ब्लेक स्पॉट चिन्हित कर प्रशासन ने बंद किया रास्ता, व्यापारियों ने मार्ग खुलवाने किया चक्काजाम प्रदर्शन
खरगोन। शहर के डायवर्सन रोड़ पर जिला प्रशासन ने डिवाईडर के बीच छोड़ी गई करीब 30 फीट से अधिक की जगह का रास्ता अब बंद कर दिया है। न्यू राधावल्लभ मार्केट के व्यापारी लगातार इस रास्ते को खुलवाने की मांग कर रहे है। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे व्यापारियों ने न्यू राधावल्लभ मार्केट में दुकानें बंद रख डायवर्सन रोड पर प्रदर्शन किया। आरती टॉकिज के सामने प्रदर्शन के दौरान एक और मार्ग की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई, जिससे कुछ ही देर में मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। इस दौरान उत्साही प्रदर्शनकारी मार्ग के दूसरी और भी पहुंच गए, यहां यात्री बस के सामने लेटते हुए बस चालक से बहसबाजी भी की, हालांकि कुछ लोगों के समझाने पर एक ही ओर का रास्ता बंद कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम बीएस कलेश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। यहां प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों से चर्चा कर उन्हें समझाईश दी, जिसके बाद मार्ग पर आवाजाही शुरु हो सकी।
Comments
Post a Comment