खरगोन: खेत में चारा काटते समय दिखा अजगर

वन अमले के किया 7 फिट अजगर का रेस्क्यू 

खरगोन की जैतापुर पुलिस चौकी के ग्राम गोपालपुरा स्थित एक खेत में काम कर रहे मजदुर की जान उस वक्त सांसत में फंस गई जब गायों के लिए चारा काटते समय अचानक सामने 7 फीट लंबा अजगर नजर आ गया। कुछ देर के लिए मजदूर की सांसें उखड़ गई, बदहवास हालत में वहां से भागा, इसके बाद जैसे- तैसे संभलते हुए खेत मालिक को सूचना दी। इसके बाद पहुंचे वन अमले ने अजगर का रेस्क्यू किया। वन विभाग के रेंजर राममिलन काछी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सोनू ठक्कर ने मोबाइल पर उनके खेत में अजगर दिखाई देने की सूचना दी। जिस पर खेत पर पहुंचे थे। यहां करीब 7 लंबा अजगर नजर आया। यह अजगर काफी मोटा था, शायद कुछ खाने के बाद उसे पचा नही पाया, इस कारण वह चारे में ही बैठा रहा। अन्यथा वह अपने से ज्यादा वजन के शख्स को किसी भी तरह की हानि पहुंचा सकता है। अजगर का रेस्क्यू होने के बाद खेत मालिक सहित मजदूर ने राहत की सांस ली। 

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश