चैन स्नेचर गिरफ्तार, 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर चढ़ा हत्थे
रास्ता पूछने के बहाने खिची थी वृद्ध महिला के गले से चैन
खरगोन। कसरावद थाना पुलिस ने एक शातिर चैन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने रास्ता पूछने के बहाने वृद्ध महिला के गले से चेन खिंची थी। फिलहाल आरोपी का साथी फरार है। पुलिस ने आरोपी से वृद्ध महिला की चेन के साथ ही मंडलेश्वर में एक अन्य महिला से छिनी गई चैन भी बरामद की है। एएसपी शकुंतला रुहल ने बताया कि 7 मई को कसरावद के ग्राम अहिल्यापुरा निवासी वृद्ध महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, बाईक सवार 2 लोग मुझसे रास्ता पुछने के बहाने गले में पहनी सोने की चैन छीनकर भाग गये है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु की। घटना स्थल व आने जाने वाले सभी संभावित रास्तों व आसपास के करीब 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरा फुटेज चैक किये गए। जिसमे पुलिस टीम ने संदेही को चिन्हीत किया। परिणामस्वरूप मुखबिर पर धार जिले के ग्राम उटावद से सलीम पिता फकीर मोहम्मद बंजारा को अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गई। सलीम ने उक्त घटना को अपने साथी अमजद पिता समीर खान जाति कंजर निवासी ग्राम खैरवा जागीर थाना मनावर जिला धार के साथ मिलकर कारीत करना स्वीकार किया। सलीम ने थाना मण्डलेश्वर क्षेत्र से एक और महिला के गले से चैन लूटने की घटना करना भी स्वीकार किया। सलीम से पुलिस ने लुट की सोने की चैन, जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रुपये को विधिवत जब्त कर आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है। फरार आरोपी अमजद की तलाश की जा रही है।
ऊन के सुनील और राजपुरा के पास को थाने में देना होगी आमद
खरगोन। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के दो व्यक्तियों प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें 03 माह तक सप्ताह के प्रति सोमवार एवं शुक्रवार को थाने में उपस्थिति देने का आदेश दिया है। ऊन थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबिड़पुरा निवासी 38 वर्षीय सुनील पिता रमेश मालवीय को 03 माह तक सप्ताह के प्रति सोमवार व शुक्रवार को पुलिस थाना ऊन में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार थाना मेनगांव अंर्तगत राजपुरा के 40 वर्षीय पारस पिता छगन गागले को 03 माह तक सप्ताह के प्रति सोमवार व शुक्रवार को पुलिस थाना मेनगांव में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। इन दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध अश्लील गलियां देना, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना, तोडफ़ोड़ करना, सट्टा व जुआ खेलना, जिला बदर आदेश का उल्लंघन करनाए अवैध शराब बेचने, साम्प्रदायिक घटना करने जैसी गंभीर वारदाते करने जैसे मामलों में थाना ऊन एवं मेनगांव में भादवि, सट्टा एक्ट, जुआ एक्ट,आबकारी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
Comments
Post a Comment