Posts

Showing posts from July, 2020

अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई

Image
 खरगोन।वरिष्ठ कार्यालय द्वारा विशेष अभियान दिनांक 01/07/2020 से 31/07/2020 तक जिले में अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु निर्देश प्राप्त हुए हैं उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह पवार व अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) खरगोन के कुशल मार्गदर्शन में उक्त अभियान के दौरान थाना प्रभारी मेनगांव उप निरीक्षक गोपाल निगवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम मे उप निरीक्षक अनिल जाधव, सउनि संजीव साठे प्र.आ. दिलीप ठाकरे लगाया गया था।  दिनांक 31/07/2020 को कुंदा नदी में आरोपी मिथुन वर्मा , जितेंद्र वर्मा व अन्य एक द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर ट्रैक्टर के द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा था । मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक को सुबह 7:15 बजे जेसीबी और ट्रैक्टर को अवैध रूप से कुंदा नदी ग्राम मांगरूल में रेत चोरी करते पाये जाने पर दबिश के दौरान पुलिस को देखकर आरोपी ट्रैक्टर व जेसीबी मशीन छोड़कर मौके से फरार हो गए, मौके से ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन कोई कीमती ₹800000 जप्त कर थाना मेनगांव में अपराध क्रमांक 309/20 धार...

बैंक कर्मचारी को गोली मारकर लुटा

Image
भीकनगांव 31जुलाई2020। भीकनगांव के ग्राम छिर्वा के समीप बामण खोदरा गाँव से आईडीएफसी बैंक का एजेंट स्व सहायता समूह की किश्त लेने गया था। वापस आते वक्त छिर्वा के पास बैंक के कर्मचारी अमित पिता अनिल भावसार को गोली मारकर लूट लिया गया। अनिल के पास से कितने रुपये थे इसकी पुष्टि नही हो पाई है। 108 के मेडिकल टेक्निशियन योगेश राठौर ने बताया अमित को पीठ पर दो गोली लगी है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। अमित को 2 गोली लगने से गम्भीर अवस्था मे खरगोन से इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

ट्रेक्‍टर चोरी के आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी अरसद खॉ पिता आजाद खॉ निवासी निपानीया थाना अकोदिया का जमानत आवेदन पत्र अभियेाजन की ओर से विडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से उपस्थित कमल गोयल एडीपीओ के तर्को से सहमत होते हुए निरस्‍त किया गया।   सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 17/07/2020 के रात्री10 बजे फरियादी बसंतीलाल ने सोनालीका ट्रेक्टर जो एक माह पहले खिंची साहब के शौ रूम से ख़रीदा था। जिसका रजिस्‍टेशन नंबर उसके पास नही आया था, अपने बाडे में खडा किया था। सुबह उठकर देखा तो वह ट्रेक्टर नही दिखा। कोई अज्ञात बदमाश रात्रि में चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर की । अनुसंधान के दौरान आरो‍पी को गिरफतार‍ किया गया था। आज दिनांक 31/07/2020 को आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त किया गया।    

फिरौती मांगने वाले दो ओर आरोपीगण का जमानत आवेदन निरस्‍त

शाजापुर । जिला मीडिया प्रभारी श्री सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि न्यायालय श्रीमान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपीगण दीपक पिता तखतसिंह राजपुत उम्र 21 वर्ष निवासी कुरावर वार्ड नं 02 एवं दीपक पिता दौलतसिंह राजपुत उम्र 19 वर्ष निवासीगण लसुडलिया रामनाथ दोनो तहसील नरसिंहगढ जिला राजगढ का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से उपस्थित श्री संजय मोरे अति डी‍पीओ के तर्को से सहमत होते हुए निरस्‍त किया गया।    श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 02/03/2020 को फरियादी सतीश पुष्‍पद जो ड्राइवर होकर नगर पालिका शुजालपुर में इंजीनियर के पद पर उस समय पदस्‍थ राहुल गुप्‍ता निवासी पचोर की स्विफट डिजायर कार एमपी 09 सी व्‍हाय 7032 पर ड्रायवर था । वह राहुल गुप्‍ता को रोजाना की तरह छोडकर कार को जटाशंकर महादेव मंदिर के पास खाली मैदान में खडे कर गाडी में लेटा था । उसी समय 04 लोग आये और गाडी में घुस गये। उन लोगो ने मुह पर कपडा बंधा था। उसमें से 03‍ लोगो ने उसे पकड लिया और एक ने कनपटी पर कटटा अडा दिया और मारपीट कर गाडी की चाबी मांगी तो उसने डरकर...

आरोपी को भेजा जेल

शाजापुर। श्रीमती ममता पाराशर एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्री संजीव कुमार पालीवाल द्वारा आरोपी माखन पिता नारायण सिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हरणगांव को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।    फरियादी पवन राठौर ने थाना लालघाटी पर रिपोर्ट लिखाई थी। फरियादी के ट्रक में से सोयबीन तेल के 6 केन अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे। उक्त प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जिला जेल शाजापुर भेजा गया।        

मारपीट कर लूट करने वाले आरोपी को न्यायालय ने भेजा जेल

शाजापुर। श्रीमती तुलसी मानकर एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्री महेश कुमार माली द्वारा आरोपी रूपसिंह पिता रमेश भील उम्र 30 वर्ष निवासी हाजीपुर, थाना सारंगपुर का जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया।   फरियादी मोहन पिता नारायण सिंह ने थाना सलसलाई पर आरोपीगण सानु उर्फ रूप सिंह पिता भरतरी , शुभम उर्फ कातिर्क पिता रामेश्वर माली, रूपसिंह पिता रमेश भील निवासीगण हाजीपुर के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी थी। आरोपीगण ने फरियादी के साथ मारपीट एवं लूट की घटना कारित की थी। थाना सलसलाई द्वारा आरोपी रूपसिंह पिता रमेश भील को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।    

दुष्‍कर्मी का जमानत आवेदन निरस्‍त

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्‍यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी राजेश पिता भगवानसिंह मालवीय उम्र 25 वर्ष निवासी मोहम्‍मदपुर मछनाई थाना कालापीपल का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया ।   श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 29/06/2020 को रात्री करीब 8 बजे पीडिता अपने घर के आंगन में बैठी थी उसके माता पिता घर के पीछे वाले कमरे में थे। उस समय आरोपी राजेश एकदम से आया और पीडिता को खीचकर पीछे जंगल के नाले में ले गया और उसके साथ जबरन बलात्‍कार किया । पीडिता जोर से चिल्‍लाई तो आरोपी ने उसका मुंह दबा दिया ओर बोला की घटना किसी को बताई तो जान से खत्‍म कर दुंगा। पीडिता ने घटना की रिपोर्ट थाना कालापीपल पर की । अनुसंधान के दौरान दिनांक 01/07/20 को आरोपी को गिरफतार कर सक्षम न्‍यायालय में पेश किया गया। जब से आरोपी उप जेल शुजालपुर में बंद है। आज दिनांक 31/07/2020 को आरोपी का जमानत ...

जिले में 740 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित

638 की नेगेटिव व 47 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट     खरगोन 31 जुलाई 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 47 मरीजों की पुष्टि की गई है। गत गुरूवार रात्रि 10 बजे प्राप्त रिपोर्ट में 51 खरगोन के बताए गए, लेकिन इनमें 47 खरगोन की रिपोर्ट है। जबकि 60 और 65 वर्षीय पुरूष धामनोद के और मंडलेश्वर वार्ड क्र.4 के 2 व्यक्तियों की रिपिट पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। इस तरह जिले के कुल 47 मरीजों में कसरावद के 11, खरगोन की गांधी नगर कॉलोनी के 4, नागेश्वर कॉलोनी के 2 एवं जवाहर नगर, पटेल नगर, गंगा नगर, औरंगपुरा व मोतीपुरा का 1-1 मरीज शामिल है। इसके अलावा भगवानपुरा के 6, गोगावां के बड़गांव के 3, नयापुरा व शाहपुरा के 2-2 एवं नागझिरी गोगावां, पानवा व सेगांव का 1-1, सनावद व मंडलेश्वर के 3-3, महेश्वर रोड़ बड़वाह का 1 एवं महेश्वर के 2 मरीज शामिल है। पिछले 24 घंटे में 13 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। अब जिले में कुल 740 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 563 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। ज...

कृषि विभाग ने 11 फर्मों के लाईसेंस निरस्त किये

खरगोन 31 जुलाई 2020। कृषि विभाग के मैदानी अमले और गठित दलों द्वारा समय-समय पर जिले की कई फर्मों से खाद, बीज व कीटनाशकों के नमूने लिए गए। नमूनों की रिपोर्ट आने के पश्चात विभाग के बीज अनुज्ञापन अधिकारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किए गए थे। सूचना पत्र के जवाब में फर्मों द्वारा प्रस्तुत किए गए कारणों को अमान्य करते हुए बीज अनुज्ञापन एवं कृषि उप संचालक एमएल चौहान ने अधिनियम 1966 एवं बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 के नियम एवं 15(क)(स) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बीज और उर्वरक के लाईसेंस निलंबित कर दिए है। उप संचालक चौहान ने बताया कि इस वर्ष जिले में विभिन्न फसलों में बीजों के 289 नमूने लिए गए थे, जिनमें 191 मानक और 7 अमानक पाए गए, जिन्हें सूचना पत्र जारी करने के पश्चात लाईसेंस निलंबित कर दिए गए। इसके अलावा 231 नमूनें उर्वरक के लिए गए थे, जिसमें 193 मानक और 12 अमानक पाए गए। इसी तरह कीटनाशकों के 56 सैंपल लिए गए थे। इसमें 24 मानक पाए गए और 5 अमानक। कारण बताओ सूचना पत्र जारी होने के बाद लाईसेंस निलंबित करने की कार्यवाही की गई।   इन 11 के लाईसेंस किए निलंबित   कृषि ...

मास्क नहीं पहने वाले लोगों के बनाए चालान

Image
  खरगोन 31 जुलाई 2020। नपा द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के लिए शहर में गायत्री मंदिर तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा एवं बावड़ी बस स्टैंड पर टेंट लगाकर दल निगरानी रख रहा है। नपा द्वारा शुक्रवार बिना मास्क वाले ऐसे 193 लोगों पर कार्यवाही की गई। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि शुक्रवार को 193 लोगों पर कार्यवाही कर चालान बनाए गए। इस दौरान कुल 19 हजार 300 रूपए का राजस्व वसूला गया।

सोमवार को सशर्त लॉकडाउन में छूट

Image
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न   खरगोन 31 जुलाई 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में शुक्रवार को आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में सदस्यों ने आम नागरिकों की जरूरतों और मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन का हवाला देते हुए सोमवार को लॉकडाउन से छूट देने की बात रखी। सदस्यों ने कहा कि गत सोमवार से प्रशासन द्वारा लगातार की गई कार्यवाही के बाद लोग मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने लगे है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए सोमवार को लॉकडाउन से मुक्त रखा जा सकता है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि यह सच है कि बिना मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर प्रशासन द्वारा ज्यादा संख्या में कार्यवाही की गई है। यदि नागरिक कोरोना काल में इन निर्देशों का पालन करता है, तो सोमवार को लॉकडाउन में सशर्त छूट दी जा सकती है। आम नागरिकों को अब स्व अनुशासित होना होगा। आम नागरिकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सशर्त राहत दी जा रही है। यह राहत सिर्फ प्रयोग के तौर पर इस सोमवार (3 अगस्त) की दी जाती है। अगर नागरिक मास्क व फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते है, तो आगे के ...

आज रात प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार जिले के कुल 51 व्यक्तियों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

प्राप्त सूची के अनुसार इन स्थानों के निम्नलिखित व्यक्ति हुए संक्रमित   30 वर्षीय पानवा खलघाट, मंडलेश्वर के 31 और 28 वर्षीय युवक वार्ड 2 में 24 वर्षीय यूवक, वार्ड 4 में 54 वर्षीय पुरुष और 16 वर्षीय युवक, श्रीनगर मंडलेश्वर में 48 वर्षीय पुरुष, 23 वर्षीय युवक सांगी मंडलेश्वर, वार्ड नंबर नौ में 20 वर्षीय युवक, महेश्वर वार्ड नंबर 9 में 14 वर्षीय युवती, 60 वर्षीय पुरूष बिखरोन गाँव महेश्वर, 30 वर्षीय युवक महेश्वर, कृष्णापूरी सेगांव में 25 वर्षीय युवक, वार्ड 31 गांधी नगर खरगोन की 20 वर्षीय युवती और 60 वर्षीय महिला तथा 40-40 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय युवक वार्ड नंबर 21 ओरंगपुरा, 22 वर्षीय युवती मोतीपुरा खरगोन, के 65 वर्षीय पुरुष नागझिरी, 52 वर्षीय पुरुष टोली मोहल्ला बड़गाँव, खरगोन के अन्य 5 ऐसे व्यक्ति संक्रमित है जिनका निवास पता रिपोर्ट में दर्ज नही है। 70 वर्षीय पुरूष बलकवाड़ा कसरावद, 32 और 25 वर्षीय युवक वार्ड 11 कसरावद, 41 वर्षीय महिला और 42 वर्षीय पुरुष चिचलाय कसरावद, 62 और 39 वर्षीय पुरुष बुंदेला गली सनावद, 36 वर्षीय महिला बाहेती कॉलोनी सनावद, 55 वर्षीय महिला नवड़ा-टवड़ी कसरावद, 50,70,28,47...

नगर परिषद व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा की चालानी कार्यवाही

Image
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। नगर परिषद मंडलेश्वर एवं पुलिस प्रशासन ने मिलकर नगर में घूम रहे बगैर मार्क्स के नागरिकों के ऊपर कार्रवाई करते हुए रुपए 1800 की चलानी रसीद बनाई गई साथ ही मेन बाजारों में व्यापारिक संस्थानों को सख्त चेतावनी देते हुए सोशल डिस्टेंस बनाने व मार्क्स अनिवार्य लगाये ,नहीं लगाने पर रुपए 200 का चालान बनाकर दुकान सील करने को कहा गया। कार्रवाई के दौरान सभी व्यापारियों ने मार्क्स लगा रखे थे एवं स्वयं के द्वारा नियमों का पालन करने को कहा गया है। इंचार्ज सीएमओ श्री संजय कलोसिया जी द्वारा बताया गया है कि निकाय द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्रतिदिन नियमों का पालन कराने हेतु चलानी कार्रवाई की जावेगी कार्रवाई में पटवारी मंशाराम खांडे ,राजस्व प्रभारी कैलाश वर्मा ,सुखदेव डावर ,जावेद खान,भूपेंद्र तोमर,दरोगा कमल चौहान,मनोहर गोहर,सेलू गोहर, एसआई हेड साहब एवं आरक्षक आवश्यक रूप से उपस्थित थे

जिले में अब तक लिए गए 12529 सैंपल

खरगोन 30 जुलाई 2020। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अब तक जिले में कुल 12529 सैंपल लिए है। इसमें से 10968 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुए है। जबकि 693 (पिछले 24 घंटे में आए 2 को मिलाकर) कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वहीं 17 की मृत्यू हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 5 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। वहीं बुधवार देर रात्रि को प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना से संक्रमित 2 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें बड़वाह व महेश्वर का 1-1 मरीज शामिल है। इस तरह जिले में कुल 693 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 550 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 17 की मृत्यू तथा 126 मरीज स्थिर है। इसके अलावा होम कोरेनटाईन में 955 तथा अन्य संस्था में कोरेनेटाईन 46 लोग है। पिछले 24 घंटे में 68 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 383 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 108 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।  

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सिविल डिस्पेंसरी के समय को लेकर निर्देश किए जारी

खरगोन 30 जुलाई 2020। मिशन संचालक एनएचएम मध्य प्रदेश ने समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सिविल डिस्पेंसरी के समय निर्धारण के लिए पत्र के माध्यम से निर्देशित किया है। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं के समय में समानता लाए जाने के उद्देश्य से एवं मरीज की सुविधा के लिए समस्त सिविल डिस्पेंसरी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का समय प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया जाता है। शासकीय कार्यालय में संचालित सिविल डिस्पेंसरी का समय कार्यालयीन समय अनुसार 10.30 बजे से 5.30 बजे तक रहेगा। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित संजीवनी क्लीनिक का संचालन समय पूर्व की भांति प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। इस संबंध में संस्था स्तर पर अन्य सभी स्वास्थ्य सेवाएं ओपीडी, टेस्ट (8 कार्ड टेस्ट संस्थापक एवं 48 टेस्ट हब एंड स्पोक के माध्यम से जिला अस्पताल पर) मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवा प्रदायगी एवं टीकाकरण, परिवार कल्याण सेवा, असंचारी रोग नियं...

मास्क नहीं पहने वाले 135 लोगों के बनाए चालान, 1 दुकान की सील

Image
  खरगोन 30 जुलाई 2020।नपा द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के लिए शहर में गायत्री मंदिर तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा एवं बावड़ी बस स्टैंड पर टेंट लगाकर दल निगरानी रख रहा है। नपा द्वारा गुरूवार बिना मास्क वाले ऐसे 135 लोगों पर कार्यवाही की गई। वहीं 1 दुकान सील की गई है। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि गुरूवार को 135 लोगों पर कार्यवाही कर चालान बनाए गए। वहीं शहर स्थित 1 दुकानों पर शासन व प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करने पर उसे 4 दिनों के लिए बंद किया गया है। इस दौरान कुल 13 हजार 500 रूपए का राजस्व वसूला गया।

अवैध उत्खनन पर कार्यवाही, 2 जेसीबी व 3 ट्रेक्टर जब्त

Image
खरगोन 30 जुलाई 2020। खनिज विभाग द्वारा सनावद तहसील के कातौरा गांव और गोगावां तहसील के पेनपुरा गांव में अवैध उत्खनन और परिवहन करने पर कार्यवाही की गई है। प्रभारी खनिज अधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि 23 जुलाई को सनावद तहसील कातौरा गांव में खनिज मुरूम का अवैध रूप से उत्खनन करते पाए जाने पर खनिज निरीक्षक श्रीमती रीना पाठक ने 1 जेसीबी तथा 2 ट्रेक्टर-ट्रॉली का अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाए जाने पर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। इस प्रकरण में 1 लाख 58 हजार रूपए का अर्थदंड किया गया है। इसी तरह 28 जुलाई को गोगावां के पेनपुर गांव में रात्रि 1 बजे खनिज रेत का अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर 1 जेसीबी तथा 1 ट्रेक्टर जब्त कर प्रकरण बनाया गया है। प्रभारी खनिज अधिकारी तिवारी ने बताया कि अवैध उत्खनन का कार्य पेनपुर के दिनेश राठौर द्वारा कराया जा रहा था। मौके से जेसीबी व ट्रेक्टर चालक भाग निकले। वाहन चालक की व्यवस्था करने के बाद मौके से जेसीबी व ट्रेक्टर बिस्टान थाना प्रभारी की अभिरक्षा में खड़ा किया गया। ============== 3 उत्खनन पट्टा निरस्त ============== श्री तिवारी ने बताया कि सनावद के डालची में ख...

मनरेगा में समय पर भुगतान करने में खरगोन जिले की 3 पंचायतें टॉप-10 में

Image
खरगोन 30 जुलाई 2020/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना आज सबसे बड़ी काम देने वाली योजना साबित हो रही है। इस योजना के अंतर्गत जिले ने समय पर भुगतान करने में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। मनरेगा अधिनियम के अंतर्गत 15 दिनों में भुगतान करने का उल्लेख किया गया है। उसी को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल लगातार न सिर्फ काम प्रदान करने, बल्कि समय पर भुगतान करने को लेकर भी निर्देशित करते रहे। गुरूवार को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित वीडियों कांफ्रेंसिंग में ऐसी जनपदों की सराहना की गई, जो एक्ट के अंतर्गत समय पर भुगतान कर रही है। प्रदेश में ऐसी 23 जनपद है, जो समय पर भुगतान करने में सफलता अर्जित कर रही है, उनमें 3 जनपदें गोगावां, महेश्वर व झिरन्या जिले की है। इन जनपदों में समय पर भुगतान करना जिले के भौतिक स्वरूप को ध्यान में रखते हुए बड़ी उपलब्धि कहीं जा सकती है, क्योंकि आज इन जनपदों में कनेक्टिविटी की शिकायतें लगातार आती रहती है। बावजूद इसके समय पर भुगतान करना उल्लेखनीय है। इन तीन जनपदों में 20 अप्रैल से प्रारंभ हुए मनरेगा के कार्य में अब तक 65045 मजदूरों क...

किसान की उपज वजन में आया 20 किलो का अंतर

Image
    खरगोन । कृषि उपज मंडी में किसान कमल भोलासिग द्वारा गेहूं की उपज बिक्री हेतु लाई गई थी। गेहूं की उपज मंडी नियमानुसार नीलाम में व्यापारी फर्म श्याम ट्रेडर्स कंपनी में बिकी। बिक्री पश्चात उपज का तौल मंडी में मंदिर के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटे से हुई जिसका वजन कृषक के अनुसार कम आ रहा था। शंका की स्थिति में किसान ने मंडी के अंदर ही कुछ दूरी पर स्थित दूसरे इलेक्ट्रॉनिक तौलकाँटे पर उपज से भरे वाहन का तौल कराया, इस तरह कृषक ने दोनों अलग-अलग इलेक्ट्रॉनिक तौलकांटे पर अपने वाहन का भरा-खाली वजन करवाकर तौलकंटे संचालक से पर्ची ले ली। *दोनों इलेक्ट्रॉनिक तौलपर्ची में आया 20 किलो का अंतर* दोनों तौलकंटे की पर्चियों में पृथक वजन देखकर कृषक के होश फाख्ता हो गए, क्योंकि वजन में पूरे 20 किलो का अंतर आ रहा था। मंदिर के पास स्थित इलेक्ट्रॉनिक तौलकंटे का वजन कम आने की शिकायत कृषक ने सीधे मंडी सचिव से की। किसान ने मंडी प्रशासन से शिकायत में यह कहा कि मेरे एक वाहन में यदि 20 किलो का अंतर आया तो दिनभर में सैकड़ों वाहन मंडी में आते हैं, उनके साथ भी यही होता होगा तो कितने क्विंटल अनाज की किसानों ...

पुलिस रिमाण्ड स्वीकार

शाजापुर। राघवेन्द्र प्रताप सिंह धाकड एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्री संजीव कुमार पालीवाल द्वारा आरोपी माखन पिता नारायण सिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम हरणगांव का पुलिस रिमाण्ड दिनांक 31/07/2020 तक का स्वीकार किया गया। फरियादी पवन ने थाना लालघाटी पर रिपोर्ट लिखाई थी। फरियादी के ट्रक में से सोयबीन तेल के 6 केन अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे। उक्त प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है।    

स्थासई वारंटी को जेल भेजा

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्रीमती शर्मिला बिलवार शाजापुर द्वारा आरोपी धर्मेंद्र पिता गोवर्धन सिंह राजपुत निवासी बोलाई को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया। थाना बैरछा के आरक्षक निलेश पटेल के द्वारा आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया था। आरोपी के विरूद्ध अश्लील हरकत के अपराध का मामला न्यायालय में लंबित है। दिनांक 14/11/2019 को आरोपी के विरूद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसके पालन में थाना बैरछा द्वारा आरोपी को आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था।     

मारपीट के अपराध के 3 स्थाई वारंटीयों को जेल भेजा

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर श्री संजीव कुमार पालीवाल द्वारा आरोपी 1. दिनेश पिता निभर्य सिंह गुर्जर निवासी टांडा बंजारी 2. मांगीलाल पिता बापुलाल भील निवासी मकोडी 3. जीवन पिता रूग्गा उर्फ रूघनाथ सिंह चमार निवासी टांडा बंजारी को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया। थाना बैरछा के आरक्षक निलेश पटेल के द्वारा आरोपीयों को आज न्यायालय में पेश किया गया था। आरोपीयों के विरूद्ध मारपीट के अपराध का मामला न्यायालय में लंबित है। दिनांक 15/11/2019 को आरोपीयों के विरूद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसके पालन में थाना बैरछा द्वारा आरोपीयों को आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था।   

चोरी के अपराध के स्थाई वारंटी को जेल भेजा

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी शाजापुर द्वारा आरोपी लाखन पिता अंबाराम चमार निवासी खरेली थाना मक्सी को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया। थाना बैरछा के आरक्षक निलेश पटेल के द्वारा आरोपी लाखन को आज न्याायालय में पेश किया गया था। आरोपी के विरूद्ध चोरी के अपराध का मामला न्यायालय में लंबित है।  दिनांक 06/11/2019 को आरोपी के विरूद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था  जिसके पालन में थाना बैरछा द्वारा आरोपी को आज दिनांक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था।   

घर मे घुस कर नाबालिक का बुरी नियत से हाथ पकडने वाले आरोपी को 5 साल की सजा व 12 हजार रूपये जुर्माना

शाजापुर। न्याययालय विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी संदीप पिता स्व. श्री विष्णु चौखुटिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम सुनेरा जिला शाजापुर को धारा 452 भादसं में 3 वर्ष के सश्रम कारावास और 2000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जुर्माना अदा ना करने पर 6 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई। धारा 354 भादसं में 3 वर्ष के सश्रम कारावास और 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जुर्माना अदा ना करने पर 1 वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई। धारा 8 लैंगिक आपराधों से बालको का सरंक्षण अधिनियम 2012 में 5 वर्ष के सश्रम कारावास और 5000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। जुर्माना अदा ना करने पर 1 वर्ष के अतिरिक्त सश्रम कारावास की भी सजा सुनाई।   जिला लोक अभियोजन अधिकारी एवं विशेष् लोक अभियोजक देवेन्द्र मीणा ने बताया कि, उक्त अर्थदण्ड की राशि जमा होने पर उसमें से 10,000 रूपये प्रतिकर स्वरूप पीडिता को उसके वैध सरंक्षक के माध्यम से अपील अवधि पश्चात अपील ना होने पर प्रदान किये जाने के...

अवैध रूप से शराब बेचने वाले आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्त

शाजापुर। जिला मिडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाजापुर द्वारा आरोपी भीमा पिता बद्रीलाल निवासी ग्राम गिरवर थाना कोतवाली शाजापुर जिला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया। श्रीमती तुलसी मानकर एडीपीओ शाजापुर के द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार, दिनांक 26 जुलाई 2020 को थाना कोतवाली शाजापुर के उपनिरीक्षक द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यावाही करते हुये ग्राम गिरवर में आरोपी भीमा द्वारा बिना लाईसेंस के अवैध रूप से शराब बेचने पर आरोपी भीमा से 23 क्वाटर देशी प्लेन शराब के तथा दो कच्ची शराब की 30-30 लीटर की कैने भरी हुई जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया था। अभियोजन की ओर से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से श्रीमती तुलसी मानकर एडीपीओ शाजापुर ने तर्क प्रस्तुत किये जिनसे सहमत होते हुए जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।    

ट्रेक्टर चोरी के आरोपीगण को भेजा जेल

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया की न्यायालय जेएमएफसी  शुजालपुर धीरज कुमार द्वारा आरोपीगण अरसद खॉ पिता आजाद खॉ निवासी निपानीया थाना अकोदिया और समद खॉ उर्फ सोनू पिता हलीम खॉ उम्र 22 वर्ष निवासी सलसलाई को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया ।    संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 17/07/2020 के रात्री10 बजे फरियादी बसंतीलाल ने सोनालीका ट्रेक्‍टर जो एक महीने पहले खिची साहब के शौ रूम से खरीदा था। जिसका रजिस्‍ट्रेशन नंबर उसके पास नही आया था। अपने बाडे में खडा किया था। सुबह उठकर देखा तो ट्रेक्टर नही दिखा। कोई अज्ञात बदमाश रात्रि में ट्रेक्टर चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर की । अनुसंधान के दौरान को दिनांक 28/07/2020 को आरो‍पीगण को गिरफतार‍ किया गया। आज दिनांक 29/07/2020 को आरोपीगण को सक्षम न्‍यायालय में पेश किया गया। जहां से उनका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।      

सट्टा खेलते हुये 15 आरोपी गिरफ्तार

 खरगोन  29/07/20।  पुलिस मुख्‍यालय भोपाल द्वारा जारी माफिया , सट्टा जुआ के विरूद्ध अभियान के तहत खरगोन जिलें के थाना मेनगॉव के अंतर्गत पर मनीष मार्केट के पीछे पानी की टंकी के पास खरगोन - इंदौर रोड़ पर पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्‍द्र सिंह चौहान के निर्देशन में जिला मुख्‍यालय से पुलिस टीम गठित कर दबिश हेतु भेजी गई ।   दबिश के दौरान थाना मेनगॉव क्षेत्र पर मनीष मार्केट के पीछे पानी की टंकी के पास खरगोन - इंदौर रोड़ पर सट्टा खेलते हुये 15 व्‍यक्तियों को हिरासत में लिया गया । सट्टा खेल रहे व्‍यक्तियों से 26,300 /- रूपयें नगदी बरामद की गई । साथ ही घटना स्‍थल से सट्टा पर्ची , 7 दो पहिया वाहन, तथा 7 मोबाईल फोन जप्‍त किये गये ।    सट्टा खेलते हुये पकड़ में आये आरोपियों के नाम 1- मोबिन पिता युसूफ जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी सुखपुरी , 2- देवदास पिता राजाराम पाटीदार उम्र 40 साल निवासी पाटीदार मोहल्‍ला ग्राम टेमला, 3- सत्‍यम पिता सत्‍यम चौहान जाति राजपूत उम्र 28 साल निवासी राजपूत मोहल्‍ला गोगॉवा, 4- रियाज पिता सईद मंसुरी जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी उर्दू स्‍कु...

मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी को भेजा जेल

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी समद खॅा उर्फ सोनू पिता हलीम खॉ उम्र 22 वर्ष निवासी सलसलाई को जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया । श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 03/01/2019 को फरियादी महेन्‍द्र कुमार मोटरसायकिल एच.एफ.डिलक्‍स हिरो कम्‍पनी की क्रमांक एमपी 42 एम के 6208 से सामान खरीदने शुजालपुर आया था। उसने मोटर‍सायकिल को कालिका माता चौराहे पर खडी कर सामान खरीदने सब्‍जी मंडी के अंदर गया। वापस आकर देखा तो मोटर सायकिल नही दिखी। उसने आसपास मोटरसाईकिल तलाश की लेकिन नही मिली। कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट थाना शुजालपुर सिटी पर की । अनुसंधान के दौरान आज दिनांक 29/07/2020 को आरोपी को फॉर्मल गिरफतार कर सक्षम न्‍यायालय में पेश किया गया। जहां से उसका जेल वारंट बनाकर उप जेल शुजालपुर भेजा गया।    

दो महिलाओ का अग्रिम जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त

शाजापुर।जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्‍यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपियां अकिला बी पति ईशाक खॉ उम्र 56 वर्ष, व नुरजहां बी पति नसरूद्दीन खॉ उम्र 51 वर्ष निवासीगण नरोला का अग्रिम जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया ।   श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 24/07/2020 को करीब सुबह 10 बजे फरियादी अजय अपने घर के अंदर था। उसके घर के सामने शीतला माता का ओटला है। वहां पर रास्‍ते व मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा था। तभी फखरूद्दीन, पप्‍पू और कल्‍लू हाथ में फर्सी व तलवार लेकर आये और फरियादी को घर के अंदर से बाहर निकाला।बोले कि रास्‍तें में पत्‍थर क्‍यों डाल रखे है। इस बात को लेकर गालियां दी । गाली देने से मना करने पर आरोपीगण ने उसके साथ मारपीट की। फरियादी चिल्‍लाया तो विजय, धन्‍नजय, संजय आये तो आरोपीगण और उनके साथियों ने उनके साथ भी मारपीट की । सभी आरोपीगण ने एकमत होकर हमला किया तथा जान...

मास्क नहीं पहने वाले 168 लोगों के बनाए चालान, 5 दुकानें की सील

Image
खरगोन 29 जुलाई 2020। नपा द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के लिए शहर में गायत्री मंदिर तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा एवं बावड़ी बस स्टैंड पर टेंट लगाकर दल निगरानी रख रहा है। नपा द्वारा बुधवार बिना मास्क वाले ऐसे 168 लोगों पर कार्यवाही की गई। वहीं 5 दुकानें सील की गई है। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि बुधवार को 168 लोगों पर कार्यवाही कर चालान बनाए गए। वहीं शहर स्थित 5 दुकानों पर शासन व प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करने पर उन्हें 4 दिनों के लिए बंद कर दी गई है। इस दौरान कुल 17 हजार 800 रूपए का राजस्व वसूला गया।

अब 4 अगस्त से अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि तत्काल कहीं से भी प्राप्त हो सकेगी

    खरगोन 29 जुलाई 2020। नागरिकों को अब 1 अगस्त के स्थान के स्थान पर 4 अगस्त से अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि कहीं से भी तत्काल प्राप्त हो सकेगी। कार्यालय भू-अभिलेख भोपाल आयुक्त बी पाटील ने पूर्व में आदेश में 1 अगस्त को इस सेवा का शुभारंभ करने को कहा गया था, लेकिन 1 अगस्त को शासकीय अवकाश होने से अब 4 अगस्त को इस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। एसएलआर खरगोन पवन वास्केल ने बताया कि सेवा के प्रारंभ होने से नागरिकों को पुराने अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि तत्काल कहीं से भी ऑनलाईन प्राप्त हो सकेगी। प्राधिकृत वेबसाईट www.mpbhulekh.gov.in पर पब्लिक यूजर, पंजीकृत होकर अभिलेखों की डिजीटली हस्ताक्षरित प्रतिलिपि निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्राप्त कर सकता है। प्राधिकृत सेवा प्रदाता लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाईन, तहसील कार्यालय स्थित आईटी सेंटर तथा ऑनलाईन के माध्यम से अभिलेखों की प्रतिलिपि प्राप्त की जा सकती है।

राज्य ओपन के अंतर्गत कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 17 अगस्त से

    खरगोन 29 जुलाई 2020। मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल (राज्य ओपन) द्वारा कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का टाईम टेबल घोषित कर दिया है। घोषित टाईम टेबल अनुसार दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 17 अगस्त से प्रारंभ होगी, जो 2 सितंबर तक चलेगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। बोर्ड के संचालक ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस परीक्षा में 1 मार्च से 31 अगस्त 2019 तक सामान्य योजना के तहत संपूर्ण परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले नए विद्यार्थी एवं 20 मई 2020 तक आवेदन करने वाले क्रेडिट एवं शेष अन्य योजना के विद्यार्थी ही सम्मिलित हो सकेंगे। ऐसे विद्यार्थी, जो प्रथमवार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है अथवा पूर्व परीक्षा में अनुपस्थित/अनुत्तीर्ण रहे है उनकी प्रयोगिक परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित होगी। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा, जिसकी सूचना मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाईट www.mpsos.nic.in एवं मोबाईल एप्प mpsos पर परीक्षा...

एक मरीज की रिपिट पॉजिटिव और 25 नए मरीज

  14 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए   खरगोन 29 जुलाई 2020।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा बुधवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 14 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। वहीं मंगलवार देर रात्रि को प्राप्त रिपोर्ट में 25 नए और एक मरीज की रिपिट पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। रिपिट रिपोर्ट वाले मरीज का उपचार इंदौर एमआरटीबी अस्पताल में चल रहा है। इसलिए 26 के स्थान पर 25 मरीज संक्रमित है। इन 25 नए मरीजों में खरगोन के वार्ड क्र.6 द्वारकाधाम कॉलोनी के 42 वर्षीय पुरुष व 8 वर्षीय बालक, शिवशक्ति गार्डन माया नगरी का 18 वर्षीय युवक, वार्ड नंबर 33 रहिमपुरा की 45 वर्षीय महिला व 17 वर्षीय युवती, आनंद नगर का 30 वर्षीय युवक, वार्ड क्र.5 सरस्वती नगर का 58 वर्षीय पुरुष, दामखेड़ा कॉलोनी का 36 वर्षीय पुरुष, इंदिरा नगर का 55 वर्षीय पुरुष और एकता नगर का 53 वर्षीय पुरुष शामिल है। वहीं शिवाजी चौक बरुड़ के 56, 50, 35 व 30 वर्षीय पुरूष एवं 24, 21 व 16 वर्षीय युवक, खंडवा रोड़ सनावद की 48 वर्षीय महिला, गोगावां की 49 एवं 43 वर्षीय महिला व 25 वर...

भीकनगांव पुलिस ने 6 किलों गांजा सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

Image
एसडीओपी व थाना प्रभारी ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी   खरगोन 29 जुलाई 2020। भीकनगांव पुलिस द्वारा गत मंगलवार को 6 किलों गांजा सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को बुधवार न्यायालय में पेश किया है। भीकनगांव एसडीओपी व थाना प्रभारी ने बुधवार थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान के निर्देशन में अवैध मादक पदाथों के परिवहन व क्रय/विक्रय के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जिले से अवैध मादक पदार्थाे के परिवहन व क्रय/विक्रय पर लगातार निगरानी रखने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की सप्लाई के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार एसडीओपी भीकनगांव राजाराम अवास्या के नेतृत्व में थाना पुलिस भीकनगांव द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। भीकनगांव पुलिस को गत मंगलवार मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ऊटखेड़ा तरफ से दो व्यक्ति मोटर साईकल से एक प्लॉस्टिक की खाद कि थैली में अवैध रूप से गांजा भर कर जाने वाले है। मुखबीर की सूचना...

खरगोन जिले की महेश्वर जनपद की ग्राम पंचायत सुलगाव में वित्तीय अनियमितता की जांच

Image
  खरगोन 29 जुलाई (अमन वर्मा )।डूब क्षेत्र में निर्माण कार्यो में जारी कर दी लाखो की राशि जांच दल के अनियमितताओ संबंधी सवालों के जवाब पर पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक ने दिए ढुलमुल जवाब, जिले की महेश्वर जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम सुलगांव में गत दो वित्तीय वर्षों से चल रही वित्तीय अनियमितताओं की लिखित शिकायत ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को 9 जुलाई को की थी। ग्रामीणों ने पंचायत के ज़िम्मेदार सचिव चंद्रपाल सिंह ठाकुर, रोजगार सहायक सुनीता खेड़े एवं सरपंच सकुबाई पर वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। जिसके चलते कलेक्टर गोपाल चन्द डाड ने जिला पंचायत सीईओ को शिकायत पर जांच करने हेतु निर्देशित किया। जिला पंचायत सीईओ द्वारा गठित जांच दल जिसमे आरईएस के ईई जे सी पवार, पीओ मनरेगा एस के रघुवंशी, एवं पंचायत निरीक्षक ओमप्रकाश जाट ने मंगलवार को सुलगांव स्थित पंचायत कार्यालय पहुच शिकायत संबंधी जांच की। जांच दल ने शिकायत में लिखे कई बिंदुओं को सही पाया। जांच के बाद दल ने गत दो वित्तीय वर्ष की कैश बुक, बिल वाउचर सहित भुगतान संबंधी कागजात जब्त कर आगामी जांच हेतु अपने साथ ले गए।...

जिला समन्वयक नियुक्त

Image
 शाजापुर। जिला लोक अभियोजन अधिकारी शाजापुर देवेन्द्र मीणा द्वारा बताया गया कि, अनुसुचित जाति/ अनुसुचित जनजाति एवं एनडीपीएस अधिनियमों से संबंधित प्रकरणों में जिला शाजापुर एवं जिला आगर मालवा में समन्‍वयक नियुक्त किये गये है।   माननीय संचालक महोदय लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिलो में उक्त अधिनियमों से संबंधित प्रकरणों में एक-एक एडीपीओ की नियुक्ति किये जाने के संबंध में आदेश पारित किये गये है। जिसके पालन में जिला शाजापुर एवं जिला आगर मालवा हेतु भी एडीपीओ को समन्वयक नियुक्त किया गया है।   एनडीपीएस अधिनियम के प्रकरणों हेतु श्रीमती ममता पाराशर एडीपीओ एवं एसी/एसटी अत्यारचार निवारण अधिनियम के प्रकरणों हेतु श्रीमती तुलसी मानकर एडीपीओ को जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है ।  

बीमा कंपनी का एजेंट होते हुये गबन करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

आरोपी ने फरियादी से बीमा पॉलीसी के नाम पर लिये रूपये जमा नही किये साथ ही दस्तावेज की कूटरचना कर उसका उपयोग किया गया    न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी रतनदीप गुप्ता पिता नन्दकिशोर गुप्ता निवासी हरायपुरा शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र मंगलवार को निरस्त किया गया।   शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, फरिायादी ईश्वरलाल पाटीदार ने पुलिस अधीक्षक शाजापुर को घटना की लिखित शिकायत आवेदन के माध्यम से की थी। आरोपी उस समय बजाज आलियांज लाईफ इंश्योरेंस कंपनी शाजापुर का अधिकृत एजेंट था। आरोपी ने फरियादी से संपर्क किया और उसे उक्त कंपनी में बीमा कराये जाने और उससे प्राप्त होने वाले लाभ के संबंध में जानकारी दी थी। आरोपी ने फरियादी को यह बताया था कि 12 हजार पांच सौ रूपये हर साल जमा कराने पर दस साल के बाद तीन लाख सत्तार हजार रूपये प्राप्त होंगे। फरियादी के द्वारा 12 हजार पांच सौ रूपये आरोपी को नगद दिये गये। आरोपी ने फरियादी का बीमा किया और उसकी रसीद दी। आरोपी हर साल फरियादी से 12 हजार पांच सौ रूपये लेकर जाता था। आखिरी बार आरोपी ने दिना...

शाजापुर आरोपी ने किया था जमानत की शर्तों का दुरुपयोग

    शाजापुर 28 जुलाई (लोक जाग्रति समाचार) देवेन्‍द्र मीणा डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 शाजापुर द्वारा आरोपी बबलू उर्फ बलराम बागरी उम्र 24 वर्ष पिता नन्‍दूलाल बागरी, नि. आरोलिया थाना मो. बड़ोदिया जिला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।  आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366,376(2) ipc एवं धारा 3/4 पाक्‍सो एक्‍ट के अंतर्गत थाना मो. बड़ोदिया पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी को दिनांक 17/07/2019 को माननीय उच्‍च न्‍यायालय खण्‍डपीठ इंदौर के पारित आदेश के पालन में जमानत का लाभ प्रदान किया गया था। प्रकरण में आरोपी विचारण के दौरान दिनांक 3/2/2020 को अनुपस्थित होने के कारण न्‍यायालय द्वारा आरोपी के जमानत मुचलके जप्‍त कर आरोपी के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपी अन्‍य अपराध में जेल में बंद होने से आज दिनांक को प्रोडक्‍शन वारंट से आहूत किया गया।  अभियोजन की ओर से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से विशेष लोक अभियोजक शाजापुर देवेंद्र मीणा द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध कि...

शाजापुर अवैध रूप से गोवंश परिवहन करने वाले आरोपी गण पुलिस रिमांड पर

        शाजापुर 28 जुलाई (लोक जाग्रति समाचार)शैलेंद्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट शाजापुर द्वारा आरोपी खुर्शीद पिता गुलाब मोहम्‍मद, उम्र 22 वर्ष , नि. इस्‍लामपुरा जिला टोंक राजस्‍थान और मुजाहिद पिता इब्राहिम, उम्र 22 वर्ष नि. इस्‍लामपुरा जिला टोंक राजस्‍थान का दो दिन का पुलिस रिमाण्ड स्वीकार किया गया।   गोवंश अवैध रूप से परिवहन करने वाले आरोपीगण के विरूद्ध थाना कोतवाली पर पदस्‍थ एस.आई. अरविंद सिंह तोमर द्वारा थाना कोतवाली शाजापुर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया गया। न्‍यायालय द्वारा पुलिस रिमांड स्‍वीकार किया गया।

शाजापुर अपराधिक अपील में भी आरोपी को दी गई 2 वर्ष की सजा बरकरार

    शाजापुर(लोक जाग्रति समाचार)जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि न्यायालय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश शुजालपुर द्वारा आरोपी ऋषि पिता रमेशचन्‍द्र उम्र 27 वर्ष निवासी शुजालपुर मण्‍डी को अधीनस्‍थ न्‍यायालय द्वारा धारा 354 भादवि में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 100/- रूपये का अर्थदण्‍ड एवं धारा 323 भादवि में 6 माह का सश्रम कारावास एवं 100/- रूपये अर्थदण्‍ड के दण्‍डादेश एवं दोषसिद्धि की पुष्टि की गई।   सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार, दिनांक 18/09/2014 को शाम साढ़े 07 बजे पीडिता को आरोपी के परिवार की महिला ने घर बुलाया तो वह उनके घर गई। वहां पर किसी अन्‍य महिला को भेज देने की बात को लेकर पीडिता के साथ अश्‍लील गालीं-गलोच कर थप्‍पड-मुक्‍को से मारपीट की और झुमाझटकी की। मेडिकल रिपोर्ट में पीडिता की चोंट के आधार पर थाना शुजालपुर सिटी पर मामला पंजीबद्ध किया गया। अपराध के अनुसंधान के दौरान पीडिता ने आरोपी द्वारा उसके साथ अश्‍लील हरकत करना भी बताया। पुलिस शुजालपुर सिटी द्वारा उक्‍त अपराध में धारा 354, 354(क)(1)...

शाजापुर स्थाई वारंटी को जेल भेजा

  शाजापुर 28 जुलाई शैलेंद्र जीनवाल एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी संजीव कुमार पालीवाल, शाजापुर द्वारा आरोपी गोपाल पिता मांगीलाल फूलमाली, नि. खतिया मोहल्‍ला, सारंगपुर जिला राजगढ़ का जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।    आरोपी के विरूद्ध धारा 11 घ पशु क्रूरता का मामला न्‍यायालय में लंबित है। आरोपी के विरुद्ध दिनांक 06-08-2019 को न्‍यायालय द्वारा स्‍थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। थाना कोतवाली शाजापुर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्‍यायालय में पेश किया गया। न्‍यायालय द्वारा आरोपी का जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया।

खरगोन मंडलेश्वर मैं भारतीय मजदूर संघ ने ज्ञापन सौंपा

  मंडलेश्वर (अमन वर्मा) भारतीय मजदूर संघ ने चालक और परिचालक को लेकर अनुविभागीय अधिकारी मंडलेश्वर को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में परिचालक संघ के जिला मंत्री नरेंद्र पटेल ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी फैलने से कई महीनों से बसों का संचालन बंद होने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है चालकों और परिचालको, हेल्परों को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल रहा है हमें लॉकडाउन के दौरान कोई भुकतान नहीं मिल इन्हीं समस्याओं को लेकर हमने भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आज अनुविभागीय अधिकारी मनेश्वर को ज्ञापन सौंपा

अपंजीकृत वाहनों से हो रहा परिवहन। खनिज विभाग मौन।

Image
खनिज विभाग तोड रहा आरटीओ के नियम।     एक शासकीय विभाग द्वारा दूसरे शासकीय विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है सभी कार्य ऑनलाइन होने के बाद भी नियमों की परवाह विभागीय अधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही जिसमें राजस्व को नुकसान तो पहुंच ही रहा है । जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश शासन खनिज विभाग के द्वारा पंजीकृत वाहनों के माध्यम से ही खनिज संपदा का परिवहन करना है लेकिन खरगोन में इनका पालन नहीं किया जा रहा है यहां पर कृषि कार्य में लगे हुए ट्रैक्टरों का रेत गिट्टी और मूरम लाने ले जाने में परिवहन में किया जा रहा है कृषि कार्य में उपयोग होने वाले इन ट्रैक्टरों का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है आरटीओ खरगोन ओर जिला प्रशासन द्वारा इन पर कठोर कार्यवाही किया जाना आवश्यक है ।      खरगोन : ( मनीष मड़ाहर ) खरगोन जिले का खनिज विभाग कुम्भकरणी नींद में सोया हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में रेत, गिटटी,और मूरम का अवैध परिवहन थमने का नाम ही नही ले रहा है। जिसको लेकर जिले के खनिज विभाग पर उंगलियां उठना लाजमी है। खनिज विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र के कई स्थानों से रेत और मूरम का...

पिछले 24 घंटे में स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए 18 मरीज

  खरगोन 28 जुलाई 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 18 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल 666 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 531 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 17 की मृत्यू तथा 118 मरीज स्थिर है। वहीं पिछले 24 घंटे में 111 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 204 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब 469 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में 92 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।

जुआं खेलने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  खरगोन 28 जुलाई 2020/ गत सोमवार को थाना बलकवाड़ा पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम टेमरनी सामुदायिक भवन के पास रास्ता पर बिजली के खंबे की लाईट के नीचे रास्ते पर पाल बीछाकर 4-5 लोग बैठकर जुआ खेल रहे है। मुखबीर कि सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सउनि राजेंद्रसिंह चौहान, हमराह फोर्स ग्राम टेमरनी सामुदायिक भवन के पास पहुंचे, जहां पर 5 लोग पैसों का हार-जीत का दाव लगाकर मांग पत्ते का जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 3 आरोपियों को मौके पर पकड़ा तथा पकडे गए आरोपियों से 20 हजार 900 रुपए सहित 3 मोटर सायकल व 3 मोबाईल जब्त किए। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में अपना नाम अशोक पिता मथुरालाल पाटीदार निवासी टेमरनी, भीलु पिता छितु निवासी बोरावां तथा सौदानसिंह पिता बाबुसिंह निवासी काकरिया का होना बताया। अरोपियों के कृत्य पर थाना बलकवाड़ा में अपराध क्रमांक 228/2020 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्व कर अनुसंधान में लिया गय़ा। फरार 2 आरोपियों की तालाशी जारी है। कार्यवाही में आर दीपक बैरागी, विकास डावर, संजय व इडलसिंह की सराहनीय भूमिका रहीं।

मास्क नहीं पहने वाले 243 लोगों के बनाए चालान, 10 दुकानें की सील

Image
खरगोन 28 जुलाई 2020। नपा द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के लिए शहर में गायत्री मंदिर तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा एवं बावड़ी बस स्टैंड पर टेंट लगाकर दल निगरानी रख रहा है। मंगलवार बिना मास्क वाले ऐसे 243 लोगों पर कार्यवाही की गई। वहीं 10 दुकानें सील की गई है। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि मंगलवार को 243 लोगों पर कार्यवाही कर चालान बनाए गए। वहीं बिस्टान रोड़ स्थित 10 दुकानों पर शासन व प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करने पर उन्हें 4 दिनों के लिए बंद कर दी गई है। इस दौरान कुल 27 हजार 550 रूपए का राजस्व वसूला गया।

अब 1 अगस्त से अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि तत्काल कहीं से भी प्राप्त हो सकेगी

    खरगोन 28 जुलाई 2020। मप्र भू-राजस्व संहिता (भू-सर्वेक्षण तथा भू-अभिलेख) नियम 2020 के नियम 94 एवं 105 के अधीन इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में उपलब्ध अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपियों को प्राधिकृत वेबपोर्टल एवं प्राधिकृत सेवा प्रदाता के माध्यम से 1 अगस्त से जारी किया जाना है। इस कार्य में नए अभिलेख वे होंगे, जिन्हें रिकार्ड रूम से स्केन कर भूलेख पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है तथा आरसीएसएस पोर्टल पर उपलब्ध राजस्व प्रकरणों में पारित आदेश की प्रति होगी। कार्यालय भू-अभिलेख भोपाल आयुक्त बी पाटील ने इस संबंध में समस्त कलेक्टरों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि इस सेवा का शुभारंभ 1 अगस्त से कलेक्टर एवं राजस्व अधिकारियों के माध्यम से नागरिकों को अभिलेखों की प्रतिलिपि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रदान की जाएं। इस सेवा के प्रारंभ होने से नागरिकों को पुराने अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि तत्काल कहीं से भी ऑनलाईन प्राप्त हो सकेगी। प्राधिकृत वेबसाईट www.mpbhulekh.gov.in पर पब्लिक यूजर, पंजीकृत होकर अभिलेखों की डिजीटली हस्ताक्षरित प्रतिलिपि निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्रा...

सोमवार लॉकडाउन होने से अब शनिवार को खुलेंगे शासकीय कार्यालय

Image
जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न   खरगोन 28 जुलाई 2020। मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने आदेश दिए कि सोमवार को लॉकडाउन होने के कारण अब शनिवार को भी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। ज्ञात हो कि प्रत्येक माह के द्वितीय व तृतीय शनिवार को राज्य शासन द्वारा सामान्य अवकाश घोषित किए है, लेकिन कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर श्री डाड ने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह द्वारा लिए गए निर्णय को ध्यान में रखते हुए दो दिन रविवार व सोमवार को लॉकडाउन घोषित किया है। सोमवार को भी शासकीय कार्यालय बंद रखे जाते है। शासकीय कार्यों को देखते हुए कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि अब शनिवार को भी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, डॉ. अजय जैन, डॉ. जेसी पालीवाल, कल्याण अग्रवाल, ओम पाटीदार, अलताफ आजाद, शैलेष महाजन व अमित महाजन उपस्थित रहे।...

उमरखली रोड़ स्थित पिछड़ा वर्ग छात्रावास में स्थानांतरित होगा कोविड केयर सेंटर

Image
खरगोन 28 जुलाई 2020। टेमला रोड़ स्थित नपा के बीएलसी क्वाटर्स में स्थापित किए गए कोविड केयर सेंटर को उमरखली रोड़ पर नवनिर्मित पिछड़ा वर्ग छात्रावास में स्थानांतरित किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड मंगलवार को नवनिर्मित पिछड़ा वर्ग छात्रावास का निरीक्षण किया। इस छात्रावास में स्थानांतरित होने वाले कोविड केयर सेंटर को ध्यान में रखते हुए इस भवन में पृथक-पृथक लेट-बाथ की सुविधा अनुकुल पाई गई। ज्ञात हो कि संक्रमित व्यक्तियों के लिए वर्तमान में कोविड केयर सेंटर टेमला रोड़ पर स्थापित किया गया हैं। यहां से ऐसे मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट कर व्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है। जबकि कोरेनटाईन सेंटर वहीं रहेगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री डाड ने निर्देश दिए कि शीघ्र ही यहां 50 बिस्तर की व्यवस्था की जाए। साफ, सफाई व लाईट की पर्याप्त सुविधा तथा ऊपरी तल पर दो अलग-अलग विंग को अलग करने के लिए अस्थाई दरवाजा लगाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण ...

पुलिस ने अवैध शराब बरामद की

Image
   खरगोन । समीप ग्राम मोहना में खारक नदी के किनारे पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची शराब बरामद की बरामद शराब 55 लीटर केनो मे एवं 53 लीटर भी अलग-अलग केनो भरी हुई थी पुलिस थाना बिसटान के उपनिरीक्षक अमित पवार ने बताया कि खारक नदी के किनारे सुनील पिता सोनू मानकर उम्र 25 वर्ष निवासी उमरखली व सोनू पिता रायला उम्र 21 वर्ष निवासी मोहना को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया पुलिस ने दोनों आरोपियों पर अलग अलग प्रकरण बना कर न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया

आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

आरोपी ने किया था जमानत की शर्तों का दुरूपयोग   शाजापुर। देवेन्‍द्र मीणा डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 शाजापुर द्वारा आरोपी बबलू उर्फ बलराम बागरी उम्र 24 वर्ष पिता नन्‍दूलाल बागरी, नि. आरोलिया थाना मो. बड़ोदिया जिला शाजापुर का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।  आरोपी के विरूद्ध धारा 363,366,376(2) ipc एवं धारा 3/4 पाक्‍सो एक्‍ट के अंतर्गत थाना मो. बड़ोदिया पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी को दिनांक 17/07/2019 को माननीय उच्‍च न्‍यायालय खण्‍डपीठ इंदौर के पारित आदेश के पालन में जमानत का लाभ प्रदान किया गया था। प्रकरण में आरोपी विचारण के दौरान दिनांक 3/2/2020 को अनुपस्थित होने के कारण न्‍यायालय द्वारा आरोपी के जमानत मुचलके जप्‍त कर आरोपी के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपी अन्‍य अपराध में जेल में बंद होने से आज दिनांक को प्रोडक्‍शन वारंट से आहूत किया गया।  अभियोजन की ओर से वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से विशेष लोक अभियोजक शाजापुर देवेंद्र मीणा द्वारा जमानत आवेदन पत्र का...

मारपीट कर लूट करने वाले आरोपीगण को न्‍यायालय ने भेजा जेल

शाजापुर। सुरेश कुमार नरगावे एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि,फरियादी मोहन पिता नारायण सिंह के साथ मारपीट एवं लूट करने वाले आरोपीगण रूपसिंह उर्फ सानू पिता भरतरी मेवाड़ा, उम्र 22 वर्ष एवं कार्तिक उर्फ शुभम पिता रामेश्‍वर मेवाड़ा, उम्र 20 वर्ष निवासीगण हाजीपुर, थाना सारंगपुर को न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर द्वारा आज दिनांक 28/07/2020 को जेल वारंट बनाकर जेल भेजा गया।    

आपराधिक अपील में भी आरोपी को दी गई 2 वर्ष की सजा बरकरार

शाजापुर।जिला मीडिया प्रभारी श्री सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि न्यायालय श्रीमान चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी ऋषि पिता रमेशचन्‍द्र उम्र 27 वर्ष निवासी शुजालपुर मण्‍डी को अधीनस्‍थ न्‍यायालय द्वारा धारा 354 भादवि में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 100/- रूपये का अर्थदण्‍ड एवं धारा 323 भादवि में 6 माह का सश्रम कारावास एवं 100/- रूपये अर्थदण्‍ड के दण्‍डादेश एवं दोषसिद्धि की पुष्टि की गई।   सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार, दिनांक 18/09/2014 को शाम साढ़े 07 बजे पीडिता को आरोपी के परिवार की महिला ने घर बुलाया तो वह उनके घर गई। वहां पर किसी अन्‍य महिला को भेज देने की बात को लेकर पीडिता के साथ अश्‍लील गालीं-गलोच कर थप्‍पड-मुक्‍को से मारपीट की और झुमाझटकी की। मेडिकल रिपोर्ट में पीडिता की चोंट के आधार पर थाना शुजालपुर सिटी पर मामला पंजीबद्ध किया गया। अपराध के अनुसंधान के दौरान पीडिता ने आरोपी द्वारा उसके साथ अश्‍लील हरकत करना भी बताया। पुलिस शुजालपुर सिटी द्वारा उक्‍त अपराध में धारा 354, 354(क)(1)(आई)(2), 509 भ...

धार ,,धरमपुरी विधायक ने उठाई कांवड़ पैदल चले माडव

     धामनोद// विधायक पांची लाल मेड़ा प्रतिवर्ष धरमपुरी से मांडव तक कावड़ यात्रा का आयोजन करते हैं जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी भाग लेते हैं लेकिन इस वर्ष करोना महामारी के चलते विधायक ने अपनी सद्भावना यात्रा नहीं निकाली हालांकि उन्होंने चल रही परिपाटी का पालन कर अकेले ही कावड़ उठाई रास्ते में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उनका स्वागत भी जगह जगह किया गया इस संदर्भ में विधायक मेड़ा ने बताया कि हर वर्ष मेरी कावड़ यात्रा में 5000 से भी अधिक कावड़िए शामिल होते हैं अभी कोरोना महामारी का दौर चल रहा है इसलिए निमित संख्या में कावड़ का आयोजन किया गया धरमपुरी से नर्मदा जल लेकर विधायक मेड़ा ने मांडव नीलकंठेश्वर महादेव में भगवान भोलेनाथ को चढ़ाया एवं अभिषेक किया धार से अमन वर्मा की रिपोर्ट

चोरी के आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त

शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी सुनील उर्फ सागर पिता प्रेमनारायण मीणा निवासी डुंगलाय थाना शुजालपुर मंडी का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से विडियो कांन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित यजुवेन्द्र सिंह खिची एडीपीओ शुजालपुर के तर्को से सहमत होते हुए निरस्त किया गया। श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 17/07/2020 को फरियादी इमरान अली ने शाम करीब 4 बजे अपनी बुलेरो पिकअप क्रमांक एमपी 42 जी1736 अपने घर के सामने लॉक करके खडी की थी। दिनांक 18-19/07/2020 की रात 12 से 2 बजे तक उसने अपनी गाडी खडी हुई देखी । दिनांक 19/07/2020 को सुबह 7 बजे उसके पापा मंजुरअली ने बोला की अपनी गाडी नही दिख रही है तो फरियादी ने आसपास गाडी की तलाश की लेकिन गाडी नही‍ मिली, कोई अज्ञात चोर गाडी चुराकर ले गया। जिसकी रिपोर्ट फरियादी ने थाना शुजालपुर सिटी पर की थी। दिनांक 24/07/2020 को सैकडाखेडी रोड होगार्ड स्‍कूल बोर्ड के पास कोतवाली सीहोर में चोरी के संदेह के आधार पर निर्मल मीणा से उक्‍त वाह...

लूट के आरोपीगण का पुलिस रिमाण्ड स्वीकार

शाजापुर। सुरेश कुमार नरगावे एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी शाजापुर द्वारा आरोपी रूपसिंह उर्फ सानू पिता भरतरी मेवाड़ा उम्र 22 वर्ष एवं कार्तिक उर्फ शुभम पिता रामेश्‍वर मेवाड़ा उम्र 20 वर्ष निवासीगण हाजीपुर, थाना सारंगपुर का पुलिस रिमाण्ड दिनांक 28/07/2020 तक का स्वीकार किया गया।   थाना सलसलाई पर आरोपीगण के विरूद्ध फरियादी मोहन पिता नारायण सिंह ने आरोपीगण द्वारा उसके साथ मारपीट एवं लूट करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। थाना सलसलाई के द्वारा विवेचना के दौरान आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया गया और पुलिस रिमांड मांगा गया। जो न्‍यायालय द्वारा स्‍वीकार किया गया।    

नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त

शाजापुर। देवेन्द्र मीणा डीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय विशेष न्यायाधीश लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 एवं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा आरोपी मोहित पिता नरेश कंजर आयु 20 वर्ष निवासी धानी घाटी थाना हाटपिपल्या जिला देवास का जमानत आवेदन पत्र निरस्त किया गया।    आरोपी ने नाबालिग पीड़िता का चिर परिचित होते हुये उसका अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया । जिसकी पीड़िता ने लिखित रिपोर्ट की थी। थाना अवन्तिपुर बड़ोदिया जिला शाजापुर पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था ।आरोपी द्वारा गंभीर प्रकृति का अपराध किया गया होने से वर्तमान में उक्त प्रकृति के अपराधों की बढ़ती हुई संख्या को दृष्टिगत रखते हुए आरोपी का जमानत आवेदन पत्र माननीय न्यायालय द्वारा निरस्त किया गया।   अभियोजन की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष लोक अभियोजक शाजापुर देवेंद्र मीणा द्वारा जमानत आवेदन पत्र का विरोध किया गया।     

फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त

शाजापुर । जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि , न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर द्वारा आरोपी विजेन्‍द्र पिता चंदरसिंह राजपुत निवासी लसुडल्यिा रामनाथ तहसील नरसिंहगढ जिला राजगढ का जमानत आवेदन पत्र अभियोजन की ओर से उपस्थित श्री संजय मोरे अति डी‍पीओ के तर्को से सहमत होते हुए निरस्‍त किया गया।        श्री संजय मोरे अतिरिक्त डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 2 मार्च 2020 को नगर पालिका शुजालपुर में इंजीनियर के पद पर राहुल गुप्ता निवासी पचोर पदस्थ थे। उनकी स्विफ्ट डिजायर कार एमपी 09 सी वाय 7032 पर फरियादी सतीश पुष्पद ड्राइवर था। वह राहुल गुप्ता को रोजाना की तरह छोड़कर कार को जटाशंकर महादेव मंदिर के पास खाली मैदान में खड़े कर गाड़ी में लेटा था उसी समय 4 लोग आए और गाड़ी में घुस गए। उन लोगों के मुंह पर कपड़ा बंधा था। उसमें से तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया और एक ने कनपटी पर कट्टा अड़ा दिया और मारपीट कर गाड़ी की चाबी मांगी तो उसने डरकर चाबी दे दी तथा एक व्यक्ति गाड़ी चलाने लगा तीन व्यक्तियों ने उसे पकड़ रखा था फिर चारों व्यक्...

शुजालपुर के अभियेाजन अधिकारियो द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

शाजापुर। सहा.जिला मीडिया प्रभारी संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा बताया गया कि, माननीय संचालक महोदय लोक अभियोजन मध्यप्रदेश श्री पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा विभाग में पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रीन एण्‍ड क्‍लीन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज शुजालपुर में शाजापुर डीडीपी सुश्री प्रेमलता सोलंकी एवं डीपीओ श्री देवेन्‍द्र मीणा के मार्ग दर्शन में प्रात:काल कार्यालय सहायक जिला लोक अभियोजन शुजालपुर में पदस्‍थ संजय मोरे अति.डीपीओ, सहा.जिला अभियोजन अधिकारीगण यजुर्वेन्द्र सिंह खींची, कमल गोयल , अजय प्रताप बुंदेला , सहा.ग्रेड-03 महेश परमार, मोहित नरोलिया द्वारा शासकीय जे.एन.एस. महाविद्यालय शुजालपुर में छायादार एवं फलदार पौधो का वृक्षारोपण शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो, सुरक्षा मानको एवं सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया।   उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संकल्‍प भी लिया गया। वृक्षारोपण के समय फारेस्‍ट विभाग शुजालपुर में पदस्‍थ गुलाबसिंह जाटव वनपाल , हरिशचन्‍द्र सक्‍सेना वनरक्षक तथा वन विभाग में पदस्‍थ कर्मचारियो द्वारा भी उपस्थित होकर विशेष सहयोग प्रदान किया गया।   ...

धोखाधड़ी करने वाले आरोपी की अग्रिम जमानत आवेदन न्यायालय ने की खारिज

खरगोन 27 जुलाई 2020। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि फरियादी विजय पिता अमरचंद बंजारा निवासी घोड़ी खुर्द तहसील झिरन्या द्वारा करीब एक वर्ष पूर्व अपनी एवं अपने भाई अमानजी पिता अमरचंद के स्वामीत्व के चार ट्रेक्टरों को विजय पिता जैसिंह बंजारा निवासी ग्राम पिपल्दया तहसील भीकनगांव को प्रतिमाह 20 हजार रूपए प्रति टेªक्टर के हिसाब से गन्ना लाने के लिए किराए पर दिया था, लेकिन आरोपी विजय पिता जैसिंह फरियादी को चारों ट्रेक्टर का किराया न देकर ट्रेक्टर चालीसगांव महाराष्ट्र में साहबराम राठौड़ के पास बिना फरियादी की अनुमति के गिरवी रख दिए। तब फरियादी ने साहबराम को अपने ट्रेक्टरों के पुख्ता दस्तावेज दिखाएं और अपने टेªक्टर को देने के लिए कहा। इस दौरान साहबराम ने फरियादी को उसके टेªक्टर देने से मना कर दिया और फरियादी को जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की इस आशय की रिपोर्ट थाना चैनपुर पर दर्ज कराईं। फरियादी की रिपोर्ट पर थाने में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया। प्रकरण में आरोपी विजय पिता जेसिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है एवं आरोपी साहबराम द्वारा अपर सत्र न्यायालय भ...

पिछले 24 घंटे में 90 की नेगेटिव व 20 की पॉजिटिव और 10 हुए डिस्चार्ज

खरगोन 27 जुलाई 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 20 मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें महेश्वर के ग्राम चोली में 32, 60, 45, 60, 75, 43, 40 व 60 वर्षीय महिलाएं, 47, 85 व 57 वर्षीय पुरुष तथा 14, 18 व 16 वर्षीय युवक शामिल है। इसके अलावा गांधी नगर खरगोन की 55 वर्षीय महिला व 25 वर्षीय युवक, भगवानपुरा के 50 व 29 वर्षीय पुरुष, शिवाजी चौक बरुड़ की 50 वर्षीय महिला तथा अदलपुरा भीकनगांव की 35 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जबकि 10 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल 666 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 513 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 17 की मृत्यू तथा 136 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 90 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 15 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब 377 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में कुल 105 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।  

तकनीकी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 24 अगस्त से होंगी ऑनलाईन

सेमेस्टर 2 से 7 तक के विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जाएगा   खरगोन 27 जुलाई 2020। तकनीकी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ऑनलाईन मोड पर 24 अगस्त से आयोजित होंगी। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितयों और छात्रों के सर्वव्यापी हितों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य सेमेस्टर 2 से 7 तक के विद्यार्थियों को अंतरिक मूल्यांकन एवं गत वर्ष में उनके प्रदर्शन के आधार पर आगामी कक्षा में प्रोन्नत करने का भी निर्णय लिया गया है। जो छात्र ऑनलाईन परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे उनके लिए बाद में विशेष परीक्षा 15 से 23 सितंबर के मध्य आयोजित की जाएगी। तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास की प्रमुख सचिव श्रीमती कोरोलिन खोंगवाल देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि बीए की सैद्धांतिक परीक्षाएं 24, 26, 28 व 31 अगस्त को आयोजित होगी। बी. फर्मिसी की सैद्धांतिक परीक्षाएं 24, 26, 28 व 31 अगस्त एवं 2 सितंबर को होंगी। इन विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं 4 सितंबर से 9 सितंबर के मध्य होंगी। डिप्लोमा कोसर्स की सैद्धांतिक परीक्षाएं 27 अगस्त से 7 सितंबर और प्रायोगिक परीक्षाएं 8 सितंबर...

हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम घोषित

छात्राओं का 82.37 प्रतिशत और छात्रों का 74.55 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम   खरगोन 27 जुलाई 2020। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए है। घोषित परीक्षा परिणाम में जिले में छात्राओं का 82.37 और छात्रों का 74.55 सफलता का प्रतिशत रहा है। जिले का कुल 78.58 परीक्षा परिणाम रहा। जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि प्रदेश के प्राणिव्य सूची में ललित कला एवं गृह विज्ञान विषय में कन्या उमावि महेश्वर की हमीदा अंसारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह सर्वश्रृेष्ठ जिलों की सूची में खरगोन ने 5वां स्थान प्राप्त किया है। श्री डोंगरे ने बताया कि वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षा में 13462 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 10577 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है। वहीं 7211 विद्यार्थी प्रथम, 3139 द्वितीय एवं 227 तृतीय स्थान पर रहे है। इसके अलावा 1609 विद्यार्थियों को पूरक प्राप्त हुई है। जबकि 1273 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए है। इस वर्ष परीक्षा का परिणाम पिछले तीन वर्षों में सर्वश्रेृष्‍ठ है। ============= इन विद्यार्थियों ने अपने-अपने विषय में पाया प्रथम स्थ...

मास्क पहनना अनिवार्य, नगरीय निकायों को बड़ी संख्या में चालान बनाने के निर्देश

Image
   करोना की रोकथाम के लिए नई रूपरेखा तय करने के लिए बैठक संपन्न हुई   खरगोन 27 जुलाई 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार दोपहर को कोरोना की रोकथाम और पहचान के लिए नई रूपरेखा तय करने के लिए उच्च अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने खंडवा और बुरहानपुर जिलो में जिस कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है, उनकी कार्य योजना को ध्यान में रखते हुए खरगोन में नई उपायों को लेकर चिंतन-मनन किया गया। आयोजित हुई बैठक में बचाव, डेटा कलेक्शन, मॉनिटरिंग, होम कोरोनटाईन, नियमों के पालन और कांटेक्ट डिस्ट्री पर जोर दिया गया। खरगोन में अब तक जिन बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा, उसको सख्ती से पालन कराने पर चर्चा की गई। कलेक्टर श्री डाड ने बैठक में मौजूद नपा सीएमओ प्रियंका पटेल को निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकायों में बिना मास्क पहन कर घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्यवाही को तेज करें। बिना मास्क के घूमना भी बंद कराना होगा। हर नगर पालिका को बताएं की मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। पहली बार बिना मास्क के देखे जाने पर 100 रुपए का चालान और दोबारा बिना मास...

स्वास्थ्य केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Image
खरगोन(अमन वर्मा)। ग्राम रायबिडपुरा जिला खरगोन में कोरोनावायरस के बीच ब्लड बैंक में ब्लड की भारी कमी को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र में दस्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम के कुल 61 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ग्राम के सरपंच देवीसिंह सिंह मंडलोई सचिव मंगल सिंह मंडलोई युवा गुर्जर समाज अध्यक्ष संतोष पटेल व ग्राम के पंकज राठौड़ राहुल पटेल लोकेश पटेल अश्विन वर्मा धमाल वर्मा व शुभम पटेल उपस्थित थे इस अवसर पर,महाविद्यालयीन इकाई खरगोन के , श्री जय गिरी गोस्वामी श्री नमन मंडलोई, श्री शुभम महाजन,एवं जय महाराणा रक्तदान समूह खरगोन के रक्तमित्र प्रखर कर्मा, शिवम मंडलोई ब्लड बैंक अधिकारी डॉ, हेमेंद्र मुच्छला, लैब टेक्निशन श्री राकेश गुर्जर, व स्ताप नर्स श्रीमती कीर्ति चौहान रायबिडपुरा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सुनील पाटीदार व स्टाफ का सहयोग रहा।

मास्क पहन बेटी ने शहीद पापा को पहनाई माला

Image
खरगोन (अमन वर्मा) कोरोना संक्रमण में लॉकडाउन के बीच भारतीय सेना के शौर्य के प्रतीक कारगिल विजय दिवस पर रविवार को सामूहिक कार्यक्रम नहीं हुआ। 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में भारतीय सेना ने विजय हासिल की थी। इसमें दुश्मनों से लोहा लेते घुघरियाखेड़ी के लांसनायक राजेंद्र यादव शहीद हुए। रविवार को 21वें कारगिल विजय दिवस पर संक्षिप्त कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सुबह 9 बजे शहीद की बेटी मेघा यादव व पत्नी प्रतिभा यादव के अलावा शहीद राजेंद्र यादव समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता, जितेंद्र कर्मा व नरेंद्र यादव ने शामिल होकर श्रद्धांजलि दी। शहीद की बेटी ने मास्क पहनकर लांसनायक की प्रतिमा पर माला पहनाकर कोरोना काल में संक्रमण से बचने का संदेश दिया। यहां सरकारी स्तर पर कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया। ऐसा पिछले 21 साल में पहली बार हुआ। समिति से जुड़े लोगों ने बताया तोनालिंग पोस्ट पर कब्जे के दौरान युद्ध में दुश्मनों से लड़ते हुए 26 मई 1999 को राजेंद्र यादव शहीद हुए। पापा के नाम पर है गांव का स्कूल, पिता जैसी देशसेवा करना चाहती है मेघा यादव मेघा कारगिल विजय दिवस से एक दिन पहले शनिवार शाम को शहीद स्...

मध्‍य प्रदेश के हजार राजपत्रित अधिकारियों को ऑनलाईन दिया गया कोविड 19 प्रशिक्षण

Image
शाजापुर। मध्‍य प्रदेश संचालनालय लोक अभियोजन ने आज दिनांक 26/07/2020 को ऑनलाईन वेबिनार के माध्‍यम से कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं कार्यालयीन कार्य के सुचारू संचालन हेतु अवेयरनेस प्रशिक्षण आयोजित किया। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, प्रशिक्षण में श्री पुरूषोत्‍तम शर्मा, महानिदेशक/संचालक म0प्र0 लोक अभियोजन मुख्‍य अतिथि रहे तथा डॉ0 प्रमेन्‍द्र सिंह ठाकुर, अधीक्षक एम0वाय0 चिकित्‍सालय, इंदौर मुख्‍य वक्‍ता एवं विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन मोहम्‍मद अकरम शेख, डीपीओ, इंदौर द्वारा किया गया तथा प्रशिक्षण की रूपरेखा श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, म0प्र0 लोक अभियोजन द्वारा तैयार की गई। प्रशिक्षण में शाजापुर जिले के समस्त अभियोजन अधिकारियों सहित म0प्र0 लोक अभियोजन के समस्‍त उपसंचालक, जिला अभियोजन अधिकारी, अतिरिक्‍त जिला अभियोजन अधिकारी एवं समस्‍त सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों ने सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्‍त किया। श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, संचालनालय लोक अभियोजन म0प्र0 द्वारा बताया गया क...

बड़वाह थाने के चार प्रकरणों के अज्ञात आरोपियों पर इनाम घोषित

  खरगोन 26 जुलाई 2020। पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने बड़वाह थाने के चार प्रकरणों के अज्ञात आरोपियों पर 2-2 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बड़वाह के अपराध क्रमांक 630/2017, 674/2018, 184/2019 तथा 232/2019 धारा 363 भादवि के 4 माह से अधिक लंबित प्रकरणों में विवेचना एसडीओपी बड़वाह द्वारा की जा रही है, जिसमें अपहृता एवं आरोपियों की तलाशी की जा रही है। विवेचना के दौरान आरोपियों की तलाशी के हर संभव प्रयास किए, लेकिन आरोपी अब भी फरार है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने या इनकी सूचना देने वाले व्यक्ति को घोषित इनाम दिया जाएगा।

आज सोमवार भी रहेगा जिले में संपूर्ण लॉकडाउन

  खरगोन 26 जुलाई 2020। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने गत शनिवार को जिले की संपूर्ण राजस्व सीमा में प्रत्येक रविवार व सोमवार को संपूर्ण लॉकडाउन रखने के आदेश जारी किए थे। जारी आदेशानुसार आज सोमवार भी जिले में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत समस्त निजी एवं शासकीय प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। साथ ही आदेश में समस्त नागरिकों को अपने घरों में ही रहने के निर्देश है। लॉकडाउन अवधि में सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं को छूट प्रदान की गई है। इसमें शासकीय, निजी अस्पताल तथा अस्पताल परिसर स्थित मेडिकल शॉप, कोविड-19 की ड्यूटी में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, पुलिस, राजस्व तथा विद्युत विभाग के कर्मचारी, शासकीय उचित मूल्य दुकानें, इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया, बीमारी व्यक्ति जिन्हें अस्पताल व मेडिकल शॉप पर जाना आवश्यक है, उन्हें छूट रहेगी।

अभियान के दौरान सनावद पुलिस ने 15 फरार वारंटियों को किया गिरफ्तार

Image
खरगोन 26 जुलाई 2020 पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान की मुहिम में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार एवं समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त पुलिस थाना प्रभारियों को स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इस अभियान के अंतर्गत सनावद पुलिस द्वारा अब तक 15 फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ललितसिंह डागूर ने बताया कि स्थाई वारंटी दिनेश पिता मंगतू निवासी टोकलाय पिछले 7 वर्षों से फरार चल रहा था, जिसकी लगातार तलाशी की जा रही है। अभियान के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि फरार वारंटी दिनेश देवास में स्थित ग्राम डेहरी में टापरी बनाकर रह रहा है। मूखबीर की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा एक दल को आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए भेजा, जहां से दल ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया। दल में थाना प्रभारी डागूर के अलावा उनि शरद पाटिल, आर बडेराजा सिंह, अनिल मीणा व हरिओम शामिल रहे।

निःशक्तजन को शासकीय कार्यालय में आने से छूट दिए जाने का पत्र लिखा

    खरगोन 26 जुलाई 2020। निःशक्तजन मध्यप्रदेश एवं राज्य नोडल अधिकारी कोरोना कॉविड-19 दिव्यांगजन आयुक्त संदीप रजक ने समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त संभागायुक्त और समस्त कलेक्टर को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दिव्यांग कर्मचारियों को कार्यालय उपस्थित होने में छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित मरीजों की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही मरीजों में सुधार भी हो रहा है। वर्तमान परिस्थिति में राज्य एवं जिला स्तर पर आवश्यकतानुसार लॉकडाउन लगाया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से दिव्यांगजनों के संक्रमित हो जाने का खतरा अधिक है। आयुक्त श्री रजक ने कहा कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 8, धारा 24 (ग) एवं दिव्यांगजन अधिकार नियम 2017 के नियम 52 के प्रावधान संरक्षण एवं सुरक्षा के तहत सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किए जाने के लिए भारत सरकार दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन भारत सरकार द्वारा प्रदत दिशा निर्देशों के तहत अ...

जिले में पहली बार बड़ी संख्या में स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए मरीज

    पिछले 24 घंटे में 227 की नेगेटिव व 29 की पॉजिटिव और 66 हुए डिस्चार्ज   खरगोन 26 जुलाई 2020। जिले में पहली बार कोरोना से संक्रमित 66 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। मरीजों का स्वस्थ्य होने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा रविवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी बुलेटिन के अनुसार स्वस्थ्य होने वाले मरीजों में सनावद-बड़वाह से 34, कोविड केयर सेंटर टेमला रोड़ से 12, महेश्वर से 9, जिला चिकित्सालय व होम आईसोलेशन से 4-4 तथा इंदौर से 3 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। वहीं गत शनिवार रात्रि में कोरोना से संक्रमित 29 मरीजों की पुष्टि की गई। इनमें बड़वाह के ग्राम खोड़ी के 19, 20 व 22 वर्षीय युवक एवं 45-45 व 55 वर्षीय पुरुष के अलावा 13 व 17 वर्षीय बालिका और 32, 38 व 45 वर्षीय महिलाएं पॉजिटिव हुई है। करही रोड़ के 14 वर्षीय बालिका के अलावा 42, 56 व 67 वर्षीय महिला, 42 वर्षीय पुरुष व करही गांव के 60 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव हुए है। इसके अलावा खरगोन के अंजुमन नगर के 13, 15 व 32 वर्षीय पुरुष के अलावा 7 वर्षीय बालिका व 34 वर्षीय महिला, साहकार नगर...

मास्क नहीं पहने वाले 123 लोगों के बनाए चालान

Image
खरगोन 25 जुलाई 2020। नपा द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के लिए शहर में गायत्री मंदिर तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा एवं बावड़ी बस स्टैंड पर टेंट लगाकर दल निगरानी रख रहा है। शनिवार बिना मास्क वाले ऐसे 123 लोगों पर कार्यवाही की गई। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि शनिवार को 123 लोगों पर कार्यवाही कर चालान बनाए गए। इस दौरान कुल 12 हजार 300 रूपए का राजस्व वसूला गया।

सनावद थाने के चार प्रकरणों के अज्ञात आरोपियों पर इनाम घोषित

  खरगोन 25 जुलाई 2020/ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान ने सनावद थाने के चार प्रकरणों के अज्ञात आरोपियों पर 2-2 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सनावद के अपराध क्रमांक 266/2019, 306/2019, 363/2019 तथा 20/2020 धारा 363 भादवि के 4 माह से अधिक लंबित प्रकरणों में विवेचना एसडीओपी बड़वाह द्वारा की जा रही है, जिसमें अपहृता एवं आरोपियों की तलाशी की जा रही है। विवेचना के दौरान आरोपियों की तलाशी के हर संभव प्रयास किए, लेकिन आरोपी अब भी फरार है। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने कहा कि इन आरोपियों की गिरफ्तारी करवाने या इनकी सूचना देने वाले व्यक्ति को घोषित इनाम दिया जाएगा।