Posts

Showing posts from January, 2021

मारपीट करने वाले आरोपी को न्या.यालय उठने तक की सजा व 1000 रू जुर्माना

रायसेन। माननीय न्याकयालय श्रीमान उपदेश राठौर न्यालयिक मजिस्ट्रेगट प्रथम श्रेणी, बेगमगंज, जिला रायसेन म.प्र. द्वारा निर्णय दिनांक 29/01/21 आरोपी नीलेश पिता लक्ष्मेण, उम्र-24 वर्ष निवासी- भैसवाई,बेगमगंज जिला रायसेन म.प्र. को धारा 323,506,294,34 मे आरोपी को धारा-323 भादवि में दण्डित किया गया है मे दोषी पाते हुए आरोपी को न्या यालय उठने तक की सजा व अर्थदण्ड की राशि 1000 रूपये अर्थदण्डु से दण्डित किया जाएगा तथा अर्थदण्डी के व्य3तिक्रम पर 01 माह का कारावास भुगतना पडे़गा।      इस मामले में शासन की ओर से माधव सिंह गौड़, सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, बेगमगंज जिला-रायसेन (म.प्र.) ने पैरवी की।  घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, घटना दिनांक 29/04/17 को फरियादी ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायी की वह ग्राम रेहटवास मे रहता है, और फेरी का धन्धाद करता है दिनांक 29/04/17 को समय लगभग सुबह 11 बजे वह मोटर साईकिल से कुल्फी‍ बेचने ग्राम भैंसवाई गया था तब ग्राम भैंसवाई मे लक्ष्मण यादव और नीलू ऊर्फ नीलेश यादव उसे मिले और उससे कहा कि मेरे गांव मे कुल्फी बेचने क्यों आते हो तो...

रिश्वत के मामले में सजा

इंदौर। जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री मो0अकरम शेख व्दारा बताया की  माननीय श्री विकास शर्मा सा विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत गठित न्यायालय इंदौर व्दारा वि0प्रकरण क्रमांक 03/2015 विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त इंदौर विरूद्ध रामहंस प्र0आरक्षक थाना किशनगंज इंदौर को  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में  धारा 13(1) डी ,तथा सपहठित धारा 13(2) में 4 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 30000 रूपए के अर्थदंड के दंडादेश से दंडित किया गया ।   उक्त  प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्रीमती ज्योति गुप्ता व्दारा की गयी ।       संक्षिप्त में धटना इस प्रकार है  नीलेश ठाकुर  उसके मामा एवं रवि की  राकेश एवं मुकेश जाटवा के बीेच में मारपीट की घटना हुई थी जिसके संबंध में आवेदन  थाना किशनगंज पर राकेश जाटवा व्दारा दिया गया था जिसकी जाॅच थाना किशनगंज पर पदस्थ प्र0आर रामहंस व्दारा की जा रही थी रामहंस ने आवेदक एवं उसके मामा व रवि कौशल के खिलाफ हुई शिकायत में राजीनामा करवाने एवं शिकायत को फाईल करने के लिये 30 हजार रू...

हत्यारे आरोपी को आजीवन कारावास

अपर सत्र न्यायालय सनावद द्वारा अपनी पत्‍नी के भतीजे की हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी फूलसिंह उर्फ भूलसिंह निवासी पिता थावरसिंह निवासी ग्राम मोहाली अपनी पत्नीे मयदीबाई पर शक करता था और उसे उसके मायके नहीं जाने देता था। जब भी मृतक शिवलाल की बुआ मयदीबाई मायके जाती थी तो आरोपी उसके साथ मारपीट करता था इसी बात को लेकर मृतक और आरोपी के बीच विवाद हुआ था इसी रंजिश के चलते आरोपी फूलसिंह, मृतक शिवलाल को दिनांक 01 फरवरी 2017 को रात्रि 10:00 बजे मोटरसायकल पर बिठाकर ग्राम नलवा सनावद-भीकनगांव रोड पर ले गया और सुनसान जगह पर मोटरसायकल रोक शिवलाल की गला घोटकर हत्या कर दी। आरोपी फूलसिंह ने हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए मोटरसाइकिल को सडक पर गिरा दी व स्वयं रोड़ पर एक्सीडेंट से बेहोश होने का नाटक किया। पुलिस थाना सनावद द्वारा उक्त अपराध दर्ज कर आवश्यक अनुसंधान पश्चात आरोपी फूलसिंह के विरूद्ध अभियोग पत्र माननीय न्यायालय सनावद के समक्ष प्रस्त...

घरेलू गैस टंकी का उपयोग वाहन में करने वाले रिफिलर पर कार्यवाही

Image
खरगोन। शनिवार को राजस्व व खाद्य विभाग के संयुक्त दल ने नूतन नगर में घरेलू गैस टंकी का मारूति वेन में रिफिलिंग करते पकड़ा। नायब तहसीलदार मुकेश निगम ने बताया कि नूतन नगर में लोकेश पिता उमराव माली के मकान में अवैध तरीके से घरेलू गैस टंकी से वाहन में गैस रिफिलिंग करते पाया गया। वाहन क्रमांक एमपी-09-बीए-8406 के ड्राईवर नारायण सोलंकी व अरविंद काले द्वारा 900 रूपए में रिफिलिंग मशीन द्वारा गैस भराई की जा रही थी। मौके से वाहन मारूती वेन, रिफिलिंग मशीन, सिलेंडर जब्त किया गया, जिसकी किमत 49450 रूपए है। इसके अलावा नगर के पोस्ट ऑफिस क्षेत्र स्थित श्रीनाथ टी-स्टॉल और महेश टी-स्टॉल से 1-1 घरेलू सिलेंडर का व्यवसायिक उपयोग करने पर सामग्री जब्त की। साथ ही आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 में प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।  आयुक्त ने किया निर्माणधीन दिव्यांगजनों के स्कूल का अवलोकन खरगोन। जिले के दो दिवसीय प्रवास पर आए निःशक्तजन आयुक्त श्री संदीप रजक ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में एडवोकेसी बैठक के पश्चात स्थानीय बस स्टैंड, दिव्यांगजनों के निर्माणाधीन स्कूल और डीआरसी सेंटर का अवलोकन किया। स्था...

9 गैस टंकियों का संग्रहण करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

Image
  * खरगोन। मप्र शासन द्वारा रेत के अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार तस्करी, गौ-तस्करी, खाद्य भंडारण, परिवहन एवं विक्रय पर सख्ती से निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए है। इसी के अंतर्गत 29 जनवरी को पुलिस विभाग द्वारा 9 गैस टंकियों का संग्रहण करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊन पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लिक्खी निवासी शंकर सेन अपनी किराणा दुकान पर अवैध रूप से गैस टंकियों का संग्रहण कर रहा है। मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीओपी रोहित सिंह अलावा के मार्गदर्शन में तथा ऊन थाना प्रभारी श्रीमति सुनीता मुजाल्दा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम तैयार की गई। टीम कार्यवाही करने के लिए ग्राम लिक्खी में शंकर सेन (नाई) की किराणा दुकान पर पहुंची। यहां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग करने पर अवैध रूप से संग्रहण की गई एचपी गैस की 7 गैस टंकी भरी तथा 2 गैस टंकी खाली मिली। कुल 9 गैस टंकी की किमत 22 हजार 900 रूपए है। शंकर से इन टंकियों को अपने कब्जे में संग्रहण कर रखने के बारे मे वैध दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज...

मंदिरो से नागदेवता चोरी करने एवं खरीदने वाला व्यापारी पुलिस के गिरफ्त में

Image
  खरगोन/कसरावद ।   काला डेरा मंदिर के शिवलिंग एवं गणेश मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर लगे नाग देवताओं को अज्ञात बदमाश द्वारा चुराकर ले जाने की सूचना पर थाना कसरावद पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 61/21 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने माल मश्रुका तथा अज्ञात आरोपियों की पतारसी के निर्देश दिए थे। थाना प्रभारी कसरावद माधवसिंह ठाकुर के नेतृत्व में थाना क्षेत्र कसरावद में मंदिर जैसी धार्मिक भावनाओं से जुडे होने की चोरी गंभीर घटना के मद्देनजर टीम तैयार की जाकर आवश्यक निर्देश देकर माल मुल्जिम की पतारसी के लिए लगाया गया। शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चुराई हुए नागराज बेचने की फिराक में घुम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर द्वारा बताए हुए स्थान पर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा। पकड़ में आए व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रमेश पिता दयाराम राठौर निवासी राम मंदिर चौक कसरावद होना बताया। आरोपी ने कई मंदिरों से चोरी करना बताया आरोपी से सख्त...

विधि विरूद्ध जमाव कर हत्या करने वाले आरोपीगण को न्यायालय ने दिया आजीवन कारावास

(विशेष न्यायाधीश श्रीमति माया विश्वलाल ने सनसनीखेज/ जघन्य मामले में सुनाई सजा) विदिषा। विशेष सत्र न्यायालय अनु.जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण अधिनियम) विशेष न्यायाधीश श्रीमति माया विश्वलाल ने आरोपीगण पंकज बघेल पुत्र महेन्द्र बघेल उम्र 32 साल, संजीव उर्फ संजू बघेल पुत्र महेन्द्र बघेल उम्र 25 वर्ष, अर्जुन बघेल पुत्र महेन्द्र बघेल उम्र 21 वर्ष, सचिन उर्फ कल्लू बघेल पुत्र महेन्द्र बघेल उम्र 20 वर्ष और महेन्द्र सिंह बघेल पुत्र कमलसिंह बघेल उम्र 50 वर्ष निवासीगण ग्राम करैया जागीर आरक्षी केन्द्र बासौदा शहर जिला को भादवि की धारा 302/149 एवं एवं 3(2)(v) अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत आजीवन कारावास व 1000-1000 रूपए जुर्माना व 341/149 भादवि व 3(2)(va) अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अंतर्गत 01 माह कारावास व 500-500 रूपए जुर्माना की सजा से दंडित किया। उक्त सनसनीखेज /जघन्य ने मामले में डीडीपी/विशेष लोक अभियोजक आई.पी. मिश्रा द्वारा मामले को संदेह से परे प्रमाणित किया गया। घटना दिनांक 06.07.2018 को सुबह 8 बजे कंछेदी साईकिल से बावड़ी तरफ जा रहा था,...

मारपीट करने वाले पिता-पुत्र का न्यायालय ने जमानत आवेदन किया निरस्त

माननीय चतुर्थ अपर सत्र न्यायालय खरगोन द्वारा मारपीट करने वाले आरोपी पिता-पुत्र का न्यायालय ने जमानत आवेदन किया निरस्त। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के सहायक मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रमेश विजारनया ने बताया कि फरियादी कांता ने पुलिस थाना मेनगांव पर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 14.01.21 को ग्राम जामला में शाम करीब 6:30 बजे आरोपी गोकुल पिता बाबू एवं उसका लडका मदन पिता गोकुल फरियादी के घर के सामने आये और बोले कि उसके लडके को किसने मारा तो फरियादी के ससुर पला ने बोला कि उसने नहीं मारा इसी बात को लेकर दोनों आरोपी मॉं-बहन की नंगी-नंगी गालियां देने लगे और गोकुल ने पला को लट्ठ सिर में मारा और उसके लडके मदन ने हाथ में दराती मारी जिससे उसे चोटें आयी। बीच-बचाव करने आये फरियादी के पति एवं देवर को भी आरोपी मदन ने दराते से मारा जिससे उन्हेंय भी चोंटे आयी। पुलिस थाना मेनगांव ने आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां आरोपी पिता-पुत्र ने अपनी जमानत हेतु जमानत आवेदन पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां अभियोजन की ओर से उक्त जमानत आवेदन ...

न्यायालय द्वारा अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को 1 वर्ष के कठोर कारावास एवं 50,000 रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया

बड़वानी। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट महोदय बड़वानी जैनुल आब्दीन द्वारा अपने फैसले मे आरोपी प्रवीण उर्फ पिंटु मनोहर नि. ग्राम सजवानी, जिला बड़वानी को कच्ची हाथ भट्टी शराब को विक्रय करने एवं अवैध रूप से आधिपत्य रखने के लिए म.प्र.आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत 1 वर्ष के कठोर कारावास एवं 50,000 रूपये के जुर्माने से दंडित किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी कीर्ति चौहान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी बडवानी द्वारा की गई।      अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 01.08.2019 को आरक्षी केन्द्र बड़वानी में पदस्थ उपनिरीक्षक विजय रावत को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सजवानी में एक व्यक्ति अपने घर के पास साइड में आहता बनाकर लोगों को अवैध रूप से शराब बेच रहा है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर बताये स्थान लोनसरा रोड ग्राम सजवानी पहुंचा आड़ से देखने पर एक व्यक्ति लोगों को सफेद थैली एवं कार्टुन से शराब बेचते हुए दिखाई दिया, जिसे फोर्स एवं पंचाानों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम प्रवीण उर्फ पिंटु पिता मनोहर मालवीय ग्रा...

झिलमिल शायम से सुहानी सुबह तक चला खाटूश्यामजी का भजन

Image
टांडाबरुड(विशाल/राहुल)। नगर में एक शायम खाटूश्यामजी के नाम बरुड झिलमिल श्याम से सुहानी सुबहः में खाटूश्यामजी के भजन का आयोजन हुआ जिसमें गायक पियूष कुशवाह जिया परसाई हरिराम जी पटेल विनीता जोशी जया कृष्णा पिया आदि गायकों के द्वारा भजन का रसपान करवाया गया जिसमें पियूष कुशवाह द्वारा निमाड़ी में खाटूश्याम का भजन एवं जीवनी का सारांश बताया गया जिस मे भजन और निगुन् भक्ति भजन चला जिस मे खाटूश्याम के भक्तों ने भजन का आन्दन् लिया बाबा खाटूश्याम के 56 भोग भी लगाया गया भजन झिलमिल श्याम से सुहानी सुबहः तक भजन का आयोजन हुआ जिस मे पूरा पंडाल मे रौनक दिखाई दे रही थी और भक्तों द्वारा मधुर भजन पर जूम ऊठे और बाबा खाटूश्याम के नारों से पूरा पंडाल गरज उठा और हरे का सहारा बाबा खाटूश्याम का सहारा बाबा कि आरती के साथ भज‌न् चालू हुआ और समापन मे भी बाबा कि आरती कि गई समापन के बाबा खाटूश्याम समिति द्वारा ग्रुप डान्स भी बाबा खाटूश्याम के भजन किया गया। खाटूश्याम प्रेमी कुलदीप गुप्ता रामाश्रय कुमरावत अंकित भावशार् टीनू भावशाल अमन ठाकुर अमन भावशाल् रोहित कुशवाह अंकित कुमरावत नागिन गुप्ता शिवम् गुप्ता निशांत कुमराव...

02 और अरोपीयों को नकली नोट के मामले में पकडा,अरोपीयों से कुल 25 हजार रूपये के नकली नोट पॉच पॉच सौ के जप्त किये

खरगोन/बलकवाडा। घटना में क्रम में 19जनवरी2021 को बलकवाडा पुलिस ने 06 आरोपीयो 1.जितेन्द्र पिता रामप्रसाद भाटी उम्र 23 वर्ष नि. आनंदीखेडी 2.संजय पिता चतरसिह जाति जौगी उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ललनी 3.साहिल पिता पवन उम्र 20 वर्ष नि. बोरगांव बूजुर्ग 4.नरेन्द्र पिता अमरसिंग पंवार जाति बंजारा उम्र 39 वर्ष नि. ग्राम बमनाला 5. विजय उर्फ कान्हा पिता बदामसिंह जाति बेलदार उम्र 28 वर्ष नि. ग्राम टेमरनी 6. जगदीश पिता रतनलाल जाति बेलदार उम्र 32 साल निवासी तलावलीचांदा इंदौर से 30 लाख 65 हजार रूपये के नकली नोट सहित निर्माण सामग्री जप्त किये गये थे,   उसी मामले में न्याियालय से आरोपी जगदीश एंव जितेन्र्ा को पुलिस रिमांड पर लिया गया एवं सख्ती् से पुछताछ की गई जिसमें आरोपी जगदीश ने बताया की करीबन 02 माह पुर्व जाली नोट छापकर सप्लाई करने हेतू ग्राम ललनी निवासी पप्पुस पिता सुपडिया भील को दिये थे एवं आरोपी विजय उर्फ कान्हा ने बमनाला निवासी प्रवीण पिता कैलाश गोलकर को दिये थे ।     जिसकी तलाश करने हेतु थाना प्रभारी बलकवाडा श्री वरुण तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बमनाला से आरोपी प्रवी...

उज्जैन संभाग के महासचिव बने देवेन्द्र गेहलोत - श्रमजीवी पत्रकार संघ मध्यप्रदेश

Image
उज्जैन/भोपाल। श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. चिराग छाजेड़ ने प्रदेश उपाध्यक्ष लखन गेहलोत, दीपेश ओझा, राजकुमार मालवीय की सहमति से धार जिला अध्यक्ष अशोक पँवार एवं इंदौर संभाग के अध्यक्ष मनीष छाबड़ा की अनुशंसा पर उज्जैन संभाग के महासचिव पद पर देवेन्द्र गेहलोत को नियुक्त किया है। इससे प्रदेश पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त हैं। श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रबंधक प्रवीण धनोतिया ने उक्त जानकारी दी।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

बड़वानी। न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश बड़वानी राकेश कुमार सोनी द्वारा दुष्कर्म करने के आरोपी सुनिल पिता रमेश नि. थाना पलसुद जिला बड़वानी, को धारा 363, 366(ए), 376, 376(2)एन भादवी, 5एल/06 पाक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा गया। अभियोजन की ओर से पैरवी दुष्यंतसिंह रावत अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी बड़वानी द्वारा की गयी।       अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 04.11.2020 को आरोपी सुनिल अभियोक्त्री को अपने साथ बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर गुजराज ले गया जहां अभियोक्त्री को एक किराए के मकान में रखा एंव अभियोक्त्री की इच्छा विरूध्द कई बार दुष्कर्म किया।अभियोक्त्री के परिवारजनो द्वारा गांव मे सभी जगह तलाश करने पर भी अभियोक्त्री नही मिली। आरोपी भी घटना दिनांक से अपने घर पर नही था अभियोक्त्री के पिता ने संदेह के आधार आरोपी के विरूध्द थाना सिलावद पर पीडिता केा बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगाकर ले जाने की रिर्पोट दर्ज कराई गई। पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराने का पता चलने पर आरोपी सुनिल अभियोक्त्री को गुजरात से पलसुद ले आया। घर लोटने प...

सटोरिये को 1000 रू.जुर्माना

बड़वानी। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी खेतिया विशाल खांडे द्वारा आरोपी विक्रांत पिता भावराव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दोंदवाड़ा, जिला बड़वानी को धारा 4 (क) द्युत अधिनियम में 1000 रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। अभियोजन की ओर से पैरवी भारतसिंह कनेल सहायक जिला अभियोजन अधिकारी खेतिया द्वारा की गई।    अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना दिनांक 14.01.2021 को कस्बा व देहात में अवैध जुआ, सट्टा व शराब की पतारसी के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम दोंदवाडा बस स्टेन पर पान दुकान के पास एक व्यक्ति लोगों से रूपये लेकर अवैध रूप से सट्टा अंक लिख रहा है। मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर बताये गये स्थान पर पहुंचे, जहां देखा कि एक व्यक्ति पान की दुकान के पीछे बैठकर लोगो से रूपये लेकर सट्टा अंक लिखते दिखा, जिसे हमराह फोर्स एवं पंचानों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी का उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विक्रांत पिता भावराव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम दोंदवाड़ा, जिला बड़वानी बताया। आरोपी के कब्जे से सट्टा अंक की सामग्री व नगदी 480 रूपये जप्त किये। आरोपी ...

गर्भवती पत्‍नी को जलाकर हत्‍या करने वाले आरोपी पति को हुआ आजीवन कारावास

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, दिनांक 21.01.21 को न्‍यायालय श्री आशुतोष शुक्‍ल, 21 वें अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश, इंदौर के समक्ष थाना आजाद नगर इंदौर के सत्र प्र.क्र. 713/2016 धारा 307, 302, 317, 304-बी, 326 भादवि में निर्णय पारित करते हुए आरोपी संजय उर्फ संजू पिता प्रभु बोडाना उम्र 29 वर्ष उम्र निवासी- संजय नगर केट रोड राऊ जिला इंदौर को धारा 302 में आरोपी संजय को आजीवन कारावास एवं 1000-/ रूपये के अर्थदंड से दंडित किया एवं अर्थदंड की राशि अदा न करने पर 06 माह का अतिरिक्‍त सश्रम कारावास भुगताये जाने का आदेश दिया गया व धारा 316 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1 हजार रूपये अर्थदंड से दंडित किया अर्थदंड की राशि अदा न करने पर 06 माह का अतिरिक्‍त सश्रम कारावास भुगताये जाने का आदेश दिया गया। उक्‍त प्रकरण में अभियोजन(शासन) की ओर पैरवी अपर लोक अभियोजक श्री हेमंत कुमार राठौर के द्वारा की गई। उनके द्वारा प्रकरण में सभी महत्‍वपूर्ण अभियेाजन साक्षियों के साक्ष्‍य अंकित करवाये जाकर तर्क एवं बहस एवं नवीन न्‍यायदृष्‍टांतों को पेश कर न्‍यायालय से आरोपी को कठोर से...

अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक की सजा एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 20.10.2020 को आबकारी विभाग खरगोन को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम रायबिडपुरा में अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है। आबकारी विभाग खरगोन ने मुखबि‍र सूचना पर विश्वास कर रायबिडपुरा पहुंच कर आरोपी सुरेश पिता नेमीचंद के कब्जे से अवैध रूप से 11 पाव देशी प्लेन मदिरा रखी हुई थी को जप्त किया। आबकारी विभाग खरगोन द्वारा आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन के समक्ष प्रस्तुत किया जहां माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी एडीपीओ अमरेन्द्र कुमार तिवारी खरगोन द्वारा की गई।

सट्टा खेलने वाले आरोपीगण को न्यायालय उठने तक की सजा और 700-700 रूपये जुर्माने से किया दण्डित

विदिशा। माननीय श्रीमान अभिजीत सिंह जेएमएफसी द्वारा आरोपीगण जयप्रकाश मीणा पुत्र प्रताप सिंह, मलखान सिंह मीणा पुत्र नंदराम मीणा, रवि मीणा पुत्र वीरन सिंह मीणा निवासीगण ग्राम बामोरा, अजय मीणा पुत्र मलखान सिंह मीणा निवासी विश्वकर्मा नगर वार्ड नंबर 66 भोपाल म0प्र0 को धारा 4(क) ध्रुत क्रीड़ा अधिनियम में न्यायालय उठने तक की सजा व 700-700 रूपये के जुर्माने से दण्डित किया।    सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती सपना दुबे ने घटना के संबंध में बताया कि, थाना चौकी खामखेड़ा पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुल चार लोग ग्राम बामोरा में स्कूल के पीछे गली में तितली पत्ता पर हार जीत का दाव लगा कर सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर राहगीर गवाह लेकर जब मौके पर पहुॅचे तो देखा कि आरोपी जय प्रकाश मीणा तितली पत्ता खिला रहा था और कुछ लोग खेल रहे थे। आरोपीगण को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपीगण के विरूद्ध ध्रुत क्रीड़ा अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। न्यायालय ने आरोपीगण को धारा 4(क) धुत क्रीड़ा अधिनियम में न्यायालय उठने तक की सजा व 700-700 रूपये (2800 रूपये) के जुर्माने से दण्डित किया। ...

रेल्वे ब्रीज के सर्वीस रोड़ का रास्ता बदलने की माग

बेड़िया(राजेंद्र नामदेव)। नगर के खरगोन रोड़ पर दशहरे मैदान के आगे एनटीपीसी की रेल्वे लाईन के ऊपर बन रहे ओवर ब्रिज के दोनो साईड़ बन रहे खेतो मे जाने वाले सर्वीस रोड का एक साईड़ दशहरे मैदान से निकलने के कारण वहा स्थित गाव की पेयजल ठंकी व क्षेत्र की हजारो की संख्या मे दशहरा पर्व मनाने वाले धर्म प्रेमी जनता का दशहरा मैदान पुरी तरह समाप्त हो जायेगा । इसके विरोध में ग्रामीणों व सामाजिक कार्यकर्ताओ ने विरोध कर पेय जल टंकी व दशहरा मैदान को बचाने की मांग की है । ग्रामीण दिलीप पटेल, राजेन्द्र नामदेव, जितेंद्र चौहान ने बताया कि एनटीपीसी के रेलवे विभाग के प्रबंधक प्रियरंजन वर्मा व राईटस कम्पनी सीनियर डीजीएम राजकुमार के सामने उक्त सर्वीस रोड़ को संशोधन करने की माग की गई । मोके पर राजस्व पटवारी नरेन्द्र सोनी व्दारा मोके की स्थिति को देखते हुये पंचनामा बनाया गया । मालूम हो पुर्व मे ग्रामीणों द्वार आवेदन खरगोन कलेक्टर महोदय को इस संबध मे ग्रामीणों व्दारा दे चुके है । मोके पर ग्राम पंचायत सचिव अनोकचन पटेल, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश सोलंकी, जनपद सदस्य दिलीप पटेल, जितेन्द्र चौहान, राजेन्द्र नामदेव, चन्द्रपाल सिह...

पारदी गिरोह द्वारा घर में घुसकर हत्‍या सहित लूट एवं डकैती करने वाले आरोपियों को हुआ आजीवन कारावास

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय शाहाबुद्दीन हाशमी, 27 वें अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश, इंदौर के समक्ष थाना जूनी इंदौर के सत्र प्र.क्र. 1166/2012 धारा 396, 412 ,120-बी भादवि में निर्णय पारित करते हुए आरोपी जीवा पिता शंभू सिंह पारदी उम्र निवासी- ग्राम कनेरा, जिला गुना एवं दूसरा आरोपी कालिया उर्फ कालीचरण पिता सागरमल उम्र 36 वर्ष निवासी- ग्राम खेजराचक जिला गुना को धारा 396, 120-बी भा‍दवि में दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास एवं 10-10 हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया एवं अर्थदंड की राशि अदा न करने पर 10-10 माह का अतिरिक्‍त सश्रम कारावास भुगताये जाने का आदेश दिया गया व धारा 412 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 8 हजार रूपये अर्थदंड से दंडित किया अर्थदंड की राशि अदा न करने पर 08-08 माह का अतिरिक्‍त सश्रम कारावास भुगताये जाने का आदेश दिया गया। उक्‍त प्रकरण में शासन की ओर पैरवी अपर लोक अभियोजक श्री गोकुल सिंह सिसोदिया के द्वारा की गई। उनके द्वारा प्रकरण में सभी महत्‍वपूर्ण अभियेाजन साक्षियों के साक्ष्‍य अंकित करवाये जाकर तर्क एवं बहस एवं नवीन न्‍य...

दुकान में घुसकर तलवार चमकाने और रंगदारी मारने वाले आरोपी गोविन्दा उर्फ माॅडल की जमानत खारिज

विदिशा। माननीय न्यायालय श्रीमान् कृष्णा अग्रवाल जेएमएफसी विदिशा द्वारा आरोपी गोविन्द उर्फ गोविन्दा उर्फ माॅडल के द्वारा पेश जमानत आवेदन को खारिज करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में बने रहने का आदेश पारित किया गया। आरोपी की ओर से पेश जमानत आवेदन का विरोध श्री अभय प्रताप सिंह राठौर सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के द्वारा किया गया। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री अभय प्रताप सिंह राठौर ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, 11 जनवरी को बबलू कुरैशी करैया खेड़ा मेन रोड स्थित   अपनी दुकान कुरैशी चिकन शाॅप में बैठा हुआ था, तभी आरोपी गोविन्दा उर्फ माॅडल हाथ में तलवार लेकर उसकी दुकान में आया और शराब पीने के लिए 500/-रूपये और 2 किलो मुर्गे की मांग करने लगा। जब फरियादी बबलू ने उसकी मांग पूरी करने से इंकार किया तो  आरोपी द्वारा फरियादी बबलू को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए उसके साथ जमीन पर पटककर मारपीट शुरू कर दी जिससे फरियादी को चोटें आईं। निजाम और इमरान ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। फरियादी बबलू कुरैशी द्वार...

चोरी करने वाले आरोपी की न्यायालय ने की जमानत निरस्त

विदिषा। माननीय कृष्णा अग्रवाल जेएमएफसी द्वारा आरोपी अशोक गुप्ता पुत्र रमाशंकर गुप्ता निवासी- सौराई जिला विदिशा की धारा 379 भादवि के प्रकरण में न्यायालय द्वारा जमानत निरस्त की गई। उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती ज्योति गोयल द्वारा की गई।   सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती ज्योति गोयल ने घटना के संबंध में बताया कि फरियादिया दिनांक 14.12.2019 को विदिशा से बीना के लिए ट्रेन मेमो का इंतजार प्लेटफार्म न0 01 कंैटिन के पास रेलवे स्टेशन पर कर रही थी उसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति फरियादिया का लेडिस बैग ग्रे कलर का जिसमे एक मोबाईल बीवो कंपनी जिसमें 02 सिम डली हुई थी और एक छोटा पर्स जिसमे नकद 5000 रूपये थे, स्टेशन से उठाकर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट फरियादिया के द्वारा थाना जी.आर.पी. मे की गई थी। उक्त रिपोर्ट के आधार पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 15.01.2021 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था। आरोपी की ओर से जमानत आवेदन माननीय कृष्णा अग्रवाल जेएमएफसी के न्यायालय...

"महिला सम्मान" के उपलक्ष्य में जिला पुलिस लाईन खरगोन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश द्वारा दिनांक 11-01-2021 को प्रदेश स्तरीय महिला जन जागरूकता अभियान ‘सम्मान‘ का शुभारंभ किया गया था ।  खरगोन। इस तारत्मय में जिला पुलिस खरगोन द्वारा शुक्रवार को जिले में 11 जनवरी से 26 जनवरी तक महिलाओं के सम्मान के प्रति जन जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है । अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को को जिला पुलिस लाईन खरगोन में पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेंद्रसिंह चौहान के निर्देशन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है ।     जिले में प्रतिदिन महिलाओं के सम्मान और जन जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है । जिस पर चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 100 बालिकाओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक खरगोन शैलेंद्रसिंह चौहान ने अधिकांश समय बालिकाओं द्वारा बनाई जा रही, चित्रकला का अवलोकन करते रहे और बालिकाओं से चर्चा भी की गई । पुलिस अधीक्षक चौहान ने बालिकाओं से कहा कि, किसी भी प्रकार की समस्या हो तो पुलिस को तुरंत जानकारी देवे । इस तरह की बाते आप-अपनी सखी सहेलियों को भी आवश्यक रूप से कहें । आपकी सुरक्षा के...

90 लीटर महुआ की कच्ची शराब बैचने वाले 02 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में

खरगोन। जिले के थाना बिस्टान क्षेत्र में गुरुवार को थाना प्रभारी बिस्टान उनि.   दिनेश सिंह कुशवाह को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम बनहुर तलवाड्या फाल्या का अपने घर के सामने  हाथ भट्टी की कच्ची शराब बेच रहा है ।             उक्त सूचना पर मुखबिर सूचना पर उनि. दिनेश सिंह कुशवाह  के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।              उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताये स्थान ग्राम बनहुर तलवाड्या फाल्या पास पहुँच कर देखा तो दो व्यक्ति अपने घर के सामने अवैध शराब बेचते हुए दिखाई दिया । जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर दो व्यक्तियो को पकडा । पकड में आये व्यक्तियो से पूछने पर उन्होने अपना नाम (01)-सुनिल पिता भोलिया सोलंकी जाति भीलाला उम्र 30 साल निवासी ग्राम बनहुर, (02)-भुवान सिंह पिता रूमाल सिंह सोलंकी जाति भीलाला उम्र 32 साल निवासी ग्राम बनहुर  थाना बिस्टान जिला खरगोन का होना बताया । जहॉ पर आरोपी सुनिल के कब्जे 60 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की महुआ शर...

हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम संपन्न

बडवाह। कोई राधा बनी तो किसी ने श्याम की बंसी बजाई... बड़ी बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर उन्होंने खूब डांस किया।जो नहीं नाचना चाहती थीं, उनके हाथ पकड़-पकड़कर नचाया गया।हर तरफ उत्साह उमंग और खुशियों की फुहारें पड़ रहीं थीं। दरअसल भाजपा महिला मंडल नगर अध्यक्ष रजनी दिलीप भंडारी द्वारा सुहागन महिलाओं के लिए हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं और एक दूसरे को हल्दी कुमकुम का तिलक लगाकर अटल सुहाग की कामना की।इसके साथ गीत भजन गाते हुए वे खूब नाचीं।वार्ड क्रमांक 12, 13, 14, 15, 16 में हल्दी कंकु करके महिलाओं को तोफा भेटकर मिठाई खिलाकर भजन-कीर्तन के साथ मनाया|इस मौके पर सरिता भदौरिया, रंजीता कोशल, गायत्री शर्मा, शकुंतला वर्मा, संध्या जायसवाल आदि मौजूद थे। हल्दी कुमकुम कार्यक्रम मनाया गया  सुहागिनों के अटल सुहाग की कामना और उनके सुखी व स्वस्थ जीवन की आशा के साथ नगर का हल्दी कुमकुम कार्यक्रम के अवसर पर गुरुवार को दोपहर में संपन्न हुआ। भाजपा नेत्री रजनी भंडारी द्वारा समस्त सुहागिनों व विवाह योग्य युवतियों को सुहागन सामग्री आदि वितरित कर तिलक वंदन कि...

आबकारी विभाग ने कार्यवाही में 1 लाख से अधिक की सामग्री जब्त की

खरगोन। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को सनावद, बड़वाह, महेश्वर एवं कसरावद वृत में आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सहायक जिला आबकारी अधिकारी बसंत कुमार भीटे एवं पवन टिकेकर के नेतृत्व में कसरावद वृत के ग्राम अहिल्यापुरा, खलबुज़ुर्ग एवं सिंगाचोरी में कार्यवाही करते हुए आबकारी उप निरीक्षक एवं वृत प्रभारी देवराज नगीना द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, च के 6 प्रकरण दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 40 लीटर हाथभट्टी, 31.5 लीटर देशी एवं विदेशी मदिरा जब्त कर 3 हजार किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया। जब्त की गई सामग्रियों की कुल किमत 1 लाख 80 हजार रूपए है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह भदौरिया, मुकेश गौर, मोहनलाल भायल एवं संबंधित वृत के समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक तथा आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। ग्राम जामन्या में हुई दुष्कर्म की घटना को लेकर सांसद ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र खर...

प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों ने तालियां बजाकर वैक्सिन का किया स्वागत

खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में कोरोना टीकाकरण को लेकर शुक्रवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रेसवार्ता को जिला पंचायत सीईओ एवं कोरोना वैक्सिनेशन नोडल अधिकारी श्री गौरव बेनल द्वारा संबोधित किया गया। प्रेसवार्ता में उपस्थित समस्त मीडिया कर्मियों ने खरगोन में कोरोना वैक्सिन पहुंचने और शनिवार से टीकाकरण होने की खुशी में संचार प्रतिनिधियों ने अपने-अपने स्थान पर खड़े होकर 2 मिनट तक ताली की गड़गड़ाहट के साथ कोरोना वैक्सिन का स्वागत किया। प्रेसवार्ता में नोडल अधिकारी श्री बेनल ने कहा कि जिले में अब केवल एक ही स्थान पर प्रथम चरण में टीकाकरण होगा। शनिवार को जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रास भवन में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिन स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है, उनका निर्धारण करने के बाद साईड पर अपलोड कर दिया गया है। फिलहाल स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में पहला डोस और उसके 28 दिनों बाद दूसरा डोस दिया जाएगा। श्री बेनल ने मीडिया कर्मियों से कहा कि शासन द्वारा लगातार टीकाकरण पर ...

लूट करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

रायसेन। माननीय न्यायालय JMFCबरेली द्वाराआरोपी अकरम अली उर्फ़ छुट्लीपिता असल अली, उम्र-30 वर्ष, निवासी चैनपुरा को लूट करने के प्रकरण मेंजमानत आवेदन निरस्त किया गयाI प्रकरण का संक्षेप में विवरण इस प्रकार है कि फरियादी द्वारा थाना बाड़ी में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि घटना दिनांक 30-08-2020 को के शाम करीब 5 बजे अपने घर से पारतलाई उधार के 20000 रूपये देंने मोटरसाइकल से जा रहा था तभी केवलारी नाला के पास एक लड़के ने हाथ में रखा डंडा फेक कर मारा जो मेरे सीधे हाथ में आकर लगा जिससे मोटरसाइकल अनबैलेंस होकर मै गिर गया I फिर उस लड़के ने पास आकर लात घूसों से मारा और मेरे पास रखे रूपये और अन्य कागजाद छीन कर उसकी मोटरसाइकल से चैनपुर तरफ भाग गया I फरियादी की शिकायत पर थाना बाड़ी द्वारा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 245/2020 धारा394 भा.द.वि.पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 14-01-2021 को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय के समक्ष पेश किया तथा आरोपी द्वारा जमानत का आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसपर ADPO बरेली द्वारा आपत्ति की गई I अवैध हथियार रखने वाले आरोपीगण को जेल भेजा रायसेन। माननीय न्यायालय JMFCबरेली द्वाराआरोपी ...

अवैध शराब रखने वाले आरोपी का न्यायालय ने जमानत आवेदन किया खारिज

माननीय चतुर्थ अपर सत्र न्याया‍धीश खरगोन द्वारा अवैध शराब रखने वाले आरोपी का जमानत आवेदन किया खारिज। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 19.10.2020 को पुलिस थाना कसरावद को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम अहिल्यापुरा में अवैध शराब बेची जा रही है। कसरावद पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर विश्वास कर जब उक्त स्थान पर पहुंचकर देखा तो दो व्यक्ति पानी की टंकी के पास नाले में बैठे थे। पुलिस को आता देखकर दोनों व्‍यक्ति भागने लगे जिनका पीछा कर पकडने का प्रयास किया तो एक व्यंक्ति भाग गया और दूसरे व्यक्ति को पकड लिया गया पकडे गये आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से 80 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब को जप्त किया। आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रताप पिता पदम एवं भागने वाले आरोपी का नाम संजय पिता अमृत दोनों निवासी पानवा अहिल्यापुरा का होना बताया। पुलिस थाना कसरावद द्वारा आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी प्रताप को माननीय न्यायालय खरगोन के समक्ष प्रस्तु्त किया गया जहां आरोपी ने अपनी जमानत हेतु माननीय न्य...

उधारी के 20,000/- रूपये वापस न कर देनदार की हत्या करने वाले आरोपी को उम्रभर के लिए जेल की सजा

बड़वानी। न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुशीला वर्मा बड़वानी द्वारा अपने फैसले में आरोपी संतोष पिता टोपल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम तलून जिला बडवानी को हत्या करने के आरोप में धारा 302 भादवि मे आजीवन कारावास एवं जुर्माने से दण्डित किया। अभियोजन की ओर से पैरवी श्री महेश पटेल जिला अभियोजन अधिकारी बड़वानी द्वारा की गई।     श्री महेश पटेल जिला अभियोजन अधिकारी बडवानी द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक 14.09.2018 को फरियादी रवि पिता संतोष जाट उम्र 32 वर्ष निवासी तलून सुबह करीब 05ः00 बजे उसकी मां छायाबाई ने उसके छोट भाई राहुल व उसे उठाकर बताया कि उनके पिताजी संतोष पिता भगवान कल शाम के करीब 07ः00 बजे खाना खाकर गये थे जो अभी तक वापस नहीं आये तब रवि उसका भाई दोस्त राहुल एवं रवि के काका का लड़का नागेश्वर चारो रवि के पिताजी की तलाश करने निकले तो उन्हें करीब 8ः45 बजे सुबह रवि के पिताजी संतोष का लाल रंग का गमछा (टावेल) एवं खुन, बडे पिताजी मोहन के खेत में दिखा तो उन्होंने आसपास तलाश की तो उन्हें रवि के पिताजी संतोष की लाश मोहन के मक्का की फसल लगे खेत में दिखी है मृतक संतोष के शव का पेंट हल...

आपराधिक षडयंत्र करने वाले आरोपी की न्यायालय ने की अग्रिम जमानत निरस्त

विदिशा। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम श्री आत्माराम टांक ने भादवि की धारा 120बी, 419, 420, 465, 468, 471 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1)डी सहपठित धारा 13(2) एवं धारा 7सी संशोधित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 में, आरोपी बृजेन्द्र सिंह वर्मा द्वारा प्रस्तुत अग्रिम जमानत आवेदन को निरस्त कर दिया। उक्त आवेदन पर विशेष लोक अभियोजक श्री नरेश कुमार गुप्ता ने विरोध किया तथा तर्क दिए कि आवेदक/आरोपी द्वारा अन्य दो आरोपीगण के साथ षडयंत्र किया गया है तथा आरोपी के द्वारा तथ्यो को छुपाया गया है फिंगरप्रिंट रिपोर्ट मे भी यह पाया गया है कि आवेदक द्वारा स्वयं को चंदन सिंह जाटव के रूप में प्रतिरूपित कर उसके हस्ताक्षर कूटरचित कर निविदा में भाग लिया गया तथा कार्यादेश प्राप्त कर धोखाधड़ी की है जो कि एक गंभीर अपराध है। आरापी फरार है, उक्त आधारों पर आवेदन पत्र निरस्त किए जाने का न्यायालय से निवेदन किया।  घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि आवेदक शुभेन्द्र कुमार द्वारा आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को एक आवेदन दिनांक 20.08.2014 को प्रस्तुत कर शिकायत की गई थी, कि श्री आर.के. कार्तिकेय त...

शराब का अवैध परिवहन करने वाले आरोपी का न्यायालय ने जमानत आवेदन किया खारिज

माननीय चतुर्थ अपर सत्र न्याया‍धीश खरगोन द्वारा शराब का अवैध परिवहन करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन किया खारिज। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 25.12.2020 को पुलिस थाना बडवाह को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि बडवाह की ओर आने वाली मोटरसायकिल होण्डा साईन क्रमांक एम.पी. 10 एम.यू. 1883 से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। पुलिस थाना बडवाह ने मुखबीर सूचना पर विश्वास कर राह साक्षीगण को तलब कर सूचना से अवगत कराया और हमराह स्‍टॉफ के साथ चोरल नदी चौडा पाट पहुंचकर छिपकर इंतजार किया तभी कुछ समय पश्चात मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार ग्राम सुलगांव तरफ से एक मोटरसायकिल आते दिखाई दी जिसे घेराबंदी कर पकडने का प्रयास किया तो मोटरसायकल पर पीछे बैठा व्यक्ति कूदकर भाग गया किंतु मोटरसायकल चालक को पकड लिया। पकडे गये चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम योगेश पिता गणेश निवासी बजरंग घाट बडवाह एवं भागे गये आरोपी का नाम ललित पिता हरिसिंह होना बताया । आरोपी योगेश के कब्जे से दो टाट की थैलिया जिसमें दो काले रंग के टयू...

अयोध्या करती है आवाहन जग से मंदिर निर्माण

बरूड(विशाल/राहुल)। नगर में राम भक्तों द्वारा निकाली गई भगवा यात्रा जिसमें राम भगवान के मधुर भजन एव राम लला हम जाएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे यह जयकारा के साथ राम मंदिर नयापुरा से यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें बरूड के अनेक मार्ग में यात्रा निकाली गई अतः सभी राम भक्तों द्वारा  जयकारों के साथ आगे बढ़ी अतः बाजार चौक बावली चौक में राम भक्तों का पुष्प गुलाब से स्वागत किया गया अतः राम भक्तों द्वारा  शोभायात्रा में शामिल हुए बावली चौक शिवाजी चौक कुशवाहा मोहल्ला बाजार चौक खेड़ा मोहल्ला श्री राम चौक होते हुए पुनः श्री राम मंदिर नयापुरा में समाप्त हुई जिसमें राम मंदिर में आरती के साथ प्रारंभ हुई थी शोभायात्रा अतः समाप्ति के दौरान भी आरती हुई जिसमें चंपालाल कुमरावत नंदकिशोर कुमरावत, रामचंद्र कुमरावत, चंद्रशेखर कुमरावत, पूर्वी त भावसार ,राहुल सोनी, जगदीश चंद्र कुमरावत,सत्यनारायण कुमरावत,आशीष,चेतन,उदित,रूपकुमार,महेश,यशवंत और ग्राम के प्रबुद्ध वर्ग एवं सैकड़ों युवा उपस्थित रहा। बरूड के थाना प्रभारी शामिल हुए  अतः यह शोभायात्रा शामिल हुए सभी राम भक्तों जयकारों से पूरा बरूड गूंज उठा। बरूड से विशाल...

आपराधिक षडयंत्र करने वाले आरोपी चंदन की न्यायालय ने की जमानत निरस्त

विदिशा। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम श्री आत्माराम टांक ने भादवि की धारा 120बी, 419, 420, 465, 467,468, 471 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1)डी सहपठित धारा 13(2) एवं धारा 7सी संशोधित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 में, आरोपी चंदन जाटव द्वारा प्रस्तुत अग्रिम जमानत आवेदन को निरस्त किया। उक्त आवेदन पर विशेष लोक अभियोजक श्री नरेश कुमार गुप्ता ने आवेदन का विरोध किया तथा तर्क दिए कि आवेदक/आरोपी द्वारा अन्य दो आरोपीगण के साथ षडयंत्र किया गया है और आरोपी मौन रूप से सहभागी रहा है। उक्त आधारों पर आवेदन पत्र निरस्त किए जाने का न्यायालय से निवेदन किया।   घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि आवेदक शुभेन्द्र कुमार द्वारा आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ को एक आवेदन दिनांक 20.08.2014 को प्रस्तुत कर शिकायत की गई थी कि श्री आर.के. कार्तिकेय तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी जिला विदिशा द्वारा विजेन्द्र वर्मा से मिलकर 33 के.वी. हाईटेंशन लाईन की सिफ्टिंग कार्य में विद्युत विभाग की एजेंसी होने के बावजूद रजिस्टर्ड ठेकेदार फर्म और इलेक्ट्रिकल्स के प्रोपराइटर श्री चंदन जाटव के नाम से...

बुरी नियत से बालिका के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी डाॅक्टर/एक्टर को तीन साल जेल की सजा

बड़वानी। न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, बड़वानी राकेश कुमार सोनी द्वारा अपने फैसले में आरोपी केशव उर्फ कृष्णा पिता शांतिलाल लोनखेड़े उम्र 37 वर्ष निवासी कल्याणपुरा जिला बड़वानी को धारा 354 भदवि में तीन वर्ष का सश्रम करावास तथा 10,000/- रू. का अर्थदण्ड एवं लैगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7/8 मे तीन वर्ष का सश्रम कारावास एवं 10,000/- रूपये कुल 20,000/- रू के जुर्माने से दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी दुष्यंतसिंह रावत अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी बड़वानी द्वारा की गयी।     अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि आरोपी डाक्टर कृष्णा लोनखेडे स्वयं का क्लीनिक जिला बडवानी में चलाता था तथा वहा निमाड एक्टींग क्लास में एक्टिंग भी सिखाने भी जाया करता था। अभियोक्त्री ने निमाड एक्टींग क्लास जो बडवानी मे स्थित में एक्टींग सिखने के लिये एडमिशन लिया था। अभियोक्त्री घटना दिनांक 01.05.2018 को सुबह 8.00 बजे एक्टिंग सिखने के लिये निमाड़ एक्टींग क्लास रणजीत क्लब के सामने गयी थी वहा पर आरोपी डॉ. कृष्णा लोनखडे भी मौजुद था जो वहा पर एक्टिंग सिखाने...

अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक की सजा एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया। खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि दिनांक 02.11.2020 को आबकारी विभाग खरगोन को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चांदपुरा में अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है। आबकारी विभाग खरगोन ने मुखबीर सूचना पर विश्वास कर उक्त स्थान पर पहुंच कर आरोपी राकेश पिता सरदार निवासी चांदपुरा के कब्जे से एक केन जप्त की जिसमें अवैध रूप से 15 लीटर हाथ भट्टी मदिरा भरी हुई थी। आबकारी विभाग खरगोन द्वारा आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन के समक्ष प्रस्तुत किया जहां माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को न्‍यायालय उठने तक की सजा एवं रूपये 1200/- के अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी एडीपीओ अमरेन्द्र कुमार तिवारी खरगोन द्वारा की गई।

5 हजार रूपए के इनामी फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में बालक-बालिकाओं के दस्तयाब के लिए “मुस्कान अभियान” चलाया जा रहा। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने जिले के गुम बालक-बालिकाओं की तलाश कर दस्तयाब करने के लिए समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए थे। इसी के अंतर्गत थाना गोगावां द्वारा 21 जनवरी 2017 को फरियादी की रिपोर्ट थाना गोगावां पर अपराध क्रमांक 25/17 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान गुमशुदा एवं संदेही की पतारसी के वर्ष 2017 से हर संभव के प्रयाय किए जा रहे थे। इसके लिए थाना प्रभारी गोगावां निरीक्षक महेश सुनैया के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में सउनि शेख शकील, आरक्षक जगन भंवर, मआर सुगना राजपुत को गुमशुदाओ की दस्तयाबी के लिए लगाया गया था। थाना प्रभारी द्वारा गठित टीम को तलाश पतारसी के लिए इंदौर भेजा गया। जहां से गुमशुदा को दस्तयाब कर कथन लेख कर अग्रीम कार्यवाही की गई।

मुख्य समारोह में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूलों में छात्रों के बगैर होगा झंडावंदन

खरगोन। इस वर्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर पूर्व की भांति सभी स्कूलों व कार्यालयों में झंडावंदन होगा, लेकिन इस बार स्कूली विद्यार्थी शामिल नहीं हो सकेंगे। कोविड-19 को देखते हुए राज्य सरकार ने 26 जनवरी की तैयारियों के लिए निर्देश जारी कर दिए है। इसी की तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह पी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। राज्य सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मुख्य समारोह में स्कूली विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किए जाएंगे। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, अपर कलेक्टर एमएल कनेल व बीएस सोलंकी, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेखा रावत, एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार व डॉ. नीरज चौरसिया, एसडीओपी रोहितसिंह अलावा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अनुशासनात्मक हुई कार्यवाही सेवकों का नहीं होगा सम्मान बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने निर्देश दिए कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासक...

अवैध शराब रखने वाले आरोपी को 1400 रूपये जुर्माना

बड़वानी। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजपुर अरूणसिंह अलावा द्वारा अपने फैसले मे आरोपी द्वारा अवैध शराब रखने के आरोप में सुरेश पिता गणपत निवासी सिदड़ी पटेल फल्या, जिला बड़वानी को धारा 34(1) आबकारी अधिनियम मेे आरोपीं को न्यायालय उठने तक की सजा एवं 1400 रू. जुर्माने सेे दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी खुमसिंह चौहान सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजपुर द्वारा की गई।    मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि घटना इस प्रकार है कि घटना दिनांक 15.03.2020 को कस्बा भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारी केा मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति राजपुर रोड तरफ़ से प्लास्टिक की थैली में अवैध रूप से शराब लेकर आने वाला है मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर बताये गये स्थान राजपुर रोड़ जिला सहकारिता बैंक के पास पहुचें तो देखा कि जहां एक व्यक्ति हाथ मे प्लास्टिक की थैली लेकर आते दिखा, जिसे हमराह एवं पंचानो की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सुरेश पिता गणपत निवासी सिदड़ी पटेल फल्या, जिला बड़वानी का होना बताया। आरोपी से शराब रखने व ले जाने का लायसेंस पूछने...

अब आईआईटी पढ़ाएगा कक्षा 6वीं से 8वीं के छात्रों को विज्ञान और गणित

खरगोन। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत अब आईआईटी कक्षा 6वीं से 8वीं के गणित एवं विज्ञान विषय की शैक्षणिक गतिविधियों को ऑनलाईन प्रसारित करेगा। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान इंदौर द्वारा यह कार्यक्रम यू-ट्यूब पर प्रसारित किया जाएगा। हर बुधवार सायं 4 से 5 बजे तक सभी विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक इस कार्यक्रम को ऑनलाईन देख सकेंगे। इस कार्यक्रम की शुरूआत राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे किया जाएगा। यह कार्यक्रम कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विज्ञान एवं गणित विषय पर आधारित होगा। इस कार्यक्रम की सतत मॉनीटरिंग राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा की जाएगी। इसे यू-ट्यूब लिंक www.youtube.com/channel/UCoKz2WKfhmKncSbzruOe0A/about पर प्रसारित किया जाएगा। दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से प्रदेश में प्रारंभ होगा खरगोन। मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से मध्य प्रदेश में प्रारंभ होगा। हमारी तैयारी चाक-चौबंद है। सारे परीक्षणों के बाद तैयार वैक्सीन कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन को हरी झ...