जिला एवं पुलिस प्रशासन ने किया मार्च पास्ट
खरगोन। शनिवार को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि राष्ट्रीय एक्ता के रूप में मनाई गई। इस दौरान शाम को जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में मार्च पास्ट किया गया। यह मार्च पास्ट पुलिस थाना खरगोन से प्रारंभ हुआ, जो पोस्ट ऑफिस चौराहा होते हुए चावला बिल्डिंग पहुंचा यहां से मार्च पास्ट पुनः थाना परिसर पहुंचा और समापन हुआ। मार्च पास्ट से पहले कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार, डॉ. नीरज चौरसिया, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर सहित अन्य अधिकारियों ने थाना परिसर के बाहर मंच पर स्व. डॉ. सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र की पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया। मार्च पास्ट में एसडीओपी रोहित अलावा, नपा सीएमओ श्रीमती प्रिंयका पटेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नेहा शिवहरे, खरगोन थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले, यातायात प्रभारी मुकेश हायरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ खरगोन। शनिवार को स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि राष्ट्रीय एक्ता के रूप में मनाई गई। इस दौरान स्वामी विवेकानंद सभागृह में अधिकारी व कर्मचारियों...