विधायक वोला वृष्टि से खराब हुई फसलों का आज करेगे मुआयना

बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। प्रकृति की मार से किसानों की फसलों पर आई आफत बनकर बारिश से खड़ी फसलों को तबाह कर दी है । दोहरी मार से किसान चिंतित हैं । किसान पहले ही बरसात के मौसम में ज्यादा बारिश होने से खरीब की फसल खराब हुई थी । थोड़ी बहुत रबी की फसल की आस लेकर बैठे किसानों की फसलों पर बेमौसम ओला वृष्टि के साथ तेज हवा व बारिश से फसल पूरी तरह तबाह हो गई है । इसको लेकर किसानों की फसलों का निरीक्षण करने रविवार को विधायक सचिन बिरला विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मर्दाना, बकावा के खेतों का निरीक्षण करगे । महंगाई के दौर में खेतो में खर्च अधिक हो गए हैं । जिससे लागत के हिसाब से उपज निकलना मुश्किल होगा । किसानों की मांग है कि कृषि अमला वोला वृष्टि से खराब हुई फसलों का जल्द सर्वे कर उचित मुआवजा दिया जाए । वही ग्राम कातोरा व आस पास गांवों में भी गेंहू व चने की सफल प्रभावित हुई है ।

तमोलिया में आज से होगा नानी बाई का माईरा व परचरी पुराण

बेड़िया(राजेन्द्र नामदेव)। तमोलिया में आज से होगा नानी बाई का माईरा व परचरी पुराण का आयोजन होगा । ग्रामीणों ने बताया कि 21 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाली कथा का रसपान पंडित अश्विनजी यदुवंशी दहिवर के द्वारा अमृतवाणी से कामधेनु गौशाला में किया जाएगा । जिसमे 21 से 25 फरवरी तक परचरी पुराण चलेगी । तत्पश्चात 26 से 28 फरवरी तक नानीबाई का माइरा चलेगा । इसके पूर्व कलश यात्रा ग्राम के मुख्य चौराहों से होते हुए कामधेनु गौशाला में पहुचेगी । मालू हो की क्षेत्र के सेल्दा व मर्दाना में भी पंडित अश्विनजी यदुवंशी द्वारा सत्संग व परचरी पुराण की गई थी । ग्रामीणों ने भक्ति रस के आनंद और सत्संग में आने का आग्रह किया ।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम