स्नातक प्रथम/स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के सीएलसी चतुर्थ चरण की समय सारणी जारी

खरगोन। सत्र 2020-21 के अंतर्गत शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय व निजी अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का सीएलसी चतुर्थ चरण 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आयोजित होगा। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं निजी अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि सीएलसी चतुर्थ चरण के अंतर्गत रिक्त सीटें ओपन श्रेणी की होंगी। सीएलसी चतुर्थ चरण के अंतर्गत 3 नवंबर से पोर्टल पर रिक्त स्थान की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। सीएलसी चतुर्थ चरण के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष तथा स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के लिए 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आवेदन नवीन पंजीयन करा सकेंगे। नवीन आवेदक तथा ऑनलाईन सत्यापन से वंछित आवेदकों द्वारा 2 नवंबर से 4 नवंबर तक दस्तावेजों का सत्यापन करा सकेंगे। स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर 5 नवंबर से 10 नवंबर तक रिक्त स्थानों वाले पसंद के महाविद्यालयों में आवेदक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर प्रातः 10.30 से दोपहर 1 बजे तक रिपोर्टिंग करेंगे। आवेदक एक से अधिक महाविद्यालय में प्रवेश के लिए निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्टिंग कर सकेंगे।


ऑनलाईन भुगतान नहीं करने पर होगा नाम विलोपित


महाविद्यालय 5 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक आवेदकों के निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त आवेदन के आधार पर महाविद्यालयों में पाठ्यक्रमानुसार रिक्त सीटों के लिए दोपहर 3 बजे तक गुणानुक्रमानसार प्रवेश मेरिट सूची जारी की जाएगी। महाविद्यालयों द्वारा जारी मेरिट सूची में स्थान पाने वाले समस्त आवेदकों को महाविद्यालय स्तर पर सीट आवंटित करेंगे तथा आवेदक शुल्क का ऑनलाईन भुगतान कर प्रवेश सुनिश्चित करेंगे। यदि आवेदक का नाम एक से अधिक महाविद्यालय की प्रवेश मेरिट सूची में है, तो आवेदक किसी एक महाविद्यालय का चयन कर ई-प्रवेश पोर्टल के माध्यम से उसी दिन अर्थात 5 नवंबर को ऑनलाईन प्रवेश शुल्क की प्रथम किश्त की राशि का ऑनलाईन भुगतान कर प्रवेश सुनिश्चित करेंगे। मेरिट सूची में सम्मिलित आवेदक द्वारा प्रवेश शुल्क का उसी दिवस रात्रि 12 बजे तक प्रवेश शुल्क का ऑनलाईन भुगतान नहीं करने पर आवेदक का नाम जारी प्रवेश मेरिट सूची से विलोपित करने की कार्यवाही की जाएगी।


10 परीक्षाओं के परिणाम हुए घोषित


खरगोन। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने 10 परीक्षाओं ने परिणाम गुरूवार को घोषित कर दिए है। इनमें बीएससी फाईनल कम्यूटर साईंस, बीकॉम फाईनल ईयर आनर्स, बीए एलएलबी आनर्स तथा एमएससी के 4 तथा अन्य 3 परीक्षाओं के परिणाम शामिल है। पात्र अभ्यर्थी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते है।


 


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम