बिजली कर्मचारी की मौत पर परिजनों ने जताया आक्रोश, कलेक्ट्रेट गेट के सामने हाईवे पर शव रख दिया धरना

खरगोन। बिजली के पोल पर मेटेनेंस कार्य करने के दौरान अचानक सप्लाय शुरु होने से करंट की चपेट में आए विद्युत कर्मचारी की मौत पर बुधवार को परिजनों ने आक्रोश दर्ज कराया। करीब 4 घंटे तक शव लेकर किए गए चक्काजाम प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने तत्काल एक लाख रुपए की नकद राशि और 15 हजार रुपए अंत्येष्टि राशि परिजनों को सौंपते हुए अन्य मांगों पर भी नियमानुसार कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजन शव लेकर लौटे। 

कलेक्टर कार्यालय प्रवेश द्वारा पर शव लेकर धरना दे रहे मृतक की पत्नि कविता सिसौदिया ने बताया कि मृतक रामलाल सिसौदिया ग्राम बागदरी निवासी होकर झिरन्या झिरन्या ब्लॉक के शिवना डीसी में बतौर आउटसोर्स कर्मचारी होकर मीटर रीडर के पद पर कार्यरत था, 27 मई को परमिट लेकर ग्राम मायखेड़ा में सुधार कार्य के लिए बिजली पोल पर चढ़ा था। काम करते समय अचानक विद्युत सप्लाय शुरु कर दी गई, जिससे करंट लगने पर रामलाल की मृत्यू हो गई। परिवार ने ऐसे लापरवाह बिजलीकर्मियों पर निलंबन के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा पीडि़त परिवार के जीवन यापन के लिए 50 लाख रुपए का मुआवजा, परिवार में 6 बच्चे है, जिनकी शिक्षा और भरण- पोषण की व्यवस्था शासन स्तर पर हो, परिवार में एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए, मृतक की पत्नि को आजीवन पेंशन दी जाए, बिना परिवार की मौजूदगी में पीएम करने वाले चिकित्सक प रभी कार्रवाई हो जैसी मांगें शामिल है।   

एमपीईबी के अधीक्षण यंत्री श्री वर्मा ने बताया कि आउटसोर्स कंपनी द्वारा मृतक की पत्नी को 04 लाख रुपये प्रदान की जाएगी। विभाग इस दुर्घटना की जांच के उपरांत जिम्मेदार व्यक्ति पर एफआईआर की कार्यवाही करेगा। मृतक की पत्नि कविता सिसोदिया को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा अंतर्गत 02 लाख रुपये, समूह बीमा अंतर्गत 03 लाख रुपये, पीएफ एवं ईसीएसआई की पेंशन संयुक्त रूप से प्रतिमाह लगभग 10 हजार रुपये दी जाएगी। ईडीएल आई एवं पीएफ की राशि कर्मचारी द्वारा जमा राशि के आधार पर दी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश