संयुक्त संचालक ने किया कोषालयों का निरीक्षण


खरगोन 17 जनवरी 2020। कोष एवं लेखा इंदौर के संयुक्त संचालक श्री देवधर दरवई ने शुक्रवार को जिला कोषालय सहित मंडलेश्वर स्थित उपकोषालय कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषालय से संबंधित कोष एवं लेखा दस्तावेजों का अवलोकन करते हुए स्टांग रूम में रखे गए मुद्रांक (स्टांप) और बहुमूल्य पैकेट का भी सत्यापन किया। जिला कोषालय अधिकारी आनंद पटेल ने बताया कि संयुक्त संचालक श्री दरवाई ने वेतन निर्धारण में प्रगति की जानकारी भी प्राप्त करते हुए सेवानिवृत्ति कर्मचारियों के विभिन्न दावों की समीक्षा भी की। वहीं वेतन निर्धारण, अवकाश नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि/समुह बीमा, भविष्य निधि, पेंशन भुगतान आदेश, ग्रेज्यूटी आदि के लंबित दावों के त्वरित एवं समयसीमा में निराकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। ऐसे शिविर शिविर 20 से 25 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। संयुक्त संचालक के साथ सहायक आंतरिक लेखा परीक्षण अधिकारी महेश वर्मा व वरूण रिसोड़कर उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम