कलेक्टर ने लिया 2 दिवसीय नदी महोत्सव की तैयारियों का जायजा


कार्यक्रम में संपूर्ण व्यवस्थाओं का प्लान बनाकर दिखाने के दिए आदेश
==============
खरगोन 30 जनवरी 2020। मंडलेश्वर स्थित मां नर्मदा घाट पर 1 फरवरी नर्मदा जयंती पर दो दिवसीय नदी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होना है। इसकी तैयारियों का गत बुधवार को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जायजा लिया। कलेक्टर श्री डाड ने पिछले साल हुए कार्यक्रम में मंच की ऊंचाई कम होने से जनता को हुई परेशानी को ध्यान में रखते हुए इस बार मंच की ऊंचाई बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा की मंच की ऊंचाई ज्यादा रखे, ताकि जनता आसानी से कार्यक्रम देख सके। वहीं मंच के बाई और घाट की ऊंचाई कम होने से यहां कुर्सियां लगाने के भी निर्देश दिए। साथ ही पीडब्ल्यूडी को कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाओं का पूरा प्लान बनाकर दिखाने के आदेश भी दिए। कलेक्टर कलेक्टर श्री डाड ने करीब 100 विशेष अतिथियों के लिए वीआईपी झोन व अतिथियों एंव कलाकारों के आने-जाने के लिए अलग रास्ता एवं उनकी बैठक व्यवस्था, यातायात सहित सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। घाट पर लगने वाले 7 एलईडी स्क्रीन व मंच पर लगने वाली 3 बढ़ी स्क्रीन के बारे में भी चर्चा की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, मंडलेश्वर प्रभारी एसडीएम श्रीमती नेहा शिवहरे, एसडीओपी मानसिंह ठाकुर, कार्यक्रम समन्वयक संस्कृति विभाग विनोद गुर्जर, जनपद पंचायत सीईओ स्वर्णलता काजले, नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया, नोडल अधिकारी डिटीपीसी जिला पंचायत नीरज अमझरे, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना दिनेश फरख्या, एमपीईबी डी श्री आरएल धाकड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश