20 बाइक और 02 इंजन चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

20 मोटर सायकल एवं 02 मोटर सायकल इंजन चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

जप्त शुदा मोटर सायकल एवं इंजनो की कीमत लगभग 10,00,000/- रुपये 

खरगोन। जिले में चोरी की घटनाओ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के निर्देश पर जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही के निर्देशन पर खरगोन शहर के थाना कोतवाली पर मोटर सायकल चोर गिरोह के विरुद्ध बडी कार्यवाही की गई है । 27 जून को चोरी की मोटर साईकल अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले आरोपी 01. बन्टी पिता छोटेलाल 02. बाबा उर्फ राकेश पिता छोटेलाल साहु को थाने के अपराध क्रमांक 391/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट की कार्यवाही कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया गया था । पुलिस रिमान्ड की अवधि के दौरान आरोपी बन्टी तथा बाबा उर्फ राकेश से शहर से चोरी गये वाहनो के संबध में सघन पूछताछ की गई । पूछताछ के दौरान गिरफ्तारशुदा आरोपीयो द्वारा बताया गया कि, उन्होंने अपने खरगोन शहर के साथी बादल निवासी रहीमपुरा खरगोन, सुरेश पिता दिलीप निवासी हाल मुकाम रहीमपुरा खरगोन के साथ मिलकर खरगोन, ऊन, मेनगांव, बरुड, मण्डलेश्वर आदि स्थानों से दो पहिया वाहन मोटरसायकले भी चोरी की है । 

आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बादल को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर पूछताछ करते उसने भी उपरोक्त स्थानों से मोटरसायकले चोरी करना बताया साथ ही बताया कि उक्त चोरी की गई गाडियों को ग्राम बोरी थाना निंबोला के कय्युम पिता उस्मान गनी जिलानी को बेचना बताया । जिस पर कय्युम पिता उस्मान गनी निवासी बोरी जिला बुरहानपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोटरसायकलो के चेचिस जप्त किये गये । पूछताछ में कय्युम ने बताया कि उसने आरोपी बन्टी एवं उसके सगे भाई बाबा उर्फ राकेश तेली निवासीगण ग्राम पिपराना थाना निंबोला जिला बुरहानपुर से मोटरसायकले खरीदना बताया तथा उसके बाद उक्त चोरी की मोटरसायकलों के पार्ट्स निकालकर बेचना बताया । आरोपी कय्युम निवासी बोरी से 02 मोटरसायकलो के चेचिस जप्त किये गये । उक्त चारो आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है जिनका पुलिस रिमांड लिया जाकर अन्य चोरी की मोटर साईकलो की पूछताछ की जावेगी ।

आरोपीगण बन्टी व बाबा उर्फ राकेश शहर खरगोन दोनो सगे भाई है जिन्होंने पूछताछ में वारदात के तरीके में बताया कि बन्टी का सगा छोटा भाई बाबा उर्फ राकेश अपने शरीर में बाथरुम के रास्ते नली लगी होने से लोगों घरो के ओटलो पर बैठ कर रैकी कर मोटरसायकल की जानकारी लेता था । बाद में अपनी गैंग के साथीदारान बादल एवं सुरेश तथा अपने भाई बंटी को ईशारा कर मोटरसायकल वाहन को चुरा लिया करते थे । 

फिर उक्त चुराई गई मोटरसायकलो को धुलकोट बोरी शिवा बाबा के जंगलों में ले जाकर छुपाकर रख देते थे बाद में लोगो को अपनी मोटरसायकल बताकर पैसो की आवश्यकता होना बताकर बेच देते थे या गिरवी रख देते थे । इसी क्रम में वह अन्य आरोपी कय्युम निवासी बोरी से संपर्क में आये तथा उसे भी चोरी की मोटरसायकले सप्लाई करने लगे । आरोपी कय्युम द्वारा उक्त मोटरसायकलों के पार्ट्स निकालकर अलग अलग कर अन्य मोटरसायकलों में फिट कर बेच दिया करता था ।   

गिरफ्तार आरोपी के नाम 

1. बन्टी पिता छोटेलाल साहु जाति तेली निवासी पिपराना थाना निम्बोला जिला बुरहानपुर

2. बाबा उर्फ राकेश पिता छोटेलाल साहु निवासी पिपराना थाना निम्बोला जिला बुरहानपुर

3. बादल पिता सुमेर वर्मा जाति कोली निवासी रहीमपुरा खरगोन, 

4. कय्युम पिता उस्मान गनी जिलानी जाति मुसलमान निवासी बोरी थाना निम्बोला जिला बुरहानपुर

फरार आरोपी का नाम

1. सुरेश पिता दिलीप देवले जाति भीलाला निवासी हाल मुकाम रहीमपुरा खरगोन

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी खरगोन बी.एल. मंडलोई के नेतृत्व में उनि. राजेद्र अवास्या, उनि. पदमसिह मोर्य, उनि. अमित पंवार, उनि. अजय दुबे, उनि. राजेन्द्र बघेल, सउनि आशीष सोमवंशी, सउनि दिलीप ठाकरे , सउनि सुरेश चौहान, प्र.आर. भूरला सोलंकी , प्रआर हुकुम राठोड, सियाराम डावर, धर्मेन्द्र राजावत, कोटवाल डावर, इन्द्रपालसिंह पंवार, आर. पवन पाटीदार, सचिन चौधरी, मुकेश मण्डलोई, आशीष चौहान, ललीत भावसार, ज्योतिसिह, रविन्द्र जाधव, दीपक सिकरवार, मोहन वास्कले, सुशील वास्कले, ,संतोष शुक्ला, मुकेश मालवीय ,रामदास रावत, मनोज , आकाश , भानसिंह, जेतराम बरडे व सायबर सेल से उनि. सुरदर्शन कलोसिया, आर. अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश