खरगोन पुलिस द्वारा कुम्हारखेड़ा में अवैध शराब वालों के विरूद्ध की कार्यवाही


खरगोन। खरगोन थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले द्वारा शनिवार तड़के दलबल के साथ ग्राम कुम्हारखेड़ा में तीन अलग-अलग स्थानों पर दबीश देकर कुल 1282 अवैध रूप से कच्ची शराब नष्ट की गई। थाना प्रभारी वास्कले ने बताया कि ग्राम कुम्हारखेड़ा के कुंदा नदी किनारे महुआ की शराब निर्मित करने की सामग्री एवं करीब 1200 किग्रा महुआ लाहन, जिसकी किमत 1 लाख रूपए है, उसे नष्ट किया गया। वहीं आरोपी गोपिया उर्फ गोपी पिता रमेश निवासी कुम्हारखेड़ा के कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की, जिसकी किमत 10 हजार रूपए है। इसके अलावा गांव की ही रेखाबाई पति विक्रम के यहां भी दबीश देकर 22 लीटर कच्ची शराब महुआ जब्त किया। इसकी किमत 3 हजार रूपए है। थाना प्रभारी वास्कले ने बताया कि ग्राम कुम्हारखेड़ा में कई दिनों से अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय सूचना मिल रही थी, जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही में उनि करनसिंह जौधा, सउनि प्रेमसिंह सेमले, प्रआर अरशद खान, हकीम खान, आर नानकराम रमेश खोड़े, रामसेवक का सराहनीय योगदान रहा।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम