स्टेडियम में होगा सामुहिक सूर्य नमस्कार


खरगोन 11 जनवरी 2020/ आज रविवार को स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस “युवा दिवस“ के उपलक्ष्य में स्टेडियम मैदान पर सामुहिक सूर्य नमस्कार होगा। यहां लगभग 1500 से 2 हजार नागरिक एक साथ सामुहिक रूप से सूर्य नमस्कार करेंगे। जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के सूर्य नमस्कार को लेकर स्टेडियम मैदान पर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। यहां शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि सहित स्कूली बच्चें शामिल होंगे और सूर्य नमस्कार करेंगे। इस दौरान प्रार्थना मुद्रा, हस्त उत्तानासन, पादहस्ताश्न, अश्व संचालनासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन और प्राणायाम की क्रियाएं की जाएगी। स्टेडियम मैदान पर हबीब बेग मिर्जा, अश्विन गुप्ता, योगेश वाघ, उच्छमसिंह रावत, सत्यवीर पुरोहित आदि द्वारा तैयारियां पूर्ण करवाई जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश