रोजगार मेले के माध्यम से 1500 से अधिक रिक्त पद भरे जाएंगे

खरगोन। मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिले के प्रत्येक विकासखंड के लिए अलग-अलग दिनों में रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। यह रोजगार मेले 15 फरवरी से प्रारंभ होंगे, जो 22 फरवरी तक प्रातः 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होंगे। जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल ने बताया कि विकासखंडों में आयोजित होने वाले रोजगार मेले को लेकर संबंधित सीईओ, प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी एवं एनआरएलएम की परियोजना अधिकारी श्रीमती सीमा निगवाल को निर्देशित किया है। 15 फरवरी से प्रारंभ होने वाले इन रोजगार मेले में प्रदेश व प्रदेश के बाहर की 18 कंपनियां अपनी -अपनी आवश्यकतानुरूप मेलों के माध्यम से रिक्त पद भरेगी। 18 कंपनियों द्वारा कुल 1535 रक्तियां बताई गई है, जिनमें 980 नॉन टेक्निकल और 555 तकनीकी वर्ग की भर्तियां की जाएगी। वेतन अथवा स्टाय फंड हर कंपनियों का अलग-अलग है। आवश्यकतानुसार पुरूष और महिलाओं का चयन होगा।

यह कंपनियां करेगी पदों की पूर्ति

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों में विशाल इंटरप्रायजेस तमिलनाडू, पीथमपुर, शिव शक्ति बायोटेक्नालॉजी इंदौर, स्टार क्रेस्ट सर्विस प्रालि अहमदाबाद, सुजुकी मोटर्स अहमदाबाद, एक्सल प्लेसमेंट औरंगाबाद, क्वीक फोर्स सिक्यूरिटी औरंगाबाद के अलावा खरगोन, बड़वानी स्थित कंपनियां भी अकाउंटिंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सेल्स एक्जिकेटिव, हेल्पर, क्वालिटी चेकर, ट्रेनी अप्रेंटिस, सिक्यूरिटी गार्ड, ऑटोमोटिव सेक्टर, रिपेयर, वेल्डर, मशीन ऑपरेटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फीटर, मैकेनिक और ट्रेनी अप्रेंटिस के तौर पर पद पूर्ति की जाएगी। इस तरह के पदों के लिए कक्षा 8वीं, 10वीं व 12वीं पास, आईटीआई, बीकॉम, डीसीए, पीजीडीसीए, स्नातक आदि तरह की शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप पद भरे जाएंगे।

आईडीएसपी कार्यक्रम अंतर्गत सात दिवसीय प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ

खरगोन। आईडीएसपी (इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलेंस प्रोग्राम) कार्यक्रम अंतर्गत आईएचआईपी (इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफार्मेशन प्लेटफार्म) का सात दिवसीय प्रशिक्षण ई-दक्ष केंद्र में आयोजित जा रहा है। ई-दक्ष केंद्र के वरिष्ठ प्रशिक्षक देवेश त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रशिक्षण समस्त चिकित्सा अधिकारी, लेब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट एवं पेरामेडिकल स्टॉफ के लिए आयोजित किया जा रहा है। आईडीएसपी कार्यक्रम अंतर्गत 1 अप्रैल 2021 से पूरे देश में प्रारंभ होने वाले आईएचआईपी (इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफार्मेशन प्लेटफार्म) पोर्टल प्रारंभ होगा। इसलिए इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षक श्री त्रिपाठी ने कहा कि आईएचआईपी पोर्टल के प्रयोग से सभी प्रकार की बिमारियों की त्वरित निगरानी की जा सकेगी, जो पूर्व में साप्ताहिक होती थी। जहां पूर्व में केवल 13 हेल्थ कंडीशन मॉनिटरिंग हो पाती थी अब 33 से अधिक हेल्थ कंडीशन मॉनीटरिंग हो पाएगी। इन सभी का विश्लेषण मोबाईल व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण पर उप्लब्ध होगा, जो कि किसी क्षेत्र, विशेष आयु वर्ग, विशेष में बीमारी/महामारी के लक्षणों की प्रारंभिक अवस्था में पहचान कर त्वरित उपचार प्रबंधन कार्य करने में अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। अगले चरण में यही प्रशिक्षण समस्त एएनएम को दिया जाएगा। जिला स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ. आरआर कोसले को नियुक्त किया गया।

आरसेटी से सिलाई कार्य प्रशिक्षित युवाओं के लिए आयोजित होगा रोजगार मेला

खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के आत्मनिर्भर मप्र का निर्माण अंतर्गत जिले में समय-समय पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के मार्गदर्शन में 15 फरवरी को प्रातः 10 बजे से जुलवानिया रोड़ स्थित स्टार स्वरोगार प्रशिक्षण संस्था आरसेटी में रोजगार मेले आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार कार्यालय के राजपालसिंह ने बताया कि रोजगार मेले में सिलाई कार्य में दक्ष युवक एवं युवतियों के लिए श्री तिरूपति बालाजी इंडस्ट्रीज लिमिटेड पीथमपुर जिला धार द्वारा अपने मापदंड अनुसार भर्ती की जाएगी। इसके लिए जिले के युवक/युवतियां जो 18 से 30 वर्ष की आयु हो तथा 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण हो, शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूचियां, रोजगार कार्यालय का पंजीयन (अनिवार्य), आधार कार्ड, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां तथा अपने पासपोर्ट साइज के 2 फोटो लेकर रोजगार मेले का लाभ उठा सकते हैं।

शुक्रवार को 10 केंद्रों पर 270 कर्मियों को लगाया टीका

खरगोन। कोविड-19 टीकाकरण अभियान अंतर्गत शुक्रवार को जिले के कुल 10 केंद्रों पर कर्मियों को टीका लगाया गया। यह केंद्र खरगोन में 4, महेश्वर व भीकनगांव में 2-2 तथा बड़वाह व कसरावद में 1-1 शामिल है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक कुल 270 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका था। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर ने बताया कि आज शनिवार, सोमवार एवं बुधवार को भी राजस्व, पुलिस, जिला पंचायत एवं नपा के अमले को टीका लगाया जाएगा। वहीं 19 फरवरी को मापअप राउंड होगा, जिसमें संबंधित विभाग के छूटे हुए समस्त कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय भट्ट ने बताया कि 16 जनवरी से 20 जनवरी तक प्रथम चरण अंतर्गत जिन अधिकारी एवं कर्मचारियों को पहला टीका लगाया गया था, उन्हें दूसरा टीका 22 फरवरी को जिला स्तर पर लगाया जाएगा।

शुक्रवार को कपास का अधिकतम भाव रहा 6621

खरगोन। शुक्रवार को स्थानीय कपास मंडी में 165 वाहन एवं 32 बैलगाड़ी कपास नीलामी के लिए आई। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि शुक्रवार को कपास का अधिकतम भाव 6621, न्यूनतम भाव 4700 व औसत भाव 5600 रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेंहू का अधिकतम भाव 1822, न्यूनतम भाव 1660 व औसत भाव 1725 रहा। वहीं चना का अधिकतम भाव 4763, न्यूनतम भाव 4111 व औसत भाव 4340 रहा। मक्का का अधिकतम भाव 1300, न्यूनतम भाव 1100 व औसत भाव 1170, तुअर का अधिकतम भाव 6791, न्यूनतम भाव 5811 व औसत भाव 6450, सोयाबीन का अधिकतम भाव 4779, न्यूनतम भाव 4685 व औसत भाव 4750 एवं मूंग का अधिकतम, न्यूनतम व औसत भाव 7111-7111 रहा।

हर एक दो आबाद गांव पर एक कृषक मित्र बनाएं जाएंगे

खरगोन। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेशन आत्मा योजनांतर्गत जिले में दो आबाद गांव पर एक कृषक मित्र चयनित किया जाना है। कृषक मित्र का चयन विकासखंड तकनीकी प्रबंधक/सहायक तकनीकी प्रबंधक ग्राम पंचायत क्षेत्रों में संचालित कृषक हित समूह, खाद्य सुरक्षा समुह (एफआईजी) (जीआईजी) कमोडिटी इंटरेस्ट ग्रुप से ग्राम सभा से हुई चर्चा के आधार पर प्रस्तावित नामों का विकासखंड स्तर पर कृषक मित्र की सूची (3 कृषकों का पेनल) का यथा संभव अवलोकन विकासखंड स्तरीय कृषक सलाहकार समीति आत्मा द्वारा किया जाएगा। इसके पश्चात जिला स्तर पर परियोजना संचालक आत्मा के परिक्षण उपरांत अंतिम सूची तैयार कर कलेक्टर की अध्यक्षता में आत्मा गवर्निंग बोर्ड एवं प्रभारी मंत्री से अनुमोदन प्राप्त कर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। कृषक मित्र के चयन में कृषकों की वर्गवार एवं श्रेणीवार संख्या के अनुरूप समस्त वर्गो को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा, जिसमें 30 प्रतिशत महिला कृषकों को यथा संभव प्राथमिकता दी जाएगी। कृषक मित्र स्वप्रेरित कृषक होना चाहिए जो इस कार्य को अजिवीका का विकल्प मान कर कार्य ना करें तथा किसी भी शासकीय, अर्द्धशासकीय व अशासकीय अथवा किसी लाभ के पद का ना हो।

उन्नतिशील कृषक का किया जाएगा चयन

कार्यालय उप संचालक सह परियोजना संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार कृषक मित्र हाईस्कुल पास हो, किंतु इस योग्यता का कृषक उपलब्ध नही होने पर मौखिक एवं लिखने की संप्रेषण क्षमता युक्त 8वीं कक्षा पास उन्नति शील कृषक का चयन किया जा सकता है। फार्म स्कुल अथवा अन्य आत्मा गतिविधियों में भाग लेने वाले एवं बीएससी उत्तीर्ण कृषक में चयन को निर्णय समयक रूप से ध्यान दिया जाएगा। कृषक मित्र के चयन के लिए प्रगतिशील एवं अनुभवी कृषक जिनकी आयु 40 वर्ष या इससे अधिक हो एवं दोनों ग्रामों में से किसी एक ग्राम में ही निवास करते हो एवं स्वयं की कृषि भूमि होना अनिवार्य है। कृषक मित्र पर किसी भी प्रकार के अपराधिक प्रकरण में दोष सिद्ध नही होना चाहिए। कृषक मित्रों के कर्तव्य निर्वाह के लिए दायित्व निर्वाहन भत्ता 1 हजार रूपए प्रति माह के मान से वर्ष में 2 (छः माही) किस्तों में कार्य मूल्यांकन के उपरांत देय होना। योजना की समाप्ति के साथ कृषक मित्र का चयन स्वतः समाप्त हो जाएगा। प्रगतिशील एवं वांछित योग्यता रखने वाले कृषक अपने विकासखंड के संबंधित विकासखंड तकनीकी प्रबंधक/सहायक तकनीकी प्रबंधक से संपर्क कर अपना आवेदन प्रस्तुत करें।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार