सीजन से पहले कर लें खाद का उठाव, बाद में न हो परेशानी: धनवाल
खरगोन। जिले की सहकारी समितियों में वर्तमान में भरपुर मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध है। डीएपी की इस वर्ष भी कमी रहने का अनुमान है, इस कारण डीएपी के अन्य वैकल्पिक खाद 12:32:16, 20:20:0:13, 16:16:16, 15:15:15 नैनो डीएपी आदि का भी पर्याप्त मात्रा में भंडारण सहकारी समितियों में किया गया है। इसका सहकारी समितियों द्वारा व्यापक प्रचार.प्रसार भी किया जा रहा है, किन्तु किसान समय रहते खाद का उठाव करने में रूची नहीं ले रहे है। इस कारण बैंक प्रबंध संचालक पीएस धनवाल ने किसानों से अपील की है कि वह अपनी मांग के अनुसार सहकारी समितियों से समय रहते खाद का उठाव कर लें। समय पर खाद का अग्रिम उठाव नहीं करने के कारण अधिकाश: सहकारी समितियों के गोदाम पुरे भर गये है। इस कारण खरीफ मौसम 2025 की मांग अनुसार खाद का भंडारण करने में कठिनाई हो रही है। यदि किसान समय रहते खाद का अग्रिम उठाव कर लेते है तो उन्हें खरीफ मौसम में सहकारी समितियों से अनवरत रूप से खाद उपलब्ध कराया जा सकेगा।
जिले की 128 सहकारी समितियों में इस समय युरिया 3220 मेट्रिक टन, 169 मेट्रिक टन डीएपी, काम्प्लेक्स खाद 9330 मेट्रिक टन, पोटाश 1665 मेट्रिक टन, सुपर फास्फेट 7335 मेट्रिक टन कुल 21718 मेट्रिक टन खाद उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त 33566 नैनो युरिया एवं नैनो डीएपी की बोटले उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment