Posts

Showing posts from July, 2024

खरगोन में नगर पालिका ने क्षतिग्रस्त भवनों को हटाया: क्षतिग्रस्त भवनों को हटाने के लिए सीएमओ की अपील

Image
खरगोन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा 29 जुलाई कोे समय-सीमा बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में नगरपालिका परिषद खरगोन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए क्षतिग्रस्त भवनों को हटाया गया। नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 221 के तहत कार्यवाही करते हुए नगर के वार्ड क्रमांक-13 के भावसार मोहल्ले में  गजानन पिता उंदरीया भावसार, वार्ड क्रमांक-15 के सराफा बाजार में राधाकृष्ण पिता हीरालाल महाजन, एवं भाटवाड़ी मोहल्ला में मोहन महाजन, वार्ड क्रमांक-10 के माली मोहल्ला में निर्मल तोमर, वार्ड क्रमांक-28 के नूतन नगर मे अजय गुप्ता के क्षतिग्रस्त भवनों को हटाये जाने की कार्यवाही की गई है।    मुख्य नगर पालिका अधिकारी एमआर निगवाल द्वारा शहर के नागरिकों से अपील की गई है कि ऐसे समस्त भवन मालिक जिनके भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। वे स्वयं तत्काल उन्हें हटाये जाने की कार्यवाही करें ताकि किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि ना हो और कोई अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हो सके। इस प्रकार सम्पूर्ण नगर पालिका सीमाक्षेत्र में क्षतिग्रस्त भवनों को हटाये जाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। इस दौरान क्षतिग्रस...

खरगोन जिला अस्पताल के फीमेल वार्ड में शार्ट सर्किट: एसडीएम ने किया मौके का निरीक्षण

Image
अधिकारियों के साथ की सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच खरगोन। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर एसडीएम भास्कर गाचले ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री विजय सिंह पंवार एवं अन्य अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय खरगोन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बरसात के चलते अस्पताल में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अमर सिंह चौहान भी मौजूद थे।  निरीक्षण के दौरान अग्नि दुर्घटना रोकने के लिए फायर सेफ्टी उपकरणों की जांच की गई। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. चौहान ने बताया कि जिला अस्पताल द्वारा फायर सेफ्टी एवं इलेक्ट्रीक ऑडिट माह मई-2024 में करा लिया गया है। फायर सेफ्टी का कार्य वरिष्ठ कार्यालय द्वारा निविदा के माध्यम से 15 जून 2024 से प्रगतिरत है और इलेक्ट्रीक ऑडिट में पाई गई कमियों को भी पूर्ण करने का कार्य प्रगतिरत है। जिला अस्पताल भवन में वाटर सिपेज के लिये भी पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा मुल्यांकन कर स्टीमेट भेज दिया गया है। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के इलेक्ट्रीकल इंजीनियर की टीम तथा संभागीय कार्या...

बारिश में सांप या जहरीले कीड़े के काटने पर झाड़-फूंक नहीं करायें, तत्काल अस्पताल में उपचार कराने की सलाह

Image
खरगोन। वर्षा ऋतु के दिनों के सर्पदंश की घटनायें अधिक होती हैं और समय पर उपचार नहीं होने के कारण पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। सर्पदंश के मरीज को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने पर उसकी जान बचायी जा सकती है। स्वास्य् विभाग द्वारा जिले की जनता से अपील की गई है कि सर्पदंश की घटना होने पर झाड़-फूंक से मरीज को ठीक कराने के चक्कर में न रहें बल्कि मरीज को उपचार के लिए तत्काल निकटतम अस्पताल लाने का प्रयास करें। सांप के काटने पर झाड़-फूंक से नहीं बल्कि एंटी स्नैक वैनम से ही मरीज की जान बचायी जा सकती है। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं दूरस्थ क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एंटी स्नैक वैनम के इंजेक्शन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.एस. सिसोदिया ने बताया कि आमजनों को सर्पदंश की स्थिति में मरीज को तत्काल निकटतम अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई है। जिला चिकित्सालय में मरीज को लाने से पहले पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीज को लेकर जायें। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ ह...

खरगोन: बारिश में मनरेगा निस्तार तालाब फूटा, पंचायत की घटिया निर्माण कार्य की खोली पोल

Image
जहाँ एक तरफ सरकार श्रमिकों को गांवो में ही रोजगार कराने के उद्देश्य से मनरेगा के तहत काम दे रही है जिससे कामगार अन्यत्र जगहों पर पलायन न करे। वही ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत हो रहे कार्य की गुणव्तता पर ध्यान नही दिया जा रहा इसलिये किये जा रहे निर्माण कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ रहे है । अधिकारियो द्वारा निरंतर स्थलीय निरीक्षण नही किए जाने से महात्वाकांक्षी मनरेगा योजना जमीनी धरातल पर उतरने से पहले ही भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रही है।                                                                                                   खरगोन। जिले के कसरावद विकासखंड की ग्राम पंचायत पिपलगोन में मनरेगा योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है कुछ अधिकारियों को कर्मचारियों की मिलीभगत से योजना में भ्रष्टाचार किया जा रहा है भ्रष्टाचारीयों ने मिलकर पूरी ...

श्री महामृत्युंजय धाम पर आज श्री रामेश्वरम तीर्थ का प्रसाद वितरण

Image
  खरगोन शिव उपासना के पुनीत पावन श्रावण मास के शुभ अवसर पर श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर गांधी नगर में आज शनिवार रात्रि 8 बजे महा आरती पश्चात श्री रामेश्वरम तीर्थ का प्रसाद वितरण किया जावेगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री महामृत्युंजय श्रावण महोत्सव पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके निमित्त प्रतिदिन प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में महाभिषेक और रात्रि 8 बजे महाआरती अलग अलग श्रद्धालुओं के मनोरथ से संपन्न हो रही है। इसी श्रखला में 27 जुलाई शनिवार को रात्रि महा आरती पश्चात श्री रामेश्वरम तीर्थ का प्रसाद वितरण किया जावेगा। शिव पुराण अनुसार श्रीरामेश्वरम के दर्शन मात्र से ब्रह्म हत्या जैसे पाप दूर हो जाते हैं। और कोई व्यक्ति गंगोत्री से गंगा जल लाकर यहां स्थित भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग पर पूरी श्रद्धा से चढ़ाता है,उसका मानव जीवन सार्थक हो जाता है इस मान्यता को ध्यान में रखते मंदिर समिति के दीप जोशी ने सर्वजन सुखाए सर्वजन हिताए की कामना के साथ गंगोत्री से लाया गंगा जल श्री रामेश्वरम ज्योर्तिलिंग पर अर्पित किया जोशी...

खरगोन: खेत में चारा काटते समय दिखा अजगर

Image
वन अमले के किया 7 फिट अजगर का रेस्क्यू  खरगोन की जैतापुर पुलिस चौकी के ग्राम गोपालपुरा स्थित एक खेत में काम कर रहे मजदुर की जान उस वक्त सांसत में फंस गई जब गायों के लिए चारा काटते समय अचानक सामने 7 फीट लंबा अजगर नजर आ गया। कुछ देर के लिए मजदूर की सांसें उखड़ गई, बदहवास हालत में वहां से भागा, इसके बाद जैसे- तैसे संभलते हुए खेत मालिक को सूचना दी। इसके बाद पहुंचे वन अमले ने अजगर का रेस्क्यू किया। वन विभाग के रेंजर राममिलन काछी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सोनू ठक्कर ने मोबाइल पर उनके खेत में अजगर दिखाई देने की सूचना दी। जिस पर खेत पर पहुंचे थे। यहां करीब 7 लंबा अजगर नजर आया। यह अजगर काफी मोटा था, शायद कुछ खाने के बाद उसे पचा नही पाया, इस कारण वह चारे में ही बैठा रहा। अन्यथा वह अपने से ज्यादा वजन के शख्स को किसी भी तरह की हानि पहुंचा सकता है। अजगर का रेस्क्यू होने के बाद खेत मालिक सहित मजदूर ने राहत की सांस ली। 

ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन

Image
खरगोन। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डलेश्वर द्वारा ग्राम पंचायत बबलाई में 22 जुलाई को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित करते हुए पर्यावरण संरक्षण पर विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।   इस अवसर पर ग्रामीण जनों को सम्बोधित करते हुए जिला न्यायाधीश एवं सचिव सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान में जो कर्तव्य दिए गए है। उनमें से एक कर्तव्य है पर्यावरण की रक्षा करना। पर्यावरण में आप जल, वायु, जंगल, जमीन, पशु पक्षी सभी का संरक्षण शामिल है। पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के नियमो में वायु, जल, जमीन, ध्वनि को प्रदूषित होने से बचाने के लिए नियम बनाए गए है। उनका उलंघन करने पर दण्ड का प्रावधान है। हमारे पर्यावरण से हमारा ईको सिस्टम चलता है। इसमें पेड़ पौधों के साथ पशु पक्षियों की उयोगिता होती है। सांप का महत्व किसान के लिए है होता हैं क्योकि वह चूहों से फसल की रक्षा करता हैं।   ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन कानून 2016 के तहत ठोस कचरे को एक स्थान पर एकत्रित कर उसका निपटान किया जाता है। इस अपशिष्ट से ऊर्जा खाद आदि बनाकर उसका व्यवसायीक दोहन किया जा सकता है। कर्नाटक के बेंगलुरु...

खरगोन के रेणुका माता मंदिर से चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Image
माता के गले का रानी हार (आर्टिफिशल) व अन्य शृंगार के सामान चुराए थे खरगोन। पुलिस चौकी जेतापुर थाना मेनगांव द्वारा ग्राम राजपुरा स्थित रेणुका माता मंदिर मे चोरी करने वाले दो आरोपीयो को 24 घंटे मे गिरफ्तार करने में पाई सफलता ।20 जुलाई को फरियादी द्वारा चौकी जेतापूर पर रिपोर्ट किया कि ग्राम राजपुरा स्थित रेणुका माता मंदिर मे तोडफोड कर माता के गले से रानी हार (आर्टिफिशल) व अन्य शृंगार के सामान किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिए है। फरियादी की रिपोर्ट पर से आज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 350,331(4),324(4) भा0न्या0सं0 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । मंदिर से चोरी हुए शृंगार के सामान वाले मामले मे पुलिस कप्तान द्वारा मंदिर चोरी मे शामिल व्यक्तियों को जल्द से जल्द पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। चौकी जेतापुर पुलिस द्वारा तत्काल आसपास के लोगों एवं मुखबीर से चर्चा की गई जिसके परिणामस्वरूप मुखबिर सूचना पर से चोरी करने वाले दो संदिग्ध व्यक्तियों अजय उर्फ अज्जु गांगले व मनोज बागदरे को हिरासत मे लिया व पूछताछ की गई तो घुमा फिरा जावब दिए लेकिन दोनों से पृथक पृथक मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछत...

सावन का पहले सोमवार हर हर महादेव से गूंजे शिवालय; भगवान के सामने शिश नवाकर की शहर में सुख, शांति व समृद्धि की कामना

Image
खरगोन में बारिश के बीच रेनकोट और छाता लेकर पहुंचे श्रद्धालु   (भगवान श्री सिद्धनाथ जी का पूजन-अर्चन करते श्रद्धालु) खरगोन। रविवार-सोमवार की दरमियानी से कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का सिलसिला सोमवार करीब 10 बजे तक जारी रहा। इसी के बीच श्रद्धालु श्रावण मास के प्रथम सोमवार (पहले दिन) बारिश को दरकिनार करते हुए रेनकोट व छाता लेकर शिवालयों में पहुंचे। वहीं भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भी प्रातःकाल से श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हुआ। प्रातः 4 बजे श्री सिद्धनाथ मंदिर खुला और श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री सिद्धनाथ जी का पंचामृत से अभिषेक किया। वहीं अन्य श्रद्धालुओं ने दूध व जल चढ़ाकर पूजा-अर्चना की और भगवान श्री सिद्धनाथ के सामने शिश नवाकर शहर में अच्छी बारिश, सुख, शांति और समृद्धि की। सार्वजनिक श्रावण मास शिवड़ोला समिति के सहमीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि प्रातःकाल से दोपहर तक भगवान श्री सिद्धनाथ को करीब 1 हजार लीटर पानी श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाया गया। श्रावण मास का प्रथम सोमवार होने से विभिन्न शिवालयों में भगवान भोलेनाथ का आकर्षक श्रृंगार भी...

इंदौर में मत तोड़ना ट्रैफिक रूल्स, शहर के 13 चौराहों पर बनाए जा रहे ऑनलाइन चालान

Image
इंदौर शहर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए 50 चौराहों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लगाया जा रहा है। इसमें से अब तक 13 चौराहों से कंट्रोल रूम को लाइव वीडियो मिलने लगे हैं। इसके बाद ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। सबसे ज्यादा 10,755 चालान एलआईजी चौराहे पर बने है। इसके तहत दो चरणों में 50 चौराहों पर हाईटेक कैमरे लगाए जाने थे। इसमें शहर के रेड लाइट जंप, स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम, वन वे, रांग साइड, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट, बाइक पर तीन सवारी समेत कई उल्लंघन करने पर चालानी व्यवस्था शामिल है। इसमें बंगाली चौराहा, बांबे हॉस्पिटल चौराहा, होम गार्ड, इंदिरा प्रतिमा, लक्ष्मीबाई, पल्हर नगर, पत्रकार चौराहा, पिपल्याहाना चौराहा, रामचंद्र नगर, टाटा स्टील चौराहा शामिल है। 13 चौराहों पर आईटीएमएस लाइव हो चुका है। वहीं 20 जंक्शनों पर काम पूरा हो चुका है। अगस्त के शुरुआत में यहां सुविधा शुरू हो जाएगी।

ढ़ोल-ताशे के साथ धुमधाम से निकलेगी 84 शिव दर्शन यात्रा; इस वर्ष यात्रा में रहेंगे 9 पड़ाव

Image
 (बैठक करते हुए समिति सदस्य) खरगोन। श्रावण मास के पुनीत पावन पर्व पर 28 जुलाई को शहर में 84 शिव दर्शन यात्रा ढ़ोल-ताशे के साथ बड़ी धूमधाम से निकलेगी। यात्रा को लेकर रविवार को 84 शिव दर्शन यात्रा समिति की तीसरी एवं अंतिम बैठक आयोजित की गई। बैठक चमेली की बाड़ी स्थित श्री रामेश्वरम शिव मंदिर में समिति अध्यक्ष नितिन मालवीय की अध्यक्षया में संपन्न हुई। बैठक में यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। यात्रा के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि यात्रा प्रातः 6 बजे कुंदा नदी तट स्थित श्री बडघाटेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होगी और विभिन्न शिव मंदिरों में दर्शन कर रात्रि को भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा। यात्रा के पश्चात सभी श्रद्धालुओं को भावसार मोहल्ला स्थित भावसार मंगल भवन में भोजन भी कराया जाएगा। यात्रा प्रेरणास्त्रोत पंडित जगदीश ठक्कर ने कहा कि यात्रा में कोई पैदल नही चल सकता है, तो वह अपने-अपने वाहन से भी यात्रा कर सकता है।  (मंदिर परिसर में मंदिर संख्या वाले बेनर लगाते हुए) यात्रा ...

33 केवी ग्रिड निर्माण कार्य अधूरा, ग्रामीण परेशान

Image
भगवानपुरा।  विकासखंड भगवानपुरा के सिरवेल क्षेत्र में 3 करोड़ से अधिक के लागत से बनने वाली 33 केवि ग्रीट का कार्य प्रारंभ होने के बाद वापस बंद हो गया है विद्युत मंडल ने यहां अपना एक विद्युत ऑपरेटर भवन व ग्रिट की बाउंड्रीवाल के साथ डीपी के स्तंभ भी आधे अधूरे खड़े कर दिए थे। वन मंडल विभाग के मापदंडों के अनुरूप कार्य नहीं होने के कारण ग्रिट निर्माण कार्य पर फिलहाल रोक लगा रखी है ग्राम कदवाली से सिरवेल तक बिछाई जाने वाली 33 केवी बिजली के लिए रास्ते भर में खम्बे महीनों से लावारिस पड़े हुए हैं वर्तमान में सिरवेल व आसपास के क्षेत्र को कादवाली ग्रिट से 11 केवि विद्युत सप्लाई किया जा रहा है 30 से 40 किलोमीटर की दूरी होने के कारण यहां के ग्रामीणों को फुल वोल्टेज बिजली नहीं मिल पा रही है जिससे क्षेत्र के किसानों को अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है वही घरेलू कार्य ,आटा चक्की जैसे कई उपकरणों के संचालन में भी वर्षों से यहां के ग्रामीण परेशानी झेल रहे हैं यहां के समाजसेवी विक्रम ठाकुर बताते हैं वन मंडल विभाग के नियम अनुसार एक हेक्टेयर भूमि के जंगल को काटने...

८४ शिव दर्शन यात्रा में सेवा स्टॉल लगाने वाले 23 जुलाई तक करे सूचना

Image
खरगोन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के पुनीत पावन पर्व पर पंडित जगदीश ठक्कर के नेतृत्व में 28 जुलाई को ८४ शिव दर्शन यात्रा बड़ी धुमधाम से निकलेगी। यात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ८४ शिव दर्शन यात्रा समिति के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि यात्रा मार्ग में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा यात्रियों के लिए सेवा स्टॉल एवं स्वागत मंच लगाया जाता हैं। इस वर्ष भी सेवा स्टॉल लगाने वाले सामाजिक एवं धार्मिक संगठन समिति के सचिव लोकेश गोले (मो.नं. 9826674123) एवं यात्रा संयोजक दिलीप सोनी (मो.नं.9425939466) से संपर्क कर 23 जुलाई तक सेवा स्टॉल एवं स्वागत मंच के लिए सूचना कर सकते है। समिति में नवीन पदाधिकारी व सदस्य नियुक्त 28 जुलाई को निकलने वाली ८४ शिव दर्शन यात्रा से पूर्व समिति अध्यक्ष इंजी. नीतिन मालवीय द्वारा समिति में नवीन पदाधिकारी व सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इनमें बबलू पाल व मनोज वर्मा को संरक्षक, राजेश वर्मा को सचिव, संतोष गुप्ता (फोटो) को यात्रा संयोजक, श्रीमती बबीता रघुवंशी को महिला यात्रा प्रभारी एवं पुष्पेंद्र राठौर, प्रकाश ...

निमाड़ के जगन्नाथ यात्रा के निमंत्रण हेतु; धर्म ध्वजा के साथ अनुरोध अक्षत रथ बिदा

Image
मां कुंदा के तट से निशुल्क बस सुविधा संचालित होगी खरगोन। श्री नवग्रह की नगरी खरगोन के सनातन धर्मावलंबीयो को मां अहिल्या की पावन नगरी महेश्वर में 7 जुलाई रवि पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर निकलने वाली निमाड़ के श्री जगन्नाथ जी की यात्रा में निमंत्रण हेतु सकल हिंदू समाज के तत्वाधान में अनुरोध अक्षत रथ को शुभवाणी केंद्र बरखा टावर बिस्टान रोड़ से नगर भ्रमण हेतु धर्म ध्वजा के रोहण के साथ बिदा किया। जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़े हरीश गोस्वामी ने बताया कि निमाड़ के जगन्नाथ जी की यात्रा हेतु श्रद्धालुओं को खरगोन से महेश्वर लेजाने लाने हेतु प्रति वर्षा नुसार इस वर्ष भी मानसी ट्रेवल्स, रघुवंश ट्रेवल्स और गौर ट्रेवल्स द्वारा निशुल्क बस  सुविधा दी जा रही है यह निशुल्क बसे मां कुंदा के तट, तवड़ी चौक और मां गायत्री मंदिर तिराहे से प्रातः 8 बजे से संचालित की जावेगी। जगन्नाथ रथ यात्रा के निमंत्रण हेतु अनुरोध अक्षत रथ की बिदाई के शुभ अवसर पर सकल हिंदू समाज अध्यक्ष बबलू पाल, शिव डोला समिति के अध्यक्ष लिंबू भंडारी, विहिप जिला उपाध्यक्ष दीप जोशी,सुप्रसिद्ध समाज सेवी शांतिलाल संचेती, प्रवीण सराफ,आशीष गुजराती, ...

प्रशासन का एक और वृक्षारोपण अभियान वही दूसरी और खरगोन पीजी कॉलेज के हरे भरे पेड़ों को कॉलेज प्रशासन ने काटे

Image
खरगोन। शहर में इन दीनों प्रशासन के द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है जिले के अधिकारी आम नागरिक व राजनीतिक एव सामाजिक संगठन मिलकर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कर रहे। वही दूसरी ओर खरगोन शहर के पीजी कॉलेज में हरे भरे पेड़ों को तड़के से काटे जा रहे है ऐसे में प्रशासन के वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन बाद चर्चा का विषय पेड़ों को काटने के बाद बन गया है। हालांकि खरगोन पीजी कॉलेज के छात्र संगठनों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई है मामले में अब देखना होगा इस पर कार्रवाई होती है कि नहीं। 

कमीशन के फेर में अटका सिद्धनाथ महादेव का प्रवेश द्वार

Image
      नया टेंडर बुलाया ताकि द्वार जल्द बने  खरगोन। एक तरफ जहां सरकारी विभाग बजट के अभाव में असुविधा का सामना कर रहे हैं वहीं विभाग के कुछ अधिकारी कमीशन के लालच में घटिया निर्माण कराकर न सिर्फ सरकारी पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं बल्कि वे दान की राशि तक को ठिकाने लगाने में परहेज नहीं कर रहे हैं। इस तरह के उदाहरण जिला मुख्यालय पर बावड़ी बस स्टेंड पर बन रहे भगवान सिद्धनाथ महादेव के प्रवेश द्वार का देखने मे आ रहा है । ठेकेदार के काम को बीच मे छोड़ कर जाने से भगवान सिद्धनाथ का द्वार अधूरा पड़ा है जिसको लेकर समिति ओर बावड़ी बस स्टैंड के व्यापारियों ने जनप्रतिनिधियों के समक्ष मोर्चा खोला है जिसको पूर्ण करने के लिए नगर पालिका ने ताबड़तोड़ टेंडर बुलाया है । गौरतलब है कि भगवान सिद्धनाथ महादेव का शिवडोला पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है उसी सिद्धनाथ महादेव के सिद्धनाथ द्वार के निर्माण के लिए 4 बार टेंडर बुलाने के बाद कोई ठेकेदार आगे नहीं आ रहा था । पांचवी बार 13 लाख रु का टेंडर राजस्थान के एक ठेकेदार को दिया गया ओर समिति ने जनभागीदारी से कुछ सहयोग दिया । 21 फीट ऊंचा व 20 फीट चौड़ा द्वार प...

MP में पुलिस-शिक्षकों के 18500 पदों पर बंपर भर्तीयां; पढ़ें मध्यप्रदेश के बजट की बड़ी बातें

Image
भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने आज अपना पहला बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेश के विकास के लिए 3 लाख 65 हजार करोड़ से अधिक का बजट पेश किया है। आज बजट में 6 शहरों में 552 ई बस चलाने का निर्णय लिया गया। वहीं गैर कृषि उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही गेहूं पर 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान है।  मध्यप्रदेश बजट 2024-25 के प्रस्ताव एवं प्रावधान ▪️स्कूल शिक्षा विभाग में 11000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सामान्य शिक्षकों के अलावा संगीत और खेल के शिक्षक भी शामिल हैं।  ▪️मध्यप्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट में 7500 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। या भर्ती प्रक्रिया विधानसभा सत्र के समाप्त होते ही शुरू हो जाएगी।  ▪️मध्यप्रदेश में अगले 1 साल में 22 नई ITI शुरू की जाएगी। फिलहाल मध्यप्रदेश में 268 सरकारी आईटीआई हैं। 22 नई आईटीआई शुरू होने से 5280 सीट बढ़ जाएंगी।  ▪️मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा उम्मीदवारों से ली जाने वाली परीक्षा फीस में कटौती की जाएगी।  ▪...

शिवडोला में डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

Image
सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति की बैठक में लिए निर्णय का होगा पालन खरगोन। भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी की भव्य शाही सवारी (शिवडोला) भादौ बदी दूज, 21 अगस्त बुधवार को नगर में परम्परागत मार्ग पर श्रद्धाभक्ति के साथ धूमधाम से निकलेगी। सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति की बैठक में लिए निर्णय अनुसार शिवडोला में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सीमित मात्रा में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति रहेगी। सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर, भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया गत दिवस हुई बैठक में 56वें शिवडोला के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। शिवडोला में डीजे, गुलाल उड़ाने, पानी पाउच व केला वितरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिया धरना; सरकार को दी ये चेतावनी

Image
खरगोन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व मिनी कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं और संपर्क एप को लेकर सरकार के सामने कड़ा विरोध किया। नवग्रह मेला मैदान में सभा की। शासन प्रशासन के आदेश के खिलाफ नारेबाजी की। हल्की बारिश में नवग्रह परिसर से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को मांगपत्र सौंपा। जिलाध्यक्ष रंजना पटेल व सचिव पूर्णिमा दसोंदी ने कहा कि एक ही काम को दो दो बार करना पड़ रहा है। विभागीय कार्रवाई हो रही है वह अलग।   आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करेंगे और इसके लिए सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होंगे। इसके पहले 12 बजे नवग्रह मेला मैदान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एकत्रित हुई। भारतीय मजदूर संगठन के विभाग प्रमुख पंकज मलतारे, जिला मंत्री नरेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष रंजना सागोरे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन की प्रदेश संयुक्त मंत्री आशा अमोदे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन जिलाध्यक्ष रंजना पटेल, उपाध्यक्ष अनुसूईया उदासी, धनु चौहान, रश्मि पाटीदार सीमा सहित कई पदाधिकारी थे।

खरगोन पुलिस द्वारा गौवंश परिवहन करने वालो पर की कार्यवाही

Image
खरगोन । जिले के थाना बिस्टान पर अवैध गौवंश तस्कर के विरूद्व कार्यवाही की गई है । 1 जुलाई को थाना बिस्टान पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 पिकअप वाहन क्रमांक MP13ZG9614 जिसमे क्रूरतापूर्वक गौवंश भरे हुए है, जो देवला रोड़, ग्राम बन्हेर पर खड़ी है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान देवला रोड़, ग्राम बन्हेर के लिए रवाना किया गया, जहां पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार पिकअप वाहन खड़ा दिखाई दिया । पुलिस टीम के द्वारा खड़े पिकअप वाहन क्रमांक MP13ZG9614 को चेक करने पर उसमे क्रूरतापूर्वक 10 गौवंश भरे हुए दिखाई दिए । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके पर मिली पिकअप वाहन क्रमांक MP13ZG9614 मे से कुल 10 गौवंश मिले जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा मुक्त कराया गया है । पुलिस टीम के द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक MP13ZG9614 के अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 218/24 धारा- 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर पिकअप वाहन क्रमांक MP13ZG9614 कीमत लगभग 05 लाख रुपये को...

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चने की आवाक, किसानों को मिले क्या दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2500 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 25 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2880, न्यूनतम भाव 2385 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2560 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6250 रहा को न्यूनतम भाव 5800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6111 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

८४ शिव दर्शन यात्रा समिति की दुसरी बैठक संपन्न

Image
  सभी समाज अध्यक्षों को दिया जाएगा यात्रा का आमंत्रण खरगोन। शहर में प्रेरणास्रोत पंडित जगदीश ठक्कर के नेतृत्व में श्रावण मास के पहले रविवार 28 जुलाई को ८४ शिव दर्शन यात्रा निकलेगी। यात्रा को लेकर समिति की दूसरी बैठक पहाड़सिंहपूरा के चार रास्ता स्थित शिव मंदिर में रविवार देर शाम को संपन्न हुई। समिति अध्यक्ष इंजी. नीतिन मालवीय की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया है कि यात्रा के लिए सभी समाज अध्यक्षो को समाज सहित यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया जाएगा। समिति मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि यात्रा में पुरुष कुर्ता-पैजामा एवं महिलाएं पीली या लाल साड़ी पहनकर आएगी। वही नवयुवकों को सांस्कृतिक वेशभूषा धारण करने को कहां। बैठक में पूर्व विधायक परसराम डंडीर को समिति अध्यक्ष मालवीय द्वारा समाज के साथ यात्रा में शामिल होने का आमंत्रण दिया। समिति उपाध्यक्ष किशोर रघुवंशी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर यात्रा प्रभारी दीप जोशी, यात्रा संयोजक दिलीप सोनी, सहसचिव महेंद्र मैना व प्रशांत चौहान, सचिव लोकेश गोले, व्यवस्थापक कैलाश महाजन, महिला प्रभारी श्रीमती निर्मला...

खनिज अधिकारी ने रेत खनन को लेकर नर्मदा किनारे की बड़ी कार्यवाही 02 जेसीबी 02 डंपर किए जप्त

Image
खरगोन। खनिज अधिकारी सावनसिंह चौहान ने रेत खदानों पर प्रतिबंध के बाद आधीरात को की बड़ी कार्यवाही मिट्टी और रेत के अवैध उत्खनन करते हुए दो जेसीबी दो डंफर को पकड़ा। खनिज अधिकारी सावन चौहान ने बताया कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध उत्खनन परिवहन पर सतत कार्यवाही पश्चात रविवार रात्रि 12 बजे जैसे ही रेत खनन पर प्रतिबंध लगा वेसे ही खनिज अधिकारी वाहन बदल कर रात्रि में नर्मदा किनारे की और चल दिये तथा अपने मुखबीरों को ऐक्टिव किया तभी एक मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बहेगाँव में रेत खनन अभी भी जारी है खनिज अधिकारी ने एक मोटरसाइकिल और एक वाहन की मदद से अपने दल के साथ लगभग रात 02:00 बजे दो रास्तो से धावा बोला दल द्वारा नर्मदा के किनारे दो जेसीबी मशीन अवैध उत्खनन कर रही थी एक जेसीबी मिट्टी हटा रही थी तो दूसरी रेत निकाल रही थी दोनों जेसीबी के पास एक एक डंपर खड़ा था मिट्टी वाला डंपर भर चुका था रेत वाला भरने के पहले ही दल ने सारे वाहनो को जप्त कर लिया तथा थाना मण्डलेश्वर की अभिरक्षा में लगभग 03:30 बजे खड़ा करवाया तथा अवैध उत्खननकर्ता एवं परिवहकर्ता के विरुद्ध मप्र खनिज (अवैध खनन परि...