निरस्त दावें पुनः परीक्षण के लिए पोर्टल पर हुए दर्ज


समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
==============
खरगोन 13 जनवरी 2020। पूर्व में निरस्त वनाधिकार पट्टों के पुनः परीक्षण के लिए शासन द्वारा वन मित्र पोर्टल प्रारंभ किया गया, जिस पर 13 दिसंबर 2005 के पूर्व जिस व्यक्ति का कब्जा या काबिज था, तो उनकी पात्रता है। शासन द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार पंचायत सचिवों की प्रोफाईल अपडेट व ग्राम वनाधिकार समितियां पोर्टल पर दर्ज करने के बाद सभी निरस्त दावों को आज दिनांक तक पोर्टल पर दर्ज करा दिया गया है। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड को जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त जेएस डामोर ने बताया कि  पूर्व में निरस्त 6620 व्यक्तिगत दावें पोर्टल पर दर्ज करवा दिए गए है। सिर्फ भीकनगांव के 30 दावें पलायन के कारण दर्ज नहीं हो पाए है, उन्हें दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, खरगोन एसडीएम श्री अभिषेक गेहलोत सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
==============
31 मार्च तक होगा अंतिम रूप से निराकरण
==============
निरस्त दावों में पात्रता रखने वाले नागरिकों को वनाधिकार पत्र प्रदान करने को लेकर शासन द्वारा प्रक्रिया निर्धारित की गई है। इसके तहत 20 जनवरी तक ग्राम वनाधिकार समितियां परीक्षण कर स्थल सत्यापन और उपखंड स्तरीय समिति को अनुशंसा के लिए प्रस्तुत करेंगी। उपखंड स्तरीय समिति में संबंधित एसडीएम, वन विभाग के एसडीओ, जनपद पंचायत सीईओ और दो अशासकीय सदस्यों की समिति बनाई गई है। उपखंड स्तरीय समिति की अनुशंसा के बाद कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति में प्रस्तुत किए जाएंगे। जिला स्तरीय समिति 31 मार्च तक अपना अंतिम निराकरण करेंगी। बैठक में जनमित्र, सीएम मॉनीट, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, आपकी सरकार आपके द्वार और स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं सहित एकलव्य के मामलों पर समीक्षा की गई।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश