सीसीआई ने बुधवार को खरीदा 6 हजार 542 क्विंटल कपास

खरगोन। सीसीआई द्वारा बुधवार को जिले की 6 कपास मंडियों से 6 हजार 542 क्विंटल कपास खरीदा। खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सीसीआई द्वारा खरगोन कपास मंडी से 3 हजार क्विंटल कपास की खरीदी की। जबकि भीकनगांव से 1250 क्विंटल, बड़वाह से 350 क्विंटल, कसरावद से 1404 क्विंटल, सनावद से 350 क्विंटल तथा करही कपास मंडी से 188 क्विंटल कपास सीसीआई द्वारा खरीदा गया। मंडी सचिव किरार ने बताया कि बुधवार को खरगोन कपास मंडी में कुल 630 वाहन व 130 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई। इस दौरान 7 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई। बुधवार को कपास का अधिकतम भाव 5725 रहा। जबकि न्यूनतम भाव 3800 व औसत भाव 4700 रहा।


रूक जाना नही के लिए 30 अक्टूबर तक करें आवेदन


खरगोन। हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूलो में असफल विद्यार्थियो के लिए शिक्षा विभाग ने रूक जाना नही योजना शुरू की है। इस योजना के दूसरे चरण के तहत आवेदन लिए जा रह है। हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा में असफल हुए व्यक्ति 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है।


स्कॉलरशिप के लिए आवेदन 31 अक्टूबर तक ऑनलाईन आमंत्रित


खरगोन। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट की नवीन और नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की हायर सेकेंडरी परीक्षा वर्ष 2020 में उत्तीर्ण टॉप 20 पर्सेंटाईल अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी नवीन छात्रवृत्ति के लिए एवं वर्ष 2016 से वर्ष 2019 तक के चयनित विद्यार्थी नवीनीकरण छात्रवृत्ति के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर केवल ऑनलाईन आवेदन ही कर सकेंगे। सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप के लिए दिशा-निर्देश मंडल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in एवं नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल http://www.scholarships.gov.in पर उपलब्ध है।


प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कारों के आवेदन की अंतिम तिथि आज


खरगोन। भारत सरकार महिला बाल विकास विभाग द्वारा असाधारण क्षमता और उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बाल शक्ति पुरस्कार प्रदाय किया जाता है। साथ ही बच्चों के विकास, सुरक्षा एवं कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा संरथाओं को बाल कल्याण पुरस्कार प्रदान किए जाते है। इसकी विस्तृत दिशा-निर्देश भारत सरकार की वेबसाईट http://www.aca.wed.nic.in पर उपलब्ध है। इन पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की आज गुरूवार अंतिम तिथि है।


1 नवंबर को शासकीय भवनों पर होगी विद्युत सज्जा


खरगोन। रविवार 1 नवंबर मप्र स्थापना दिवस पर प्रदेश में स्थित सभी मुख्य शासकीय भवनों पर विद्युत सज्जा की जाएगी। इस आशय के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. श्रीनिवास शर्मा ने जारी किए है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि मप्र स्थापना दिवस पर सभी मुख्य शासकीय भवनों पर विद्युत सज्जा की जाए।


 


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम