह खाता 250 रूपए से खुलता और प्रति वर्ष कम से कम 1 हजार रूपए जमा करना होता है। 18 वर्ष के बाद खातें में जमा पैसा बालिका को मिलता है। इन पैसों से बालिका अपनी पढ़ाई व अन्य कार्यों में भी उपयोग कर सकती है। इस योजना को लेकर गुरूवार को स्वामी विवेकांनद सभागृह में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री डाड ने योजना के तहत जिले में 15 फरवरी तक 30 हजार खातें खुलवाने के निर्देश महिला एवं बाल विकास तथा डाकघर विभाग के अमले को दिए। बैठक में खंडवा डाकघर के प्रवर अधीक्षक श्री एसके दुबे ने उपस्थितों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा उपस्थित रहीं।

दूध अब 700 रूपए प्रति किलो फेट में खरीदा जाएगा

Image
दुग्ध संघ अध्यक्ष ने समितियों की ली बैठक खरगोन 09 जनवरी 2020। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ द्वारा समितियों के माध्यम से खरीदें जाने वाले दूध में 50 रूपए प्रति किलों फेट में वृद्धि की गई है। इसके अलावा दुग्ध संघ ने पूर्व में बंद की गई कई योजनाओं को पुनः प्रारंभ कर दिया है। दुग्ध संघ के अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने गत दिवस बुधवार को खरगोन के सांची संयत्र पर जिले की 250 समितियों के अध्यक्षों, सचिवों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में अध्यक्ष श्री पटेल ने दुग्ध उत्पादकों के लिए संचालक मंडल द्वारा लिए गए निर्णयों के बारे में अवगत कराया। पूर्व में कृषकों से 650 रूपए प्रति किलो फेट की जगह पर 700 रूपए प्रति किलो फेट 11 जनवरी 2020 से खरीदने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से दुग्ध उत्पादकों को दूध का भाव 3 से 4 रूपए प्रति लीटर का फायदा होगा। बैठक में दुग्ध संघ के संचालक किशोर परिहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एनके त्रिवेदी, सहायक महाप्रबंधक एलएन महाजन और एनपी साहू उपस्थित रहे। ============= पुनः प्रारंभ हुई सांची चिकित्सा सहायता योजना ============= दुग्ध संघ द्वारा दुध उत्पादन किसानों के लिए पूर्व मे...

कुपोषित बच्चों में होने लगा चमत्कारिक बदलाव

Image
संभाग में खरगोन कुपोषण मुक्ति की दिशा में सबसे आगे =============== खरगोन 09 जनवरी 2020। कुपोषण मुक्त इंदौर संभाग अभियान में खरगोन ने सबसे अधिक अतिकम वजन वाले बच्चों में अद्भूत परिवर्तन लाकर दिखाया है। गत दिवस बुधवार को इंदौर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने समीक्षा की। समीक्षा के दौरान खरगोन जिले को शाबासी भी दी है। ज्ञात हो कि इंदौर संभाग के आयुक्त श्री त्रिपाठी ने 1 जुलाई से 31 दिसंबर 2019 तक कुपोषण युक्त इंदौर संभाग अभियान प्रारंभ किया था। 15 जुलाई को जिले में 4931 अतिकम वजन वाले बच्चें थे। जबकि खरगोन में 31 दिसंबर 2019 की स्थिति में 2430 बच्चों का अतिकम से परिवर्तन होकर कम वजन में परिवर्तन किया हैं। वहीं 210 बच्चों को सामान्य श्रेणी में परिवर्तन कर दिखाया है। संभागायुक्त श्री त्रिपाठी के इस अभियान में कई ऐसे बच्चें अतिकम वजन से सामान्य श्रेणी में आए है, जिनके स्वास्थ्य की कल्पना करना भी संभव नहीं था। इनके स्वास्थ्य के पीछे न सिर्फ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जी-तोड़ मेहनत की, बल्कि उनके माता- पिता ने भी महिला बाल विकास विभाग के साथ हर संभव प्रयास किए। =============== जन्म के समय 1 कि...

चेहरों को ढ़ककर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे

Image
12 जनवरी को आयोजित होने वाली पीएससी की परीक्षा के लिए बैठक संपन्न खरगोन 08 जनवरी 2020। मप्र लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पीएससी प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल ने बैठक ली। बैठक में मौजूद समस्त केंद्राध्यक्षों और फ्लाईंग स्कॉट के दलों को आयोग द्वारा निर्धारित अनुदेशों के बारे में निर्देशित किया गया। जिले में 21 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिनमें 7853 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 12 जनवरी को परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली का समय प्रातः 10 से 12 बजे तक तथा दूसरी का समय दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक रहेगा। परीक्षा सामग्री लाने व ले जाने के लिए 21 जिलाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे, जो जिला कोषालय से सामग्री प्राप्त कर परीक्षा के उपरांत सामग्री पुनः जमा कराएंगे। बैठक में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर श्री नीरज खरे ने सभी केंद्राध्यक्षों से कहा कि आयोग द्वारा परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा कक्ष में जो निर्देश जारी किए गए है, उनका पालन करें तथा पूरी निगरानी रखी जाएं। बैठक में महाविद्यालय प्राचार्य आर देवड़ा, जिला शिक्षा अ...

5 वर्षीय प्रद्युम्न की सफल हुई ओपन हार्ड सर्जरी, परिवार हुआ चिंतामुक्त

Image
खरगोन 08 जनवरी 2020। भगवानपुरा जनपद के करियापुरा गांव के मजदूर माता-पिता को अपने कलेजे के टुकड़ें प्रद्युम्न की तेज धड़कनों ने कभी भी उन्हें चैन से सोने नहीं दिया। मजदूरी कर अपना गुजारा करने वाला यह परिवार हमेशा ही बच्चें कि तेज सांसों से घबराया हुआ रहता था। इस बात का अनुमान इससे भी लगाया जा सकता है कि पिछले 6 माह पूर्व जब मुख्यमंत्री बाल हृदय योजनांतर्गत मुफ्त में ओपन हार्ड सर्जरी के लिए स्वीकृति प्राप्त हुई, तो ऑपरेशन का नाम सुनकर मना कर दिया था। आरबीएस के दल ने समझाने के प्रयास किए, लेकिन प्रद्युम्न के पिता दिनेश ने चिरफाड़ और कुछ अनहोनी घटना हो जाने के डर से मना कर दिया। फिर भी आरबीएस के दल ने हार नहीं मानी और काउंसलिंग करते रहें। अंततः प्रद्युम्न की बिगड़ती तबीयत को देखकर आरबीएस के दल की बात मान ली और ओपन हार्ड सर्जरी ऑपरेशन के लिए राजी हुए। ============== अहमदाबाद के सत्य सांई में हुई ओपन हार्ड सर्जरी ============== 2 लाख रूपए योजना से स्वीकृत होने के बाद मना कर देने पर भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आरबीएस के दल के डॉक्टर नीरज मालवीय के प्रयास रंग लाए। उन्होंने प्रद्युम्न को इंदौर के सत...

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों का संभाग स्तर पर हुआ सम्मान

Image
खरगोन 04 जनवरी 2020/ जिले में विद्युत विभाग के 9 कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर शनिवार को इंदौर के तक्षशिला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। प्रथम संभाग के कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि संभाग में खरगोन जिला पहला है, जिसके सबसे ज्यादा कर्मचारियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित हुए है। जिले के इन सभी 9 कर्मचारियों द्वारा विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं विभाग की बिजली सरल तथा उपभोक्ता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया है। इन सभी कर्मचारियों को विद्युत विभाग इंदौर के प्रबंध संचालक श्री विकास नरवाल द्वारा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। ============== इन कर्मचारियों का किया सम्मान ============== शनिवार को इंदौर में जिन कर्मचारियों का सम्मान किया गया वे जिले के विभिन्न वितरण केंद्र में कार्यरत है। इनमें ऊन वितरण केंद्र के वरिष्ठ लाईट परिचालक संतोष पाटीदार, खरगोन ग्रामीण के वरिष्ठ लाईट परिचालक देवेंद्र पाटीदार, नंदगांव के वरिष्ठ लाईट परिचालक बलिराम मोहन, शिवना के वरिष्ठ लाईट परिचालक सुनिल कलम व लाई...

जनपदों में आयोजित हुए फसल ऋण माफी के निराकरण शिविर

Image
खरगोन 04 जनवरी 2020/ जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत शनिवार को जिले के सभी जनपदों में पिंक आवेदनों के निराकरण को लेकर शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में तीन विभागों सहित समस्त बैंकर्स का अमला उपस्थित रहा और फसल ऋण के किसानों से उनकी समस्याएं सुनी। खरगोन जनपद में आयोजित हुए शिविर में कुल 2635 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 2120 आवेदनों का निराकरण किया गया। सबसे अधिक पिंक आवेदनों पर निराकरण मप्र ग्रामीण बैंक द्वारा किया गया। इस बैंक द्वारा 1969 आवेदन निराकृत किए। जनपद कार्यालय खरगोन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत सभाकक्ष में आयोजित हुए शिविर में सहकारिता, कृषि, जनपद सहित 15 राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक संपन्न

Image
खरगोन 04 जनवरी 2020/ राज्य शिक्षा केंद्र में एडूसेट के माध्यम से राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया ने शनिवार को इंदौर संभाग की समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से आयोजित की। इस दौरान कक्षा 5वीं व 8वीं का वार्षिक मूल्यांकन, एवं त्रैमासिक विश्लेषण, दक्षता उन्नयन अंतर्गत मिडलाईन टेस्ट के परिणामों की समीक्षा सहित नामांकन मैपिंग व शाला सिद्धि पर चर्चा की गई। खरगोन जिले से वीसी में जिला परियोजना समन्वयक ओपी बनडे, डाईट प्राचार्य अचाले, जिला प्रोग्रामर कुंदन भावसार सहित सहायक परियोजना समन्वयक एवं समस्त बीआरसी उपस्थित रहे।