झिलमिल शायम से सुहानी सुबह तक चला खाटूश्यामजी का भजन

टांडाबरुड(विशाल/राहुल)। नगर में एक शायम खाटूश्यामजी के नाम बरुड झिलमिल श्याम से सुहानी सुबहः में खाटूश्यामजी के भजन का आयोजन हुआ जिसमें गायक पियूष कुशवाह जिया परसाई हरिराम जी पटेल विनीता जोशी जया कृष्णा पिया आदि गायकों के द्वारा भजन का रसपान करवाया गया जिसमें पियूष कुशवाह द्वारा निमाड़ी में खाटूश्याम का भजन एवं जीवनी का सारांश बताया गया जिस मे भजन और निगुन् भक्ति भजन चला जिस मे खाटूश्याम के भक्तों ने भजन का आन्दन् लिया बाबा खाटूश्याम के 56 भोग भी लगाया गया भजन झिलमिल श्याम से सुहानी सुबहः तक भजन का आयोजन हुआ जिस मे पूरा पंडाल मे रौनक दिखाई दे रही थी और भक्तों द्वारा मधुर भजन पर जूम ऊठे और बाबा खाटूश्याम के नारों से पूरा पंडाल गरज उठा और हरे का सहारा बाबा खाटूश्याम का सहारा बाबा कि आरती के साथ भज‌न् चालू हुआ और समापन मे भी बाबा कि आरती कि गई समापन के बाबा खाटूश्याम समिति द्वारा ग्रुप डान्स भी बाबा खाटूश्याम के भजन किया गया। खाटूश्याम प्रेमी कुलदीप गुप्ता रामाश्रय कुमरावत अंकित भावशार् टीनू भावशाल अमन ठाकुर अमन भावशाल् रोहित कुशवाह अंकित कुमरावत नागिन गुप्ता शिवम् गुप्ता निशांत कुमरावत पवन् कुमरावत प्रवीण कुमरावत पंकज कुमरावत मोहित। 

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश