इंदौर में मत तोड़ना ट्रैफिक रूल्स, शहर के 13 चौराहों पर बनाए जा रहे ऑनलाइन चालान

इंदौर शहर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए 50 चौराहों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लगाया जा रहा है। इसमें से अब तक 13 चौराहों से कंट्रोल रूम को लाइव वीडियो मिलने लगे हैं। इसके बाद ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है। सबसे ज्यादा 10,755 चालान एलआईजी चौराहे पर बने है।

इसके तहत दो चरणों में 50 चौराहों पर हाईटेक कैमरे लगाए जाने थे। इसमें शहर के रेड लाइट जंप, स्पीड वायलेशन डिटेक्शन सिस्टम, वन वे, रांग साइड, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट, बाइक पर तीन सवारी समेत कई उल्लंघन करने पर चालानी व्यवस्था शामिल है।

इसमें बंगाली चौराहा, बांबे हॉस्पिटल चौराहा, होम गार्ड, इंदिरा प्रतिमा, लक्ष्मीबाई, पल्हर नगर, पत्रकार चौराहा, पिपल्याहाना चौराहा, रामचंद्र नगर, टाटा स्टील चौराहा शामिल है। 13 चौराहों पर आईटीएमएस लाइव हो चुका है। वहीं 20 जंक्शनों पर काम पूरा हो चुका है। अगस्त के शुरुआत में यहां सुविधा शुरू हो जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश