अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में ज्ञापन सौंपा

भगवानपुरा 24 अक्टूबर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तहसील कार्यालय में आज तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं नारे लगाते हुए यही बनेगा यही बनेगा कन्या परिसर और एकलव्य विद्यालय यही बनेगा एबीवीपी जिन्दाबाद आदि जोशभरे नारों के साथ शनिवार को एबीवीपी नगर इकाई ने तहसील कार्यालय में कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौपकर भगवानपुरा में कन्या परिसर और एकलव्य विद्यालय के जल्द निर्माण की मांग की है। जिसमें एबीवीपी के जिला जनजाति प्रमुख ईश्वर सिसोदिया ने बताया कि शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पिछले 4 सालों से भगवानपुरा में सुचारू रूप से चल रहा था।जो फ़िलहाल में धूलकोट में स्थानांतरित है और मॉडल स्कूल में चल रहा है साथ ही मॉडल स्कूल में पिछले सत्र में पानी की समस्या से भी बालिकाओं को परेशानी उठाना पड़ी थी। जबकि मुख्यालय पर कन्या परिसर के लिए भूमि पहले से ही आवंटित की गयी है। भगवानपुरा में एकलव्य विद्यालय भी स्वीकृत हुआ है जिसे धुलकोट ले जाने की बात चल रही है। वहीँ एबीवीपी के नगर मंत्री शिवम सोलंकी ने कहा कि जब मुख्यालय पर ही दोनों विद्यालय के लिये भूमि पर्याप्त है तो दूसरी जगह बनाने का सवाल ही नही उठता। आगे एबीवीपी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि जल्द ही हमारी मांग पूरी नही होती है तो तहसील स्तर और जिला स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा हम कलेक्टर महोदय से जल्द ही कन्या परिसर और एकलव्य विद्यालय बनवाने की मांग करते है। और ज्ञापन में लिखा है कि 2 -3 सालों से राजनीति षडयंत्र के चलते यह कन्या परिसर धूलकोट में चल रहा है किन्तु भगवानपुरा मुख्यालय पर आजतक सरकार द्वारा परिसर का भूमिपूजन किसी जनप्रतिनिधि द्वारा नही किया गया। खास बात ये है कि भगवानपुरा मुख्यालय होने के साथ साथ यहां पुलिस थाना जनपद पंचायत तहसील आईटीआई कॉलेज विधानसभा होने के बावजूद भी जनपद मुख्यालय पर कन्या शिक्षा परिसर की उपेक्षा की जा रही है जबकि पहली प्रथमिकता जनपद मुख्यालय को है यहां सैकड़ो ग्रामों के विद्यार्थी अध्ययन के लिए आते है । ज्ञापन के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने सामाजिक दूरी का पालन करना के साथ ही मुहँ पर मास्क भी लगाया। ज्ञापन देने के दौरान एबीवीपी के नगर मंत्री शिवम सोलंकी, नगर उपाध्यक्ष सचिन मालविया, विनय मालविया ,हरीश मालविया, विक्की चौधरी ,रूपेश चौधरी, मालसिंह डुडवे , गोपाल तंवर, नीलेश वास्कले ,विशाल वर्मा, आकाश मुजाल्दे , आदि मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार