मास्क नहीं पहने वाले 168 लोगों के बनाए चालान, 5 दुकानें की सील

खरगोन 29 जुलाई 2020। नपा द्वारा मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के लिए शहर में गायत्री मंदिर तिराहा, पोस्ट ऑफिस चौराहा एवं बावड़ी बस स्टैंड पर टेंट लगाकर दल निगरानी रख रहा है। नपा द्वारा बुधवार बिना मास्क वाले ऐसे 168 लोगों पर कार्यवाही की गई। वहीं 5 दुकानें सील की गई है। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि बुधवार को 168 लोगों पर कार्यवाही कर चालान बनाए गए। वहीं शहर स्थित 5 दुकानों पर शासन व प्रशासन के नियमों का पालन नहीं करने पर उन्हें 4 दिनों के लिए बंद कर दी गई है। इस दौरान कुल 17 हजार 800 रूपए का राजस्व वसूला गया।


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश