Posts

नवगठित नगर परिषद बिस्टान में करोड़ों के हेरफेर का आरोप, पार्षदों के साथ विधायक ने खोला मोर्चा

Image
खरगोन। नवगठित नगर परिषद बिस्टान में गठन के महज 3 साल में ही करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। यह खुलासा खुद परिषद के पार्षदों ने आरटीआई से मिले दस्तावेजों के आधार पर किया। इस मामले में विधायक केदार डावर सहित पार्षदों ने शुक्रवार को एसडीएम से शिकायत कर अध्यक्ष एवं सीएमओ परिषद पर फर्जी आहरण का आहरण करने का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।  शुक्रवार को पार्षदों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे विधायक केदार डावर ने बताया कि नगर परिषद गठन के बाद क्षेत्र के विकास कार्यो एवं अधोसंरचना के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत कराई थी, यह राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। स्वच्छता के लिए 1 करोड़ 43 लाख रुपए की राशि खर्च करना बताई गई, जबकि आज भी परिषद क्षेत्र में सड़कें जर्जर है, गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जगह- जगह कुड़े के ढेर लगे है। इतनी बड़ी राशि कहां खर्च की, यह दिखाई ही नही दे रहा। इनके अलावा कई फर्जी बिल है, जिन्हें लगाकर राशि आहरित की गई है।    पार्षद राजेश मंडलोई, श्रीकृष्ण राठौर, राजेश प्रजापत, लताबाई गोलकर, लक्ष्मीबाई आदि ने बताया कि इस ...

सीजन से पहले कर लें खाद का उठाव, बाद में न हो परेशानी: धनवाल

Image
  खरगोन। जिले की सहकारी समितियों में वर्तमान में भरपुर मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध है। डीएपी की इस वर्ष भी कमी रहने का अनुमान है, इस कारण डीएपी के अन्य वैकल्पिक खाद 12:32:16, 20:20:0:13, 16:16:16, 15:15:15 नैनो डीएपी आदि का भी पर्याप्त मात्रा में भंडारण सहकारी समितियों में किया गया है। इसका सहकारी समितियों द्वारा व्यापक प्रचार.प्रसार भी किया जा रहा है, किन्तु किसान समय रहते खाद का उठाव करने में रूची नहीं ले रहे है। इस कारण बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल ने किसानों से अपील की है कि वह अपनी मांग के अनुसार सहकारी समितियों से समय रहते खाद का उठाव कर लें। समय पर खाद का अग्रिम उठाव नहीं करने के कारण अधिकाश: सहकारी समितियों के गोदाम पुरे भर गये है। इस कारण खरीफ मौसम 2025 की मांग अनुसार खाद का भंडारण करने में कठिनाई हो रही है। यदि किसान समय रहते खाद का अग्रिम उठाव कर लेते है तो उन्हें खरीफ मौसम में सहकारी समितियों से अनवरत रूप से खाद उपलब्ध कराया जा सकेगा। जिले की 128 सहकारी समितियों में इस समय युरिया 3220 मेट्रिक टन, 169 मेट्रिक टन डीएपी, काम्प्लेक्स खाद 9330 मेट्रिक टन, पोटाश 1665 मे...

चैन स्नेचर गिरफ्तार, 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर चढ़ा हत्थे

Image
रास्ता पूछने के बहाने खिची थी वृद्ध महिला के गले से चैन खरगोन। कसरावद थाना पुलिस ने एक शातिर चैन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रास्ता पूछने के बहाने वृद्ध महिला के गले से चेन खिंची थी। फिलहाल आरोपी का साथी फरार है। पुलिस ने आरोपी से वृद्ध महिला की चेन के साथ ही मंडलेश्वर में एक अन्य महिला से छिनी गई चैन भी बरामद की है। एएसपी शकुंतला रुहल ने बताया कि 7 मई को कसरावद के ग्राम अहिल्यापुरा निवासी वृद्ध महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, बाईक सवार 2 लोग मुझसे रास्ता पुछने के बहाने गले में पहनी सोने की चैन छीनकर भाग गये है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की। घटना स्थल व आने जाने वाले सभी संभावित रास्तों व आसपास के करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरा फुटेज चैक किये गए। जिसमे पुलिस टीम ने संदेही को चिन्हीत किया। परिणामस्वरूप मुखबिर पर धार जिले के ग्राम उटावद से सलीम पिता फकीर मोहम्मद बंजारा को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गई। सलीम ने उक्त घटना को अपने साथी अमजद पिता समीर खान जाति कंजर निवासी ग्राम खैरवा जागीर थाना मनावर जिला धार के साथ मिलकर कारीत करना स्वीकार किया। स...

बिजली कर्मचारी की मौत पर परिजनों ने जताया आक्रोश, कलेक्ट्रेट गेट के सामने हाईवे पर शव रख दिया धरना

Image
खरगोन। बिजली के पोल पर मेटेनेंस कार्य करने के दौरान अचानक सप्लाय शुरु होने से करंट की चपेट में आए विद्युत कर्मचारी की मौत पर बुधवार को परिजनों ने आक्रोश दर्ज कराया। करीब 4 घंटे तक शव लेकर किए गए चक्काजाम प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने तत्काल एक लाख रुपए की नकद राशि और 15 हजार रुपए अंत्येष्टि राशि परिजनों को सौंपते हुए अन्य मांगों पर भी नियमानुसार कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शव लेकर लौटे।  कलेक्टर कार्यालय प्रवेश द्वारा पर शव लेकर धरना दे रहे मृतक की पत्नि कविता सिसौदिया ने बताया कि मृतक रामलाल सिसौदिया ग्राम बागदरी निवासी होकर झिरन्या झिरन्या ब्लॉक के शिवना डीसी में बतौर आउटसोर्स कर्मचारी होकर मीटर रीडर के पद पर कार्यरत था, 27 मई को परमिट लेकर ग्राम मायखेड़ा में सुधार कार्य के लिए बिजली पोल पर चढ़ा था। काम करते समय अचानक विद्युत सप्लाय शुरु कर दी गई, जिससे करंट लगने पर रामलाल की मृत्यू हो गई। परिवार ने ऐसे लापरवाह बिजलीकर्मियों पर निलंबन के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा पीडि़त परिवार के जीवन यापन के लिए 50 लाख रुपए का मुआवजा, परिवार में 6 बच्चे है, जिनक...

ऑपरेशन प्रहार: दो थानाक्षेत्रों में 11 अवैध हथियारों के साथ 6 गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले में अवैध हथियार निर्माण एवं खरीद- फरोख्त के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार छेड़ा है। इस अभियान के तहत लगातार अवैध हथियार खरीद- फरोख्त पर निगरानी रख रही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के गोगावां और भीकनगांव थानाक्षेत्र में 06 आरोपीयो को गिरफ्तार कर करीब 8 लाख 75 हजार रुपए का मश्रुका बरामद किया गया है। दोनो थानों पर की गई कार्रवाई में इंदौर, उत्तरप्रदेश और ग्वालियर के हिस्ट्रीशटर बदमाश गिरफ्तार किए गए है। इस कार्रवाई में एक बार फिर सिगनुर का नाम सामने आया है, जहां से इन बदमाशों ने हथियार खरीदे थे। अवैध हथियार निर्माण एवं खरीद- बिक्री मामले में सिगनुर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।  मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि थाना गोगावां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिगनूर से पगडंडी के रास्ते रेटवा तालाब तरफ जा रहे दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। दोनों व्यक्ति पुलिस टीम को देख भागने लगे, दोनोंको घेराबंदी कर पकड़ा। दोनों ने अपना नाम शकील पिता जान मोहम्मद निवासी ग्राम बखोपुर जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश एवं दूसरे ने अपना नाम रवि बाबू खान प...

ब्लेक स्पॉट चिन्हित कर प्रशासन ने बंद किया रास्ता, व्यापारियों ने मार्ग खुलवाने किया चक्काजाम प्रदर्शन

Image
खरगोन। शहर के डायवर्सन रोड़ पर जिला प्रशासन ने डिवाईडर के बीच छोड़ी गई करीब 30 फीट से अधिक की जगह का रास्ता अब बंद कर दिया है। न्यू राधावल्लभ मार्केट के व्यापारी लगातार इस रास्ते को खुलवाने की मांग कर रहे है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे व्यापारियों ने न्यू राधावल्लभ मार्केट में दुकानें बंद रख डायवर्सन रोड पर प्रदर्शन किया। आरती टॉकिज के सामने प्रदर्शन के दौरान एक और मार्ग की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई, जिससे कुछ ही देर में मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान उत्साही प्रदर्शनकारी मार्ग के दूसरी और भी पहुंच गए, यहां यात्री बस के सामने लेटते हुए बस चालक से बहसबाजी भी की, हालांकि कुछ लोगों के समझाने पर एक ही ओर का रास्ता बंद कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम बीएस कलेश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों से चर्चा कर उन्हें समझाईश दी, जिसके बाद मार्ग पर आवाजाही शुरु हो सकी। 

गौरक्षकों पर जानलेवा हमला, फैला जनआक्रोश

Image
सड़क पर उतरे हिंदू संगठनों, गौरक्षकों ने निकाली जनआक्रोश रैली   खरगोन। जिले में तेजी से बढ़ रहे गौतस्करी के मामलों और रोकटोक करने पर गौरक्षकों पर किए गए प्राणघातक हमले के बाद गौतस्करों के साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ जनआक्रोश पनपने लगा है। मंगलवार को शहर में हिंदू संगठनों ओर गौरक्षकों ने संयुक्त रुप से जनआक्रोश रैली निकाली। रैली एसपी ऑफिस पहुंची, जहां 8 सुत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान चेतावनी दी गई है कि 3 दिन में मांगें पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन का वाचन. पंडित सागर वोरे ने किया।  - गौरक्षक राजू सोनी, हरिओम यादव आदि ने बताया जिले में गौवंश तस्करी चरम पर है, लेकिन पुलिस इसे रोक नही पा रही। 15-16 मई की दरमियानी रात खंडवा- बड़ौदा हाईवे स्थित ग्राम लाखी में गौवंश से भरे पिकअप को रोकने के दौरान एक अन्य पिकअप वाहन चालक ने तेज रफ्तार से वाहन लाते हुए गौरक्षको की बाईकों को टक्कर मारी थी। इसमें सतीष राठौर और राजा चौहान गंभीर रुप से घायल हुए है, जिनका आज भी निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में गोगावां थाना प्रभारी को पहले ही...