हत्या के मामले में 13 साल से फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार

खरगोन/भीकनगांव। जिले के थाना भीकनगाँव को 13 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली बड़ी सफलता । थाना भीकनगाँव मे अपराध क्र. 04/1999 धारा 302 भादवि मे आरोपी जगदीश पिता भुवानसिंहं भील निवासी सांगवी की विचारन के दौरान माननीय सत्र न्यायालय द्वारा 20 वर्ष की सजा सुनायी गयी थी जिसकी अपील आरोपी द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इंदौर, खण्डपीठ इंदौर मे की गयी थी किन्तु अपील की सुनवाई के दौरान माननीय उच्च न्यायालय इंदौर खण्डपीठ इंदौर के द्वारा निचली अदालत के फैसले को यथावत रखा गया तभी से आरोपी फरार हो गया आऱोपी को माननीय सत्र न्यायालय भीकनगाँव द्वारा सजा भुगतायी जाने बाबद स्थाई वारंट जारी किया गया था। वारंटी द्वारा हत्या का गंभीर प्रवत्ति का अपराध घटित कर 13 वर्ष से फरार होने से तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो को सुचना से अवगत कराया गया । इसी तारतम्य में पुलिस थाना भीकनगाँव को मुखबीर से सूचना मिली की स्थाई वारंटी जगदीश पिता भुवानसिंह जाति भील निवासी सांघवी का पीथमपुर मे मजदुरी करता है जिस पर से श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी भीकनगाँव संजु चौहान द्वारा दो टीम गठित कर तत्काल स्थाई वारंटी की तलाश मे रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारंटी जगदीश पिता भुवानसिंह भील की तलाश करते पीथमपुर जिला धार पहुचे जहा पता चला की स्थाई वारंटी जगदीश अपना नाम बदलकर रह रहा है। जो टाटा चौराह पर धार आँटो पार्टस कम्पनी मे काम करता है। मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार कम्पनी के बाहर गेट पर निगरानी रखी गई । एक व्यक्ति मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार कम्पनी के गेट पर आया तो उसे पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिसने अपना नाम बताने मे आना कानी करने लगा जिसका आधार कार्ड चेक करते आधार कार्ड पर जगदीश पिता भुवानसिंह भील निवासी सांगवी का होना पाया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा अपने हिरासत मे लेकर वरिष्ठ अधिकारीयो को सुचना दी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया । 

गिरफ्तार आरोपी का नाम

1. जगदीश पिता भुवानसिंह जाति भील उम्र 40 वर्ष निवासी सांगवी थाना भीकनगाँव  

पुलिस टीम

उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजु चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी भीकनगाँव सौरभ बाथम, उनि रामाआसरे यादव , सउनि नरेन्द्र कुशवाह, आऱ. 566 आशीष सावले, आर. 73 शैलेष जमरा, आऱ. 645 धर्मेन्द्र यादव , आर.507 राकेश पाटील ,आऱ. 358 अऩिल , म.आर.974 पुष्पासिंह, व सायबर सेल से अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।       

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम