Posts

Showing posts from February, 2021

सीआईएसएफ डीआईजी गुप्ता ने श्रीमंत बाजीराव पेशवा समाधि स्थल का भ्रमण कर जाना इतिहास

Image
  बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव )। सीआईएसएफ के डीआईजी हेमराज गुप्ता ने रविवार सुबह अपने अन्य सदस्यो के साथ परम अजेय योद्धा बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल रावेरखेड़ी पहुचे । जहा उन्होंने बाजीराव पेशवा समाधि पर पुष्प माला अर्पित कर  पूजन किया । इस दौरान श्री गुप्ता ने श्रीमंत बाजीराव पेशवा के इतिहास को जाना । श्री गुप्ता ने मातृ भूमी के सच्चे सेवक के इतिहास को सुनने और किले का भ्रमण कर उनके कार्यकाल की सराहना की । श्रीमंत बाजीराव पेशवा जनकल्याण समिति रावेर खेड़ी के सयोजक अनिल बिरला ने बाजीराव पेशवा की वीरगाथा वाचन किया । जिससे सुनने के बाद श्री गुप्ता ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज ऐसे वीर योद्धा की समाधि स्थल के दर्शन करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ । इस अवसर पर समिति सदस्यो द्वारा श्री गुप्ता को श्रीमंत बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस यात्रा के बाद डीआईजी हेमराज गुप्ता ने समाज सेवी भूपेंद्र सेन से मिले विशेष सहयोग के लिए आभार माना । इस दौरान कुलदीप मलगाया, मुकेश मुकाती, कड़वाजी पवार, गौरव मंडलोई, विक्की पटेल सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

6 महीने से लापता अपहर्ता लड़की को कुख्यात 6 लाख ईनामी के गिरफ्त से छुड़ाने में खरगोन पुलिस को बड़ी सफलता

खरगोन।  जिले के थाना बलकवाड़ा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 22.08.20 को सूचना प्राप्त हुई कि हीना (परिवर्तित नाम) को शादी का झांसा देकर अज्ञात आरोपी  बहला फुसलाकर साथ ले गया है । जिसकी सूचना पर थाना बलकवाड़ा मे गुम इंसान क्रं 51/20 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया ।  उक्त सूचना पर थाना प्रभारी बलकवाड़ा उनि. वरुण तिवारी  के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताये स्थान गोवा पर पहुँच कर तस्दीक की गई पर वहां कोई सफलता प्राप्त नही हुई, फिर पुनः 2 माह के बाद  मुखबीर सूचना एवं कुछ साक्ष्य से टीकमगढ़ पर पहुच कर तस्दीक की गई पर वहा भी कोई सफलता प्राप्त नही हुई, बाद में अलग अलग टीम द्वारा विभिन साक्ष्य के निशानदेही पर ढूंढा गया पर अपहर्ता का कही पता नहीं चला । जिससे यह प्रतीत हुआ कि आरोपी काफी शातिर प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो बार बार पुलिस को झांसा देकर अपने रुकने का ठिकाना लगातार बदलता रहता है, उक्त प्रकरण में बार बार असफल होने एवं पतारसी न होने से पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला साइबर सेल को अपहर्ता हीना की पतारसी हेतु निर्द...

विधायक वोला वृष्टि से खराब हुई फसलों का आज करेगे मुआयना

बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। प्रकृति की मार से किसानों की फसलों पर आई आफत बनकर बारिश से खड़ी फसलों को तबाह कर दी है । दोहरी मार से किसान चिंतित हैं । किसान पहले ही बरसात के मौसम में ज्यादा बारिश होने से खरीब की फसल खराब हुई थी । थोड़ी बहुत रबी की फसल की आस लेकर बैठे किसानों की फसलों पर बेमौसम ओला वृष्टि के साथ तेज हवा व बारिश से फसल पूरी तरह तबाह हो गई है । इसको लेकर किसानों की फसलों का निरीक्षण करने रविवार को विधायक सचिन बिरला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मर्दाना, बकावा के खेतों का निरीक्षण करगे । महंगाई के दौर में खेतो में खर्च अधिक हो गए हैं । जिससे लागत के हिसाब से उपज निकलना मुश्किल होगा । किसानों की मांग है कि कृषि अमला वोला वृष्टि से खराब हुई फसलों का जल्द सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाए । वही ग्राम कातोरा व आस पास गांवों में भी गेंहू व चने की सफल प्रभावित हुई है । तमोलिया में आज से होगा नानी बाई का माईरा व परचरी पुराण बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। तमोलिया में आज से होगा नानी बाई का माईरा व परचरी पुराण का आयोजन होगा । ग्रामीणों ने बताया कि 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाली कथा का रसपान पंडित ...

बेड़िया में माँ गायत्री ज्ञान रथ किया आरंभ

Image
  बेड़िया(राजेंद्र नामदेव)। अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक पं. श्रीराम शर्मा आचार्यजी ने वेद माता गायत्री को घर- घर पहुचाने के लिए अनेको अभियान चलाए है । वृक्ष रोपण, नर्मदा जल शुद्धि अभियान, सप्त आंदोलन, घर- घर यज्ञ संस्कार, वेशन मुक्ति, नारी जागरण, सामूहिक विवाह आदि अभियान चलाकर लोगो को जागरूक किया । वही 32 सौ पुस्तके साहित्य लिखा है । इससे समाज को नई दिशा व संस्कार मिलेंगे । इसको लेकर गणेश मंदिर के पुजारी पं. शिवपाल रघुवंशी द्वारा माँ गायत्री ज्ञान रथ तैयार कर "आध्यात्म का धर्म" का सही स्वरूप सभी को मिले इस योजना के तहत उनका साहित्य व हर्बल सामग्री, देव चित्र माँ गायत्री ज्ञान रथ को चलाने के लिए पंडित शिवपाल रघुवंशी द्वारा नर्मदा जयंती पर्व पर पंडित संजय पाठक द्वारा पूजा अर्चना कर आरंभ किया है  रथ नगर के गणेश मंदिर पिपलगोंन रोड़ से मोटी माता मंदिर, बस स्टैंड आदि चौराहों पर सप्ताह में दो दिन जाएगा । इस दौरान गायत्री परिजन भोलेनाथ बिरला, सुरेन्द्र शुक्ला, परमानंद मुछाला, राजू बोबड़िया आदि उपस्थित थे ।

बायपास सर्जरी में शासन का मिला सहयोग

Image
अशोक के लिए संजीवनी साबित हुई आयुष्मान योजना खरगोन। आयुष्मान योजना गरीब तबके के लोगों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। कई ऐसे लोग जो आज तक रूपयों-पैसों के अभाव में कई गंभीर बीमारियों को सहते रहे है या इलाज के चक्कर में कितना कुछ बलिदान देते रहे है, लेकिन अब आयुष्मान योजना ऐसे कई गरीबों के स्वास्थ्य के लिए संजीवनी बुटी साबित होने लगी है। बात 22 नवंबर 2020 की है। रविवार के दिन खरगोन के हाट बाजार में महेश्वर के अशोक पंवार किराए के ठेले पर कपड़ों की दुकान सजाई हुई थी। पता नहीं अचानक दोपहर में मुर्छित होकर गिर पड़ा। तभी उसके ठेले वाले साथियों ने खरगोन के ही शारदा हास्पिटल में तत्काल दिखाया। बताया गया कि इन्हें दिल का दौरा (हार्ट अटैक) पड़ा है। उस समय किसी तरह अशोक अपने घर पहुंचा। इसके बाद अशोक अपनी आमदनी से इलाज कराने के बारे में सोचता रहा। जो व्यक्ति 100 से 150 रूपए रोजाना कमाता हो, वो कैसे लाखों रूपए जुटाए? अशोक खरगोन जिले में हाट बाजारों में ठेला लगाकर बच्चों के गारमेंट को कमाई का जरिया बनाए हुए है, लेकिन जहां चाह है, तो वहां राह भी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बीईई सलमा शाह ने अशोक और ...

गांव गांव में किया नुक्कड़ नाटक जल शक्ति जागरूकता अभियान

Image
खरगोन। नेहरू युवा केंद्र के द्वारा गांव गांव में जल शक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम करके जानकारी दी जा रही है जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूनम कुमारी के मार्गदर्शन में विकासखंड खरगौन जल बचाओ अभियान जागरूकता नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को वर्षा का जल बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ग्राम पिपराटा के सरपंच प्रतिनिधि उपस्थित रहे और गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ब्लॉक प्रभारी आकाश राठौड़ ने युवाओं को जल संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान करें। साहील कोली के द्वारा जागरूकता किया व लोगों को जानकारी दी गई। जल है, तो कल है किनारे के साथ जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक में मुख्य किरदार शुभम जयसवाल के द्वारा निभाया गया। नुक्कड़ नाटक से ग्राम वासियों ने जाना कि किस तरह से जल का सही उपयोग करके इसे भविष्य के लिए संरक्षित किया जा सकता है। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय जल संरक्षण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत नेहरू युवा कें ग्रामीणों को जल व्यर्थ ना बहाने के लिए प्रेरित किया एवं वाटर हार्वेस्टिं...

5 दिन में अंधे कत्ल की गुत्थी का खुलासा

Image
प्रेसवार्ता कर दी जानकारी खरगोन। बिस्टान थाना क्षेत्रांतर्गत हुए अंधे कत्ल की गुत्थी का पुलिस ने 5 दिन में खुलासा कर दिया हैं। गुरूवार को कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। 13 फरवरी को ग्राम बिस्टान के मेहरघट्टी निवासी रामा पिता नवलसिंह ने पुलिस थाना बिस्टान पर सूचना दी कि मृतक सुखराम का शव सेजला (यशवंतगढ़) सदु के खेत के पास तलाई की ढाल के नीचे पड़ा है। सुचना पर मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खऱगोन चौहान के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई। टीम में बिस्टान थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह, उनि अमित पंवार, आर भरत मिलन, हरिओम, आवेश, अशोक पाटीदार, मआर रोशनी परिहार व ब्रजलता शर्मा को शामिल कर मर्ग की बारिकी से जांच करने के निर्देश दिए। मर्ग जांच के दौरान घटनास्थल तालाब की ढ़लान के पास मृतक सुखराम का शव पडा पाया गया व गले में उसी के गमछे से गठान मारकर गला घोटकर हत्या करना प्रतित हुआ। मृतक सुखराम के शव की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें भी मृतक की मृत्यु गला घोंटने से होना पाया गया। प्रकरण में अ...

सांसद के जन्मदिन पर सफाई कर्मियों का सम्मान और कराया निःशुल्क भोजन

Image
खरगोन। मंगलवार को क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर खरगोन में 370 स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों का स्वागत किया। यहां पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन, पूर्व सीसीबी अध्यक्ष श्री रणजीतसिंह डंडीर, पूर्व नपा अध्यक्ष श्री विपिन गौर व पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्री कन्हैया कोठाने सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने फूलमाला, शॉल व श्रीफल देकर स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों का सम्मान किया। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सांसद श्री पटेल ने कहा था कोरोनाकाल में स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों ने कोरोना योद्धा के रूप में काम किया है। इसलिए इनका सम्मान करना जरूरी है। इसके अलावा बस स्टैंड पर संचालित पंडित दीनदयाल रसोई योजना में सभी भोजन करने वाले व्यक्तियों को निःशुल्क भोजन कराया गया। राष्ट्रपति ने भी दी बधाई सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सांसद श्री पटेल के जन्मदिवस पर देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने भी बधाई दी। उन्होंने पत्र जारी करते हुए कहा कि आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर आपको स्वस्थ्य और प्रसन्न रखें। आने वाले कई वर्षों तक आप राष्ट्र की अनवरत एवं निष्ठापूवर्क सेवा ...

अवयस्क बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

विदिशा। द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो के अधीन विशेष सत्र न्यायाधीश सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी ने आरोपी कल्ला उर्फ राजेन्द्र की भादवि की धारा 363, 366, 376(2)(एन), 376डी(ए), 506 भाग-2 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम धारा 5(जी)(एल) सहपठित धारा 6 की जमानत याचिका खारिज की। उक्त मामले में विषेष लोक अभियोजक श्रीमति प्रतिभा गौतम द्वारा जमानत याचिका पर अपराध की गंभीरता के आधार पर जमानत आवेदन का कड़ा विरोध किया गया।  घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि आरोपी कल्ला उर्फ राजेन्द्र सह आरोपी के साथ मिलकर पीड़िता का व्यपहरण कर अपने साथ ले गया था और उसके साथ सामूहिक रूप से गलत काम किया था, जिसकी रिपोर्ट पीड़ित पक्ष के द्वारा थाना हैदरगढ़ में लेखबद्ध कराई गई थी। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध धारा धारा 363, 366, 376(2)(एन), 376डी(ए), 506 भाग-2 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम धारा 5(जी)(एल) सहपठित धारा 6 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। बचाव पक्ष के अधिवक्ता के द्वारा आरोपी कल्ला उर्फ राजेन्द्र की ओर से जमानत आवेदन न्यायालय के समक्ष प्रस्तु...

स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से जिले में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे अस्पताल

लोगों की जान से खिलवाड़  सरकार के आदेशों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां जिले में अवैध रूप से कई निजी अस्पताल चल रहे हैं। जिनके पास कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। ऐसे अस्पताल आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए अपना गोरखधंधा चला रहे हैं। नर्सिंग एक्ट को ठेंगा दिखाकर झोलाछाप डाक्टर अपनी दुकान चला रहे हैं। वे अपनी कमाई के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य महकमे को इससे कोई सरोकार नहीं दिख रहा। हर गांव में झोलाछाप डाक्टर अपनी क्लीनिक खुलेआम चला रहे हैं। शहरी क्षेत्रों में भी बिना लाइसेंस के कई क्लीनिक संचालित हो रहे हैं। यहां तक की फर्जी डिग्री के आधार पर भी लोगों का उपचार किया जा रहा है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को जांच करने तक की फुर्सत नहीं है।  खरगोन। प्रदेश सरकार मरीजों को सुविधा देने के लिए जहां सख्ती कर रही है, वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से बिना रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से अस्पताल चल रहे हैं। यहीं वजह है कि जिले में फर्जी अस्पतालों का अवैध धंधा फलफूल रहा है। कुछ का पंजीकरण क्लीनिक के नाम पर है तो कुछ बगैर पंजीकरण के ही चल रहे...

आरटीई के अंतर्गत फीस प्रतिपूर्ति के संबंध में तिथियां की जारी

खरगोन। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत जिन गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों द्वारा सत्रों के प्रपोजल अभी तक तैयार नहीं किए है, उन्हें अंतिम पत्र जारी करें। इस आशय के निर्देश राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने समस्त कलेक्टर्स को जारी किए है। उन्होंने कहा कि फीस प्रतिपूर्ति के लिए संबंधित अशासकीय स्कूल द्वारा ऑनलाईन प्रपोजल तैयार करने तथा नोडल अधिकारी स्तर से सत्यापन करने एवं जिला स्तर से निराकरण की अंतिम तिथियां जारी की गई है। जारी तिथि अनुसार सत्र 2017-18 में प्रायवेट स्कूल द्वारा ऑनलाईन फीस प्रतिपूर्ति का प्रस्ताव तैयार करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी, नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 25 फरवरी व बजट की उपलब्धता पर जिला शिक्षा केंद्र से प्रस्ताव के निराकरण की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित की गई है। वहीं सत्र 2018-19 में प्रायवेट स्कूल द्वारा ऑनलाईन फीस प्रतिपूर्ति का प्रस्ताव तैयार करने की अंतिम तिथि 23 फरवरी, नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापन की अंतिम तिथि 3 मार्च व बजट की उपलब्धता पर जिला शिक्षा केंद्र से प्रस्ताव के निराकरण की अंत...

50 हजार रूपए प्रतिमाह का जॉब छोड़ खेती को अपनाया, किए जैविक प्रयोग

Image
शासन से मिला सर्वोत्तम कृषक का जिला पुरस्कार खरगोन। लगन, दृढ़ इच्छा व मेहनत के बल पर आज भी बड़े से बड़ा और असंभव कार्य को भी संभव कर सकते है। ऐसी ही संभावनाएं खरगोन में चिचली के किसान ने खेती में देखी। अपनी लगन व साहस के भरोसे झारखंड में 50 हजार रूपए प्रतिमाह पाने वाले संजय शर्मा ने खेती की ओर रूख किया और आज उन्हें साहस और खेती में जैविकता को बढ़ावा देने के लिए शासन ने पुरस्कार से भी नवाजा है। संजय शर्मा बताते है कि खेती में रासायनिक खादों के भरपूर उपयोग से लाभ भी हुआ, लेकिन अब फसलों में कई तरह नई-नई बीमारियां और कीटों का प्रकोप बढ़ने लगा और इसे कंट्रोल करने के लिए मुनाफे से कहीं अधिक खेती की लागत बढ़ने लगी। आत्मा परियोजना के अधिकारियों द्वारा जैविक खेती के बारे में दो वर्ष पूर्व बताया गया। तभी से ढ़ाई एकड़ में जैविक के प्रयोग किए। पहले गन्ना फिर कपास व गेहूं के साथ जैविक उत्पादन किया और रासायनिक व जैविक में अंतर करने पर पाया कि जैविक खेती करने से लागत कम हो जाती है और मुनाफा की बेहतर होने लगता है। क्योंकि फसलों में गोबर खाद का उपयोग होने से भूमि की गुणवत्ता में भी निरंतर सुधार देख...

अवैध हथियार रखने वाले आरोपी को एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं 100 रु जुर्माना

रायसेन। माननीय न्यायालयJMFCबरेली द्वारा आरोपी पर्वत सिलावट पिता छोटेलाल, उम्र 26 वर्ष निवासी सिलवाह थाना बरेली को आयुध अधिनियम की धारा 25,27 में दोषी पाते हुए दण्डित किया गया I प्रकरण का संक्षेप में विवरण इस प्रकार है किदिनांक 02-08-2012 को मुखबिर सूचना पर पुलिस द्वारा छिंद रोड मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपी पर्वत सिलावट को पकड़ कर तलाशी ली गई तब उसकी पेंट में कमर के पास एक लोहे का देसी कट्टा मिला जिसके समबन्ध में आरोपी के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे I अवैध हथियार रखने के आरोप मेंथाना बरेली द्वारा आरोपी पर्वत सिलावट के विरुद्ध अपराध क्र. 344/2012 पंजीबद्ध कर अन्वेषण उपरांत अभियोग पत्र मान. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया Iउक्त प्रकरण में दिनांक 13-02-2021को माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी पर्वत सिलावट पिता छोटेलाल को दोषी पाते हुये एक वर्ष का सश्रम कारावास एवं 100 रुअर्थदण्ड से दण्डित किया गया I अवैध हथियार रखने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त  रायसेन। माननीय न्यायालय JMFCबरेली द्वाराआरोपी 1. दीनदयाल शर्मा उर्फ़ दीना उर्फ़ महाराज उर्फ़ दिनेश शर्मा पिता शंकरलाल शर्मा, उम्र 35 वर्ष,न...

पूर्व रंजिश के कारण महिला की हत्‍या कारित करने वाले आरोपी को हुआ आजीवन कारावास

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि दिनांक 13.02.2021 को श्री विकासचंद्र मिश्रा, न्‍यायालय प्रथम अपर सत्र न्‍यायाधीश डॉ. अंबेडकर नगर, जिला इंदौर द्वारा थाना किशनगंज के अपराध क्रमांक 661/2017 में निर्णय पारित करते हुये आरोपी जितेन्द्र पिता बिहारीलाल आयु 35 वर्ष निवासी- 35 गरीब नवाज कॉलोनी छोटा बांगडरा इंदौर को धारा 302 भादवि के अंतर्गत आजीवन कारावास एवं 1000/- रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया। अर्थदण्‍ड की राशि अदा न किये जाने पर 06 माह का सश्रम कारावास पृथक से भुगताये जाने का भी आदेश दिया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवीकर्ता अपर लोक अभियोजक श्री आनंद नेमा एवं सहायक जिला लोक अभियेाजन अधिकारी श्री उमेशचंद्र कुशवाह द्वारा की गई। अभियोजन की कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि फरियादिया जो कि रिश्‍ते में मृतका की बुआ है के द्वारा थाना किशनगंज में इस आशय से सूचना दी गई कि घटना दिनांक को जब वह मृतका निवासी- कोरी मोहल्‍्ला सांतेर के घर पहुंची तो कई बार दरवाजा खटखटाने तथा आवाज लगाने के उपरांत भी दरवाजा नहीं खुला। दरवाजा चूकि बाहर से बंद था जिसे बाहर से खोले जाने पर...

शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक को 16,000 रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया

बड़वानी। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बड़वानी जैनुल आब्दीन द्वारा अपने फैसले मे आरोपी करण पिता रामसिंह उम्र 20 वर्ष निवासी कल्याणपुरा जिला बड़वानी को शराब पीकर वाहन चलाने के आरोप में धारा 185, 129/177, 3/181 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 16,000 रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी कीर्ति चौहान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बडवानी द्वारा की गई।      अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 13.02.2021 को वाहन चेंकिग के दौरान मोटर साईकिल एच.एफ. डिलक्स को रोककर चेक करने पर चालक करण पिता रामसिंह भिलाला उम्र 20 वर्ष निवासी कल्याणपुरा द्वारा शराब के नशे में अपनी मोटर साईकिल को चलाते पाया गया। बाद में चालक का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया । मेडिकल रिपोर्ट में भी डाॅक्टर द्वारा शराब पीना लेख किया गया। चालक द्वारा आम रोड़ पर शराब पीकर बिना लाईसेंस, बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाये जाने से चालक के विरूद्ध धारा 185, 129/177, 3/181 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत थाना बड़वानी इश्तगाशा दर्ज किया गया।            ...

नाबालिक पीडिता के साथ छेडखानी करने वाले आरोपी को तीन वर्ष का कठोर कारावास

माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायालय खरगोन द्वारा अवयस्क बालिका के साथ छेडछाड करने वाले आरोपी को 03 वर्ष के कठोर कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 19.08.2018 को पीडिता अपने नाना के घर गई थी। जब पीडिता अपने नाना के घर के बाहर कपडे धो रही थी तभी आरोपी विक्रम आया और पीडिता को बुरी नियत से छूते हुए हाथ पकड लिये तभी पीडिता चिल्लाई, पीडिता के चिल्लाने पर आरोपी भाग गया। उक्त‍ घटना की रिपोर्ट पीडिता ने पुलिस चौकी जैतापुर पर दर्ज कराई। आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर आवश्यक अनुसंधान एसआई शंकरसिंह मुजाल्दा एवं मंजूबाला बघेल द्वारा करते हुए अभियोग पत्र न्यायालय खरगोन में प्रस्तुत किया। माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायालय खरगोन श्रीमती गीता सोलंकी द्वारा आरोपी विक्रम को धारा 354, 354(क)(1)(आई) भादवि में 01-01 वर्ष के कठोर कारावास व एक-एक हजार रू. के अर्थदण्ड एवं पाक्सों एक्ट में 03 वर्ष के कठोर कारावास व तीन हजार रू. के अर्थदण्ड कुल 05 हजार रू. के अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्र...

मोटर साइकिल से टक्कर मारने वाले आरोपी को न्यायालय ने दिया जुर्माना

विदिशा। माननीय न्यायालय श्रीमान पंकज भूटानी जेएमएससी द्वारा आरोपी राकेश उर्फ प्रवेन्द्र सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी डंगरवाडा जिला विदिशा को धारा 279, 337 भादवि में 2000 रूपये के जुर्माने से दण्डित किया।    सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती गार्गी झा ने घटना के संबंध में बताया कि, थाना घटना दिनंाक 10.08.2018 को फरियादी का लड़का पवन मंदिर के सामने खेल रहा था कि मोटर साइकिल का चालक तेजी से चलाते हुए आया और बच्चे को टक्कर मार दिया। फरियादी एवं गांव के लोगों ने टक्कर मारने वाले मोटर साइकिल चालक को पकड़ लिया नाम पूछने पर चालक ने अपना नाम राकेश लोधी निवासी डांगरवाड़ा बताया। उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना सिविल लाईन विदिशा में की थी। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी राकेश उर्फ प्रवेन्द्र को दोषी पाते हुए कुल 2000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया।   

रिंकु शर्मा हत्याकांड को लेकर ज्ञापन दीया

Image
बैडीया(राजेन्द्र नामदेव)। बैडीया विश्व हीन्दु परीषद एव बंजरंग दल के सयुंक्त तत्वधान मे विगत 10फरवरी को दील्ली मे बजरंग दल के कार्यकृता रिंकु शर्मा की घर मे घुस कर कातीला हमला कर हत्या की उसके वीरोध मे कार्यकृताओ व्दारा स्थानीय सरदार वल्लभ भाई पटेल बस स्टेशन से बाईक रैली नीकाल कर पुलिस थाने बैडीया पहुचे जहा थाना प्रभारी सौरभ बाथम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन  दीया गया जिसमे देश मे हो रहे हीन्दु साधु संतो ए्व कार्यकर्ताओं पर सु नियोजित तरीकें से हमला कीये जा रहे ओर प्रशासन व्दारा कार्यवाही नही की जा रही साथ ही रिकु शर्मा के परिवार के कीसी एक सदस्य को सरकारी नोकरी के साथ एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता की माग की ज्ञापन का वाचन जिला मंत्री जितेन्द्र राठौड़ ने कीया। ईस अवसर पर प्रखंड प्रमुख हेमराज चौहान धर्मेंद्र जी काली शंकर वर्मा राकेश वर्मा नगेन्द्र मुछाला शेखर चौहान मनोज बिरला दीपक राठौड़ जय प्रकाश श्याम खंडया सहित विश्व हीन्दु परीषद के कार्यकृता उपस्थित थे ।

मारपीट करने वाले आरोपीगणों को 400/-रूपये जुर्माना और न्यायालय उठने तक की सजा

विदिशा। श्री वीरेन्द्र वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कुरवाई द्वारा मारपीट करने वाले आरोपी मलखान सिंह और आजाद सिंह को 400/-रूपये और न्यायालय उठने तक की सजा से दंडित किया।  सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी कुरवाई श्री सतीश गौतम के द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 01.06.2017 के ग्राम बेरखेड़ी कुरवाई में रात के करीब 9 बजे फरियादी दुकान पर बिंडल लेने गया था, तभी वहां पर गांव के मलखान सिंह और आजाद सिंह आये और पुरानी रंजिश केा लेकर फरियादी को अश्लील गालियां देनेे लगे। फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपीगणों ने उसके साथ लात घूसों से मारपीट की। जिससे फरियादी के शरीर पर चोट आई। आरोपीगणों ने फरियादी को जान से मारने की धमकी दी। फरियादी कुरवाई थाने में आरोपीगणों के विरूद्ध रिपोर्ट लेख कराई। कुरवाई पुलिस ने आरोपीगणों के विरूद्ध अप. क्र. 192/17 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया और विवेचना पूर्ण कर पुलिस चालान न्यायालय में पेश किया।  माननीय न्यायालय ने आरोपीगणों को 323 में दोषसिद्धि पाया और आरोपीगणों को 400/- रूपये जुर्माना व न्यायालय उठने तक की सजा से दंडित किया। ...

रोजगार मेले के माध्यम से 1500 से अधिक रिक्त पद भरे जाएंगे

खरगोन। मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले के प्रत्येक विकासखंड के लिए अलग-अलग दिनों में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। यह रोजगार मेले 15 फरवरी से प्रारंभ होंगे, जो 22 फरवरी तक प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगे। जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने बताया कि विकासखंडों में आयोजित होने वाले रोजगार मेले को लेकर संबंधित सीईओ, प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी एवं एनआरएलएम की परियोजना अधिकारी श्रीमती सीमा निगवाल को निर्देशित किया है। 15 फरवरी से प्रारंभ होने वाले इन रोजगार मेले में प्रदेश व प्रदेश के बाहर की 18 कंपनियां अपनी -अपनी आवश्यकतानुरूप मेलों के माध्यम से रिक्त पद भरेगी। 18 कंपनियों द्वारा कुल 1535 रक्तियां बताई गई है, जिनमें 980 नॉन टेक्निकल और 555 तकनीकी वर्ग की भर्तियां की जाएगी। वेतन अथवा स्टाय फंड हर कंपनियों का अलग-अलग है। आवश्यकतानुसार पुरूष और महिलाओं का चयन होगा। यह कंपनियां करेगी पदों की पूर्ति प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों में विशाल इंटरप्रायजेस तमिलनाडू, पीथमपुर, शिव शक्ति बायोटेक्नालॉजी इंदौर, स्टार क्रेस्ट सर्विस प्रालि अहमदाबाद, स...

वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करे - यातायात प्रभारी

Image
  सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यशाला के माध्यम से लोगों को किया जागरूक जिला परिवहन अधिकारी ने कहा वाहन चालते समय सीट बेल्ट और दो पहिया वाहन चालक हेलमेट,लगाए खरगोन। सड़क सुरक्षा जागरुकता माह के तहत संस्था कादम्बिनी शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा खरगोन स्तिथ अम्बेडकर भवन मे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती बरखा गौर,जिला परिवहन अधिकारी, मुकेश लाल जी ,यातायात थानेदार, महेंद्र सिंह चौहान, गणेश जोशी ने शिरकत की। इस मौके पर क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जिसमें विजेता को मुख्य अतिथि द्वारा हेलमेट प्रदान किये गए । कार्यशाला के माध्यम से आमजन को जागरूकता संदेश दिया की चालक गाड़ी निर्धारित गति पर चलाएं, शराब का सेवन न करें, धुंध के मौसम में वाहनों के बीच जरूरी दूरी बनाकर रखें, सीट बेल्ट पहनकर रखें, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करें, दुपहिया वाहन चालक हैल्मेंट का इस्तेमाल जरूर करें एवं टेम्पो चालक अतिरिक्त सवारी न बैठाएं जैसे कई नियमों का पालन करें। श्रीमती बरखा गौर द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह अभियान 18 जनवरी...

अवैध शराब का परिवहन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Image
  खरगोन। कसरावद थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर को गत गुरूवार को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि 2 व्यक्ति सफेद कार में अवैध शराब भरकर कसरावद से मंडलेश्वर की ओर ले जा रहे है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में प्रआर रविद्रसिंह चौहान, आर दिनेश जाधव, प्रवीण सोलंकी, रितेश मगरे व महेंद्र ठाकुर को शामिल किया गया। गठित टीम तत्काल मुखबीर के बताए अनुसार मौके पर पहुंची। कुछ समय बाद चार पहिया वाहन आते दिखा। वाहन को रोककर उसमें बैठे दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर फोर्स की मदद से पकड़ा। दोनों व्यक्तियों को गाड़ी से नीचे उतारकर नाम पता पुछने पर गोपालसिंह पिता छतरसिंह सोलंकी निवासी लुन्हैरा खुर्द थाना धरमपुरी जिला धार एवं महेंद्र पिता डालुराम पाटीदार निवासी करोंदिया थाना मंडलेश्वर होना बताया। वाहन को चेक करने पर अलग-अलग प्रकार की देशी-विदेशी शराब कुल 332.28 बल्क लीटर अवैध रूप से मिली। आरोपियों से शराब का परिवहन एवं रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया। आरोपियों के पास से देशी-विदेशी शराब कुल 332.28 बल्क लीटर जब्त की, जिसकी किमत...

अवैध गौवंश परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 3 पीकअप वाहन पकड़े

Image
खरगोन। बलकवाड़ा पुलिस थाने में गत गुरूवार को मुखबीर ने सुचना दी कि पशुओं का अवैध रुप से परिवहन करने के लिए 2-3 पीकअप गाड़ी भरकर एबी रोड़ ग्राम खलबुजुर्ग में धामनोद की ओर से खरगोन होते हुए महाराष्ट्र ले जा रहे है। मुखबीर की सुचना पर बलकवाड़ा थाना प्रभारी वरूण तिवारी के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। गठित टीम मुखबीर के बताए हुए स्थान पर पहुंची और दो पीकअप को रोका गया। इस दौरान पीकअप क्रमांक एमपी-10-जी-2234 में 8 केडे, एमपी-10-जी-2448 में 9 केडे एवं एमपी-09-जीजी-7066 में 5 बैल ठुस-ठुस कर महाराष्ट्र ले जाते हुए पकड़ा। गाडियों में बैठे व चालक सहित कुल 3 व्यक्तियों को पकड़ा, जिनसे नाम व पता पुछने पर बामखल थाना मेनगांव निवासी गणेश पिता मंशाराम पगारे व अमीर पिता रज्जब खान एवं केरवा थाना ठीकरी निवासी मुकेश पिता तातीया वास्कले होना बताया। इन तीनों व्यक्तियों को गाडियों सहित थाना चैनपुर लाया गया और कार्यवाही की गई। आरोपियों के विरूद्ध अपराध किया पंजीबद्ध प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों का कृत्य धारा 4,6,9 मप्र गौवंश प्रतिषेध अधिऩियम एवं 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम का पाया जाने से आरोपियों के विरूद्ध...

अभयारण क्षेत्र में बिना अनुमति प्रवेश कर सागौन के वृक्ष की अवैध कटाई करने वाले आरोपीगण की जमानत निरस्त

रायसेन। माननीय अपर सत्र न्यायालय बरेली द्वारा आरोपी जमना पिता हल्के भैया, 35 वर्ष, एवं सीताराम पिता मनमोद, 38 वर्ष दोनों निवासी करमवाडा तथा कैलाश पिता परागसिंह, 33 वर्ष निवासी निवारी का जमानत आवेदन निरस्त किया गयाI प्रकरण का संक्षेप में विवरण इस प्रकार है कि वन विभाग द्वारा आरोपी जमना, सीताराम एवं कैलाश को साईकल पर सागौन की इमारती लकड़ी का परिवहन करते हुये पकड़ा था जिसके सम्बन्ध में उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा सिंघौरी अभ्यारण के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बम्होरी में अवैध रूप से प्रवेश कर बिना अनुमति के सागौन के 6 वृक्ष काटकर उक्त लकड़ी का परिवहन करना बताया Iवन विभाग द्वारा तीनो आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध क्रमांक 47996/04 वन अधिनियम एवं वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओ में अपराध पंजीबद्ध किया तथा तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के समक्ष पेश किया गया I आरोपियों द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष जमानत का आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसपर वन विभाग एवं अभियोजन द्वारा आपत्ति की गईI उभयपक्ष के तर्क सुनने के पश्चात माननीय अपर सत्र न्यायालय बरेली...

टक्कर मारने वाले आरोपी को 2000 रूपये के जुर्माने से दंडित

बड़वानी। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी महोदय बड़वानी सुमित्रा ताहेड़ द्वारा कार से टक्कर मारने वालेे आरोपी विशाल पिता कैलाश निवासी भीलखेड़ा बसाहट, जिला बड़वानी को धारा 279 भादवी में 500 रुपये , 338 में 1000 रुपये एवं एवं 3/181 मोटरयान अधिनियम में 500 रूपये के जुर्माने सेे दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से मीना कुशवाह सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बड़वानी द्वारा की गई।      मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना वाले को शाम 8ः00 बजे को लगभग फरियादी सिलदार बामनिया नवलपुरा में नींबू की गोडाउन के सामने रोड़ किनारे नींबू लेने खड़ो था तभी एक मोटर साइकिल चालक बडवानी तरफ से मोटर साईकिल को तेजगति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया और टक्कर मार दी जिससे फरियादी नीचे गिर गया टक्कर लगने से उसे दाहिने हाथ की अंगुलियों एवं दाहिने पैर के घुटने के नीचे चोट गली है।टक्कर मारने के बाद मोटर साईकिल चालक भी गिर गया जिसके उसको भी चोट आई है ।फरियादी ने देखा टक्कर मारने वाला मोटर साईकिल चालक विशाल निवासी भीलखेड़ा का है फिर मौके पर डायल 100 नंबर गाडी आई। फरियादी की सूचना पर आरोपी ...

नाबालिग बालिका के साथ गलत काम करने वाले आरोपी को 10 वर्ष का कठोर कारावास

(10 वर्ष के लिए आरोपी रहेगा सलाखों के पीछे) विदिशा। द्वितीय अपर सत्र विशेष न्यायाधीष माननीय सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी के न्यायालय ने आरोपी सोनू उर्फ संजय अहिरवार उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम हिरनई थाना कोतवाली जिला विदिशा को भादवि की धारा 376(1) के तहत 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रूपए जुर्माना और 366 के तहत 7 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000 रूपए जुर्माना से दंडित किया। शासन की ओर से प्रकरण की पैरवी विशेष लोक अभियोजक/सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमति प्रतिभा गौतम द्वारा की गई।   घटना संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 29.10.18 को दोपहर करीब साढ़े 3 बजे पीड़िता की मां (फरियादिया) गैस एजेंसी पर गैस के पैसे पता करने गई थी। घर पर अपनी बेटी (पीड़िता) व उसका बेटा मौजूद थे शाम को 4 बजे जब पीड़िता की मां अपने घर वापस पहुंची तो पीड़िता घर पर नहीं थी। उसने अपने लड़के से पीड़िता के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने पीड़िता को बाहर जाते हुए देखा था, लेकिन कहां गई है उसे पता नहीं है। फरियादी ने पीड़िता को मोहल्ले व रिश्तेदारों के यहां ढूंढा लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो पीड़िता की मां ने आरक्...

केंद्रीय बजट में सबका साथ, सबका विकास का प्रावधान - भगतसिंह कुशवाह

Image
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारवार्ता में रखे विचार खरगोन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित देश का वार्षिक बजट सबका साथ, सबका विकास का लक्ष्य पूर्ण करने में मिल का पत्थर साबित होगा। केंद्रीय बजट में मुख्य रूप से आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप दिखाई देता है। वर्ष 2021-22 के पारित केंद्रीय बजट में मध्यप्रदेश की विभिन्न योजनाओं के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है।  यह बात भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगतसिंह कुशवाह ने पत्रकारों से चर्चा में कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया गुरुवार को जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर की विशेष उपस्थिति में हुई पत्रकारवार्ता में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुशवाह ने केंद्रीय बजट के मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा बजट के छह प्रमुख स्तंभ है। जिनमें स्वास्थ्य और कल्याण, भौतिक और वित्तिय पूंजी एवं अवसंरचना, आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास तथा न्यूनतम सरकार और अधि...

अवैध गौवंश परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध पुलिस की बड़ी कार्यवाही

Image
10 पीकअप वाहन सहित 22 आरोपियों को किया गिरफ्तार खरगोन। चैनपुर पुलिस द्वारा अवैध गौवंश परिहवनकर्ताओं के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 10 पीकअप वाहन सहित 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को चैनपुर थाने में पुलिस मुखबीर द्वारा सुचना मिली की पशुओं का अवैध रुप से परिवहन करने के लिए 8-10 पीकअप वाहन में भरकर महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे है। मुखबीर की सुचना पर उपनिरीक्षक सुदर्शन कुमार के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। मुखबीर द्वारा बताए स्थान हैलापड़ावा फाटा ग्राम हैलापडावा, पाडल्या फाटे, गाडग्याम फाटे, धुपी फाटे से पीकअप वाहन थोड़ी-थोड़ी देरी के अंतराल में फाटे के पास आई, जिन्हें रोककर चेक किया गया। इस दौरान पीकअप क्रमांक एमपी-10-जी-0348 व एमपी-10-जी-2264, क्रमांक एमपी-10-जी-0530 व एमपी-10-जी-1497 में 2-2 बैल, एमपी-09-जीएफ-0943 व एमपी-46-जी-0338 में 3-3 बैल, एमपी-10-जी-2156 व एमपी-10-जी-3034 में 4-4 केडे़, एमपी-09-जीएच-1095 में 3 केडे, एमपी-10-जी-0417 में 7 केडे ठुस-ठुस कर भरकर महाराष्ट्र की ओर वध के लिए जा रहे थे। इन 22 व्यक्तियों को ...

पंडित दिनदयाल जी उपाध्याय की पुण्यतिथि को समपर्ण दिवस के रूप में मनाया

Image
बेड़ियां(राजेंद्र नामदेव)। जनसंघ के सस्थापक भाजपा के प्रेरणास्रोत आदरणीय पंडित दिनदयाल जी उपाध्याय की पुण्यतिथि को समपर्ण दिवस के रूप मे बैडीया ग्रामीण मंडल व्दारा मनाई गई ईस अवसर पर मंडल अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह चौहान व्दारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कीया गया ईस अवसर पर नगर अध्यक्ष राजेन्द्र नामदेव वरिष्ठ नेता प्रेमलाल पटेल बागदा खुमानसिंह दादा नरेन्द्र गावशिन्दे  मंडल उपाध्यक्ष गोपाल कानुनगो अजय राठौड़ कपिल जायसवाल राहुल सब्जी जशवन्तसिह चौहान सुरेश जाधव प्रदीप नामदेव सहित कार्यकृता उपस्थित थे।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ

Image
खरगोन। 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत यातायात पुलिस और नेहरू युवा केन्द्र खरगौन द्वारा । आज दिनाक 10फरवरी2021 को जिला प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशन में शहर में 32 वा सड़क सुरक्षा माह जिसकी थीम "सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा" है ,के अंतर्गत यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतुु , नेहरू युवा केंद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक आकाश राठौड़, शुभम पाटील, युवा मंडल के सदस्यों , सामाजिक कार्यकर्ताओं, व उपस्थित समस्त पुलिस बल को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई।

अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक की सजा एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 12.01.2021 को आबकारी विभाग खरगोन को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम देवाडा रोड पर स्कूल फलिया में अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है। आबकारी विभाग खरगोन ने मुखबीर सूचना पर विश्वास कर उक्त स्थान पर पहुंच कर देखा तो दिनेश पिता मोहनसिंग के आधिपत्य में अवैध रूप से 10 पाव देशी प्लेेन मदिरा रखी हुई थी को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन के समक्ष प्रस्तुत किया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी को न्यायालय उठने तक की सजा एवं रूपये 1000/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी खरगोन एडीपीओ अमरेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा की गई।

अशासकीय स्कूलों द्वारा दिया गया शपथ पत्र गलत होने पर होगी कार्यवाही

खरगोन। निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं में निःशुल्क अध्ययनरत बच्चों की फीस प्रतिपूर्ति अशासकीय स्कूल द्वारा बच्चों के आधार सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए थे। कोविड-19 के कारण शालाओं में अवकाश होने के कारण यदि कोई बच्चा पूर्ण सत्र में अशासकीय स्कूल में लगातार निःशुल्क अध्ययन किया है एवं वर्तमान में उपस्थित न होने के कारण उनका आधार सत्यापन वर्तमान स्थिति में अशासकीय स्कूल द्वारा किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है, तो ऐसे बच्चे की फीस प्रतिपूर्ति के लिए संबंधित अशासकीय स्कूल द्वारा तत्कालीन सत्र में बच्चों को अध्ययन कराने का शपथ पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके आधार पर नोडल अधिकारी द्वारा अभिलेखों से सत्यापन किया जाएगा। नोडल अधिकारी द्वारा सत्यापन उपरांत पात्र पाए जाने पर पोर्टल पात्र किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। इसके उपरांत संबंधित बच्चे की जिले द्वारा फीस प्रतिपूर्ति की जा सकेगी। शेष प्रक्रिया यथावत रहेगी। राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने समस्त कलेक्टर्स को पत्र जारी करते हुए कहा कि यदि किसी अशासकीय स्कूल द्वार...

5 दिन से लापता युवक की हत्या कर लाश को कोंडापुरा के पास नहर में फेका

Image
एक महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी खरगोन। 5 दिन से लापता युवक की हत्या कर लाश को कोंडापुरा के पास नहर में फेक दिया गया था। लापता युवक के मामले का खुलासा बुधवार को पुलिस अधीक्षक शैलेंद्रसिंह चौहान ने प्रेसवार्ता में किया। थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गुमशुदा रितेश पिता भगवान जाति पाल निवासी गडरिया मंदिर के पास खरगोन अपने घर से शाम से लापता था, जिसके गुमशुदा होने की शिकायत गत 5 फरवरी को थाना कोतवाली में दर्ज कराई। रितेश की तलाश पतारसी के दौरान गुमशुदा रितेश की मोटर साईकिल कोंडापुरा के पास नहर के किनारे मिली एवं खून से सना पत्थर व जमीन पर खून के छींटे पडे मिलने से यह अंदेशा था कि गुमशुदा रितेश के साथ कोई अनहोनी घटना हुई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक खऱगोन शैलेंद्रसिंह चौहान के निर्देशन में एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार व डॉ. नीरज चौरसिया एवं एसडीओपी रोहितसिंह अलावा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम में थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, मेनगांव थाना प्रभारी श्रीमति गीता सोलंकी, जैतापुर चौकी प्रभारी दिनेश सोलंकी, उनि गोपाल ...