खरगोन पुलिस द्वारा गौवंश परिवहन करने वालो पर की कार्यवाही


खरगोन । जिले के थाना बिस्टान पर अवैध गौवंश तस्कर के विरूद्व कार्यवाही की गई है । 1 जुलाई को थाना बिस्टान पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 पिकअप वाहन क्रमांक MP13ZG9614 जिसमे क्रूरतापूर्वक गौवंश भरे हुए है, जो देवला रोड़, ग्राम बन्हेर पर खड़ी है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान देवला रोड़, ग्राम बन्हेर के लिए रवाना किया गया, जहां पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए अनुसार पिकअप वाहन खड़ा दिखाई दिया । पुलिस टीम के द्वारा खड़े पिकअप वाहन क्रमांक MP13ZG9614 को चेक करने पर उसमे क्रूरतापूर्वक 10 गौवंश भरे हुए दिखाई दिए । पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके पर मिली पिकअप वाहन क्रमांक MP13ZG9614 मे से कुल 10 गौवंश मिले जिन्हे पुलिस टीम के द्वारा मुक्त कराया गया है । पुलिस टीम के द्वारा पिकअप वाहन क्रमांक MP13ZG9614 के अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 218/24 धारा- 4,6,9 म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर पिकअप वाहन क्रमांक MP13ZG9614 कीमत लगभग 05 लाख रुपये को जप्त किया गया है । 

जप्तशुदा मशरुका

1. गौवंश संख्या 10 कीमत लगभग 90,000/- रुपये

2. पिकअप वाहन कीमत लगभग 05 लाख रुपये

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे थाना प्रभारी बिस्टान इलापसिंह मुजालदे के नेतृत्व मे उनि सुदामा मोरे, उनि ममता वासकले, सउनि अरशद बैग, सउनि विनोद पाटील, प्रआर मुकेश यादव, आर राहुल, आर अमित का विशेष योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम