अवैध गौवंश परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 3 पीकअप वाहन पकड़े



खरगोन। बलकवाड़ा पुलिस थाने में गत गुरूवार को मुखबीर ने सुचना दी कि पशुओं का अवैध रुप से परिवहन करने के लिए 2-3 पीकअप गाड़ी भरकर एबी रोड़ ग्राम खलबुजुर्ग में धामनोद की ओर से खरगोन होते हुए महाराष्ट्र ले जा रहे है। मुखबीर की सुचना पर बलकवाड़ा थाना प्रभारी वरूण तिवारी के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया। गठित टीम मुखबीर के बताए हुए स्थान पर पहुंची और दो पीकअप को रोका गया। इस दौरान पीकअप क्रमांक एमपी-10-जी-2234 में 8 केडे, एमपी-10-जी-2448 में 9 केडे एवं एमपी-09-जीजी-7066 में 5 बैल ठुस-ठुस कर महाराष्ट्र ले जाते हुए पकड़ा। गाडियों में बैठे व चालक सहित कुल 3 व्यक्तियों को पकड़ा, जिनसे नाम व पता पुछने पर बामखल थाना मेनगांव निवासी गणेश पिता मंशाराम पगारे व अमीर पिता रज्जब खान एवं केरवा थाना ठीकरी निवासी मुकेश पिता तातीया वास्कले होना बताया। इन तीनों व्यक्तियों को गाडियों सहित थाना चैनपुर लाया गया और कार्यवाही की गई।

आरोपियों के विरूद्ध अपराध किया पंजीबद्ध

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों का कृत्य धारा 4,6,9 मप्र गौवंश प्रतिषेध अधिऩियम एवं 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम का पाया जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना बलकवाड़ा पर पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। गिरफ्तार में आए व्यक्तियों से पुछताछ करने पर बताया कि बैलों को पीकअप में भरकर वध के लिए महाराष्ट्र ले जाया जाता है, जिस पर से आरोपियों के कब्जे से कुल 17 केडे किमती 85 हजार रूपए एवं 5 बैल किमती 50 हजार रूपए कुल 1 लाख 35 हजार रूपए का मश्रुका को विधिवत जब्त किया। कार्यवाही में सउनि नरेंद्रपसिंह मंडलोई, लक्ष्मणसिंह राठौर, आर सुभाष गुर्जर व राकेश सराहनीय योगदान रहा।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार