श्री महामृत्युंजय धाम पर आज श्री रामेश्वरम तीर्थ का प्रसाद वितरण

 


खरगोन शिव उपासना के पुनीत पावन श्रावण मास के शुभ अवसर पर श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर गांधी नगर में आज शनिवार रात्रि 8 बजे महा आरती पश्चात श्री रामेश्वरम तीर्थ का प्रसाद वितरण किया जावेगा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री महामृत्युंजय श्रावण महोत्सव पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके निमित्त प्रतिदिन प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में महाभिषेक और रात्रि 8 बजे महाआरती अलग अलग श्रद्धालुओं के मनोरथ से संपन्न हो रही है। इसी श्रखला में 27 जुलाई शनिवार को रात्रि महा आरती पश्चात श्री रामेश्वरम तीर्थ का प्रसाद वितरण किया जावेगा। शिव पुराण अनुसार श्रीरामेश्वरम के दर्शन मात्र से ब्रह्म हत्या जैसे पाप दूर हो जाते हैं। और कोई व्यक्ति गंगोत्री से गंगा जल लाकर यहां स्थित भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग पर पूरी श्रद्धा से चढ़ाता है,उसका मानव जीवन सार्थक हो जाता है इस मान्यता को ध्यान में रखते मंदिर समिति के दीप जोशी ने सर्वजन सुखाए सर्वजन हिताए की कामना के साथ गंगोत्री से लाया गंगा जल श्री रामेश्वरम ज्योर्तिलिंग पर अर्पित किया जोशी द्वारा श्री रामेश्वरम तीर्थ से लाया हुआ प्रसाद 27 जुलाई शनिवार रात्रि को महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में मंदिर समिति के मार्ग दर्शन में वितरित किया जावेगा।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश