८४ शिव दर्शन यात्रा में सेवा स्टॉल लगाने वाले 23 जुलाई तक करे सूचना

खरगोन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास के पुनीत पावन पर्व पर पंडित जगदीश ठक्कर के नेतृत्व में 28 जुलाई को ८४ शिव दर्शन यात्रा बड़ी धुमधाम से निकलेगी। यात्रा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। ८४ शिव दर्शन यात्रा समिति के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि यात्रा मार्ग में विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों द्वारा यात्रियों के लिए सेवा स्टॉल एवं स्वागत मंच लगाया जाता हैं। इस वर्ष भी सेवा स्टॉल लगाने वाले सामाजिक एवं धार्मिक संगठन समिति के सचिव लोकेश गोले (मो.नं. 9826674123) एवं यात्रा संयोजक दिलीप सोनी (मो.नं.9425939466) से संपर्क कर 23 जुलाई तक सेवा स्टॉल एवं स्वागत मंच के लिए सूचना कर सकते है।

समिति में नवीन पदाधिकारी व सदस्य नियुक्त

28 जुलाई को निकलने वाली ८४ शिव दर्शन यात्रा से पूर्व समिति अध्यक्ष इंजी. नीतिन मालवीय द्वारा समिति में नवीन पदाधिकारी व सदस्यों की नियुक्ति की गई है। इनमें बबलू पाल व मनोज वर्मा को संरक्षक, राजेश वर्मा को सचिव, संतोष गुप्ता (फोटो) को यात्रा संयोजक, श्रीमती बबीता रघुवंशी को महिला यात्रा प्रभारी एवं पुष्पेंद्र राठौर, प्रकाश चौरे, अखिलेश भावसार व महेंद्र जायसवाल को सदस्य नियुक्त किया है। समिति अध्यक्ष इंजी. मालवीय ने कहां कि समय-समय पर समिति का विस्तार किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश