श्री महामृत्यंजय धाम पर श्रावण महोत्सव में होगा पार्थेश्वर पूजन

गुरुपूर्णिमा पर 56 भोग एवम सहाठ दिवस होगी महाआरती

खरगोन। यह सभी जानते हैं कि शिव कल्याणकारी हैं। जो पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजन अर्चना करता है, वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है। शिवपुराण में लिखा है कि पार्थिव पूजन सभी दुःखों को दूर करके सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है। यदि प्रति दिन पार्थिव पूजन किया जाए तो इस लोक तथा परलोक में भी अखण्ड शिव भक्ति मिलती है। उक्त उदगार आचार्य श्री पंडित दवे ने श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर खरगोन में श्रावण महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में व्यक्त किए ।

मंदिर समिति अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि मंगलवार रात्रि को श्री महामृत्युंजय धाम में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई सोमवार के शुभ दिवस दोपहर बारह बजे 56 भोग लगाया जावेगा एवम श्रावण महोत्सव के निमित मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जावेगी एवम चार जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन अलग अलग मनोरथी द्वारा ब्रह्म मुहूर्त में महा अभिषेक और रात्री 8 बजे महा आरती सम्पन्न होगी और आठ सोमवार को बाबा भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया जावेगा। एवम श्रावण महोत्सव में आने वाली दोनो शिवरात्रि में पार्थिव शिवलिंग पूजन किया जावेगा।

श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में श्रावण महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में सर्व सीताराम भडोले, भगवान सेन, नारायण सोनी, कालूराम कुशवाह, दीप जोशी,रामदास चौधरी, अनिल सोलंकी सोनू भाटिया, चंदा परसाई, सुनीता चौधरी, कांची कर्मा, पुष्पा कर्मा आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम