ऑपरेशन प्रहार: दो थानाक्षेत्रों में 11 अवैध हथियारों के साथ 6 गिरफ्तार

खरगोन। जिले में अवैध हथियार निर्माण एवं खरीद- फरोख्त के खिलाफ पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार छेड़ा है। इस अभियान के तहत लगातार अवैध हथियार खरीद- फरोख्त पर निगरानी रख रही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के गोगावां और भीकनगांव थानाक्षेत्र में 06 आरोपीयो को गिरफ्तार कर करीब 8 लाख 75 हजार रुपए का मश्रुका बरामद किया गया है। दोनो थानों पर की गई कार्रवाई में इंदौर, उत्तरप्रदेश और ग्वालियर के हिस्ट्रीशटर बदमाश गिरफ्तार किए गए है। इस कार्रवाई में एक बार फिर सिगनुर का नाम सामने आया है, जहां से इन बदमाशों ने हथियार खरीदे थे। अवैध हथियार निर्माण एवं खरीद- बिक्री मामले में सिगनुर पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। 

मंगलवार को मामले का खुलासा करते हुए एसपी धर्मराज मीना ने बताया कि थाना गोगावां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सिगनूर से पगडंडी के रास्ते रेटवा तालाब तरफ जा रहे दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। दोनों व्यक्ति पुलिस टीम को देख भागने लगे, दोनोंको घेराबंदी कर पकड़ा। दोनों ने अपना नाम शकील पिता जान मोहम्मद निवासी ग्राम बखोपुर जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश एवं दूसरे ने अपना नाम रवि बाबू खान पिता बब्बू खान उर्फ नन्नु उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बखोपुर जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश का होना बताया। पुलिस टीम ने शकील व रवि बाबू की जामा तलाशी ली व उसके पास मिले बेग को चेक करने पर रवि बाबू के पास से 05 देशी पिस्टल व 02 अतिरिक्त मैग्जिन एवं शकील के पास से 03 देशी पिस्टल व 01 अतिरिक्त मैग्जिन मिली। दोनों के कब्जे से करीब 2 लाख रुपए कीमत की 8 नग देशी पिस्टल बरामद की गई। आरोपियों का अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर यूपी के कई थानों पर इनके खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज है। 

भीकनगांव पुलिस ने जब्त कि 3 पिस्टल 

भीकनगांव थाना पुलिस ने 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही पर अवैध हथियार बनाने ओर बेचने वालो को भी निर्माण सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। 

एसपी मीना ने बताया कि मुखबिर की सूचनापर बलेनो कार को ग्राम बमनाला - सेल्दा के बीच सांई मंदिर के पास रोका गया। कार सवार ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शाहबाज पिता मुस्ताक निवासी पिंजारा बाखल थाना पंढरी नाथ इंदौर एवं पास की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम समर्थ उर्फ समरथ निवासी 148 भगतसिंह नगर जोश बैकरी के पीछे थाना गोले का मंदिर ग्वालियर का होना बताया। दोनो को चेक करने पर शाहबाज के कब्जे से 01 देशी पिस्टल एवं समर्थ उर्फ समरथ के कब्जे से 02 देशी पिस्टल मिली। थाने लाकर पूछताछ करने पर उक्त पिस्टल संदीप चावला निवासी सिग्नूर से खरीदना बताया गया। इनकी निशानदेही पर संदीप पिता जगदीश चावला निवासी सिग्नूर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से देशी पिस्टल बनाने के उपकरण जप्त किये गये है। 

निर्माण सामग्री बेचने वाला भी गिरफ्तार 

आरोपी संदीप के व्दारा बताया गया कि वह पिस्टल बनाने के उपकरण स्माईल पिता सत्तार खान निवासी सब्जी मार्केट बमनाला की सितारा नामक हार्डवेयर दुकान से खरीदते है। स्माईल को भली-भांति जानकारी है कि ग्राम सिगनूर के सिकलीगर हार्डवेयर से लोहे का सामान पिस्टल बनाने के लिये ले जाते है। इस कारण आम जनता की अपेक्षा सिकलीगरो को अधिक मूल्य पर पिस्टल बनाने का सामान बेचता है। पुलिस टीम के द्वारा प्रकरण में स्माईल पिता सत्तार खान को भी प्रकरण में आरोपी बनाया गया है। पिस्टल के साथ पकड़े गए शाहबाज और समर्थ दोनों के खिलाफ अपराधिक प्रकरण भी दर्ज पाए गए। 

पुलिस अधीक्षक ने दोनों की गई कार्यवाहियों में पुलिस टीम को उचित इनाम देने की उद्घोषणा की है।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम