बैंक कर्मचारी को गोली मारकर लुटा


भीकनगांव 31जुलाई2020। भीकनगांव के ग्राम छिर्वा के समीप बामण खोदरा गाँव से आईडीएफसी बैंक का एजेंट स्व सहायता समूह की किश्त लेने गया था। वापस आते वक्त छिर्वा के पास बैंक के कर्मचारी अमित पिता अनिल भावसार को गोली मारकर लूट लिया गया। अनिल के पास से कितने रुपये थे इसकी पुष्टि नही हो पाई है। 108 के मेडिकल टेक्निशियन योगेश राठौर ने बताया अमित को पीठ पर दो गोली लगी है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। अमित को 2 गोली लगने से गम्भीर अवस्था मे खरगोन से इंदौर रेफर किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश