10 लाख के आभूषण जप्त


खरगोन 11 जनवरी 2020। जिले में थाना पर हुई चोरी की वारदातों में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया पुलिस ने अज्ञात आरोपी की खोजबीन के लिए टीम गठित की गई अज्ञात आरोपी की खोजबीन में पूरी टीम ने घटना स्थलों का बारीकी से मुआयना किया भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य का संकलन किया जिसमें आरोपी द्वारा घटनास्थल पर छोड़े गए भौतिक साक्ष्य के आधार पर पूर्व में चोरी की वारदातें गिरफ्तार आरोपी से मिलान करने पर पुलिस को आरोपी मुकेश पिता लक्ष्मण बारेला निवासी सुखपुरी से मिलान होना पाया गया जिसके पश्चात आरोपी को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र भगवानपुरा में गिरफ्तार किया गिरफ्तारी के दौरान आरोपी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि मेरे द्वारा भगवानपुरा ,खरगोन ,मेन गांव आदि थाना क्षेत्रों में 16 चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया आरोपी के द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस को सोने-चांदी के जेवरात नगदी अन्य सामान कुल मिलाकर दस लाख रूपए मूल्य के बरामद किए गए आरोपी  द्वारा पूर्व में खरगोन,भिकनगांव , भगवानपुरा, थाना क्षेत्र में चोरीया की गई थी और इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था आरोपी जेल से बाहर आने पर पुनः चोरी की वारदातों में शामिल हो गया पुलिस ने आरोपी से सोने के आभूषण जप्त कर लिया।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम