Posts

Showing posts from October, 2020

जिला एवं पुलिस प्रशासन ने किया मार्च पास्ट

Image
खरगोन। शनिवार को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि राष्ट्रीय एक्ता के रूप में मनाई गई। इस दौरान शाम को जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में मार्च पास्ट किया गया। यह मार्च पास्ट पुलिस थाना खरगोन से प्रारंभ हुआ, जो पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए चावला बिल्डिंग पहुंचा यहां से मार्च पास्ट पुनः थाना परिसर पहुंचा और समापन हुआ। मार्च पास्ट से पहले कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार, डॉ. नीरज चौरसिया, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर सहित अन्य अधिकारियों ने थाना परिसर के बाहर मंच पर स्व. डॉ. सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र की पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया। मार्च पास्ट में एसडीओपी रोहित अलावा, नपा सीएमओ श्रीमती प्रिंयका पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नेहा शिवहरे, खरगोन थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, यातायात प्रभारी मुकेश हायरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ खरगोन। शनिवार को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि राष्ट्रीय एक्ता के रूप में मनाई गई। इस दौरान स्वामी विवेकानंद सभागृह में अधिकारी व कर्मचारियों...

घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कृत्य करने वाले आरोपी को हुआ आजीवन कारावास

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख दवारा बताया गया कि, दिनांक 23.10.2020 को न्यायालय श्रीमती सविता सिंह 15वें अपर सत्र न्यायाधीश इंदौर के समक्ष थाना बेटमा के अप. क्र. 198/2018धारा 450, 376(2) (आई), 380 भादवि व धारा 5(एम)/6 पॉक्सो एक्ट में निर्णय पारित करते आरोपी संदीप पिता छगनलाल सोलंकी उम्र 25 साल निवासी-ग्राम चांदेर, इंदौर को धारा 376(2)(आई) भादवि में आजीवन कारावास व 4000 रूपये अर्थदंड से दंडित किया, अर्थदंड की राशि अदा न किए जाने पर 4 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगताये जाने का भी आदेश किया गया एवं धारा 5(एम)/6 पॉक्सो एक्ट में आजीवन कारावास व 4000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया अर्थदंड की राशि अदा न किए जाने पर 4 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगताये जाने किया तथा धारा 450 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 2000 रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया व अर्थदंड की राशि अदा न करने पर 2 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगताये जाने का आदेश दिया। प्रकरण में पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्रीमती सुशीला राठौर द्वारा की गई। उनके दवारा उक्त प्रकरण में तर्क एवं बहस करते हुए एवं नवीन न्याय दृष्ट...

अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1200 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया  खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के सहायक मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री रमेश विजारनया ने बताया कि दिनांक 05 फरवरी 2020 को पुलिस मेनगांव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मागरूल में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। जब पुलिस मेनगांव मुखबिर के बताये स्थाान पर पहुंची और आरोपी दौलतसिंह पिता फकीरा निवासी मागरूल के आधिपत्‍य से बिना अनुज्ञा पत्र के अवैध रूप से 10 क्वार्टर देशी प्लेन मदिरा विक्रय करने हेतु रखी हुई थी को जप्त किया। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन श्री आशीष दवण्डे‍ के समक्ष पेश किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन ने आरोपी को आबकारी एक्ट के अपराध में न्यायालय उठने तक के कारावास व 1200 रूपये के अर्थदण्ड् से दण्डित किया। प्रकरण में पैरवी अमरेन्द्र कुमार तिवारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी खरगोन द्वारा की गई।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों का निःशुल्क पंजीयन

खरगोन। भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा एमएसएमई उद्योगों को पूंजी निवेश तथा वार्षिक टर्नओवर के हिसाब से परिभाषित किया गया है। भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय द्वारा 26 जून को जारी अधिसूचना अनुसार उद्योगों का सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के रूप में वर्गीकरण किया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक श्री मंडलोई ने बताया कि जुलाई 2020 से प्रभावी अधिसूचना अनुसार संयंत्र एवं मशीनरी में 1 करोड़ तक पूंजी निवेश और 5 करोड़ तक टर्न ओवर वाले उद्योगों को सूक्ष्म श्रेणी माना गया है। ऐसे उद्यम/उद्योग जिनमें संयंत्र और मशीनरी में पूंजी निवेश 10 करोड़ और वार्षिक टर्नओवर 50 करोड़ तक होने पर लघु उद्योग तथा 50 करोड तक पूंजी निवेश ओर 250 करो़ड तक का टर्नओवर वाले उद्योगों को मध्यम उद्यम के रूप में वर्गीकृत किया गया है। उद्योगों का निःशुल्क पंजीयन Udyamregistration.gov.in पर किया जा रहा है। जिले में उद्योगों को पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन के लिए आवश्यक सहयोग और मार्गदर्शन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 511 सैंपलों की ...

पत्‍नी की हत्‍या के आरोपी पति का 1 दिन का पुलिस रिमांड

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि, न्‍यायालय श्री गौरव गर्ग न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी इंदौर के समक्ष थाना संयोगितागंज के अप.क्र.375/2020 धारा 302 भादवि में गिरफ्तारशुदा आरोपी हर्ष पिता राजीव शर्मा उम्र 22 साल निवासी- फ्लेट नं. 201, 14 जावरा कम्‍पाउण्‍ड इंदौर को पेश किया गया एवं पुलिस अभिरक्षा में दिए जाने का निवेदन किया गया पुलिस अभिरक्षा इस आधार पर चाहा गया कि आरोपी से अपराध के संबंध में पूछताछ करने हेतु तथा घटना के समय प्रयुक्‍त मोबाईल को जप्‍त करना है। अभियोजन की ओर से एडीपीओ दीपा यादव द्वारा तर्क रखे गए। न्‍यायालय द्वारा तर्को से सहमत होते हुए आरोपी का 31.10.2020 तक का पुलिस रिमांड स्‍वीकार किया गया।  अभियोजन की कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि थाना संयोगितागंज के मर्ग क्र. 78/20 धारा 174 जा.फौ. की मृतिका श्रीमती अंशू पति हर्ष शर्मा विवाहिता होने से मर्ग जांच नगर पुलिस अधीक्षक महोदय संयोगितागंज द्वारा की गई, मर्ग की जांच उपरांत मृतिका के पति आरोपी हर्ष पिता राजीव शर्मा के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लेने का लिखित आ...

आबकारी विभाग ने कार्यवाही में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत गत गुरूवार को आबकारी विभाग द्वारा विभिन्न गांवों में कार्यवाही की गई। सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि गत गुरूवार को ग्राम जिरातपुरा, बड़ा, खोलगांव, सतावड एवं धवल्याबाड़ी में अवैध मदिरा आसवन एवं विक्रेताओं के विरुद्ध कार्यवाही की गई इस दौरान खरगोन वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक सचिन भास्करे द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क,च के तहत 7 प्रकरण दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से कुल 90 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त की एवं 1100 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर विधिवत सैंपल लेकर नष्ट किया गया। जब्त की गई सामग्रियों की कुल किमत 67 हजार रूपए है। कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक एवं आबकारी आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा। पिछले 24 घंटे में 576 सैंपलों की आई नेगेटिव रिपोर्ट खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 11 मर...

मांधाता में उपचुनाव, भीकनगांव व सनावद-बड़वाह की मदिरा दुकानें रहेगी बंद

खरगोन। आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा उप निर्वाचन का मतदान एवं मतगणना दिवस पर मदिरा दुकानों से मदिरा विक्रय प्रतिबंधित रहेगा। अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी ने बताया कि जिले की समीपवर्ती जिला बुरहानपुर एवं खंडवा में विधानसभा उपनिर्वाचन संपन्न होना है। वृत्त के प्रभारी अधिकारियों से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार जिला बुरहानपुर की सीमा से 3 किमी की दूरी में जिले की कोई भी मदिरा दुकान संचालित नहीं है। वही जिला खंडवा की 3 किमी की परीधि में जिले की 8 मदिरा दुकानें संचालित है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला खंडवा की मांधाता विधानसभा सीट के उप निर्वाचन के लिए मतदान 3 नवंबर के परिप्रेक्ष्य में 1 नवंबर की शाम 6 बजे से 3 नवंबर को मतदान समाप्ति तक 8 मदिरा दुकानों के लिए एवं सीमावर्ती 3 किमी के क्षेत्र में शुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस की अवधि में इस आदेश में वर्णित मदिरा दुकानों से मदिरा का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। फरार आरोपी पर 2 हजार रूपए का इनाम घोषित खरगो...

सीसीआई ने गुरूवार को खरीदा 8 हजार 677 क्विंटल कपास

खरगोन। सीसीआई द्वारा गुरूवार को जिले की 6 कपास मंडियों में 8 हजार 677 क्विंटल कपास खरीदा। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सीसीआई द्वारा खरगोन कपास मंडी में 4 हजार क्विंटल कपास की खरीदी की। जबकि भीकनगांव में 1 हजार 800 क्विंटल, बड़वाह में 1 हजार क्विंटल, कसरावद में 395 क्विंटल, सनावद में 600 क्विंटल तथा करही कपास मंडी में 882 क्विंटल कपास सीसीआई द्वारा खरीदा गया। मंडी सचिव किरार ने बताया कि गुरूवार को खरगोन कपास मंडी में कुल 760 वाहन व 190 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 8 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। गुरूवार को कपास का अधिकतम भाव 5725 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4650 रहा। 200 पोटले मिर्च की हुई आवक मंडी सचिव किरार ने बताया कि गुरूवार को बलवाड़ी स्थित मिर्च मंडी में 200 पोटले मिर्च के आएं, जिनका अधिकतम भाव 15 हजार रूपए प्रति क्विंटल एवं न्यूनतम भाव 12 हजार रूपए प्रति क्विंटल रहा है। इसके अलावा खरगोन कृषि उपज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1826, न्यूनतम भाव 1580 व औसत भाव 1725 रहा। मक्का का अधिकतम भाव 1365, न्यूनतम भाव 1170 व औसत भाव 1260 तथा सोयाबीन का अधिकतम भाव 4242...

अब कुपोषित बच्चों को मिल सकेंगे पोषक तत्व

Image
आंगनवाड़ी केंद्रों पर तैयार हुए किचन गार्डन खरगोन। खेत और घरों में तो अक्सर सब्जी और फल लगे हुए देखे जाते है। क्या आपने कभी किसी आंगनवाड़ी केंद्र पर सागवाड़ी या किचन गार्डन देखे है? जिले की कुछ आंगनवाड़ी केंद्रों पर किचन गार्डन तैयार हो चुके है, जो न सिर्फ सुंदरता दिखाने के लिए बल्कि ऐसे गार्डन के फल और सब्जियां कुपोषित बच्चों की पोषकता बढ़ाने में भी काम में लाया जा सके। दरअसल गत वर्ष अगस्त माह में जिले की कुछ चुनिंदा आंगनवाड़ी केंद्रों पर किचन गार्डन तैयार किए गए थे। अब उन आंगनवाड़ी केंद्रों पर फल और सब्जियां आने लगी है। हालांकि लॉकडाउन अवधि में इनकी उचित देखभाल नहीं हो पाई, लेकिन मेहनत और पौधे खराब न हो, इसके लिए फिर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में देखभाल करना शुरू की। आखिरकार मेहनत रंग लाई और अब ऐसे किचन गार्डनों में फल व सब्जी प्राप्त होने लगे है। भीकनगांव के गांव डेरी, भातलपुरा व चिरागपुरा, महेश्वर के आशापुर, सोनीपुरा के अलावा भी कुछ ऐसी आंगनवाड़ियां है, जहां फल और सब्जियां कुपोषित बच्चों के आहार में शामिल होकर पोषकता बढ़ाने लगी है। इस वर्ष 253 आंगनवाड़ी केंद्रों पर तैयार होंगे किचन गार्डन मह...

स्नातक प्रथम/स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के सीएलसी चतुर्थ चरण की समय सारणी जारी

खरगोन। सत्र 2020-21 के अंतर्गत शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय व निजी अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का सीएलसी चतुर्थ चरण 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आयोजित होगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं निजी अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि सीएलसी चतुर्थ चरण के अंतर्गत रिक्त सीटें ओपन श्रेणी की होंगी। सीएलसी चतुर्थ चरण के अंतर्गत 3 नवंबर से पोर्टल पर रिक्त स्थान की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। सीएलसी चतुर्थ चरण के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आवेदन नवीन पंजीयन करा सकेंगे। नवीन आवेदक तथा ऑनलाईन सत्यापन से वंछित आवेदकों द्वारा 2 नवंबर से 4 नवंबर तक दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे। स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर 5 नवंबर से 10 नवंबर तक रिक्त स्थानों वाले पसंद के महाविद्यालयों में आवेदक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर प्रातः 10....

बेरोजगारी महज बिहारी नही राष्ट्रीय समस्या।

Image
      बिहार विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी एक प्रभावी चुनावी मुद्दा बन कर सामने आया है।यह विषय राजनैतिक दलों की प्राथमिकताओं में शामिल भी दिखाई दे रहा है।बेशक महागठबंधन के तेजस्वी यादव ने सबसे पहले बेरोजगारी को चुनावी मुद्दा मानते हुए अपने घोषणा-पत्र में 10 लाख युवाओ को सरकारी रोजगार दिए जाने का विषय शामिल किया, तेजस्वी को इस विषय पर मिले व्यापक जनसमर्थन के उपरांत एनडीए ने अपने संकल्प-पत्र में 19 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा सम्मिलित किया। कुलमिलाकर संतोष इस बात किया जाना चाहिए कि बेरोजगारी अब देश का प्रमुख विषय बन चुका है।राजनैतिक दल इस विषय की अनदेखी नही कर सकते यह विषय बिहार का नही सम्पूर्ण भारत का महत्वपूर्ण विषय बन चुका है।   बेरोजगारी की समस्या लगातार गम्भीर होती जा रही है।बिहार चुनाव में परिणामो को प्रभावित करती दिखाई दे रही है।कोरोना संक्रमण से उपजी बेकारी ने भी बेरोजगारी की समस्या को विकराल बना दिया है।बड़ी-बड़ी औधोगिक इकाइयां एवं कल-कारखाने बन्द हो गए है,ठेले एवं फुटपातो पर खाने की सामग्री बेचकर रोजी रोटी कमाने वाले लोगो भी बेरोजगार हो गए है। ऐसा नही है...

सीसीआई ने बुधवार को खरीदा 6 हजार 542 क्विंटल कपास

खरगोन। सीसीआई द्वारा बुधवार को जिले की 6 कपास मंडियों से 6 हजार 542 क्विंटल कपास खरीदा। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सीसीआई द्वारा खरगोन कपास मंडी से 3 हजार क्विंटल कपास की खरीदी की। जबकि भीकनगांव से 1250 क्विंटल, बड़वाह से 350 क्विंटल, कसरावद से 1404 क्विंटल, सनावद से 350 क्विंटल तथा करही कपास मंडी से 188 क्विंटल कपास सीसीआई द्वारा खरीदा गया। मंडी सचिव किरार ने बताया कि बुधवार को खरगोन कपास मंडी में कुल 630 वाहन व 130 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 7 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। बुधवार को कपास का अधिकतम भाव 5725 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4700 रहा। रूक जाना नही के लिए 30 अक्टूबर तक करें आवेदन खरगोन। हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलो में असफल विद्यार्थियो के लिए शिक्षा विभाग ने रूक जाना नही योजना शुरू की है। इस योजना के दूसरे चरण के तहत आवेदन लिए जा रह है। हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा में असफल हुए व्यक्ति 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 31 अक्टूबर तक ऑनलाईन आमंत्रित खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्क...

48 वाहनों पर कुल 335 टेंडर ऑफर प्राप्त हुए नियमानुसार

Image
खरगोन। आबकारी विभाग द्वारा जिले में अवैध मदिरा के व्यापार व परिवहन में संलिप्त एवं पुलिस विभाग द्वारा कायम किए गए 60 प्रकरणों में जब्त राजसात विभिन्न प्रकार के 60 के वाहनों एवं 1 शासकीय वाहन टाटासूमों के नीलाम के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थी। निविदाएं प्रस्तुत करने एवं खोलने के लिए गत मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कार्यवाही की गई। सहायक आयुक्त आबकारी मनीष खरे ने बताया कि इस दौरान 61 वाहनों के विरूद्ध 48 वाहनों पर कुल 335 टेंडर ऑफर नियमानुसार प्राप्त हुए है। इसमें से कुल 48 वाहन, जिनकी ऑफसेट प्राईज 16 लाख 72 हजार 420 रूपए है पर कुल राशि 27 लाख 40 हजार 510 के उच्चतम टेंडर ऑफर प्राप्त हुए है, जो ऑफसेट प्राईज से 10 लाख 68 हजार 90 रूपए (63.86 प्रतिशत) अधिक है। निर्माण विभागों के साथ वन विभाग की समन्वय बैठक संपन्न खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में बुधवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के निर्माण कार्यों से जुड़े विभाग और वन विभाग की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन विषयों पर चर्चा की गई, जिनके निर्माण कार्य वन विभाग की आपत्ति के कारण या तो शुर...

कलेक्टर के निर्देशों पर एडीएम ने किया अस्पताल का निरीक्षण

Image
खरगोन। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने अस्तपाल प्रबंधन सुविधाओं व व्यवस्थाओं को लेकर गत मंगलवार की रात्रि में अपर कलेक्टर श्री बीएल सोलंकी और संयुक्त कलेक्टर अनुकूल जैन को रात्रिकालीन औचक निरीक्षण के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री सोलंकी व संयुक्त कलेक्टर श्री जैन रात्रि 10.30 बजे अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जनरल वार्ड, मेटरनिटी वार्ड, डिलेवरी कक्ष, ओटी का ऑपरेशन थियेटर और ब्लड बैंक की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी जुटाई। निरीक्षण के दौरान मेटरनिटी कक्ष में आवश्यकता से अधिक परिजनों और कक्ष में गंदगी होने पर स्वीपर और वार्ड बॉय को निर्देश दिए। वहीं प्रसव कक्ष में अमृता बादल की डिलेवरी का समय था और डॉक्टर अनुपस्थित होने पर स्टॉफ नर्स द्वारा अधिकारियों ने कॉल कराया। कॉल करने के 30 मिनट के बाद मरीज को खुन की कमी होने पर खुन की व्यवस्था कर स्लाईन चढ़ाई गई। इस दौरान अधिकारियों ने डॉक्टर बोर्ड रोस्टर के अनुकूल नहीं पाए। साथ ही किस डॉक्टर की ड्यूटी किस समय है, यह लिखा होना भी नहीं पाया। दोनों ही अधिकारियों ने नाजुक हालात में किसी मरीज को ऑपरेशन थियेटर ले जाने की व्यवस्था का भी आंकलन किया।...

चोरी करने वाले आरोपीयों की जमानत हुई खारिज

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी मो. अकरम शेख द्वारा बताया गया कि दिनांक 26.10.2020 को श्री कमलेश मीणा न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट प्रथम श्रेणी डॉ. अम्‍बेडकर नगर के द्वारा अपराध क्रमाक 316/2020 धारा 380 भादवि में जेल में निरूद्व आरोपीगण रिजवान पिता रजाक खान उम्र 23 साल सिमरोल , सुभाष पिता गब्‍बूलाल जाटव उम्र 39 साल निवासी ग्राम मेंमदी व हरिराम ि‍पता छतरसिह उम्र 24 निवासी भीकनगाव के द्वारा जमानत आवेदन पेश किया गया एवं जमानत पर छोडे जाने का निवेदन किया गया। अभियोजन की ओर से श्रीमती संध्‍या उइके के द्वारा न्‍यायालय में उपस्थित होकर जमानत आवेदन का विरोध करते हुए कहा गया कि, अारोपीयों को जमानत का लाभ दिया गया तो वह साक्षियों को डरायेंगे व धमकायेंगे तथा आरोपीयों के फरार होने की भी पूर्ण संभावना हैं तथा प्रकरण की विवेचना शेष हैं। अत: आरोपीयों का जमानत आवेदन निरस्‍त किया जायें। माननीय न्‍यायालय द्वारा अभियोजन के तर्को से सहमत होते हुए आरोपीयों का जमानत आवेदन निरस्‍त किया गया। अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि , दिनांक 21/10/2020 को फरियादी ने थाना आकर रिपोट दर्ज कराई की मैं आईआईटी इंदौर सिमरोल में...

अवैध रूप से तलवार रखने वाले आरोपी की जमानत निरस्त।

जबलपुर। दिनांक 27/10 /2020 को रात्रि गश्त नाइट ड्यूटी के दौरान थाना गोहलपुर पुलिस द्वारा आरोपी अक्कू उर्फ आकाश निवासी ए -वन ब्लॉक नंबर 11 लेमा गार्डन हाल मुकाम चंडाल भाटा थाना गोहलपुर को बसंत की गली में तलवार लिए मिला है जिसे मय तलवार के पेश कर रहे हैं । आरोपी के कब्जे से एक तलवार जिसकी कुल लंबाई 40 इंच ,मूठ की लंबाई 10.07 इंच है, फन की चौड़ाई 4 इंच जब्त कर। आरोपी के विरुद्ध थाना गोहलपुर अपराध क्रमांक 702/2020 धारा 25 आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय श्रीमान मंजुल सिंह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। आरोपी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत आवेदन प्रस्तुत किया शासन की ओर से जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री शेख वसीम के मार्गदर्शन में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती बबीता कुल्हारा ने शासन की ओर से जमानत का विरोध कर बताया कि यदि आरोपी को जमानत का लाभ दिया जाता है तो समाज में न्याय के प्रति विपरीत संदेश पहुंचेगा। अभियोजन द्वारा दिए गए तर्कों से सहमत होते हुए आरोपी और आकाश का जमानत आवेदन निरस्त कर आरोपी को न्यायिक...

अगली टीएल में मसावी पत्रों के जवाब प्रस्तुत करेंगे अधिकारी

Image
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न खरगोन। स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी की अध्यक्षता में आयोजित हुई समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि ऐसे समस्त पत्र, जो सांसदों व विधायकों की ओर से विभिन्न विभागों को प्रस्तुत किए गए है। वे या तो जनकल्याणकारी योजनाओं या शिकायतों से संबंधित है, उनके जवाब लेकर अगली टीएल बैठक में आवश्यक रूप से उनके जवाब लेकर उपस्थित हो। हालांकि कई अधिकारियों ने ऐसे पत्रों के जवाब अपनी ओर से दे दिए है, फिर भी कलेक्टर द्वारा ऐसे पत्रों की फिर से समीक्षा करने की बात कहीं है। शासन से प्राप्त हुए शिक्षा विभाग के एक पत्र को लेकर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलों तक पहुंच रोड़ बनाने के लिए जिला पंचायत सीईओ को सूची प्रस्तुत करें। साथ ही यहां खेल मैदान का समतलीकरण भी किया जाना है। जिले की एक रिपोर्ट तैयार कर जिला पंचायत सीईओ को प्रस्तुत की जाएं, जिसके आधार पर जिले का प्रोजेक्ट बनाकर शासन को भेजा जा सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, अपर कलेक्टर श्री एम...

दिव्यांग विद्यार्थियों के शोध उपाधि की प्रोत्साहन राशि की प्रक्रिया में किया संशोधन

खरगोन। शासकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत सामान्य, अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के दिव्यांग विद्यार्थियों के शोध उपाधि (पीएचडी) के लिए प्रोत्साहन राशि वितरण के तीन चरणों की प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव वीरनसिंह भालवी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि दिव्यांग शोधार्थियों को शोध उपाधि करने के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के लिए संशोधित छात्रवृत्ति प्रतिमाह 16 हजार रूपए की दर से वार्षिक 1 लाख 92 हजार रूपए तीन वर्षों तक देय होगी। इससे पूर्व इन्हें शोध उपाधि छात्रवृत्ति योजनांतर्गत पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। साथ ही शोधार्थियों को योजना का लाभ शोध उपाधि समिति के द्वारा साक्षात्कार पश्चात जारी किए गए शोध विषय की अधिसूचना के उल्लेखित जावक तिथि से मान्य किया जाएगा। छात्रवृत्ति की पात्रता पंजीयन पत्र जारी होने से दिनांक से शोधार्थी द्वारा शोधग्रंथ जमा करने के दिनांक तक मानी जाएगी। शोध छात्रृवत्ति की योजना का लाभ किसी भी स्थिति में तीन वर्ष से अधिक मान्य नहीं किया जाएगा। आज से दोनों मंडियों में प्रारंभ होगा नीलामी कार्य खरगोन। आज बुधवार ...

सरस्वती कॉलोनी में रावण के साथ जलाया शी. जिनपिंग और पाकिस्तान का पोस्टर रावण दहन में दिया विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का संदेश

खरगोन। असत्य पर जीत का पर्व विजयादशमी के अवसर पर नगर की न्यू सरस्वती नगर कॉलोनी के युवाओं ने रावण दहन के दौरान अनुठी पहल कि है। कॉलोनी में हुए रावण दहन के दौरान कोरोना के चलते जहां कॉलोनीवासी एक जगह एकत्रित नहीं हुए, बावजूद इसके लोगों ने अपने घरों के आंगन, छतों पर खड़े होकर आयोजन में भागीदारी की। यहां युवाओं द्वारा अहंकारी रावण दहन कर न केवल अपने मन की बुराईयों को खत्म करने बल्कि कॉलोनीवासियों को विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का भी संकल्प दिलाया। युवाओं की इस पहल में कॉलोनीवासी भी सहभागी बने और सभी ने एक स्वर स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ का संकल्प लिया।भाजपा युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष शुभम जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में देश की सीमाओं पर विस्तारवादी सोच रखने वाले चीन सहित आजादी के बाद से देश पर बुरी नजर रखने वाले पाकिस्तान ने तनाव के हालात पैदा कर रखे है, इससे समूचे देशवासियों में आक्रोश का माहौल है। चहुंओर से चीन को सबक सिखाने के लिए विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार की मांग उठ रही है, इसी विरोध को जन. जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कॉलोनी के युवाओं ने रावण के पुतले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ...

रिहायशी मकान से अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया  खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के सहायक मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री रमेश विजारनया ने बताया कि दिनांक 10.07.2020 को आबकारी विभाग खरगोन को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम नागझिरी में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो आरोपी गणपत पिता खुमसिंह निवासी नागझिरी अपने रिहायसी मकान में 07 लीटर हाथ भट्टी मदिरा देशी प्लेन मदिरा अवैध रूप से बिना अनुज्ञा पत्र के आधिपत्य में रखी हुई पायी गयी। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन श्री आशीष दवण्डे के समक्ष पेश किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन ने आरोपी को आबकारी एक्ट के अपराध में न्यायालय उठने तक के कारावास व 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में पैरवी अमरेन्द्र कुमार तिवारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी खरगोन द्वारा की गई।

खरगोन शांति और सौहार्द के बीच हुआ रावण दहन

Image
खरगोन 25 अक्टूबर 2020/ कोरोना के मद्देनजर शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार खरगोन के मेला मैदान पर रावण दहन किया गया। इस बार रावण दहन के कार्यक्रम में आतिशबाजी नही हुई। जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के बीच शांति और सौहार्द रूप से रावण दहन किया गया। मेला मैदान स्थित पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नगर पालिका द्वारा मास्क के स्टॉल लगाए गए थे। वही थर्मल स्केनिंग भी गई। श्रीराम जुलूस अपने निर्धारित रुट से होते हुए दहन स्थल पर पहुंचा। यहां पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान और अपर कलेक्टर  एमएल कनेल ने श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान की पारंपरिक पूजा की। इसके उपरांत श्रीराम ने रावण दहन किया। इस दौरान एसडीम सत्येंद्रसिंह, नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोर्ट चौराहे पर पत्नि को तीन तलाक देने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

Image
आरोपी व उसके परिवार के खिलाफ पूर्व से दहेज प्रताड़ना का मामला है दर्ज़    बड़वानी। न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रश्मि मंडलोई ठाकुर द्वारा कोर्ट चौराहा बड़वानी पर फरियादिया को तीन तलाक देने के आरोप में आरोपी मोहम्मद इमरान पिता मोहम्मद सत्तार निवासी बड़वानी को धारा 4 मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण)अधिनियम 2019 के तहत जेल भेजा।    अभियोजन मीडिया प्रभारी कीर्ति चौहान ने बताया कि फरियादिया सबिया निवासी कुक्षी का विवाह आरोपी मोहम्मद इमरान निवासी बड़वानी से हुआ था।शादी के 2-3 साल बाद भी फरियादिया को बच्चा नही हुआ था इस कारण से आरोपी फरियादिया को ताना देकर बांझ कह कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था।जिस कारण फरियादिया अपने मायके कुक्षी चली गई।आरोपी कुक्षी गया और उसने वहां फरियादिया को कहा कि में तुझे तलाक दे दूंगा।फरियादिया ने थाना बड़वानी में रिपोर्ट भी की थी।आरोपी ने फरियादिया को कहा की मैने तुझे डाक से तलाक दे दिया है।फरियादिया ने आरोपी से कहा कि डाक से तलाक कैसे दे सकते हो तो आरोपी ने कहा कल कोर्ट चौराहा बड़वानी आ फिर तुझे बताता हूं तलाक कैसे देते है।दूसरे दिन फर...

भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है -जीतू पटवारी

Image
बड़वाह --(सुनील नामदेव)पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने रविवार को मान्धाता उपचुनाव में शामिल होने के पूर्व नगर के काग्रेस कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने भाजपा को लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है|भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष लक्ष्मण काग ने उनके द्वारा दिए गए ब्यान कि कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहाकि महाभारत युद्ध में करण को अपना रथ का पहिया जमीन में धंसने पर धर्म याद आया|पटवारी पहले यह बताएं कि 1975 में लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल किसने लगाया विपक्षी नेताओं को जेल में ठुसने वाली पार्टी को आज लोकतंत्र याद आ रहा है|कांग्रेस कई बार गैर कांग्रेसी सरकारों को बर्खास्त कर लोकतंत्र की हत्या कर चुकी है आज वह लोकतंत्र की बात करें तो उसे अपने इतिहास को टटोलना चाहिए वर्तमान संदर्भों में यह कहा जाना प्रासंगिक है|     *जनता से किए गए वादों को पूरा न करने पर कांग्रेस के ही एक समूह ने अगर विरोध किया*     भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग ने कहाकि कमलनाथ एवं उनकी सरकार अपने दल के अनुशासन को नहीं रख पाए अपनी सरकार नहीं चला पाए तो आत्म विश्लेषण न करते हुए भाजपा...

शस्त्र, शास्त्र, शक्ति पूजन और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ : डॉ. मयंक चतुर्वेदी

भारत में अनादि काल से परम्‍परागत शस्त्र, शास्त्र और शक्ति पूजन हो रहा है। हमारी यह परंपरा शास्त्रों के साथ शस्त्र पूजन और विधिवत शक्ति आराधना के लिए प्रेरित करती है। महाकवि निराला के मन और ह्दय से जब ''राम की शक्‍ति पूजा'' कविता प्रस्‍फुटित हो रही होगी, तब निश्‍चित ही उन्‍हें अपनी इसी परंपरा का ही स्‍मरण रहा होगा।वस्‍तुत: देखा जाए तो मां भगवती की आराधना के नौ दिन और इन नौ दिनों में नित्य प्रति शास्‍त्रों का पठन, मां भगवती के पूजन के साथ ही उनके हाथों में विराजमान विविध शस्‍त्रों का पूजन हर सनातनी हिन्‍दू विधि विधान से करते हैं और उसके बाद अंतिम दसवें दिन दशहरे पर अस्‍त्र-शस्त्रों का व्यापक स्‍तर पर सामूहिक पूजन करने की परंपरा हमारे समाज में सदियों से चली आ रही है। जिसके पास जो है यथाशक्ति छुरी, तलवार, गड़सा, धनुष-बाण, पिस्‍तौल, बंदूक या अन्‍य कुछ भी जो हमारी रक्षा करने में सहायक हो सकता है वह कोई भी अस्त्र हम विधि विधान से दशहरे पर उसका पूजन करते हैं । साथ ही जिन घरों में विद्या अध्‍ययन की परंपरा है और जो व्‍यापार से जुड़े हैं वे शस्‍त्रों के साथ अपने ग्रंथों व तराजू की...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में ज्ञापन सौंपा

Image
भगवानपुरा 24 अक्टूबर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तहसील कार्यालय में आज तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं नारे लगाते हुए यही बनेगा यही बनेगा कन्या परिसर और एकलव्य विद्यालय यही बनेगा एबीवीपी जिन्दाबाद आदि जोशभरे नारों के साथ शनिवार को एबीवीपी नगर इकाई ने तहसील कार्यालय में कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौपकर भगवानपुरा में कन्या परिसर और एकलव्य विद्यालय के जल्द निर्माण की मांग की है। जिसमें एबीवीपी के जिला जनजाति प्रमुख ईश्वर सिसोदिया ने बताया कि शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पिछले 4 सालों से भगवानपुरा में सुचारू रूप से चल रहा था।जो फ़िलहाल में धूलकोट में स्थानांतरित है और मॉडल स्कूल में चल रहा है साथ ही मॉडल स्कूल में पिछले सत्र में पानी की समस्या से भी बालिकाओं को परेशानी उठाना पड़ी थी। जबकि मुख्यालय पर कन्या परिसर के लिए भूमि पहले से ही आवंटित की गयी है। भगवानपुरा में एकलव्य विद्यालय भी स्वीकृत हुआ है जिसे धुलकोट ले जाने की बात चल रही है। वहीँ एबीवीपी के नगर मंत्री शिवम सोलंकी ने कहा कि जब मुख्यालय पर ही दोनों विद्यालय के लिये भूमि पर्याप्त है तो दूसरी जगह बनाने...

सोने और चांदी के नकली सिक्के लोगों को देकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Image
खरगोन। आम जनता की गाडी कमाई का पैसा अलग अलग तरीको से ठगने वाले गिरोहो की पतारसी एवं ठगी करने वाले अपराधियों की धरपकड के लिये पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इंदौर श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री तिलकसिंह के द्वारा जिलें में लगातार अभियान चलाया जा रहा है ।   उक्‍त अभियान के पालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्रसिंह चौहान द्वारा जिले के समस्‍त थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश जारी किये गये थे कि, आम जनता को ठगने वाले गिरोहो पर लगातार नजर रखे और इनके द्वारा ठगने की कोई भी रिपोर्ट आने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही करें ।     इसी तारतम्य में दिनांक 22.10.20 को फरियादी हरीश गंगवाने पिता रमेशचंद गगवाने निवासी गणगौर घाट बडवाह ने थाना बडवाह पर रिपोर्ट किया था कि, एक अज्ञात पुरुष एवं एक महिला ने उसको चॉदी के पाँच सिक्के देकर कहा कि, हमें जमीन के अंदर से सोने व चॉदी के बहुत सारे सिक्के मिले हैं, जो तुम्हे लेना हो तो सस्ती कीमत पर दे देगें । फरियादी द्वारा उक्‍त सिक्के असली चॉदी के पाये जाने पर दूसरी मुलाकात में उक्त पुरुष एवं महिला से फरिय...

उद्योग स्थापित करने के लिए अप्रवासी भारतीयों को मिलेगी सुविधाएं

खरगोन। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए 24 मार्च से संपूर्ण देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। यहीं स्थिति अन्य देशों में रही थी। ऐसे हालातों में ऐसे भारतीय नागरिक, जो अन्य देशों के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में अपना उद्योग या व्यवसाय छोड़कर अपने-अपने प्रदेश वापस चले आए थे। ऐसे अप्रवासी नागरिकों के लिए मप्र शासन व भारत सरकार ने आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयास प्रारंभ किए है। इसी के मद्देनजर जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के महाप्रबंधक एसएस मंडलोई ने बताया कि जो व्यक्ति स्वयं का उद्योग या सेवा प्रारंभ करने के इच्छुक है, वे ष्शासन की उद्योग नीति की सुविधाओं की जानकारी ले सकते है। इसके लिए ऐसे इच्छुक व्यक्ति जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की प्रबंधक चंचल अग्रवाल के नंबर 9685407603 पर संपर्क कर सकते है। जिले में अब तक 56 हजार से अधिक लिए सैंपल खरगोन। कोरोना संक्रमण की पहचान कर उनके उचित उपचार के लिए जिले में अब तक 56 हजार 911 सैंपल सैंपल लिए गए है। इनमें से 52 हजार 76 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 3795 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। मुख्य चिकित्सा एव...

खरगोन पुलिस द्वारा कुम्हारखेड़ा में अवैध शराब वालों के विरूद्ध की कार्यवाही

Image
खरगोन। खरगोन थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले द्वारा शनिवार तड़के दलबल के साथ ग्राम कुम्हारखेड़ा में तीन अलग-अलग स्थानों पर दबीश देकर कुल 1282 अवैध रूप से कच्ची शराब नष्ट की गई। थाना प्रभारी वास्कले ने बताया कि ग्राम कुम्हारखेड़ा के कुंदा नदी किनारे महुआ की शराब निर्मित करने की सामग्री एवं करीब 1200 किग्रा महुआ लाहन, जिसकी किमत 1 लाख रूपए है, उसे नष्ट किया गया। वहीं आरोपी गोपिया उर्फ गोपी पिता रमेश निवासी कुम्हारखेड़ा के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की, जिसकी किमत 10 हजार रूपए है। इसके अलावा गांव की ही रेखाबाई पति विक्रम के यहां भी दबीश देकर 22 लीटर कच्ची शराब महुआ जब्त किया। इसकी किमत 3 हजार रूपए है। थाना प्रभारी वास्कले ने बताया कि ग्राम कुम्हारखेड़ा में कई दिनों से अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय सूचना मिल रही थी, जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही में उनि करनसिंह जौधा, सउनि प्रेमसिंह सेमले, प्रआर अरशद खान, हकीम खान, आर नानकराम रमेश खोड़े, रामसेवक का सराहनीय योगदान रहा।

कलेक्टर ने नागरिकों से घर पर लाईव दशहरा कार्यक्रम देखने की अपील की

Image
खरगोन। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि आज रविवार को नवगृह मेला मैदान पर आयोजित होने वाले रावण दहन के कार्यक्रम को घर पर ही लाईव देखे। इस कार्यक्रम को डिजीयाना न्यूज के चैनल नंबर-2 शाम 7 बजे से दिखाया जाएगा। मप्र शासन के निर्देशानुसार रावण दहन में केवल 100 व्यक्तियों को ही अनुमति होगी। साथ ही 7 अक्टूबर को आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में लिए गए निर्णयानुसार इस वर्ष रावण रावण दहन के आयोजन में आतिशबाजी नही होगी। वहीं इस वर्ष रावण दहन की ऊंचाई भी 31 फिट की ही रहेगी। कलेक्टर व एसपी ने देखी व्यवस्थाएं शनिवार शाम को कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी और पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने संयुक्त रूप से रावण दहन स्थल और श्रीराम जुलूस मार्ग का अवलोकन किया। रावण दहन स्थल पर सीमित संख्या में नागरिकों के लिए व्यवस्था को देखते हुए पार्किंग और आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके, इसके लिए भारी वाहनों को खरगोन शहर के बाहर ही रोका जाएगा। वहीं कसरावद और बड़वानी की ओर से आने व इस मार्ग की ओर जाने वाले वाहनों के लिए मार्ग डायवड करने के निर्देश द...

अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन द्वारा अवैध शराब रखने वाले आरोपी को न्याायालय उठने तक के कारावास व 1500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया  खरगोन। कार्यालय जिला लोक अभियोजन खरगोन के सहायक मीडिया प्रभारी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री रमेश विजारनया ने बताया कि दिनांक 09.03.2020 को पुलिस मेनगांव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम मागरूल में पंचायत भवन के पास अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो आरोपी गणेश पिता तोताराम निवासी मागरूल बुजुर्ग के पास से 16 क्वाेर्टर देशी प्लेेन मदिरा विक्रय करने हेतु अवैध रूप से बिना अनुज्ञा पत्र के आरोपी के आधिपत्य में रखी हुई पायी गयी। आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट खरगोन श्री आशीष दवण्डे के समक्ष पेश किया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन ने आरोपी को आबकारी एक्ट के अपराध में न्यायालय उठने तक के कारावास व 1500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में पैरवी अमरेन्द्र् कुमार तिवारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी खरगोन द्वारा की गई।    

भाजपा से निष्काषित पूर्व विधायक की हुई वापसी

Image
  कार्यकर्ताओ के एक गुट ने दर्ज कराया विरोध मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। 2018 में सम्पन्न हुए विधानसभा के दौरान महेश्वर विधानसभा में भाजपा के पूर्व विधायक राजकुमार मेव को टिकिट न मिलने के कारण, निर्दलीय चुनाव लड़ने पर पार्टी से निष्काषित कर दिया गया था। प्रदेश में चल रहे उपचुनाव के समर के दौरान शुक्रवार को मेव की फिर से पार्टी में वापसी हो गयी। समीपस्थ मान्धाता विधानसभा में उपचुनाव के कारण चल रहे चुनावी संग्राम में आयोजित सभा के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, खंडवा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद नंद कुमार सिंह चौहान, खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, खरगोन के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राठौर की उपस्थिति में मेव की भाजपा में वापसी की घोषणा हुई।  क्षेत्र के सभी निष्काषितो की हुई वापसी:  विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र से पूर्व विधायक मेव के साथ अन्य 8 समर्थकों हुए थे निष्काषित: विधानसभा चुनाव में पूर्व विधायक मेव  द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ने की सजा पार्टी से निष्काशन के के रूप में भुगतनी पड़ी। उनके साथ महेश्वर विधानसभा के 8 अन्य मेव समर्थकों को...

दुष्कर्म व मारपीट करने वाले का आरोपीगणों का जमानत आवेदन खारिज कर जेल भेजा

विदिशा। श्रीमान वीरेंद्र वर्मा जेएमएफसी कुरवाई कोर्ट द्वारा दुष्कर्म व मारपीट करने आरोपी प्रदीप शर्मा और कुलदीप शर्मा का जमानत आवेदन खारिज कर जेल भेज दिया !  फरियादिया ने दिनांक 20/10/2020 को थाना कुरवाई में हाजिर होकर आरोपी कुलदीप शर्मा के द्वारा जबरन बलात्कार करने वावत् . एक हस्त लिखित आवेदन पेश किया है कि मेरी शादी 13 मई 2014 में हुई थी शादी के दो महीने बाद ही मेरे पति प्रदीप शर्मा मेरे साथ मारपीट करने लगे , एवं मेरे देवर कुलदीप शर्मा मेरे पति एवं ससुर के जाने के बाद मेरे साथ जबरन गलत काम करते है , मेरे देवर ने कई बार गलत काम किया , अभी आखरी बार मई में 15-16 को मेरे साथ जबरदस्ती गलत काम किया था । मैं इस बात को विरोध करती हूं तो मेरा देवर मुझसे कहता है अगर किसी को बताया तो मैं तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को जान से खत्म कर दूंगा में रिपोर्ट करती हूं कि कार्यवाही की जाये । आरोपी के विरुद्ध धारा 376(2)n,323,506 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया और विवेचना में लिया गया आरोपी प्रदीप शर्मा और कुलदीप शर्मा को गिरफ्तारी किया गया और न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपीगणों का जमा...