पिछले 24 घंटे में स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए 18 मरीज

 


खरगोन 28 जुलाई 2020। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा मंगलवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 18 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए है। इस तरह जिले में कुल 666 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है। इनमें 531 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 17 की मृत्यू तथा 118 मरीज स्थिर है। वहीं पिछले 24 घंटे में 111 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 204 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। अब 469 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। जिले में 92 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम