ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर मनाया गया "आध्यात्मिक ज्ञान दिवस"

  

बड़वाह। ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका यज्ञ माता मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी का 58 वा स्मृति दिवस विश्व के पांचों महाद्वीपों पर ब्रह्माकुमारीज के हजारों केंद्रो पर बड़ी ही शृद्धा के साथ मनाया गया । बड़वाह स्थित केंद्र पर प्रातः कार्यक्रम हुआ जिसमें सर्वप्रथम केंद्र प्रभारी वीणा दीदी व अनिता दीदी ने मम्मा को पुष्पहार अर्पण कर दिप प्रज्वलित करते हुए श्रद्धांजलि दी । ततपश्चात मम्मा के द्वारा दी गई आध्यात्मिक शिक्षाओ को सुनाते हुए वीणा दीदी ने मम्मा के जीवन की त्याग तपस्या , धारणाओं को जीवन मे धारण कर अपने जीवन को मूल्यवान बनाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि कैसे मम्मा ने परमात्मा शिव पर अपना जीवन एक सेकंड में बलिहार कर दिया । और निश्चय बुद्धि , आज्ञाकारी , वफादार होकर गहन तपस्या के द्वारा परमात्म वरदानो से आगे बड़ते हुए अल्पायु में ही सम्पूर्णता को प्राप्त किया । उसके पश्चात सभी ने मिलकर मम्मा को भोग स्वीकार कराया । इस अवसर पर केंद्र के नितिन भाई द्वारा मम्मा को एक गीत गाकर श्रधांजलि दी गई । वैसे जून के महीना सभी केंद्रो पर तपस्या मास के रूप मनाया जाता हैं , जिसके तहत विगत एक माह तपस्या भट्टी का कार्यक्रम अविरल चल रहा था । अंत मे सभी ने मम्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए मम्मा से शक्तिशाली वरदानी दृष्टि ली और स्वल्पाहार स्वरूप भोग प्रसादी ग्रहण कर पुनः दोपहर 12 बजे तक तपस्या की गई व इसी कड़ी में शाम को भी तपस्या का कार्यक्रम होगा व प्रसाद वितरण होगा । कार्यक्रम का संचालन नितिन भाई जी ने किया व सभी का आभार व्यक्त किया ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम