सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत जिले में 15 फरवरी तक 30 हजार खुलेंगे खातें


खरगोन 09 जनवरी 2020। सुकन्या समृद्धि योजनांतर्गत जन्म से लेकर 10 वर्ष तक की बालिकाओं के डाकघर में खातें खुलवाएं जाते है। यह खाता 250 रूपए से खुलता और प्रति वर्ष कम से कम 1 हजार रूपए जमा करना होता है। 18 वर्ष के बाद खातें में जमा पैसा बालिका को मिलता है। इन पैसों से बालिका अपनी पढ़ाई व अन्य कार्यों में भी उपयोग कर सकती है। इस योजना को लेकर गुरूवार को स्वामी विवेकांनद सभागृह में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री डाड ने योजना के तहत जिले में 15 फरवरी तक 30 हजार खातें खुलवाने के निर्देश महिला एवं बाल विकास तथा डाकघर विभाग के अमले को दिए। बैठक में खंडवा डाकघर के प्रवर अधीक्षक श्री एसके दुबे ने उपस्थितों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत, महिला बाल विकास अधिकारी श्रीमती रत्ना शर्मा उपस्थित रहीं।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश