शिवडोला में डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति की बैठक में लिए निर्णय का होगा पालन

खरगोन। भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी की भव्य शाही सवारी (शिवडोला) भादौ बदी दूज, 21 अगस्त बुधवार को नगर में परम्परागत मार्ग पर श्रद्धाभक्ति के साथ धूमधाम से निकलेगी। सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति की बैठक में लिए निर्णय अनुसार शिवडोला में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सीमित मात्रा में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग की अनुमति रहेगी।

सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर, भावसार मोहल्ला खरगोन के प्रवक्ता प्रकाश भावसार ने बताया गत दिवस हुई बैठक में 56वें शिवडोला के संबंध में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। शिवडोला में डीजे, गुलाल उड़ाने, पानी पाउच व केला वितरण आदि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश