बजरंग दल के सुरक्षा कवच में निकली निमाड़ के जगन्नाथ की यात्रा

कैलाश विजयवर्गी, सांसद, राज्यसभा सदस्य और विजयलक्ष्मी ने भुआरा आंगन

बजरंग दल की  सुरक्षा व्यवस्था में सम्पन्न हुई रथ यात्रा

खरगोन निमाड़ के श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा महेश्वर में मंगलवार को अपने पूरे लाव लश्कर के साथ गुरुमाई के मार्गदर्शन और महंत श्री हृदय गिरी महाराज की अगुवाई में 4 किलोमीटर यात्रा मार्ग पर 5 घंटे में धूमधाम से निकली। सम्पूर्ण यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की कमान विहिप विभाग संगठन मंत्री अतिशय जोशी के नेतृत्व में गणवेश धारी बजरंग दल ने सम्हाल रखी थी।

 यात्रा के शुभारंभ के पूर्व लक्की ड्रा के माध्यम से चयनित 16 भाग्यशाली सनातनीयो द्वारा भगवान श्री जगन्नाथजी, भाईश्री बलभद्र जी, बहनश्री सुभद्रा जी और श्री सुदर्शन जी को मंदिर से रथ में परंपरानुसार विराजित किया गया जिससे पेशवा घाट का श्री जगन्नाथ मंदिर यात्रा अवधि तक के लिए सुना हो गया। 

भगवान गए प्रजा का हाल जानने...मंदिर सुना

यात्रा के शुभारंभ पर राष्ट्रपति पुरुष्कार प्राप्त .... कलाकार एवम बाल कलाकारों द्वार श्री जगन्नाथ अष्टक पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कि गई तत्पश्चात भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गी, खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, राज्यसभा सदस्य सुमेरसिह, और पूर्व काबिना मंत्री, महेश्वर विधायक सुश्री विजय लक्ष्मी साधो, महेश्वर नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि गजराज यादव, मंडलेश्वर नपा अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने यात्रा मार्ग को भुआर कर (झाड़ू लगाकर)यात्रा का शुभारंभ किया। यात्रा में रघुवंशी समाज खरगोन के अध्यक्ष दीपक डंडीर द्वारा अश्व रथ पर निर्मित की गई मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र की झांकी आकर्षण का केंद्र थी। यात्रा मार्ग पर महेश्वर के धार्मिक, सामाजिक एवम राजनीति संगठन के पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं के लिए एक से बढकर एक स्वादिष्ट व्यंजनों के सेवा स्टॉल लगाए थे जिसका रथ यात्रियों ने भरपूर रसास्वादन किया और ढोल ताशे और डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया। यात्रा हेतु खरगोन से महेश्वर तक श्रद्धालुओं को लाने लेजाने हेतु मानसी ट्रेवल्स, गौर ट्रेवल्स और रघुवंश ट्रेवल्स द्वारा निशुल्क बस सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। 

मातृशक्ति ने जमकर खींचा श्री जगन्नाथ रथ का रस्सा

यात्रा विराम पर लक्की ड्रा के दूसरे 16 भाग्यशाली ने भगवान को रथ से पुनः मंदिर में विराजित महाआरती और 56 भोग लगा कर विशाल भंडारा प्रारंभ किया जिसमे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी पाकर पुण्यअर्जित किया। जिला कलेक्टर शिवराज जी वर्मा और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर जी ने भी श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंच कर दर्शन लाभ लिया।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश