19000 रूपये का अवैध गांजा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

खरगोन/भीकनगांव। जिले में अवैध मादक पदार्थ के विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन धर्मवीरसिंह यादव के निर्देशन में जिले पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे थाना भीकनगांव की अवैध मादक पदार्थ विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 

24 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्‍यक्ति सफैद रंग का शर्ट एवं गहरे ग्रे रंग का पेंट पहने एक सफेद प्लास्टीक की थैली में अवैध रूप से गांजा भर कर बेचने के लिए बोरूठ पिपल्या फाटे से कही जाने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी संजु चौहान के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थीती छुपाकर देखा तो एक व्यक्ति दाहिने हाथ मे बगल मे सफेद रंग की थैली दबाये हुए पैदल बोरूठ पिपल्या फाटे की तरफ आते दिखाइए दिया पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर संदेही को पकडा तथा उसके कब्जे से कुल 1 किलो 960 ग्राम गॉजा कुल किमती 19000 /-रुपये का को विधिवत जप्त किया गया ।

आरोपी का नाम-

• आरोपी हैदर पिता श्रीराम चौहान जाति बंजारा उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम पिपल्या खुर्द थाना भीकनगांव जिला खरगोन (म.प्र.)

जप्तशुदा मश्रुका का विवरण –

• कुल 1 किलो 960 ग्राम गॉजा कुल किमती लगभग 19000 /-रुपये 

पुलिस टीम-

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव संजु चौहान एवं थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक सौरभ बाथम के मार्गदर्शन मे उनि अजयसिंह चौहान, सउनि मो.आबिद शेख, आर. 566 आशीष, आर. 73 शैलेष, आर. 358 अनिल , चालक आर.507 राकेश पाटील का विशेष योगदान रहा ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम