अब 4 अगस्त से अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि तत्काल कहीं से भी प्राप्त हो सकेगी

 


 


खरगोन 29 जुलाई 2020। नागरिकों को अब 1 अगस्त के स्थान के स्थान पर 4 अगस्त से अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि कहीं से भी तत्काल प्राप्त हो सकेगी। कार्यालय भू-अभिलेख भोपाल आयुक्त बी पाटील ने पूर्व में आदेश में 1 अगस्त को इस सेवा का शुभारंभ करने को कहा गया था, लेकिन 1 अगस्त को शासकीय अवकाश होने से अब 4 अगस्त को इस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा। एसएलआर खरगोन पवन वास्केल ने बताया कि सेवा के प्रारंभ होने से नागरिकों को पुराने अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि तत्काल कहीं से भी ऑनलाईन प्राप्त हो सकेगी। प्राधिकृत वेबसाईट www.mpbhulekh.gov.in पर पब्लिक यूजर, पंजीकृत होकर अभिलेखों की डिजीटली हस्ताक्षरित प्रतिलिपि निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्राप्त कर सकता है। प्राधिकृत सेवा प्रदाता लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाईन, तहसील कार्यालय स्थित आईटी सेंटर तथा ऑनलाईन के माध्यम से अभिलेखों की प्रतिलिपि प्राप्त की जा सकती है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश