भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है -जीतू पटवारी

बड़वाह --(सुनील नामदेव)पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने रविवार को मान्धाता उपचुनाव में शामिल होने के पूर्व नगर के काग्रेस कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात के दौरान उन्होंने भाजपा को लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है|भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष लक्ष्मण काग ने उनके द्वारा दिए गए ब्यान कि कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहाकि महाभारत युद्ध में करण को अपना रथ का पहिया जमीन में धंसने पर धर्म याद आया|पटवारी पहले यह बताएं कि 1975 में लोकतंत्र की हत्या कर आपातकाल किसने लगाया विपक्षी नेताओं को जेल में ठुसने वाली पार्टी को आज लोकतंत्र याद आ रहा है|कांग्रेस कई बार गैर कांग्रेसी सरकारों को बर्खास्त कर लोकतंत्र की हत्या कर चुकी है आज वह लोकतंत्र की बात करें तो उसे अपने इतिहास को टटोलना चाहिए वर्तमान संदर्भों में यह कहा जाना प्रासंगिक है|


 


 


*जनता से किए गए वादों को पूरा न करने पर कांग्रेस के ही एक समूह ने अगर विरोध किया*


 


 


भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण काग ने कहाकि कमलनाथ एवं उनकी सरकार अपने दल के अनुशासन को नहीं रख पाए अपनी सरकार नहीं चला पाए तो आत्म विश्लेषण न करते हुए भाजपा को दोष दे तो इसे केवल शुतुरमुर्ग की नीति कहा जा सकता है|जनता से किए गए वादों को पूरा न करने पर कांग्रेस के ही एक समूह ने अगर विरोध किया है तो आपके कार्य प्रणालियों की कमी का परिणाम ही कहा जाएगा| आप ने यह भी कहा कि श्री पटवारी आरोप लगाने के पूर्व अपनी पार्टी के कार्यकलाप और इतिहास कि जानकारी रखने कि बात कही|


..........................................................................................................................................................


बडवाह – राष्टीय स्वयं सेवक संघ जिला बडवाह द्वारा रविवार को नगर कि दो बस्तियों में विजय दशमी पर्व के पावन अवसर पर शस्त्र पूजा एवं प्रकट उत्सव स्वयं सेवको के द्वारा महादेव वाल्मीकि बस्ती कस्तूरबा मार्ग में मनाया गया|सायंकाल में स्वयं सेवको के द्वारा अपने अपने घरो में शस्त्र पूजन अर्चन किया जायेगा|राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयं सेवकों ने शस्त्र पूजन करके विजयदशमी के दिन स्थापना दिवस पर्व मनाया।नगर में संघ की शाखाओं में स्वयं सेवकों और पदाधिकारियों ने एकत्र होकर शस्त्र पूजन किया और शक्ति को बढ़ाने का संकल्प लिया।विजयदशमी के दिन 27 सितंबर 1925 को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की स्थापना हुई थी।तब से संघ विजयदशमी के दिन अपना स्थापना दिवस मनाया गया|वरिष्ठ पदाधिकारियों ने स्वयं सेवकों को संघ की स्थापना के उद्देश्य बताए।साथ ही वर्तमान स्थितियों पर चर्चा की गई।


************************


 


आज होगा 31 फिट ऊँचे दशानन का दहन, 30 से अधिक पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात 


-शासन की गाइडलाइन के अनुसार होगा दहन, नपा करेगी विद्युत और पानी की व्यवस्था



बड़वाह। नगर में विजयादशमी पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। कोविड-19 के कारण इस बार 51 फिट की बजाय मात्र 31 फिट लंम्बा रावण का पुतला तैयार किया गया है। ख़ास बात यह है कि इंदौर के कलाकारों द्वारा पुतले के मुंह को थर्माकोल से आकृति दी गई है। जो आकर्षण का केंद्र रहेगी। वही कोविंड के कारण न तो आतिशबाजी होगी, न ही राम लक्ष्मण एवं हनुमान जी की शोभायात्रा निकलेगी। केवल सोमवार शाम को दशानन का पुतला दहन कर बुराई पर अच्छाई की सदैव विजय का संदेश दिया जाएगा। इंदौर में तैयार हुए रावण के पुतले को वाहन से बड़वाह लाया गया। उसे कॉलेज के निर्माणाधीन भवन में रखा गया है। 


सार्वजनिक गणेशोत्सव व दशहरा समिति के तत्वाधान में सोमवार को शासकीय कॉलेज ग्राउंड में रावण दहन होगा। समिति अध्यक्ष सुनील नामदेव व पूर्व नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अनिल राय, विजय महाजन ने बताया कि शासन की गाइडलाइन का इंतजार करने के कारण हम पहले से रावण तैयार नहीं करवा पाए। जैसे ही हमे शासन की गाइडलाइन मिली तो तीन दिन पहले ही इंदौर के कलाकार से रावण तैयार करवाया गया। तीन दिन में 31 फिट का रावण तैयार करके बड़वाह भेजा है। जिसका सोमवार रात 7 बजे दहन होगा। 


 


सफाईकर्मियों द्वारा मैदान में कराई सफाई...


नपा सीएमओ राधेश्याम मंडलोई ने बताया की आयोजन को लेकर कॉलेज प्रांगण में विशेष तैयारिया की गई है। नपा के सफाईकर्मियों द्वारा मैदान की साफ-सफाई करवाई गई। पर्याप्त रोशनी के लिए नपा द्वारा कॉलेज में हैलोजन लगवाए गए है। पानी की व्यवस्था हेतु टैंकर भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा पुरे समय नपा का अग्निशमन दल भी मौके पर मौजूद रहेगा।


 


महिला आरक्षक रखेगी मनचलों पर नजर...


थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने बताया की पर्व निर्विघ्न संपन्न हो, इसके लिए आयोजन के दौरान करीब 25-30 पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। इनके साथ महिला आरक्षक भी होंगी। जो शरारती एवं मनचले युवकों पर भीड़ में नजर रखेगी। इसके अलावा नगर सुरक्षा समिति के महिला-पुरुष सदस्य भी सुरक्षा व्यवस्था माकूल बनाने में पुलिस का सहयोग करेंगे। अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस,चीता वाहन एवं डायल-100 भी मौके पर मौजूद रहेगी।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम