9 गैस टंकियों का संग्रहण करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार

 

*








खरगोन। मप्र शासन द्वारा रेत के अवैध खनन, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार तस्करी, गौ-तस्करी, खाद्य भंडारण, परिवहन एवं विक्रय पर सख्ती से निगरानी रखने के निर्देश जारी किए गए है। इसी के अंतर्गत 29 जनवरी को पुलिस विभाग द्वारा 9 गैस टंकियों का संग्रहण करने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊन पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लिक्खी निवासी शंकर सेन अपनी किराणा दुकान पर अवैध रूप से गैस टंकियों का संग्रहण कर रहा है। मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीओपी रोहित सिंह अलावा के मार्गदर्शन में तथा ऊन थाना प्रभारी श्रीमति सुनीता मुजाल्दा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम तैयार की गई। टीम कार्यवाही करने के लिए ग्राम लिक्खी में शंकर सेन (नाई) की किराणा दुकान पर पहुंची। यहां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग करने पर अवैध रूप से संग्रहण की गई एचपी गैस की 7 गैस टंकी भरी तथा 2 गैस टंकी खाली मिली। कुल 9 गैस टंकी की किमत 22 हजार 900 रूपए है। शंकर से इन टंकियों को अपने कब्जे में संग्रहण कर रखने के बारे मे वैध दस्तावेज मांगने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया। आरोपी शंकर का कृत्य आवश्यक वस्तु अधिनियम का पाया जाने पर उसके विरूद्ध थाना ऊन पर अपराध क्रमांक 36/21 धारा 03/07 आवश्यक वस्तु अधिनियम का पंजीद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही में उनि रूखडुसिंह मंडलोई, प्रआर संतोष चौधरी, आर आशीष, रवि कनासे व सुनील कुमरावत का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश