गौरक्षकों पर जानलेवा हमला, फैला जनआक्रोश

सड़क पर उतरे हिंदू संगठनों, गौरक्षकों ने निकाली जनआक्रोश रैली  

खरगोन। जिले में तेजी से बढ़ रहे गौतस्करी के मामलों और रोकटोक करने पर गौरक्षकों पर किए गए प्राणघातक हमले के बाद गौतस्करों के साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ जनआक्रोश पनपने लगा है। मंगलवार को शहर में हिंदू संगठनों ओर गौरक्षकों ने संयुक्त रुप से जनआक्रोश रैली निकाली। रैली एसपी ऑफिस पहुंची, जहां 8 सुत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान चेतावनी दी गई है कि 3 दिन में मांगें पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन का वाचन. पंडित सागर वोरे ने किया। 

- गौरक्षक राजू सोनी, हरिओम यादव आदि ने बताया जिले में गौवंश तस्करी चरम पर है, लेकिन पुलिस इसे रोक नही पा रही। 15-16 मई की दरमियानी रात खंडवा- बड़ौदा हाईवे स्थित ग्राम लाखी में गौवंश से भरे पिकअप को रोकने के दौरान एक अन्य पिकअप वाहन चालक ने तेज रफ्तार से वाहन लाते हुए गौरक्षको की बाईकों को टक्कर मारी थी। इसमें सतीष राठौर और राजा चौहान गंभीर रुप से घायल हुए है, जिनका आज भी निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस मामले में गोगावां थाना प्रभारी को पहले ही सूचना दी थी, लेकिन वह समय पर मौके पर नही पहुंचे, इससे गौरक्षकों में उनकी कार्यप्रणाली को लेकर संदेह और आक्रोश है। गौरक्षकों ने 8 सुत्रीय मांगों में गौतस्करी में शामिल लोगों के बताए गए नाम अनुसार एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए।.गोगावां थाना प्रभारी निलंबन, गौतस्करी के आरोपियों पर जिला बदर और रासुका जैसी कार्रवाई हो। जैसी मांगें शामिल है। 

एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि 15-16 मई की दरमियानी रात गौरक्षकों पर किए गए जानलेवा हमले और गौवंश तस्करी मामले में दो अलग- अलग प्रकरण दर्ज कर, 3 वाहन जब्त किए है। 7 आरोपियों को गिरफ्तार न्यायालय पेश किया है।   

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश