नवगठित नगर परिषद बिस्टान में करोड़ों के हेरफेर का आरोप, पार्षदों के साथ विधायक ने खोला मोर्चा

खरगोन। नवगठित नगर परिषद बिस्टान में गठन के महज 3 साल में ही करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है। यह खुलासा खुद परिषद के पार्षदों ने आरटीआई से मिले दस्तावेजों के आधार पर किया। इस मामले में विधायक केदार डावर सहित पार्षदों ने शुक्रवार को एसडीएम से शिकायत कर अध्यक्ष एवं सीएमओ परिषद पर फर्जी आहरण का आहरण करने का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। शुक्रवार को पार्षदों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे विधायक केदार डावर ने बताया कि नगर परिषद गठन के बाद क्षेत्र के विकास कार्यो एवं अधोसंरचना के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत कराई थी, यह राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। स्वच्छता के लिए 1 करोड़ 43 लाख रुपए की राशि खर्च करना बताई गई, जबकि आज भी परिषद क्षेत्र में सड़कें जर्जर है, गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जगह- जगह कुड़े के ढेर लगे है। इतनी बड़ी राशि कहां खर्च की, यह दिखाई ही नही दे रहा। इनके अलावा कई फर्जी बिल है, जिन्हें लगाकर राशि आहरित की गई है। पार्षद राजेश मंडलोई, श्रीकृष्ण राठौर, राजेश प्रजापत, लताबाई गोलकर, लक्ष्मीबाई आदि ने बताया कि इस ...