Posts

Showing posts from June, 2023

फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी लेने वाले सहायक उप निरीक्षक को 7-7 वर्ष का कठोर कारावास की सजा

Image
खरगोन। फर्जी व कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर शासकीय नौकरी पाने वाले आरक्षक को चार विभिन्न धाराओं में 7-7 वर्ष के कठोर कारावास की सजा दी गई है। अतिरिक्त लोक अभियोजक राजकुमार अत्रे ने बताया कि अभियुक्त कपिलदेव सिंह ने यह जानते हुए कि पुलिस विभाग खरगोन में आरक्षक की नौकरी हेतु उसके द्वारा प्रस्तुत की गई अंक सूची फर्जी एवं कुटरचित है फिर भी उसने छल के प्रयोजन से कपटपूर्वक/बेईमानी से फर्जी कुटरचित अंकसूची को असली के रुप में उपयोग करके पुलिस विभाग में नौकरी हासिल करते हुए 40 वर्ष के कार्यकाल में आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक के पद तक पहुंचा। अतिरिक्त लोक अभियोजक राजकुमार अत्रे ने बताया कि अभियुक्त कपिलदेव सिंह पिता रामचंद्र सिंह जो मूल रुप से बिहार राज्य के अलावलपुर थाना गौरीचक का निवासी है। उसने 20.10.1980 से 21.02.2020 तक की अवधि में पुलिस नौकरी का लाभ हासिल किया।    अभियुक्त कपिलदेव के जीवन में नाटकीय मोड़ तब आया जब उसे उसकी बहू की हत्या के मामले में सेंधवा पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस हत्या से व्यथित उसके समधी अखिलेश सिंह ने दस्तावेजों के साथ पुलिस थाना खरगोन में लिखित में शिकायत पे...

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
खरगोन। अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 1500 क्विंटल चने की 0 क्विंटल मक्के की 400 क्विंटल सोयाबीन की 450 क्विंटल तुवर की 0 क्विंटल वही मूंग की 4 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2451 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 2000 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4900 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7150 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

20 बाइक और 02 इंजन चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

Image
20 मोटर सायकल एवं 02 मोटर सायकल इंजन चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार जप्त शुदा मोटर सायकल एवं इंजनो की कीमत लगभग 10,00,000/- रुपये  खरगोन। जिले में चोरी की घटनाओ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के निर्देश पर जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही के निर्देशन पर खरगोन शहर के थाना कोतवाली पर मोटर सायकल चोर गिरोह के विरुद्ध बडी कार्यवाही की गई है । 27 जून को चोरी की मोटर साईकल अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले आरोपी 01. बन्टी पिता छोटेलाल 02. बाबा उर्फ राकेश पिता छोटेलाल साहु को थाने के अपराध क्रमांक 391/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट की कार्यवाही कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया गया था । पुलिस रिमान्ड की अवधि के दौरान आरोपी बन्टी तथा बाबा उर्फ राकेश से शहर से चोरी गये वाहनो के संबध में सघन पूछताछ की गई । पूछताछ के दौरान गिरफ्तारशुदा आरोपीयो द्वारा बताया गया कि, उन्होंने अपने खरगोन शहर के साथी बादल निवासी रहीमपुरा खरगोन, सुरेश पिता दिलीप निवासी हाल मुकाम रही...

रोहित पटेल को विभाग संयोजक और आकाश राठौड़ को जिला संयोजक की जिम्मेदारी मिली

Image
खरगोन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग मंदसौर में संपन्न हुआ इस वर्ग में कार्यपद्धति प्रशिक्षण कार्यकर्ता विकास वैचारिक विमर्श को लेकर भाषण हुआ इस वर्ग में छात्र छात्रा एवं प्राध्यापको की उपस्थिति रही इस वर्ग में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल अकांत, क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया, प्रांत संगठन मंत्री निलेश सोलंकी रहे वर्ग के अंतिम सत्र में प्रांत अध्यक्ष मदन वसुनिया ने संगठनात्मक घोषणाएं की। जिसमे खरगोन विभाग संयोजक रोहित पटेल, जिला संयोजक आकाश राठौड़, विभाग छात्रा प्रमुख श्रेया सेन, व प्रांत SFD टोली सदस्य उज्जवल मंडलोई को घोषित किया गया ।

श्री महामृत्यंजय धाम पर श्रावण महोत्सव में होगा पार्थेश्वर पूजन

Image
गुरुपूर्णिमा पर 56 भोग एवम सहाठ दिवस होगी महाआरती खरगोन। यह सभी जानते हैं कि शिव कल्याणकारी हैं। जो पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजन अर्चना करता है, वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है। शिवपुराण में लिखा है कि पार्थिव पूजन सभी दुःखों को दूर करके सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है। यदि प्रति दिन पार्थिव पूजन किया जाए तो इस लोक तथा परलोक में भी अखण्ड शिव भक्ति मिलती है। उक्त उदगार आचार्य श्री पंडित दवे ने श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर खरगोन में श्रावण महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में व्यक्त किए । मंदिर समिति अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि मंगलवार रात्रि को श्री महामृत्युंजय धाम में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई सोमवार के शुभ दिवस दोपहर बारह बजे 56 भोग लगाया जावेगा एवम श्रावण महोत्सव के निमित मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जावेगी एवम चार जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन अलग अलग मनोरथी द्वारा ब्रह्म मुहूर्त में महा अभिषेक और रात्री 8 बजे महा आरती सम्पन्न होगी और आठ सोमवार को बाबा भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया जावेगा। एवम श्...

बस ने मारी दो पहिया वाहन को टक्कर, वाहन चालक की मौत

Image
खरगोन। जिले में खंडवा बड़ौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेगावा कृषि उपज मंडी के समीप खरगोन से जुलवानिया तरफ जा रही एक बस ने एक दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर को मानसी बस ने छोटू पिता भारत बडोले उम्र 18 साल निवासी धवल्यावाड़ी को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया।  

जनसुनवाई में पहुँचे जमीनों के विवाद, कलेक्टर ने सभी को सुनकर निराकरण के लिए तहसीलदारों को दिया निर्देश

Image
नाबालिक की भूमि नामांतरण के मामलें में एसडीएम को जांच सौंपी खरगोन। कलेक्टर  शिवराज सिंह वर्मा के समक्ष मंगलवार को हुई जनसुनवाई में जमीनों के कई विवाद प्रस्तुत हुए। कलेक्टर वर्मा ने जमीनों के सभी आवेदकों को सुनते हुए मामलें डराने धमकाने तथा न्यायालयीन सुनवाई के सभी के निराकरण के लिए सम्बन्धित तहसीलदारों से वीसी के माध्यम से जानकारी ली। कई मामलों में तहसीलदारों या एसडीएम को जांच कर प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई के दौरान ही कलेक्टर वर्मा ने सुनवाईं नहीं होने पर आवेदकों को नम्बर देते हुए कॉल करने को भी कहा है। एक ऐसे ही जमीन से जुड़े मामले को लेकर कसरावद के मनोज पिता रमेशचंद्र तारे उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि नाबालिक की भूमि बिना वैधानिक अनुमति के विक्रय पत्र सम्पादित कर तथा साठगांठ के नामांतरित करवाई गई है। इस मामलें में कलेक्टर वर्मा ने कसरावद एसडीएम को मामले की जाँच कर टीएल बैठक में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अतिक्रमण हटा कर कलेक्टर को देंगे जानकारी जनसुनवाई में अतिक्रमण के प्रकरण में सेवंतीबाई ज्ञानचंद हिरवे कसरावद के आवेदन पर कलेक्टर वर्मा ने ...

पीएम आवास में हो रही गड़बड़ी, रिपोर्ट और नोटशीट भांपकर कलेक्टर को हुआ संदेह

Image
शासन के मकसद पर खरा उतरा कलेक्टर का संदेह सत्यापन के बाद सामने आया पीएम आवास का सच खरगोन ।   कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पारखी नज़र से पीएम आवास में हो रही गड़बड़ी का सच सामने आया। अभी कुछ दिनों पहले की बात है नगर पालिका द्वारा कलेक्टर वर्मा के समक्ष प्रधानमंत्री आवास प्लस के तहत  113  की रिपोर्ट और नोटशीट प्रस्तुत की गई। कलेक्टर वर्मा ने नोटशीट और रिपोर्ट का सूक्ष्मता से जाँच की। इस दौरान उन्हें चिन्हित हितग्राहियों के सम्बंध में संदेह हुआ तो एसडीएम को सत्यापन करने के आदेश दिए। नपा द्वारा प्रस्तुत  113  आवेदकों की फाइल में  76  पात्र और  37  अपात्र बताएं गए। जिनकी सूची नगर पालिका द्वारा तैयार की गई थी।      कलेक्टर वर्मा के आदेश के बाद एसडीएम ओएन सिंह ,  नगर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव और आरआई पटवारी के साथ सत्यापन का कार्य शुरू किया। करीब  4  दिनों के इस कार्य में वस्तुस्थिति सामने आयी जो कलेक्टर वर्मा के संदेह को सच बताती है। एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि कलेक्टर वर्मा के आदेशानुसार  76  पात्र आवेदको...

अनियंत्रित होकर नहर में दो बेटियों के साथ गिरा बाइक सवार, 1 बेटी लापता पर HDRF की टीम कर रही सर्चिंग

Image
खरगोन। जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के कुंडिया फाटे के पास बड़ी नहर में सोमवार देर रात को एक हादसा हो गया। गावसन निवासी मुकेश पिता काशीराम देवले अपनी पत्नी सूरज बाई और 2 बेटियों रिंकू और किरण के सहित बाइक से पीपलगोन से गांव लौट रहा था। नहर के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा और मुकेश 2 बेटियों किरण व रिंकू सहित नहर में जा गिरा, जबकि उसकी पत्नी सूरज बाई सड़क किनारे गिर गई। मुकेश और दो बेटियां नहर में गिरे, गिरने के बाद वह अपनी छोटी बेटी रिंकू को निकाल कर ले आया, लेकिन बड़ी बेटी किरण का कोई पता नहीं चला है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सर्चिंग शुरु की। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसके बाद नहर क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इक्कठ्ठा हो गई। HDRF की टीमें मंगलवार सुबह से ही सर्चिंग में जुट गई है टीम के सदस्य लगातार नहर में मासूम की तलाश में जुटे हुए हैं। 

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 225 क्विंटल चने की 55 क्विंटल मक्के की 265 क्विंटल सोयाबीन की 100 क्विंटल तुवर की 0 क्विंटल वही मूंग की 19 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2399 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4901 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1944 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4991 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7176 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

बोरावां के मिनी महाकुंभ में स्व. सुभाष यादव को संत समाज ने अर्पित की पुष्पांजलि के साथ अपनी आदरांजलि

Image
महामण्डलेश्वर श्री ईश्वरानंद जी महाराज ने सुभाष यादव को बताया विश्वास पुरूष खरगोन। महामण्डलेश्वरद्वय श्री ईश्वरानंद जी महाराज, श्री बालकदास जी महाराज और अयोध्याधाम हनुमानगढ़ी के महन्त श्री कल्याण दास जी महाराज के साथ ही महन्तों, साधु संतो, पुजारियो , साध्वियों, संत श्री सिंगाजी महाराज के कथावाचकों और ब्रम्ह समाज ने आज सोमवार को म.प्र. के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की दसवीं पुण्यतिथी पर उन्हें अपनी पुष्पांजलि और आदरांजलि अर्पित की । पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद के विधायक सचिन यादव द्वारा अपने पिताश्री की पुण्यतिथी पर आयोजित भक्ति दिवस के अवसर पर महामण्डलेश्वर श्री ईश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि सुभाष यादव निमाड़ और प्रदेश वासियों के लिए विकास पुरूष थे । मेरा मानना और कहना है कि वे विकास पुरूष के साथ ही विश्वास पुरूष थे । यहॉ के लोगों में उनके प्रति अगाध श्रद्धा और विश्वास था । लोगों का पक्का विश्वास था कि सुभाष यादव के पास जायेंगें तो हमारा काम निश्चित तौर पर होगा । अरूण यादव और सचिन यादव के प्रति भी है लोगों में श्रद्धा और ...

NSUI ने तिलक पथ से ज्योति नगर मार्ग की सड़क को लेकर दिया ज्ञापन

Image
खरगोन। शहर के तिलक पथ व अंजुमन नगर से ज्योति नगर के बीच की सड़क सुधार को लेकर दिया ज्ञापन। तिलक पथ से ज्योति नगर के बीच लगभग 8 से 10 स्कूल आती है साथ ही आवासीय माध्यमिक विद्यालय भी है जिसमे हजारो की संख्या में छात्र छात्राएं अध्ययनरत है प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पहली ही बारिश में छात्र छात्राओं का इस मार्ग पर पैदल चलना दुश्वार हो गया उक्त सड़क का निर्माण आठ-दस वर्ष पूर्व किया गया था किन्तु ड्रेनेज लाइन की खुदाई के चलते जो निर्मित सड़क थी वह भी पूरी ख़त्म हो चुकी है छात्र छात्राओं की इस समस्या को लेकर शहर युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष आदित्य वर्मा एवं एनएसयुआई महासचिव रजत शर्मा ने साथियों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए उक्त समस्या का शीघ्र निराकरण कर सड़क निर्माण करने की मांग करते हुए कहा की यदि समस्या का निराकरण नही होता है तो एनएसयुआई एवं युवक कांग्रेस शहर में बड़ा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी नगर पालिका प्रशासन खरगोन की रहेगी इस अवसर पर सचिन वर्मा, राहुल चौहान, दिव्यांश तोमर, विनीता राणे, निलेश सागौरे, विक्रांत लुनिया, विनय पाठक, अक्षय परमार, कुंद...

55वां शिवडोला निकलेगा 1 सितंबर शुक्रवार को, दोनों श्रावण श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में मनाएंगे धुमधाम से

Image
गुरु पुर्णिमा से प्रतिदिन रात्रि 9 बजे श्रावण मास की आरती प्रारंभ होगी खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव परंपरानुसार व परंपरागत मार्ग पर भादौ वदी दूज शुक्रवार 1 सितंबर 2023 को शाही ठाठ-बांट के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इससे पूर्व 3 जुलाई गुरु पूर्णिमा से मंदिर में दोनों श्रावण मास धुमधाम से मनाया जाएगा। श्रावण मास के दौरान नित्य पूजन, आरती आदि धार्मिक अनुष्ठान होंगे। मुख्य आरती रात्रि 9 बजे प्रारंभ होगी। मुख्य आरती गुरु पुर्णिमा से प्रारंभ होगी, जो 31 अगस्त तक चलेगी। आरती करवाने वाले यजमानों को पूजन के लिए रात्रि 7 बजे मंदिर पहुंचना होगा। रविवार दोपहर को भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर पर सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति की बैठक समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति संरक्षक मनोहर भावसार, जगदीश डंडीर, उपाध्यक्ष गुलाबचंद भावसार, डॉ. मोहन भावसार, मनोज भावसार, मधु भावसार, राजेश भावसार (टेंट), कोषाध्यक्ष राधाकृष्ण महाजन, श्याम महाजन, सचिव विनीत महाजन, रवि महाजन, गोविंद भावसार, श्याम महाजन कालू, नाना यादव, लोकेश भावसार,...

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2100 क्विंटल चने की 15 क्विंटल मक्के की 370 क्विंटल सोयाबीन की 400 क्विंटल तुवर की 17 क्विंटल वही मूंग की 38 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2410 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4877 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1966 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 8350 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4935 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7260 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

गौवंश तस्करी करने वालो पर पुलिस की कार्यवाही, आरोपियों के कब्जे से 3 बैल जप्त

Image
खरगोन/गोगावां। थाना गोगावा मे अवैध गौवंश तस्‍करो के विरूद्व कार्यवाही की गई है । 25 जून को थाना गोगावा पर मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बिलाली में दखनाल रोड तरफ एक लोडिंग पीकअप में अवैध गौवंश वध के लिए महाराष्ट्र पाल तरफ कुछ लोग लेकर जाने वाले है मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी संजु चौहान के निर्देशन मे थाना प्रभारी गोगावा प्रविण आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन  कर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बिलाली रोड पर पहुंच कर नाकाबंदी की गई । कुछ देर में मुखबिर के बताये अनुसार एक लोडिग पीकअप वाहन आता दिखाये दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोककर चैक किया गया, जिसमे 03 बैल क्रुरता पूर्वक ठुस कर भरे थे । उक्त वाहन चालक व उसके बगल मे बैठे आरोपी को थाने लाकर पुछताछ करने पर गौवंश को वध हेतु महाराष्ट्र ले जाना बताया । पुलिस टीम द्वारा गौवंश को जप्त कर गोशाला मे सुरक्षार्थ में रखा गया है आरोपीयो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।  आरोपियों के नाम 1. चालक दिनेश पिता रेवा अलावा उम्र 21 साल निवासी बामनपुरी थाना बिस्टान 2. राम पिता शोभाराम चौहान ज...

अवैध डोडा चुरा पावडर बेचने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले में अवैध मादक पदार्थ के विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन धर्मवीरसिंह यादव के निर्देशन में जिले पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे थाना खरगोन की अवैध मादक पदार्थ विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । थाना कोतवाली में 26 जून को मुखबिर से डोडा चुरा पाउडर विक्रय करने की सूचना प्राप्त होने पर गठीत टीम के सदस्यो द्वारा शहर खरगोन में मुखबीर के बताए अनुसार दबिश दी गई । दबिश के दौरान गौशाला मार्ग के आगे गुलशन नगर खरगोन के पास आरोपी मोईन पिता डाँक्टर नासिर खान जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी गुलशन नगर खरगोन के पकडा गया । आरोपी कब्जे से मादक पदार्थ डोडा चुरा पाउडर एक थैली में करीबन 265 ग्राम जप्त किया गया ।  आरोपी के विरुद्ध मोईन खान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 384/2023 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट की कार्यवाही कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।  गिरफ्तार आरोपियो के नाम - 1. मोईन पिता डाँक्टर नासिर खान जाति मुसलमान उम्र ...

2700 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर मौक़े पर ही नष्ट किया

Image
खरगोन/गोगावां। जिले के थाना गोगावां मे पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब नष्ट कर कार्यवाही की गई है । 25 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सतवाडी नाले के किनारे व चौकी अहीरखेड़ा में ग्राम छीर्वा में नाले किनारे भी कच्चा लहान अवैध शराब बन रही है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई । पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर ग्राम सतवाडी नाले के किनारे बन रही कच्ची महुआ लहान (शराब)1500 लीटर कीमती 40,000 रुपये व चौकी अहीरखेड़ा में ग्राम छीर्वा में नाले किनारे भी कच्चा लहान 1200 लीटर कीमती 30,000 रुपये जो अवैध रूप से बन रही थी जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया । पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार होने में सफल हुये । पुलिस टीम व्दारा मौके से भागे आरोपियों की पहचान कर उन्हे पकड़ने के भरसक प्रयास किये जा रहे है । पुलिस द्वारा नष्ट की गई अवैध शराब 1. ग्राम सतवाडी नाले के किनारे अवैध कच्ची महुआ लहान (शराब) 1500 लीटर कीमत लगभग 40,000/- रुपये मौके पर नष्ट । 2. ग्राम छीर्वा में नाले किनारे भी कच्चा लहान 1200 लीटर कीमती 30,000 रुपये मौके पर नष्ट ।  पुलिस टीम  उक्त की गई ...

19000 रूपये का अवैध गांजा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन/भीकनगांव। जिले में अवैध मादक पदार्थ के विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन धर्मवीरसिंह यादव के निर्देशन में जिले पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे थाना भीकनगांव की अवैध मादक पदार्थ विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।  24 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्‍यक्ति सफैद रंग का शर्ट एवं गहरे ग्रे रंग का पेंट पहने एक सफेद प्लास्टीक की थैली में अवैध रूप से गांजा भर कर बेचने के लिए बोरूठ पिपल्या फाटे से कही जाने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी संजु चौहान के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थीती छुपाकर देखा तो एक व्यक्ति दाहिने हाथ मे बगल मे सफेद रंग की थैली दबाये हुए पैदल बोरूठ पिपल्या फाटे की तरफ आते दिखाइए दिया पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर संदेही को पकडा तथा उसके कब्जे से कुल 1 किलो 960 ग्राम गॉजा कुल किमती 19000 /-र...

सरकार के खिलाफ बारिश में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन; कई मद्दो को लेकर शिवराज सरकार को घेरा

Image
खरगोन।  बारिश के बीच जिला कांग्रेस द्वारा महांकाल लोक, सतपुड़ा भवन अग्निकांड, महंगाई, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, भीषण बिजली कटौती, बिजली के बढ़े हुए बिल, विद्यार्थी छात्रवृत्ति, मुआवजा, आदिपुरुष फिल्म सहित अन्य मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी को ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर खरगोन विधायक रवि जोशी ने संबोधित करते हुए कहा की- उज्जैन के महाकांल लोक में हिन्दू धार्मिक देवी-देवताओं एवं ऋषि-मुनियों कि मुर्तियां धराशाई होकर खण्डित हो गई इस घटना ने न सिर्फ सनातन धर्मावलम्बियों कि भावनाओं को आहत किया बल्कि करोड़ो रू. के घोटाले को भी उजागर किया। उन्होंने आगे कहा की धार्मिक स्थलो पर इस प्रकार का भ्रष्टाचार सरकार के पतन कि ओर इशारा करता है। हिन्दूओं कि आहत धार्मिक भावनाओं कि भरपाई संभव नहीं है मगर धार्मिक स्थल के इस घोटाले कि स्वतंत्र न्यायिक जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की।  भगवानपूरा विधायक केदार डावर ने अपने संबोधन में कहा की- मध्यप्रदेश कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का ताजा सबुत 12 जून 2023 को भोपाल के सतपुडा भवन में लगी...

शहरी क्षेत्र में पीएम आवास के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए एसडीएम सूची का सत्यापन कर दो दिनों में देंगे रिपोर्ट- कलेक्टर

Image
4 योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की तैयारी खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने शनिवार को आयोजित राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम को नगरीय निकायों के अंतर्गत कच्चे आवासों में निवासरत लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए सीएमओ से प्राप्त सूची का सत्यापन कर वस्तुस्थिति का आंकलन करेंगे। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि अपात्रों को पीएम आवास का लाभ नहीं मिलें और पात्र छुटे नहीं। इस संबंध में एसडीएम नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए अपने क्षेत्र के नगरीय निकायों में सीएमओ से प्राप्त सूची का सत्यापन कर रिपोर्ट दो दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। राजस्व अधिकारियों की बैठक में अपर कलेक्टर जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांशा करोठिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप अगासिया, एसडीएम ओएन सिंह कलेक्टर सभाकक्ष में और अन्य अनुभागों के राजस्व अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। इन योजनाओं पर कार्य को गति देने के निर्देश नगरीय क्षेत्र में पूर्व से शासकीय भूमि पर निवासरत जिन लोगों न...

ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर मनाया गया "आध्यात्मिक ज्ञान दिवस"

Image
   बड़वाह। ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका यज्ञ माता मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी का 58 वा स्मृति दिवस विश्व के पांचों महाद्वीपों पर ब्रह्माकुमारीज के हजारों केंद्रो पर बड़ी ही शृद्धा के साथ मनाया गया । बड़वाह स्थित केंद्र पर प्रातः कार्यक्रम हुआ जिसमें सर्वप्रथम केंद्र प्रभारी वीणा दीदी व अनिता दीदी ने मम्मा को पुष्पहार अर्पण कर दिप प्रज्वलित करते हुए श्रद्धांजलि दी । ततपश्चात मम्मा के द्वारा दी गई आध्यात्मिक शिक्षाओ को सुनाते हुए वीणा दीदी ने मम्मा के जीवन की त्याग तपस्या , धारणाओं को जीवन मे धारण कर अपने जीवन को मूल्यवान बनाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि कैसे मम्मा ने परमात्मा शिव पर अपना जीवन एक सेकंड में बलिहार कर दिया । और निश्चय बुद्धि , आज्ञाकारी , वफादार होकर गहन तपस्या के द्वारा परमात्म वरदानो से आगे बड़ते हुए अल्पायु में ही सम्पूर्णता को प्राप्त किया । उसके पश्चात सभी ने मिलकर मम्मा को भोग स्वीकार कराया । इस अवसर पर केंद्र के नितिन भाई द्वारा मम्मा को एक गीत गाकर श्रधांजलि दी गई । वैसे जून के महीना सभी केंद्रो पर तपस्या मास के रूप मनाया जाता हैं , जिसके ...

बिना अनुमति के तालाब बनने वाले की तलाश में प्रशासन, ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

Image
शासन-प्रशासन की चिंता कच्चे घर वाले पात्र व्यक्तियों को पक्का मकान देना- कलेक्टर खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में पीएम आवास की पूर्णता और स्वीकृतियों को लेकर कहा कि ग्रामीण आवास 1 लाख से अधिक पूर्ण हो गए है। इसके लिए सभी को बधाई. लेकिन ऐसे लोग जिनके आज भी कच्चे घर है, उनके सत्यापन की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में अपात्र लोग इसका लाभ न ले सकंे। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में खरगोन जिले में 1 लाख से अधिक आवास बनकर तैयार हो चुके है। सबसे अच्छी बात ये है कि इन 1 लाख आवास में 96 हजार से अधिक पात्र नागरिक गृहप्रवेश भी कर चुके है। वर्ष 2016 से 21 जून 23 की स्थिति में 100081 आवास पूर्ण हो गए है। जिले में पीएम आवास का लक्ष्य 107454 था। इसमें 7373 अभी प्रगतिरत है। जिले में पूर्णता का प्रतिशत 93.14 है। शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने निर्देश दिए कि पूर्णता का प्रतिशत 95 से अधिक होना चाहिए। समीक्षा बैठक में पीएम आवास के अलावा मनरेगा, मनरेगा में लेबर बजट, अमृत स...

‘ऑपरेशन नशा मुक्ति' अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले गिरफ्तार

Image
खरगोन । जिले में अभियान ‘ऑपरेशन नशा मुक्ति’ के तहत थाना कोतवाली की नशा करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। थाना कोतवाली क्षेत्र में 23 जून को शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर बैठकर शराब का सेवन करने की सूचना मिलने पर गठीत विशेष टीम के सदस्यो द्वारा शहर खरगोन में मुखबीर तंत्र से सुचना एकत्रित कर सार्वजनिक स्थानो पर बैठकर शराब पीने वाले स्थानो पर अलग अलग जगह पर टीम द्वारा दबिश दी गई । दबिश के दौरान आरोपी दीपक पिता नंदकिशोर सावनेर निवासी मोतीपुरा खरगोन , संदीप पिता बाबुलाल सावले निवासी टवडी मोहल्ला खरगोन ,मनोज पिता माधवसिह रघुवंशी निवासी पहाडसिगपुरा खरगोन , अमित पिता राधेश्याम पाल निवासी टवडी मोहल्ला खरगोन , अभिषेक पिता विक्रम रघुवंशी निवासी पहाडसिगपुरा खरगोन, रिषीक उर्फ अनुराग पिता स्व.अशोक गुप्ता निवासी विश्वसखा कालोनी खरगोन के होना बताया गया । उक्त आरोपी के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर शराब बैठकर शराब संबध में धारा 36( बी) आबकारी अधिनियम के विरुद्ध कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन, थाना प्रभारी निरी...

सुने घर से सोने का हार चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। शहर के थाना कोतवाली क्षेत्र में सुने घरों से नकब लगाकर चोरी करने वाले के विरध्द पुलिस की कार्यवाही। 20 मई को फरियादी मोहम्मद रफीक पिता म. तकी शेख जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी साहकार नगर खरगोन ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया मे रहता हुँ तथा घटना दिनाकं को अज्ञात आरोपीयो द्वारा घर मे घुसकर सोने के जेवरात व अन्य सामग्री चुराकर ले गये  । फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 380 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कायम कर विवेनचा में लिया गया। प्रकरण विवेचना के दौरान अपराध विवेचना एवं माल मुलजिम की पतारसी हेतु गठीत टीम के सदस्यो द्वारा अपराध विवेचना एवं  विवेचना के दौरान दो नाबालिक को गिरफ्तार किया गया था । जिनके द्वारा उनके दोस्त साहिल पिता इस्लामुद्दीन  शेख  निवासी पाला मण्डी  गौशाला खरगोन  के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना बताया गया । उक्त आरोपी साहिल पिता इस्लामुद्दीन करीब 1 साल से पुलिस की गिरफ्तारी से बचता रहा 22 जून को पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर पुछताछ करने पर चोरी किए गए सोने के हार के बारे मे पुछने पर अपने ...

हत्या के मामले में 13 साल से फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन/भीकनगांव। जिले के थाना भीकनगाँव को 13 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली बड़ी सफलता । थाना भीकनगाँव मे अपराध क्र. 04/1999 धारा 302 भादवि मे आरोपी जगदीश पिता भुवानसिंहं भील निवासी सांगवी की विचारन के दौरान माननीय सत्र न्यायालय द्वारा 20 वर्ष की सजा सुनायी गयी थी जिसकी अपील आरोपी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इंदौर, खण्डपीठ इंदौर मे की गयी थी किन्तु अपील की सुनवाई के दौरान माननीय उच्च न्यायालय इंदौर खण्डपीठ इंदौर के द्वारा निचली अदालत के फैसले को यथावत रखा गया तभी से आरोपी फरार हो गया आऱोपी को माननीय सत्र न्यायालय भीकनगाँव द्वारा सजा भुगतायी जाने बाबद स्थाई वारंट जारी किया गया था। वारंटी द्वारा हत्या का गंभीर प्रवत्ति का अपराध घटित कर 13 वर्ष से फरार होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को सुचना से अवगत कराया गया । इसी तारतम्य में पुलिस थाना भीकनगाँव को मुखबीर से सूचना मिली की स्थाई वारंटी जगदीश पिता भुवानसिंह जाति भील निवासी सांघवी का पीथमपुर मे मजदुरी करता है जिस पर से श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी भीकनगाँव संजु चौहान द्वारा दो टीम गठित कर तत्काल स्थाई वारंटी की तलाश मे रवाना किया ग...

कुंदा नदी में मिली लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Image
खरगोन।  शहर के सुखपुरी के पास कुंदा नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिला। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रहवासियों की सूचना पर थाना प्रभारी मेंनगांव दिनेशसिंह कुशवाह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। नदी में शव मिलने से मौके पर लोगो को भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लोगो की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष बताया जा रहा है। युवक के पास मिले मोबाइल, दस्तावेज व  20 हजार रूपये मिले है। पुलिस की जॉच में दस्तावेज व मोबाइल से युवक ऊन निवासी राजेश पिता जगदीश वर्मा के रूप में पहचान हुई है। पुलिस ने ऊन स्थित परिजनों को सूचना कर दी है। परिजनों के पहुंचने पर शव की शिनाख्त की जाएगी। मेनगांव पुलिस व एफएसएल की टीम सहित पुलिसकर्मी जॉच में जुट गये है। शव का पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त कर शव को परिजनों को सोपा जाएगा।  मेनगांव टीआई दिनेश सिह कुशवाह ने बताया की सूचना मिली थी की अज्ञात युवक का शव कुंदा नदी में तैर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का परीक्षण करायेगे। मृतक की पहचान ऊन निवासी राजेश पिता जगदीश वर्मा के रूप में हुई है। ऊन स्थित परिजनों को सूचना दी है। पर...

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2800 क्विंटल चने की 40 क्विंटल मक्के की 700 क्विंटल सोयाबीन की 400 क्विंटल तुवर की 12 क्विंटल वही मूंग की 16 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2440 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4912 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1970 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 8500 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, ₹5100 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7253 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
  खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं गुरुवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3200 क्विंटल चने की 15 क्विंटल मक्के की 600 क्विंटल सोयाबीन की 400 क्विंटल तुवर की 0 क्विंटल वही मूंग की 0 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2410 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4896 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1965 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, ₹4970 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 0 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

चंपारण से चलने वाली NPS निजीकरण भारत छोड़ो रथ यात्रा 22 जून को पहुंचेगी खरगोन

Image
खरगोन। जिले में NPS निजीकरण भारत छोड़ो पेंशन रथयात्रा बिहार के चंपारण से 1 जून से शुरू होकर उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश से 22 जून को खरगोन जिले में पहुंच रही है। खरगोन व बड़वानी जिले के NMOPS कर्मचारी वाहन रैली के साथ दूधी धामनोद पहुंचकर यात्रा की आगवानी करेंगे। यात्रा का महेश्वर में स्वागत होगा। फिर कसरावद में स्वागत के साथ आमसभा के बाद यात्रा का खरगोन जिला मुख्यालय फूलो से यात्रा का स्वागत किया जाएगा। भीकनगांव में भी जगह-जगह जनप्रतिनिधि समाज सेवक यात्रा का स्वागत करेंगे। इसके बाद यात्रा बुरहानपुर से महाराष्ट्र में प्रवेश करेगी। जिला प्रभारी दिनेश पटेल ने यात्रा को लेकर बुधवार को बताया कि खरगोन जिले के 200 चार पहिया वाहन और 300 दो पहिया वाहनों के साथ दूधी, धामनोद से यात्रा की आगवानी कर लाएंगे। जिलाध्यक्ष ग्यारसीलाल पटेल ने बताया कि यात्रा में जिले के 52 विभाग के NPS कर्मचारी भाग ले रहे है। जिनकी प्रमुख मांग एनपीएस निजीकरण से देश को बचाना के साथ प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन की बहाली रहेगा। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी चुनाव में जो पार्टी हमारी मांगों का ...

30 जून को मुख्यमंत्री का खरगोन दौरा, आयोजन की तैयारियो में जुटा प्रशासन

Image
खरगोन ।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 30 जून को  खरगोन प्रवास के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन ने आयोजन की तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। बुधवार को कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कार्यक्रम स्थल मेला ग्राउंड का अवलोकन कर सम्बन्धित अधिकारियों को प्रारम्भिक तैयारियों के सम्बंध में निर्देशित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। कार्यक्रम महिला महासम्मेलन ,  मुख्यमंत्री महिला महासम्मेलन ,  भू-अधिकार पत्रों का वितरण और विभिन्न कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन के लिए प्रस्तावित है। रैंप चौड़ा और चौकोर होगा कार्यक्रम की प्रारम्भिक रूपरेखा अनुसार इस बार मेला ग्राउंड के पूरे क्षेत्र का उपयोग किया जाएगा।  14  दिसम्बर को हुए कार्यक्रम में डोम व टेंट लगाया गया था। इस बार उस क्षेत्र को बढ़ाया जाएगा। वहीं इस बार रैंप और अधिक चौड़ा तथा चौकोर बनाने की योजना है। नपा को दिए गए निर्देशनुसार साफ सफाई का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में जल निगम की स...

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3500 क्विंटल चने की 16 क्विंटल मक्के की 350 क्विंटल सोयाबीन की 500 क्विंटल तुवर की 27 क्विंटल वही मूंग की 60 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2461 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4941 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1960 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 9065 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, ₹5018 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7184 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

बजरंग दल के सुरक्षा कवच में निकली निमाड़ के जगन्नाथ की यात्रा

Image
कैलाश विजयवर्गी, सांसद, राज्यसभा सदस्य और विजयलक्ष्मी ने भुआरा आंगन बजरंग दल की  सुरक्षा व्यवस्था में सम्पन्न हुई रथ यात्रा खरगोन निमाड़ के श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा महेश्वर में मंगलवार को अपने पूरे लाव लश्कर के साथ गुरुमाई के मार्गदर्शन और महंत श्री हृदय गिरी महाराज की अगुवाई में 4 किलोमीटर यात्रा मार्ग पर 5 घंटे में धूमधाम से निकली। सम्पूर्ण यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की कमान विहिप विभाग संगठन मंत्री अतिशय जोशी के नेतृत्व में गणवेश धारी बजरंग दल ने सम्हाल रखी थी।  यात्रा के शुभारंभ के पूर्व लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित 16 भाग्यशाली सनातनीयो द्वारा भगवान श्री जगन्नाथजी, भाईश्री बलभद्र जी, बहनश्री सुभद्रा जी और श्री सुदर्शन जी को मंदिर से रथ में परंपरानुसार विराजित किया गया जिससे पेशवा घाट का श्री जगन्नाथ मंदिर यात्रा अवधि तक के लिए सुना हो गया।  भगवान गए प्रजा का हाल जानने...मंदिर सुना यात्रा के शुभारंभ पर राष्ट्रपति पुरुष्कार प्राप्त .... कलाकार एवम बाल कलाकारों द्वार श्री जगन्नाथ अष्टक पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कि गई तत्पश्चात भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कै...